Mumbai: बांद्रा में युवक ने बेस्ट में किया जोखिम भरा स्टंट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; यहां देखें VIDEO

मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) इलाके से एक चौंका देने वाला वीडियो (Video) जमकर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में एक युवक को कथित तौर पर भीड़भाड़ वाले परिवहन से बचने के लिए बेस्ट (BEST) बस के पीछे लटककर यात्रा करते देखा गया. यह वीडियो बांद्रा के कार्टर रोड का है. युवक को बस पर जोखिम भरा स्टंट करते पाया गया. युवक बस के पीछे की नंबर प्लेट के पास खड़े होकर, पीछे की खिड़की को पकड़कर यात्रा कर रहा था. खतरनाक स्टंट को देखकर हैरान और चिंतित हुए राहगीरों ने वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं.यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. Viral Video: सोते हुए मगरमच्छ के साथ मजे से फोटो ले रहे थे लोग, अचानक से जाग गया पानी का दैत्य और फिर…

वीडियो देखें:

OMG! पानी की जगह हैंडपंप से निकलने लगा सफेद रंग का पदार्थ, दूध समझकर लोग ले गए अपने घर (Watch Video)

Viral Video: आपने वैसे तो नल (Tap) से या हैंडपंप (Hand Pump) से पानी ही निकलते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी नल से पानी की जगह दूध (Milk) जैसा सफेद पदार्थ (White Colored Substance) निकलते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां बिलारी रोडवेज बस स्टैंड पर लगे हैंडपंप से पानी की जगह सफेद रंग का पदार्थ निकलने लगा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और वो सफेद रंग के पदार्थ को दूध समझकर अपने घर ले जाने लगे.

इस वीडियो को @Nirmalpanday15 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- चुना पत्थर का पानी है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इसे इस्तेमाल न करें, क्योंकि इस खतरनाक केमिकल से नुकसान पहुंच सकता है. यह भी पढ़ें: VIDEO: यूपी के बदायूं में दो पक्षों के बीच नल के पानी को लेकर विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, एक शख्स की मौत

नल से निकलने लगा सफेद पदार्थ


बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना की जानकारी जब इलाके के अधिकारियों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और देखा कि हैंडपंप से पानी की जगह सफेद रंग का पदार्थ निकल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो नल के पास बना चबूतरा टूटा हुआ है, जिसके चलते कोई पदार्थ पानी में मिलकर नल से बाहर आ रहा है, लेकिन कई लोग इस पानी को दूध समझकर बाल्टी या प्लास्टिक की बोतल में भरकर अपने घर ले जा रहे हैं.

Kids Play Around With Deadly Snake: यूपी में खतरनाक सांप के साथ खेलते दिखे बच्चे, वीडियो देख इंटरनेट परेशान

इसमें कोई संदेह नहीं है कि कई जानवर मानवीय संपर्क पसंद करते हैं. बिल्लियों और कुत्तों से लेकर लोमड़ियों जैसे कुछ जंगली जानवरों को भी बार-बार इंसानों के साथ लिप्त होते देखा गया है, खासकर वन क्षेत्रों में. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि हर जंगली जानवर इसके लिए खुला है. कुछ ऐसा ही सबसे घातक तरीके से साबित करते हुए, कुछ लड़कों का एक खतरनाक सांप के साथ खेलते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल पोस्ट के मुताबिक, लोगों को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जंगल में सांप मिला. जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ ज्यादातर लोग नाराज हो गए, जबकि कुछ ने इसे पशु क्रूरता कहा. यह भी पढ़ें: Snake In Chair: कुर्सी के अंदर छिपकर बैठा था खतरनाक कोबरा, देखें वीडियो

देखें वीडियो:

Snake In Chair: कुर्सी के अंदर छिपकर बैठा था खतरनाक कोबरा, देखें वीडियो

हाल ही में एक विश्राम केंद्र में उस समय भय व्याप्त हो गया जब केंद्र में एक कुर्सी के एक छेद के अंदर एक सांप का बच्चा पाया गया. सांप को कुर्सी के अंदर रेंगते हुए देखा गया. एक सतर्क व्यक्ति द्वारा सांप को देखे जाने का क्षण दिखाने वाला एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है. वीडियो में सांप को अंदर कुंडली मारकर बैठे हुए देखा जा सकता है. अगर आपके घर में ऐसी कोई कुर्सी है तो बैठने से पहले उसे ध्यान से जांच लें. क्योंकि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक सांप को कुर्सी पर बैठा हुआ देखा गया है. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Snake Hiding Inside Helmet Video: शख्स को बाइक के हेलमेट में छिपा खतरनाक कोबरा, वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghantaa (@ghantaa)

Wife Kicks And Punches Husband Video: देरी से घर आने पर महिला ने पति पर बरसाए लात और घूंसे

यह बात कई बार कही जा चुकी है कि घरेलू शोषण जैसी घटनाएं हमेशा महिलाओं के खिलाफ नहीं होतीं. सोशल मीडिया ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जहां पुरुषों के साथ भी घरेलू दुर्व्यवहार किया गया. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और इंटरनेट पर आक्रोश और भय फैल गया. वीडियो में एक महिला, जो वायरल पोस्ट के अनुसार एक विवाहित महिला है, कथित तौर पर ‘देर से घर आने’ के बाद अपने पति को बुरी तरह लात और मुक्कों से पीटती हुई दिखाई दे रही है. क्लिप के वायरल होने के बाद ज्यादातर लोगों ने ऐसी गतिविधियों का विरोध किया, भले ही यह किसी पर भी किया जा रहा हो. यह भी पढ़ें: स्नेक कैचर ने खाली डिब्बे में फंसे सांप के सिर को निकाला बाहर, लोगों को गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी

देखें वीडियो:

स्नेक कैचर ने खाली डिब्बे में फंसे सांप के सिर को निकाला बाहर, लोगों को गंदगी न फैलाने की चेतावनी दी

ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के एक सांप पकड़ने वाले ने एक खाली डिब्बे में एक सांप का सिर फंसने के बाद फेसबुक पर लोगों को कूड़ा फैलाने के बारे में चेतावनी दी. पेज ने सांप को बचाने के बाद उसकी एक तस्वीर भी साझा की. पोस्ट किए जाने के बाद से कई लोगों ने सांप को बचाने के उनके प्रयासों की सराहना की. इससे पहले कि आप डिब्बे बाहर फेंक दें, इसे क्रश कर दें!” फेसबुक पेज स्नेक कैचर तस्मानिया ने लिखा. उन्होंने सांप की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. एक तस्वीर में, सांप का सिर खाली डिब्बे में फंसा हुआ है. दूसरी तस्वीर में, आप देख सकते हैं कि व्यक्ति सांप को कैन से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. सरीसृप को बचाए जाने के बाद, उसे जंगल में छोड़ दिया गया. यह भी पढ़ें: Viral Video: सोते हुए मगरमच्छ के साथ मजे से फोटो ले रहे थे लोग, अचानक से जाग गया पानी का दैत्य और फिर…

देखें पोस्ट:

Couple Got Married At Hospital: गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में कपल ने लिए सात फेरे, डेंगू होने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती था दूल्हा (Watch Video)

Couple Got Married At Hospital: गाजियाबाद (Ghaziabad) के वैशाली (Vaishali) स्थित मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में एक कपल ने शादी रचाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. बताया जा रहा है कि डेंगू (Dengue) होने की वजह से दूल्हे अविनाश कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शख्स को 25 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि उसकी शादी 27 नवंबर को होनी थी. ऐसे में शादी के तय कार्यक्रम के अनुसार, दूल्हा और दुल्हन के घरवालों ने अस्पताल में ही उनकी शादी कराने का फैसला किया. इसके लिए अस्पताल परिसर के भीतर ही शादी का मंडप सजाया गया, डॉक्टर्स और नर्स की मौजूदगी में दोनों की शादी संपन्न कराई गई. यह भी पढ़ें: ‘Wedding in Sky’: आसमान में शाही शादी, मेहमानों ने किया डांस.. प्लेन में हुईं सारी रस्में, देखें VIDEO

देखें वीडियो-

Pani Puri Maaza: आदमी ने माज़ा और चॉकलेट सिरप से बनाई पानी पुरी चाट इंटरनेट पर भड़के लोग

एक और फ़ूड एक्सपेरिमेंट जिसके बारे में किसी ने नहीं पूछा वह शहर में है और इंटरनेट पर लोग भड़के हैं. इस कॉम्बिनेशन के बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. वो लेटेस्ट फ़ूड कॉम्बिनेशन है ‘पानी पुरी माज़ा’. हां, यह रेसिपी पानी पुरी और उसके सभी मसालों और पानी का एक संयोजन है, जिसे कोल्ड ड्रिंक माज़ा के साथ मिलाया जाता है. इस पूरे मामले को और खराब बनाने के लिए इसमें चॉकलेट सिरप भी डाला जाता है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और यह तुरंत वायरल हो गया है. वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर यूजर ‘आयुषी गुप्ता’ ने शेयर किया था. पोस्ट का शीर्षक था, “ग्रह छोड़ने का समय.” यह भी पढ़ें: Idli Ice-Cream: शख्स ने बनाया इडली आइसक्रीम, वीडियो देख लोगों ने कहा- ‘ये दुख ख़तम काहे नहीं होता’

देखें वीडियो:

Viral Video: सोते हुए मगरमच्छ के साथ मजे से फोटो ले रहे थे लोग, अचानक से जाग गया पानी का दैत्य और फिर…

Crocodile Viral Video: पानी के दैत्य मगरमच्छ (Crocodile) से पंगा लेना किसी भी इंसान या जानवर के लिए खतरे से खाली नहीं होता है, क्योंकि यह खूंखार जानवर चाहे जमीन पर हो या पानी में, अपने शिकार को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार देता है. यही वजह है कि लोग इस जानवर के करीब जाने से भी घबराते हैं, लेकिन कई लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इस जानवर के करीब जाते हैं और उसके साथ तस्वीरें भी क्लिक कराते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सोते हुए मगरमच्छ को पकड़कर उसके साथ फोटो लेते हैं, लेकिन तभी पानी का यह दैत्य जाग जाता है और फिर जो होता है वो दिल दहला देने वाला है.

इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- समूह मगरमच्छ के बहुत करीब पहुंचता है और देखते हैं कि… इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ऐसे जीवों के पास भूलकर भी न जाएं, जबकि दूसरे ने लिखा है- बेहद डरावना वीडियो. यह भी पढ़ें: Viral Video: दलदल में छिपकर बैठा था खूंखार मगरमच्छ, अचानक कीचड़ से निकल कर किया अटैक

देखें वीडियो-


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मगरमच्छ को पकड़कर बैठे हैं और उसके साथ फोटो खिंचवाते हैं. जब ये लोग उसके पास पहुंचते हैं तो देखकर ऐसा लगता है कि यह जानवर सो रहा है, लेकिन जैसे ही वो सभी फोटो खिंचवाते हैं, मगरमच्छ अचानक से जाग जाता है और उन पर हमलावर हो जाता है. ऐसे में अपनी जान बचाने के लिए लोग वहां से भागने लगते हैं.

Girl Killed By Family For Dancing: पाकिस्तान में लड़कों के साथ वायरल वीडियो में डांस करने पर परिवार ने लड़की को मौत के घाट उतारा

पाकिस्तान के कोहिस्तान क्षेत्र में उसके परिवार द्वारा रचित एक संदिग्ध ऑनर किलिंग ने दुखद रूप से 18 वर्षीय लड़की की जान ले ली. यह घटना एक वायरल सोशल मीडिया वीडियो से उपजी है, जिसमें लड़की को कुछ लड़कों के साथ नाचते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दिख रहा लड़की का साथी भी समय पर पुलिस के हस्तक्षेप के कारण इसी तरह की घटना से बाल-बाल बच गया. कथित तौर पर लड़की के परिवार ने बुजुर्गों की एक पारंपरिक परिषद, स्थानीय जिरगा के आदेश पर हत्या को अंजाम दिया. उसी वीडियो में दिखाई देने वाली एक अन्य लड़की को भी जिरगा द्वारा मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन सजा पर अमल होने से पहले पुलिस ने उसे बचा लिया. यह भी पढ़ें: Groom Kills Bride 3 Others at Own Wedding: थाईलैंड में दूल्हे ने जब अपनी ही शादी में करने लगा फायरिंग, दुल्हन समेत चार को मारी गोली, जानें वजह

लड़की की हत्या से पाकिस्तान में आक्रोश फैल गया है और कई लोग ऑनर किलिंग को ख़त्म करने की मांग कर रहे हैं. एआरवाई न्यूज से बात करते हुए जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मुख्तियार तनोली ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और लड़की के परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बढ़ती हिंसक स्थिति के कारण वीडियो में दिख रहे लड़के छिप गए हैं.

लड़की के शव को चिकित्सा-कानूनी प्रक्रियाओं के लिए नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया और बाद में परिवार के पास वापस भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि वीडियो में दूसरी लड़की ने कहा कि उसे अपने परिवार से जान को कोई खतरा नहीं है और वह उनके साथ जाना चाहती है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जियो टीवी को बताया, “हमने उन लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है जिन्होंने लड़की की हत्या की और जिन्होंने सलाह दी या जिरगा बुलाकर उसे मौत की सजा सुनाई.”