ताजा खबरें | लोस चुनाव : तमिलनाडु के राज्यपाल रवि, मुख्यमंत्री स्टालिन समेत प्रमुख हस्तियों ने मतदान किया

चेन्नई, 19 अप्रैल तमिलनाडु में राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन समेत कई नेताओं और प्रमुख हस्तियों ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों में वोट डाला।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने यहां एक मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और ई. के. पलानीस्वामी तथा अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी मतदान किया।

रवि तथा स्टालिन ने लोगों से अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करने का अनुरोध किया।

स्टालिन, उनकी पत्नी दुर्गा स्टालिन, द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) नेता कनिमोई, भारतीय जनता पार्टी के नेता एल. मुरुगन और तमिलिसाई सौंदरराजन ने भी यहां मतदान किया।

कनिमोई थूथुकुडी, मुरुगन नीलगिरी और सौंदरराजन दक्षिण चेन्नई से चुनाव लड़ रही हैं।

पूर्व मुख्यमंत्रियों पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने अपने गृह जिलों क्रमश: सलेम और थेनी में मतदान किया।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने मदुरै में मतदान किया। अनुभवी कम्युनिस्ट नेता आर नल्लाकन्नू और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में मतदान किया।

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलई ने करुर जिले में अपने पैतृक गांव में मतदान किया और नाम तमिलार काची के शीर्ष नेता सीमन ने चेन्नई में नीलंकराई में मतदान किया। पट्टाली मक्कल कांची (पीएमके) की धर्मापुरी से उम्मीदवार सौम्या अंबुमणि ने तिंदिवनम में मतदान किया।

अनुभवी अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम संस्थापक कमल हासन ने चेन्नई के तिनामपेट में वोट डाला। वह लोकसभा चुनाव में द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं।

रजनीकांत, इलैयाराजा और अजित कुमार समेत प्रमुख हस्तियों ने सुबह-सुबह मतदान किया।

फिल्म कलाकार तृषा, धनुष, मंसूर अली खान, गीतकार वैरामुथु तथा तमिल फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने भी अपने-अपने मतदान केंद्र पर वोट डाला। मंसूर अली खान वेल्लोर में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

तमिलनाडु में सभी 39 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है।

पड़ोसी पुडुचेरी में एआईएनआरसी संस्थापक व मुख्यमंत्री एन. रंगासामी दुपहिया वाहन पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि सलेम में दो बुजुर्ग मतदाताओं की मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक रिपोर्ट मांगी गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)