iPhone Users Alert: एप्पल ने भारत सहित 92 देशों के iPhone यूजर्स को साइबर हमले की चेतावनी दी है. कंपनी द्वारा 10 अप्रैल को भेजे गए नोटिफिकेशन में बताया गया कि iPhone यूजर्स को पेगासस जैसे दूसरे मर्सेनरी स्पाइवेयर के जरिए टारगेट किया जा सकता है, जिससे की साइबर क्रिमनल आपके आईफोन को एक्सेस कर सकें.
एपल द्वारा भेजे गए थ्रेट नोटिफिकेशन में लिखा था- आप एक ‘मर्सेनरी स्पाइवेयर’ अटैक का शिकार हो सकते हैं. आपके Apple ID -xxx- से जुड़े iPhone को दूर से ही हैक करने की कोशिश हो सकती है. कृपया इसे गंभीरता से लें.
ये भी पढ़ें: भारतीय पर्यटकों के बायकॉट से मालदीव का हुआ बुरा हाल, अच्छे दिनों की आस में अब भारत में रोड शो का प्लान
एप्पल ने 92 देशों के आईफोन यूजर्स को दी साइबर हमले की चेतावनी
#Apple warns #iPhones users in 92 countries of extremely advanced cyberattack; What to do if you get spyware warning?https://t.co/qEkxLUQdgk pic.twitter.com/OAhwylGeKg
— Hindustan Times (@htTweets) April 11, 2024
अगर आपको भी Apple से कोई नोटिफिकेशन प्राप्त होती है, तो आप एमनेस्टी इंटरनेशनल की सुरक्षा लैब (एक मानवाधिकार समूह) से संपर्क कर सकते हैं, जो इस खतरे से पीड़ित पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, मानवाधिकार रक्षकों और नागरिक समाज के सदस्यों को डिजिटल फोरेंसिक सहायता प्रदान करता है.
अगर आपको स्पाइवेयर चेतावनी मिले तो क्या करें?
🚨Apple has sent threat notifications to iPhone users in 92 countries informing them they "are being targeted by a mercenary spyware attack"
If you're a member of civil society + received an alert, you can request forensic support using our Get Help form👇https://t.co/ZLXDwM5Es2
— Amnesty Tech (@AmnestyTech) April 11, 2024
दरअसल, स्पाइवेयर आपकी डिवाइस में बिना परमिशन के ही इंस्टॉल हो जाते हैं और आपको इसका पता भी नहीं चलता है. इसके बाद आपके iPhone का एक्सेस दूसरे के पास भी पहुंच जाता है. ये 'स्पाइवेयर इजरायल के NSO ग्रुप के पेगासस की तरह है. इन स्पाइवेयर अटैक्स का खर्च लाखों डॉलर होता है. उनका पता लगाना और रोकना बहुत कठिन होता है.