
Mumbai Heatwave Alert: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मार्च महीने में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है, जिससे लोगों के पसीने छूटने लगे हैं। मुंबई में गर्मी बढ़ने को लेकर IMD (भारतीय मौसम विभाग) ने 9 मार्च से 11 मार्च तक यानी आज तक हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मुंबई में गर्मी बढ़ने की वजह से दोपहर करीब 11:15 बजे तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से पार कर चुका हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हीटवेव को लेकर जारी अपने अलर्ट में कहा कि इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधान रहने की आवश्यकता है. यह भी पढ़े: AAJ Ka Mausam, 11 March 2025: कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी; जानें कैसा रहेगा अन्य राज्यों में आज का मौसम
दो हफ्ते में दूसरी बार जारी हुआ हीटवेव अलर्ट
मुंबई में बढ़ती गर्मी को लेकर दो हफ्ते के भीतर हीटवेव को लेकर दूसरी बार अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले, मुंबई में 25 और 26 फरवरी को हीटवेव के कारण अलर्ट जारी हुआ था, जब तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था.
12 मार्च से तापमान में हल्की गिरावट की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 12 मार्च से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन गर्म और उमस भरे मौसम की स्थिति बनी रहेगी. यानी 12 मार्च के बाद भी लोगों को गर्मी से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है.