India vs England: उम्मीदों का दारोमदार कप्तान विराट कोहली पर, भारत जीत से 84 रन दूर

बर्मिंगम में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन भारतीय पारी संकट में नजर आ रही है. जिसके बाद एक बार फिर भारत को विराट कोहली जादुई पारी का इंतजार है. मैदान में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक अभी भी डटे हुए हैं. विराट 43 और दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड द्वारा रखे गए 194 रनों के लक्ष्य से अभी भी 84 रन दूर है. कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 76 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए हैं.

वहीं मैच में जीत का दारोमदार एक बार फिर कप्तान विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के कंधों पर आन पड़ा है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक समय अपने पांच विकेट 78 रनों पर ही खो दिए थे. जिसमें शिखर धवन, लोकेश राहुल और रविचंद्रन अश्विन ने 13-13 रनों का योगदान और मुरली विजय (6) और अजिंक्य रहाणे (2) दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया.

बता दें कि मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. इस दिन कुल 14 विकेट गिरे. इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की और दिन के दूसरे सत्र में भारत ने उसे 180 रनों पर समेट दिया. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने पांच विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन को तीन और उमेश यादव को दो सफलताएं मिली.

भारत के पास लक्ष्य हासिल करने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों का विकेट पर पैर जमाना मुश्किल कर दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 22 के कुल स्कोर तक मुरली विजय (6) और शिखर धवन (13) को पवेलियन भेज दिया। लोकेश राहुल (13) को बेन स्टोक्स ने 46 के कुल स्कोर अपना शिकार बनाया. ( आईएएनएस इमपुट )

Birthday Special: किशोर कुमार…एक गायक जिन्होंने कभी नहीं सीखी गायकी, जानिए उनके जीवन से जुड़ी ये अनकही बातें

भारतीय फिल्म जगत ने अब तक कई ऐसे दिग्गजों को दर्शकों के सामने पेश किया जो न केवल एक कलाकार बल्कि एक परफॉर्मर रहे हैं. ऐसे ही एक कलाकार थे किशोर कुमार, जिन्होंने अपनी आवाज, अपने अभिनय से लोगों को इस कदर प्रभावित किया कि आज उनके गुजर जाने के कई साल बाद भी उन्हें उतने ही प्रेम से याद किया जाता और उनके गीतों को याद किया जाता है. आज जन्मदिन विशेष में हम आपके लिए किशोर कुमार की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य लेकर आए हैं जो आपने शायद ही सुना या पढ़ा होगा.

  • किशोर कुमार ने 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतकर अब तक का सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने के रिकॉर्ड बनाया है.
  • 4 अगस्त, 1929 को एक बंगाली परिवार में जन्में किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. बाद में जब उन्होंने ‘बॉम्बे टॉकीज’ के लिए गाना गाया तभी से  उनका नाम ‘किशोर कुमार’ पॉपुलर हुआ.

    •  पॉपुलर गीत ‘पांच रुपैया बारह आना’ असल में किशोर कुमार द्वारा लिए गए उधार से प्रेरित है. इंदौर कॉलेज कैंटीन में उनके 5.75 रूपए बकाया थे और यही से इस गाने को बनाया गया.
    • फिल्म ‘जिद्दी’ के लिए उन्होंने अपना पहला गीत ‘मरने की दुआएं क्यों मांगू’ गाया था.
    • मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें लता मंगेशकर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है.

“Chalte chalte mere ye geet yaad rakhna khabi alvida na kehena” ?

A post shared by Kishore Kumar (@legendkishorekumar) on

    • किशोर कुमार इतने शरारती थे कि एक बार उनसे तंग आकर एक फिल्मकार ने कोर्ट जाकर ये ऑर्डर लाया कि किशोर को उनकी बातें माननी होंगी.
    • 1975-77 के दशक में इमरजेंसी के दौरान उन्हें ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती ने बैन कर दिया था क्योंकि उन्होंने उस समय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 20 पॉइंट्स प्रोग्राम को इंडोर्स करने से मना कर दिया गया था.

  • रिश्ते में वो संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के मामा थे.

राजस्थान: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से प्रतिदिन एक सवाल करेगी कांग्रेस

जयपुर. राजस्थान में शनिवार से शुरू हो रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 40 दिवसीय ‘राजस्थान गौरव रथ यात्रा’ के जवाब में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से 40 दिन तक प्रतिदिन एक सवाल करने का फैसला किया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भाजपा की 40 दिवसीय यात्रा के दौरान हमारी पार्टी राजे से प्रतिदिन एक सवाल करेगी, जिसका जवाब राजे को देना होगा.” भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को चारभुजा मंदिर के निकट राजसमंद से ‘राजस्थान गौरव यात्रा’ को रवाना करेंगे.

पायलट ने कहा कि यात्रा के एक राजनीतिक कार्यक्रम होने के बावजूद सरकार को इस पर करदाताओं का रुपया खर्च करते देखा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आदेशानुसार लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को यात्रा के दौरान होने वाली विभिन्न जनसभाओं की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के शासन में मॉब लिंचिंग के बारे में कभी नहीं सुना गया. लेकिन, राजस्थान अब सभी गलत कारणों के कारण खबरों में रहता है.”

जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. वहीं इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. बताना चाहते है सोपोर में को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर के द्रूसू वाटरगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल, पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया.

पुलिस ने बताया कि बेहरामपोरा गांव से दो आतंकवादियों के शवों को बरामद किया गया. सोपोर इलाके के बेहरामपोरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी.

वही इससे पहले घायल जवानों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान की मौत हो गई. पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद ने ट्वीट किया कि दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

सुपर-30 अब नहीं रह गई आनंद कुमार की बायोपिक? ऋतिक रोशन लीड रोल में है.. जानिए क्या है कारण

नई दिल्ली: ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म सुपर-30 में बड़ा बदलाव करने की खबरें आ रही हैं. पहले इसे बिहार में सुपर 30 कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार की बायोपिक के रूप में प्रचारित किया जा रहा था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ये बायोपिक न होकर सिर्फ एक कल्पनात्मक प्रेरणादायी कहानी होगी. सुपर 30 की शूटिंग हो चुकी है, अब इसका पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क चल रहा है. ऐसे में निर्माताओं द्वारा अपनी पूरी स्ट्रेटजी का बदला जाना सवाल पैदा करता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये सब आनंद कुमार के खिलाफ चलने वाली खबरों के कारण किया गया है.

अभिनेता ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की करह दिखने के लिए खुद का जबरदस्त मेकओवर भी किया था. शूटिंग के दौरान की ऐसी तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें ऋतिक रोशन को देखने वाले हैरान रह गए थे. वहीं अब इस फिल्म को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

गौरतलब हैं कि आनंद कुमार हाल ही में काफी विवादों में रहे. इस सबको देखकर निर्माताओं ने प्लान बदला है. निर्माता फिल्म को विवादों में नहीं लाना चाहते. आनंद पर छात्रों को गुमराह करने के आरोप लगे हैं.

सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबरों की मानें तो आनंद कुमार के खिलाफ चल रही निगेटिव खबरों के बाद फिल्म मेकर्स का मन बदल गया है. फिल्म निर्माता-निर्देशक विकास बहल, साजिद नडियादवाला और मधु मनेना सुपर 30 को बायोपिक के बजाए सिर्फ एक व्यक्ति के एक बारे में काल्पनिक कहानी के जरिए फिल्म पेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं.

यह फिल्म 23 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी. ‘सुपर 30’ के डायरेक्टर विकास बहल हैं, जो क्वीन जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं.

लोकसभा चुनाव 2019ः मोदी को ऐसे हराना चाह रहा है विपक्ष, नतीजे आने के बाद होगा पीएम का फैसला

नई दिल्ली: 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. महागठबंधन ने प्रधानमंत्री के चेहरे के बिना लोकसभा चुनाव में उतरने की रणनीति बनाई है. सूत्रों ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन के लिए सपा, बसपा एवं अन्य भाजपा विरोधी दलों के बीच भी ‘रणनीतिक समझ बन गई है. उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में ‘सही से गठबंधन हो गया तो BJP सत्ता में नहीं लौटने वाली है.

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए चेहरा पेश करने के सवाल पर सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस फिलहाल दो चरणों में काम कर रही है. पहला चरण सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाकर भाजपा और नरेंद्र मोदी को हराने का है.

दूसरा चरण चुनाव परिणाम का है जिसके बाद दूसरे बिंदुओं पर बात होगी. चुनाव के बाद प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर फैसला लिया जाएगा यानी महागठबंधन का पीएम कौन होगा, यह चुनाव नतीजे आने के बाद ही तय होगा.

सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मोदी अगली बार पीएम तभी बनेंगे, जब 230 से 240 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे, लेकिन मुझे भरोसा है कि अगर गठबंधन सटीक बैठता है, तो यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में हमें ज्यादा सीटें मिलेंगी. वहीं, मोदी को गठबंधन के सहयोगी PM नहीं बनने देंगे और बीजेपी को सत्ता गंवानी पड़ेगी.

उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के सवाल पर कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि बातचीत चल रही है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि गठबंधन को लेकर रणनीतिक सहमति बन गई है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में सही से गठबंधन हो गया तो भाजपा की 120 सीटें अपने आप कम हो जाएंगी और उत्तर प्रदेश में तो सत्तारूढ़ पार्टी पांच सीटों पर सिमट जाएगी.

मध्य प्रदेश सरकार 3 लाख युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ेगी

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार शनिवार को पूरे राज्य में आयोजित होने वाले हितग्राही सम्मेलन के जरिए दो लाख 84 हजार से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार व स्व-रोजगार से जोड़गी. वहीं कांग्रेस ने सरकार से राज्य में बेरोजगारों की संख्या का खुलासा करने की मांग की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के बुधनी तहसील मुख्यालय पर आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रदेश के सभी जिलों में इसी दिन हितग्राही सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. जिला-स्तरीय हितग्राही सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शामिल होंगे.

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, “हितग्राही सम्मेलनों में प्रदेश के दो लाख 84 हजार बेरेजगारों को रोजगार तथा स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा. विभिन्न कंपनियों द्वारा एक लाख 24 हजार युवाओं को ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ दिए जाएंगे. इसी के साथ प्रदेश की विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 60 हजार हितग्राहियों और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत एक लाख हितग्राहियों को कर्ज के लिए ‘स्वीकृति-पत्र’ वितरित किए जाएंगे.”

गौरतलब है कि विभिन्न जिलों में कुल 156 रोजगार मेलों के माध्यम से लगभग एक लाख 24 हजार युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया है.

वहीं कांग्रेस ने बेरोजागारों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने युवाओं से सावधान रहने की अपील की है.

उन्होंने कहा, “चुनाव में वोट लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार एक बार फिर प्रदेश के युवाओं को ठगने जा रही है. पिछले 15 सालों में दो हजार बेरोजगार युवाओं ने आत्महत्या की है, जिसके लिए सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. मुख्यमंत्री अपने स्वरोजगार सम्मेलन के सीधे प्रसारण में बताएं कि प्रदेश में कितने नौजवान बेरोजगार हैं और उन्होंने पिछले 15 सालों में कितने लोगों को रोजगार दिया.”

सिंह ने कहा, “प्रदेश में कुल 1 करोड़ 41 लाख युवा हैं. 2015 में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 15.60 लाख थी, जो दिसंबर 2017 में बढ़कर 24 लाख हो गई. यानी हर साल साढ़े चार लाख युवा बेरोजगार हो रहे हैं और सरकार चुनावी साल में एक दिन में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का दावा कर रही है, जो युवाओं के सपनों के साथ छलावा है.”

नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए कोशिशे तेज़, ब्रिटेन सरकार को भारत ने लिखी चिट्ठी-वी.के. सिंह

नई दिल्ली : विदेश मामलों के राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने संसद में बताया कि सरकार ने 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में वांछित भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार को एक अनुरोध पत्र भेजा है. वी.के. सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा, “ब्रिटेन से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए गृह मंत्रालय से विदेश मंत्रालय को एक प्रत्यर्पण अनुरोध प्राप्त हुआ.”

उन्होंने कहा, “इस अनुरोध पत्र को लंदन में भारत के उच्चायोग (एचसीआई) के विशेष राजनयिक विभाग द्वारा ब्रिटेन सरकार तक पहुंचा दिया गया है.”

सिंह ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने 16 फरवरी, 2018 को पासपोर्ट अधिनियम, 1967 की धारा 10 (3) (सी) के प्रावधान के तहत नीरव मोदी के पासपोर्ट को रद्द कर दिया था. उन्होंने कहा, “इंटरपोल को भेजने के लिए यह जानकारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को दे दी गई थी.”

उन्होंने यह भी कहा कि मंत्रालय के पास नीरव मोदी की किसी यात्रा (यदि उन्होंने की है) या इस तरह की यात्राओं के लिए पासपोर्ट का इस्तेमाल करने के मामले को प्रमाणित नहीं कर सकता.

सीबीआई और ईडी बैंक धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी और उनके अंकल गीतांजलि समूह के मेहुल चोकसी की जांच कर रहे हैं.

तृणमूल कांग्रेस के अधिकांश नेता सिलचर से वापस लौटे

गुवाहाटी : असम के सिलचर हवाईअड्डे पर रोके गए तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में से अंतिम बचे दो नेता शुक्रवार को यहां से वापस लौट सकते हैं. काचर उपायुक्त लक्ष्मणन एस. ने शुक्रवार को कहा कि इनमें से छह कोलकाता जा चुके हैं, जबकि दो अन्य अभी भी हवाईअड्डे पर विमान का इंतजार कर रहे हैं.

राष्ट्रीय नागरिक पंजिका (एनआरसी) के मसौदे के जारी होने के बाद स्थिति का जायजा लेने जा रहे तृणमूल के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को सिलचर हवाईअड्डे पर रोक दिया गया और वहां इन्हें एक कमरे में रखा गया. प्रतिनिधिमंडल की सिलचर में लोगों से मुलाकात करने की योजना थी. इन्हें हवाईअड्डे से यह कहकर बाहर नहीं जाने दिया गया कि यहां चार या इससे ज्यादा लोगों को एकसाथ रहने पर पाबंदी है. तृणमूल के छह सांसद और दो विधायकों की गुवाहाटी के दौरे की भी योजना थी.

इसबीच, अखिल असम बंगाली युवा छात्र परिषद ने एनआरसी पर टीएमसी के रुख की निंदा की और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए बयान देने का आरोप लगाया. समूह के मुख्य सलाहकार सुकुमार बिश्वास ने आईएएनएस से कहा, “असम में कोई भी हिंदू बंगाली एनआरसी में अपना नाम शामिल नहीं होने पर भयभीत नहीं है. यह केवल एक मसौदा है और वास्तविक भारतीय नागरिकों को अंतिम एनआरसी में अपने नाम शामिल करने के लिए समय दिया गया है.”

बिश्वास ने कहा, “असम में शांति है और कोई भी डरा हुआ नहीं है. ममता दीदी हमारे तब हमारे साथ खड़ी नहीं हुईं, जब हमें उनकी जरूरत थी. हालांकि वह अब अपनी पार्टी के लोगों को हालात को भड़काने के लिए यहां भेज रही हैं. असम में कोई भी हिंदू बंगाली टीएमसी के रुख का समर्थन नहीं करेगा.”

करुणानिधि से मिलने चेन्नई जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अस्पताल में भर्ती द्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के स्वास्थ्य का हालचाल लेने रविवार को चेन्नई जाएंगे. करुणानिधि को उनका रक्तचाप कम होने के बाद शनिवार को चेन्नई स्थित कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था और तब से वहां उनका इलाज चल रहा है. उनके स्वास्थ्य की स्थिति बहरहाल स्थिर बताई जा रही है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति हैदराबाद में रविवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के सातवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद चेन्नई जाएंगे.

कोविंद छह अगस्त को तिरुवनंतपुरम में केरल विधानसभा के रजत जयंती समारोह के समापन पर वहां लोकतंत्र उत्सव का उद्घाटन करेंगे. अगले दिन राष्ट्रपति त्रिसूर स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे.