
नयी दिल्ली, 18 फरवरी दिल्ली के लोधी रोड पर तेज रफ्तार ऑडी कार द्वारा स्कूटर को टक्कर मारने से दो व्यक्ति घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घायलों की पहचान नैतिक और अभिषेक के रूप में हुई है, जिन्हें कार में सवार लोग अस्पताल लेकर गए।
अतिरिक्त उपायुक्त (दक्षिण) अचिन गर्ग ने कहा कि नैतिक की हालत स्थिर है जबकि अभिषेक की गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना जोरबाग डाकघर के पास हुई जब तेज रफ्तार लाल ऑडी एक स्कूटर को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई।
गर्ग ने कहा, "पूर्वाह्न 11:45 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर कॉल आई, जिसमें पुलिस को दुर्घटना के बारे में बताया गया।"
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय 19 और 21 साल की उम्र के दो युवक कार के अंदर थे। दोनों छात्र हैं।
पुलिस ने बताया कि नैतिक और अभिषेक अपनी दादी से मिलने के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
गर्ग ने कहा, "हमने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं। हम घटनाक्रम के बारे में जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल भी कर रहे हैं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)