Dog Attack in Gwalior: ग्वालियर में 7 साल के बच्चे पर कुत्तों का हमला, 18 घाव पर लगे 108 टांके, लहुलुहान हुआ बच्चा
Credit-(Pixabay/Rep.)

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में पिछले हफ्ते एक 5 साल के बच्चे पर लावारिस कुत्तों ने हमला कर दिया था. जिसके कारण बच्चा काफी घायल हुआ था और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. अब एक बार फिर एक 7 साल के बच्चे पर कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया है. इस हमले में बच्चा बुरी तरह से घायल हुआ है. बताया जा रहा है की कुत्तों ने उसके पुरे शरीर पर हमला कर उसे नोचा है, उसके चेहरे पर भी हमला किया गया है.

बच्चे के शरीर पर 18 जगहों पर गहरे जख्म होने की वजह से उसे 108 टांके लगाएं गए है. बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. ये घटना ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर रोड पर स्थित शारदा बालग्राम आश्रम परिसर की बताई जा रही है. बच्चे का नाम रविकांत बताया जा रहा है.ये भी पढ़े:VIDEO: घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, बुरी तरह से किया घायल, मासूम के चेहरे में लगे टांके, अलीगढ से वीडियो आया सामने

बच्चे के हमले के काफी देर बाद मिली उसे मदद

जानकारी के मुताबिक़ शारदा बालग्राम आश्रम परिसर के बच्चे पर 4 से 5 कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्चे को कुत्तों ने नीचे गिरा दिया और उसके पुरे शरीर को नोच डाला,इस दौरान बच्चा काफी चिल्लाया और चीखा, लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. इसके काफी देर बाद बच्चे की आवाज सुनकर आश्रम के कर्मचारी पहुंचे और बच्चे की जान बचाई.

पिछले हफ्ते एक 5 साल के बच्चे पर कुत्तों ने किया था हमला

कुत्तों के हमलों में  छोटे बच्चे ज्यादा घायल हो रहे है. पिछले हफ्ते ग्वालियर में ही एक पांच साल के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था. उसकी मां ने समय पर पहुंचकर बच्चे की जान बचाई. इस दौरान बच्चे की आंख पर उसके चेहरे को कुत्तों ने नोचा था, इससे पहले अलीगढ में भी एक बच्चे पर हमला किया गया था, जिसमें बच्चे के गाल पर टांके भी लगाएं गए थे. लगातार हो रहे हमलों के कारण नागरिकों ने नगर निगम से इन आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है.