VIDEO: बस और बाइक की मामूली टक्कर में ड्राइवर और कंडक्टर की जमकर पिटाई, लोगों ने बल्ले से की मारपीट, मध्य प्रदेश के इंदौर का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@hbtv_in)

इंदौर, मध्य प्रदेश:  लोग छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद और मारपीट करने लग जाते है. रोजाना कही न कही से मारपीट के वीडियो भी सामने आते है. ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. जहां पर कुछ युवकों ने बस चालक और कंडक्टर की जमकर पिटाई की. वीडियो में देखा जा सकता है बीच सड़क पर कुछ युवक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर रहे है. इस ड्राइवर को क्रिकेट के बल्ले से और बेल्ट से भी पीटा गया.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी में सामने आया है की बस और बाइक की मामूली टक्कर के बाद ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई की गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स'@hbtv_in नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: कचरा डालने कुएं के पास गया युवक, पैर फिसलकर खुद गिरा नीचे, प्रशासन ने किया रेस्क्यू

इंदौर में बस ड्राइवर के साथ मारपीट

पहले विवाद हुआ और फिर मारपीट

बताया जा रहा है की ये स्कूल बस का ड्राइवर और कंडक्टर  है. घटना बंगाली चौराहे की है. इस चौराहे पर बस और बाइक के बीच में टक्कर हो गई और दोनों के बीच में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ युवकों ने मिलकर ड्राइवर और कंडक्टर की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस समय युवकों ने ड्राइवर की लातों से बैट से पिटाई की. इस समय दो युवकों ने ड्राइवर और कंडक्टर को सड़क से एक बड़ा पत्थर उठाकर मारने की भी कोशिश की.

पुलिस का बयान

पुलिस स्टेशन के  इंचार्ज मनीष लोढ़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक प्राइवेट स्कूल की बस जो बंगाली चौराहे से जा रही थी. एक लड़के से बस टकरा गई थी, जिसको लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान इस लड़के के पड़ोस के लोगों ने आकर ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट की. मारपीट करनेवाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है.