29 Mar, 23:31 (IST)

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: यमन में चांद दिखने की पुष्टि होने के बाद रविवार, 30 मार्च को ईद-उल-फितर मनाने का आधिकारिक ऐलान किया गया है. इस खास मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जाएगी.

29 Mar, 23:29 (IST)

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: बहरीन में चांद दिखने की पुष्टि होने के बाद रविवार, 30 मार्च को ईद-उल-फितर मनाने का ऐलान किया गया है। ईद के मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की जाएगी। लोगों में खुशी का माहौल है, और बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है.

29 Mar, 23:21 (IST)

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: जॉर्डन में ईद-उल-फितर की तारीख का ऐलान हो गया है. जॉर्डन न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 29 मार्च को चांद दिखाई नहीं दिया, इसलिए अब 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी. रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के बाद ये त्योहार खुशियां लेकर आता है.

29 Mar, 23:19 (IST)

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: सीरिया ने ऐलान किया है कि 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा, क्योंकि 29 मार्च को चांद नजर नहीं आया. इस्लामिक कैलेंडर में चांद देखकर ही रमजान खत्म होता है और ईद की तारीख तय होती है.

29 Mar, 23:17 (IST)

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: इराक में शव्वाल का चांद नजर नहीं आया, जिसके चलते वहां की सरकार ने ऐलान किया है कि ईद उल-फित्र 31 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी. चांद देखने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह फैसला लिया गया. अब इराक में रोजेदार एक दिन और रोजा रखेंगे और सोमवार को ईद की खुशियां मनाएंगे.

29 Mar, 23:14 (IST)

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: फिलिस्तीन ने 30 मार्च को ईद का ऐलान किया है. येरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद में ईद-उल-फितर की खुशियां छाई हुई हैं. रमजान खत्म होने के बाद लोग यहां नमाज़ अदा करने आए और बच्चों के लिए खास इंतजाम किए गए. रंग-बिरंगे कपड़ों में एक शख्स बच्चों को खिलौने बांटता दिखा.

29 Mar, 23:11 (IST)

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE:  लेबनान ने ऐलान कर दिया है कि 30 मार्च, रविवार को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा. रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के बाद ये त्योहार खुशियों का प्रतीक है. अंतरराष्ट्रीय खगोल केंद्र ने इसकी जानकारी साझा की है.

 

29 Mar, 23:09 (IST)

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: सूडान ने ऐलान किया है कि 30 मार्च को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा. रमजान का पवित्र महीना खत्म होने के बाद ये त्योहार खुशियों का प्रतीक है. इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सेंटर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सूडान में लोग उत्साह से तैयारी कर रहे हैं.

29 Mar, 23:07 (IST)

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: मिस्र ने ऐलान किया है कि 31 मार्च को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा. दरअसल, 29 मार्च को चांद दिखाई नहीं दिया, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती ने अल-हदथ टीवी पर इसकी घोषणा की.

29 Mar, 22:25 (IST)

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: कुवैत में शव्वाल का चांद नजर आ गया है, जिसके बाद वहां 30 मार्च, रविवार को ईद-उल-फितर मनाने की घोषणा की गई है. चांद दिखने की आधिकारिक पुष्टि के बाद ईद की तैयारियां जोरों पर हैं. बाजारों में रौनक बढ़ गई है और मस्जिदों में विशेष नमाज की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

Load More

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: रमज़ान के आखिरी दिनों के साथ ही दुनियाभर के मुसलमान ईद उल-फितर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सऊदी अरब में इस पवित्र त्योहार की सही तारीख चांद के दिखने पर निर्भर करती है, क्योंकि इस्लामिक महीनों की गणना चंद्र कैलेंडर के आधार पर होती है. इस साल सऊदी अरब में रमज़ान 1 मार्च 2025 से शुरू हुआ था, जबकि भारत जैसे कुछ देशों में यह 2 मार्च से आरंभ हुआ. ईद की सही तारीख शाव्वाल महीने का चांद (Eid Ka Chand) देखने के बाद घोषित होगी. इसके दो संभावित दिन हैं:

  • अगर 29 मार्च 2025 को चांद नजर आ गया, तो ईद 30 मार्च को मनाई जाएगी.
  • अगर 29 मार्च को चांद नहीं दिखा, तो 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी.

ये भी पढें: Ramadan 2025 Sehri and Iftar Time: रमजान का 28वां रोजा, जानें दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अन्य शहरों में इफ्तार का समय और कल का सहरी टाइम

चांद देखने की परंपरा क्यों महत्वपूर्ण है?

इस्लामिक कैलेंडर चंद्र चक्र पर आधारित होता है और प्रत्येक महीना चांद दिखने के साथ शुरू होता है. रमज़ान और ईद जैसी महत्वपूर्ण तारीखें भी इसी आधार पर तय होती हैं. सऊदी अरब में धार्मिक अधिकारी चांद (Eid Ka Chand) दिखने की पुष्टि करते हैं, ताकि सभी मुसलमान एकसाथ ईद मना सकें.

ईद उल-फितर के लगभग 70 दिन बाद मुसलमान ईद उल-अज़हा मनाते हैं, जो बलिदान का पर्व है और हज यात्रा के पूरा होने का प्रतीक है.

ईद उल-फितर का महत्व

ईद उल-फितर को ‘रोजा' खत्म करने का दिन भी माना जाता है. यह रमज़ान के पवित्र महीने के समापन का प्रतीक भी है. इस दिन विशेष नमाज़ अदा की जाती है, रिश्तेदारों से मुलाकात होती है और गरीबों को ज़कात अल-फितर दिया जाता है.

यह त्योहार न सिर्फ खुशी और भाईचारे का संदेश देता है, बल्कि आत्मसंयम और इबादत के बाद अल्लाह की नेमतों का जश्न मनाने का मौका भी होता है.