Sam Bahadur Review: विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को किया जीवंत, ‘सैम बहादुर’ एक प्रेरणादायक कहानी!

Sam Bahadur Review: देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनी बायोपिक 1 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को जानी मानी डायरेक्टर मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल प्रमुख भूमिका में हैं. उनकी पत्नी का किरदार सान्या मल्होत्रा ने निभाया है और इंदिरा गांधी का किरदार फातिमा सना शेख निभाया है. फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी अब यह फिल्म उन उम्मीदों पर कितनी खरी उतरी है, यह जानना है तो फिल्म का पूरी रिव्यू जरूर पढ़ें…

Napoleon Review: युद्ध के दमदार दृश्यों और ‘नेपोलियन’ की प्रेम कहानी से सजी है फिल्म, 2.40 मिनट में देखिए बोनापार्ट के फ्रांस के सम्राट बनने की कहानी!

फिल्म की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध से शुरु होती है, जिसमें सैम बहादुर (Vicky kaushal) को 9 गोलियां लगती हैं, पर बावजूद इसके वे हार नहीं मानते और रिकवर हो जाते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि वे बहुत ही खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान हैं. वे काफी फनी और रोमांटिक भी हैं. एक दिन उन्हें एक लड़की (सान्या मल्होत्रा) से प्यार हो जाता है और लगे हाथ शादी कर लेते हैं. देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होता है. पर इसकी कीमत भी भारी चुकानी पड़ती है. क्योंकि एक देश से अब दो देश बन चुके हैं हिन्दुस्तान और पाकिस्तान. फिल्म 1971 भारत-पाक युद्ध की तरफ बढ़ती है और सैम मानेकशॉ की रणनीति से भारत यह युद्ध जीत जाता है. फिल्म में इतिहास के बड़ी-बड़ी घटनाओं को समेटने की कोशिश की गई है. साथ ही फिल्म को ज्यादा सार्थक बनाने के लिए ओरिजनल फुटेज का भी खूब सारा इस्तेमाल किया गया है. फिल्म वॉर के साथ साथ सैम मानेकशॉ की निजी जिंदगी पर भी नजर डालती है.

विक्की कौशल को इससे पहले राजी और उरी जैसी फिल्मों में आर्मी की वर्दी में दर्शकों ने उन्हें देखा था और खूब पसंद भी किया था. सैम मानेकशॉ का किरदार उन सबसे अलग है. जिसे विक्की कौशल ने पूरी तरह से अलग रखा है. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से सैम मानेकशॉ को एक बार फिर जीवित कर दिया है. लुक के साथ साथ उनकी बॉडी लैंग्वेज और उनके बोलने का तरीका एकदम अलग और सैम मानेकशॉ से मैच खाता नजर आता है. यह फिल्म पूरी तरह से विक्की के कंधों पर टिकी हुई है और उन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि विक्की के कंधे काफी मजबूत हैं. सान्या मल्होत्रा भी विक्की के साथ ताल से ताल मिलाती नजर आई हैं, उन्होंने एक पारसी महिला के किरदार को बाखूबी पकड़ा और निभाया. फातिमा सना शेख ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. उन्होंने इस बार अपनी एक्टिंग से निराश किया है. इंदिरा गांधी के किरदार में जो एक गरमजोशी की उम्मीद की जा रही थी वह मिसिंग थी. इसके अलावा जवाहर लाल नेहरु का किरदार भी काफी निराशजनक लगता है.

देखें ट्रेलर:
मेघना गुलजार ने राजी जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं, इसलिए उनके सिनेमा से दर्शकों को काफी उम्मीदें जुड़ जाती हैं. पर वे सैम बहादुर का फर्स्ट हाफ संभालने में थोड़ा कमजोर दिखीं, हलांकि सेकंड हाफ थोड़ा स्पीड पकड़ता है. फिल्म की कहानी कई जगहों पर बहुत फ्लैट चलती है, जो थोड़ा उदासी देती है. बावजूद इसके उन्होंने फिल्म में काफी वास्तविक फुटेज को इस्तेमाल करके इसे यथार्थता के करीब रखने की कोशिश की है, जिसमें वे सफल रही हैं. फिल्म का म्यूजिक और गाने एवरेज हैं, यहां पर और अधिक काम किया जा सकता था. Vicky on Katrina’s Tiger 3 Towel Scene: विक्की ने कैटरीना के टॉवेल वाले एक्शन सीन्स को देखकर इस तरह किया था रिएक्ट, ‘मैं आपसे बहस नहीं करना चाहता…’

कुछ खामियों के अलावा फिल्म में काफी खूबियां भी हैं जैसे विक्की कौशल की तगड़ी एक्टिंग, प्रेरणात्मक कहानी और यथार्थता को बरकार रखना आदि. इस फिल्म को देखने के बाद आप निराश नहीं होगे. फिल्म देखने के बाद आपको एक प्रेरणा मिलेगी और देशभक्ति जागेगी.

Priyanka Chopra Jonas ने अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने पर वीर दास को बधाई संदेश भेजा

मुंबई, 30 नवंबर : हास्य कलाकार वीर दास ने अपनी अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीत पर मिले शुभकामना संदेश के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस को धन्यवाद दिया और दुनिया भर में भारतीय प्रतिभाओं के लिए दरवाजे खोलने के वास्ते उनकी प्रशंसा की. दास सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी श्रेणी में अपने नेटफ्लिक्स स्टैंड-अप “वीर दास: लैंडिंग” के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी जीतने वाले पहले भारतीय बने. उन्हें 20 नवंबर को यह पुरस्कार मिला.

फिल्म निर्माण कंपनी ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ की संस्थापक प्रियंका चोपड़ा जोनस द्वारा भेजे गए बधाई संदेश और फूलों के गुलदस्ते की तस्वीर साझा करते हुए दास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “प्रियंका चोपड़ा को फूलों और हम सबके लिए खोले गए दरवाजे के लिए धन्यवाद. आप अद्भुत हैं.” प्रियंका चोपड़ा जोनस (41) और उनकी फिल्म निर्माण कंपनी ने नोट में लिखा, दास की जीत “योग्य और अद्भुत उपलब्धि” थी. यह भी पढ़ें : Dunki: ‘ऑल इज वेल’ से लेकर ‘लुट पुट गया’ तक, राजकुमार हिरानी ने अपने गानों के साथ जनता के दिलों पर किया है राज!

इसमें लिखा था, “प्रिय वीर एमी की जीत पर आपको बहुत-बहुत बधाई. प्रियंका, मैरी और पर्पल पेबल पिक्चर्स के आपके सभी दोस्तों की तरफ से प्यार.” दास के लिए यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय एमी नामांकन और इस क्षेत्र में पहली जीत थी. दास ने लोकप्रिय ब्रिटिश किशोर सिटकॉम “डेरी गर्ल्स” सीजन तीन के साथ ट्रॉफी साझा की.

Coffee with Karan-8: अभिनेत्री काजोल, रानी मुखर्जी ने किया खुलासा, चचेरी बहनें होने के बावजूद क्यों नहीं बन पाई दोस्त

मुंबई, 30 नवंबर : स्ट्रीमिंग चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी ने शिरकत की. दोनों ने शो के होस्ट करण जौहर के साथ बातचीत करते हुए खूब मस्ती की. उन्‍होंने बताया कि कैसे चचेरी बहन होने के बावजूद वे तत्काल दोस्त क्यों नहीं बन पाई. काजोल और रानी ने करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में स्क्रीन साझा की थी, लेकिन कहा जाता है कि वे दोस्त नहीं थे और उन्‍होंने एक-दूसरे के साथ तब तक ज्यादा समय नहीं बिताया, जब तक चीजें अच्छी नहीं हुईं क्योंकि दोनों सितारों की जिंदगी आगे बढ़ गई.

एपिसोड के दौरान करण ने पूछा, “आप दोनों अब काफी करीब लगते हैं, लेकिन तब आपके बीच बिल्कुल भी दोस्ती या रिश्ता नहीं था, है ना?” इसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा, “वास्तव में नहीं.” करण जौहर ने काजोल और रानी के समीकरण को याद करते हुए कहा, “मुझे आश्चर्य होता था कि परिवार एक-दूसरे से बात नहीं करते, वे चचेरे भाई-बहन हैं. क्या कोई दूरी थी?” उनसे सहमति जताते हुए काजोल ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह एक दूरी थी. जहां तक काम का सवाल है, हम दोनों को जहां हम थे, वह पसंद आया.” यह भी पढ़ें : Dunki: ‘ऑल इज वेल’ से लेकर ‘लुट पुट गया’ तक, राजकुमार हिरानी ने अपने गानों के साथ जनता के दिलों पर किया है राज!

करण जौहर ने रानी से पूछा, “क्या आपको लगा कि जब आपने उनके साथ काम किया था तो कोई दूरी थी?” उन्होंने जवाब दिया, “बेशक, मैं उन्हें बचपन से जानती हूं, वह हमेशा मेरे लिए काजोल दीदी थीं. यह थोड़ा अजीब था. आप बड़े होते हैं और आप अलग हो जाते हैं, आप वास्तव में इसका कारण नहीं जानते. हमने ऐसा किया. काजोल दीदी टाउन में रहती थीं और हम जुहू में थे. मैं और तनीषा बहुत करीब थे और हम अब भी हैं. काजोल दीदी हमेशा परिवार के लड़कों, मेरे भाई और सम्राट दा के करीब थीं. हां, यह थोड़ा अजीब था.” ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है.

Khushi Kapoor ने सिजलिंग आउटफिट में गिराई बिजली, अपकमिंग एक्ट्रेस की दिलकश अदाओं ने यूजर्स का मोहा दिल (View Pics)

Khushi Kapoor Hot Pics: बॉलीवुड दिवा स्व. श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म द अर्चीज से धमाका करने जा रही हैं. उससे पहले वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में अपकमिंग एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हॉट तस्वीरें शेयर की हैं. खुशी ने ब्लैक कलर का सेक्सी आउटफिट पहना है, ग्लोइंग मेकअप के साथ खास अंदाज में बाल बांध रखे हैं और कैमरा के सामने एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस कमेंट बॉक्स पर फायर इमोजी और रेड हार्ट इमोजी की बरसात कर रहे हैं. Mouni Roy ने डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहन दिए सेक्सी पोज, एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने यूजर्स को किया घायल (View Pics)

देखें खुशी की हॉट तस्वीरें:

Mouni Roy ने डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहन दिए सेक्सी पोज, एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने यूजर्स को किया घायल (View Pics)

Mouni Roy Hot Photos: नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ने वाले हैं. ऑफ व्हाइट कलर की डीप नेक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है.लाइट मेकअप के साथ बाल खुले रखे हैं और कैमरा के सामने एक से बढ़कर एक किलर पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस की कातिल निगाहें यूजर्स को घायल कर रही हैं और वे एक्ट्रेस की हॉटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. मौनी रॉय आखिरी बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ब्रम्हास्त्र में नजर आई थी. फिल्म में मौनी ने निगेटिव किरदार निभाया था. जो उनके फैंस को काफी पसंद आया. Esha Gupta की बिकनी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल,एक्ट्रेस की हॉटनेस ने बढ़ाया तापमान (View Pics)

देखें मौनी रॉय की हॉट तस्वीरें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

Dunki: ‘ऑल इज वेल’ से लेकर ‘लुट पुट गया’ तक, राजकुमार हिरानी ने अपने गानों के साथ जनता के दिलों पर किया है राज!

Dunki: राजकुमार हिरानी एक ऐसे निर्देशक हैं जिन्होंने कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं और उनकी हर एक फिल्म सुपरहिट रही है. जहां निर्देशक बेहद आकर्षक कहानी से दर्शकों को दीवाना कर देते हैं, वहीं उनकी फिल्मों के गाने भी लोगों की जुबा पर लंबे समय तक बने रहते हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्मों के गाने हमेशा अलग-अलग भावनाओं को जगाते है और दर्शकों से जबरदस्त प्यार बटोरते हैं. ये गाने लंबे समय तक उनकी प्लेलिस्ट पर राज भी करते हैं. जबकि हमने उनकी पिछली रिलीज फिल्मों में ऐसे कई उदाहरण देखे हैं, वहीं उनकी आने वाली फिल्म डंकी का डंकी ड्रॉप 2 लुट पुट गया भी इसी कैटेगरी में शामिल हो गया है. Animal Advance Booking: ‘एनिमल’ ने पहले दिन के लिए 20 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग की पार, भारत में 55-60 करोड़ रुपए की नेट ओपनिंग देने के लिए तैयार हैं Ranbir Kapoor!
बता दें, फिल्म का डंकी ड्रॉप 2 लुट पुट गया हाल ही में रिलीज हुआ है और इस गाने में कुछ ही समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. यह गाना अपने साथ प्यार भरी फील लेकर आया, जिसकी धुन ने ऑडियंस को मस्ती भरी वाइब दी. इस गाने ने दर्शकों को शाहरुख खान और तापसी पन्नू के बीच की प्यारी और दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री से रूबरू कराया, जो पहली बार स्क्रीन पर एक साथ आ रहे हैं. यह वाकई राजकुमार हिरानी की सोच की खूबसूरती है कि उन्होंने इस फ्रेश जोड़ी के बीच के प्यार को इतनी खूबसूरती से दिखाया है.

राजकुमार हिरानी के गीतों में सच में एक अनोखा आकर्षण होता है और उनके गानें आसानी से जनता के साथ जुड़ जाते है. उनके पिछले फिल्मों के गानों को देखें तो, चाहे वह 3 इडियट्स का ज़ूबी डूबी हो, या 3 इडियट्स का ऑल इज़ वेल हो, या फिर लेटेस्ट डंकी का डंकी ड्रॉप 2 लुट पुट गया हो, उनकी रचनाएं वास्तविक जीवन की कहानियों से प्रेरणा लेती हैं, जो ऑडियंस के साथ जुड़ जाते है.

डंकी में कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं ने रंगीन किरदार निभाए हैं. जिओ स्टूडियोज़, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित है. वहीं अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी इस क्रिसमस 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

भोजपुरी स्टार Monalisa ने रिवीलिंग आउटफिट पहन बढ़ाया तापमान, एक्ट्रेस की हॉटनेस ने यूजर्स के उड़ाए होश (Watch Video)

Monalisa Sexy Video: भोजपुरी स्टार सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं, आए दिन एक्ट्रेस अपने सिजलिंग अवतार से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. हाल ही में मोना का सेक्सी वीडियो सामने आया है जोकि सोशल मीडिया का तापमान हाई कर रहा है. मोनालिसा ने ब्लैक और सिल्वर कलर का रिवीलिंग आउटफिट पहना है. ग्लोइंग मेकअप के साथ बालों को खास अंदाज में बांध रखा है साथ ही उनपर ईयर रिंग्स काफी जच रहे हैं. मोनालिसा की कातिल अदाएं देख यूजर्स का हाल बेहाल हो रहा है. और वे एक्ट्रेस की हॉटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. Esha Gupta की बिकनी में तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल,एक्ट्रेस की हॉटनेस ने बढ़ाया तापमान (View Pics)

देखें मोनालिसा का सेक्सी वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

Dance Plus S7: रियलिटी शो डांस प्लस का 7वां सीजन अपने देसी और कूल अंदाज के साथ कर रहा है धमाकेदार वापसी, 16 दिसंबर से Star Plus पर होगा प्रसारण (Watch Video)

Dance Plus S7: डांस प्लस टीवी की दुनिया का एक जाना माना शो है. आठ साल पहले इस शो की शुरुआत हुई थी. और इसे भारत के पसंदीदा और चहीते रियलिटी शो का दर्जा अब तक हासिल है. ऐसे में अब जब ये शो अपने सातवें सीज़न के साथ वापस आ गया है, तो डांस प्लस प्रो के दर्शक एक बार फिर इस डांस रियलिटी शो की धमाकेदार परफॉर्मेंसेज का इंतजार कर सकते हैं. रेमो डिसूजा और अन्य कप्तानों, शक्ति मोहन, पुनित पाठक और राहुल शेट्टी की मजेदार केमिस्ट्री के साथ, डांस प्लस अब दर्शकों को उनकी टेलीविजन स्क्रीन पर बांधे रखने की अपनी विरासत को जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. Mom At Work: टीवीएफ और कनिका ढिल्लों ने ‘मॉम एट वर्क’ का फर्स्ट लुक किया जारी, लीड रोल में नजर आएंगे Rannvijay Singh

इस साल डांस प्लस का नया सीजन इंडियन डांस फॉर्म्स की प्रामाणिक बारीकियों का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. डांस प्लस के नए प्रोमो के साथ इस शो का इरादा महान माइकल जैक्सन को एक अनूठी श्रद्धांजलि देना और भारतीय संस्कृति को घर-घर तक पहुंचाने की कोशिश करना है.
देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

स्टार प्लस पर इस प्रतिष्ठित शो की विरासत को जारी रखते हुए पहले कभी नहीं देखी गई रोमांचक प्रस्तुतियों को देखने के लिए तैयार हो जाइए. तो क्या आप भी हमारी तरह डांस प्लस प्रो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. डांस प्लस प्रो 16 दिसंबर से शनिवार और रविवार शाम 6 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा.

Sara Ali Khan ने सिजलिंग आउटफिट में गिराई बिजली, एक्ट्रेस की दिलकश अदाओं ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा (View Pics)

Sara Ali Khan Hot Pics: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस अदाकारा में से एक सारा अली खान फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपने सिजलिंग अवतार से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं. हाल ही में सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ने वाले हैं. सारा अली खान ने ब्लैक कलर का सिजलिंग आउटफिट पहना है. ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपने बाल खास अंदाज में बांध रखे हैं और कैमरा के सामने एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. Jawaani Jaaneman फेम Alaya F ने सिजलिंग बॉडीकॉन ड्रेस पहन दिए सेक्सी पोज, एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने यूजर्स को बनाया दीवाना (Watch Video)

देखें सारा अली खान की तस्वीरें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

Animal Advance Booking: ‘एनिमल’ ने पहले दिन के लिए 20 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग की पार, भारत में 55-60 करोड़ रुपए की नेट ओपनिंग देने के लिए तैयार हैं Ranbir Kapoor!

Animal Advance Booking: फिल्म एनिमल ने पहले दिन के लिए 20 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग पार कर ली है. भारत में फिल्म की नेट ओपनिंग 55-60 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है. यह रणबीर कपूर के लिए एक बड़ी ओपनिंग है और फिल्म निश्चित रूप से ब्लॉकबस्टर साबित होने की उम्मीद की जा सकती है. Salaar Trailer Update: प्रभास स्टारर ‘सालार’ का ट्रेलर कल इस वक्त होगा रिलीज, 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगा तूफान (Watch Video)

फिल्म एनिमल एक क्राइम थ्रिलर है, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म एनिमल को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है और फिल्म के गाने भी काफी हिट हो रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी बहुत ज्यादा सकारात्मक हैं. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.