देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ आपराधिक मामला वापस

प्रयागराज, 30 नवंबर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद के खिलाफ 2015 में गोरखपुर में दर्ज आपराधिक मामले को वापस लेने की अर्जी मंजूर कर ली है। इस मामले में निषाद पर रेलवे लाइन पर धरना-प्रदर्शन की अगुवाई करने का आरोप था।
राज्य सरकार की ओर से दायर एक आपराधिक पुनर्विचार अर्जी मंजूर करते हुए न्यायमूर्ति राजबीर सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गोरखपुर के 29 सितंबर 2023 के आदेश को दरकिनार कर दिया। इस आदेश में डॉ. संजय निषाद के खिलाफ आपराधिक मामले को वापस लेने के लिए विशेष सरकारी वकील द्वारा दायर आवेदन खारिज कर दिया गया था।
अदालत ने कहा, ‘‘आरोप की प्रकृति और तथ्यों पर विचार करते हुए मुकदमा वापस लेने का मामला बनता है। इस मामले के तथ्यों से स्पष्ट है कि सरकारी वकील ने स्वतंत्र रूप से दिमाग का इस्तेमाल किया और कानून के अनुसार अपने विवेक का प्रयोग किया है।’’
उक्त मामला गोरखपुर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट में रेलवे अधिनियम की धारा 174 के तहत दर्ज किया गया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि निषाद ने निषाद समुदाय के अन्य लोगों के साथ मिलकर सात जून 2015 को रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया जिसकी वजह से मगहर और सहजांवा के बीच रेल यातायात बाधित हुआ।
सरकारी अभियोजक ने निचली अदालत में इस मामले को वापस लेने के लिए आवेदन किया जिसे इस आधार पर खारिज कर दिया गया था कि शीर्ष अदालत द्वारा निर्धारित कानून के मद्देनजर कि किसी मौजूदा या पूर्व सांसद या विधायक के खिलाफ कोई भी मुकदमा उच्च न्यायालय की अनुमति के बिना वापस नहीं लिया जाएगा।
हालांकि, राज्य सरकार के अधिवक्ता ने दलील दी कि उच्च न्यायालय ने 21 मार्च 2023 के आदेश के जरिए राज्य को इस मुकदमे को वापस लेने की अनुमति दे दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं न्यायालय में धोखाधड़ी के मामलों की संख्या बढ़ने लग जाती है: सीजेआई

नयी दिल्ली, 30 नवंबर प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही उच्चतम न्यायालय में ‘धोखाधड़ी के मामलों’ की संख्या बढ़ने लग जाती है और यह अदालत राजनीतिक मुकदमेबाजी का केंद्र बन जाती है।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) द्वारा शीर्ष अदालत में आयोजित ‘संविधान दिवस’ समारोह में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘हम सभी का सह-अस्तित्व है और भारतीय संविधान हमें बताता है कि या तो हम जीवित रहेंगे या एक साथ नष्ट हो जाएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सबसे हटकर, मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि संविधान का जश्न मनाने के दिन हम न्याय के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना सीखें। न्याय के लिए हमारा कर्तव्य व्यक्तिगत मामलों में सफलता या विफलता से कहीं अधिक है।’’
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, “कल ही, मुझे धोखाधड़ी के एक मामले से निपटना पड़ा। शीर्ष अदालत हर दिन धोखाधड़ी के मामलों से निपटती है। कुछ अदालतों में धोखाधड़ी के मामलों की संख्या अधिक होती है और जब-जब चुनाव आते हैं, इस अदालत में धोखाधड़ी के मामलों की संख्या बढ़ने लग जाती है तथा हम न्यायाधीशों के रूप में इसे महसूस करते हैं।’’
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद चीजें शांत हो जाती हैं और ‘जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, अदालत राजनीतिक मुकदमेबाजी का केंद्र बन जाती है। यह हमारे समाज की सच्चाई है।”
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने उपस्थित लोगों को कुछ देर हिंदी में भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता और संविधान का अटूट संबंध है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी: बघेल

रायपुर, 30 नवंबर छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ एग्जिट पोल में सत्ताधारी दल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मामूली बढ़त मिलने के पूर्वानुमान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
रायपुर विमानतल पर संवाददाताओं से बघेल ने कहा कि भाजपा राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त नहीं कर पाएगी।
एग्जिट पोल के बारे में पूछे जाने पर, बघेल ने कहा, ‘‘क्या एग्जिट पोल (विभिन्न एजेंसियों और चैनलों के) के बीच समानता है? दो दिन बाद (तीन दिसंबर को जब वोटों की गिनती होगी) सभी का एक ही पोल रिजल्ट सामने आएगा। एग्जिट पोल आने दीजिए, लेकिन हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
एक चैनल के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में से 57 सीट मिलने का पूर्वानुमान जताया गया, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी उससे भी अधिक सीट हासिल करेगी। 57 नहीं 75 सीट हासिल करेगी। क्रम बदल दिया जाएगा।’’
यदि भाजपा ऑपरेशन लोटस (खरीद-फरोख्त) चलाती है तो अपने विधायकों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने की कांग्रेस की संभावित योजना के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘इसकी (विधायकों को स्थानांतरित करने की) कोई आवश्यकता नहीं है। वे (भाजपा) ऐसा नहीं कर पाएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने प्रयासों और लोगों पर पूरा भरोसा है।
एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भाजपा को राज्य में 52-55 सीट मिलेंगी और स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि भाजपा 15 (2018 में भाजपा द्वारा जीती गई सीट) से 48 सीट तक पहुंच रही है, जो चुनाव में पार्टी के प्रयासों का परिणाम है.. लेकिन मेरा मानना ​​है कि भाजपा को 52 से 55 सीट मिलेंगी। तीन दिसंबर को मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा।’’
सिंह ने कहा कि भाजपा अपने घोषणापत्र और महिलाओं तथा युवाओं के समर्थन के कारण बेहतर दिशा में आगे बढ़ रही है।
कई एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान जताया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Student Tracks Musk’s private Jet: एलन मस्क के निजी जेट को करता था ट्रैक, Forbes’ 30 Under लिस्ट में शामिल हुआ ये छात्र

सैन फ्रांसिस्को, 30 नवंबर: एलन मस्क के निजी जेट को ट्रैक करने वाले कॉलेज छात्र जैक स्वीनी को फोर्ब्स की 30 अंडर 30 सूची में नामित किया गया है. इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा में पढ़ने वाली 21 वर्षीय स्वीनी को फोर्ब्स की उपभोक्ता प्रौद्योगिकी उद्यमियों की सूची में सूचीबद्ध किया गया था.

फोर्ब्स की प्रोफ़ाइल में लिखा है, “जैक स्वीनी ने ऐसे बॉट बनाए हैं, जो मार्क क्यूबन, टेलर स्विफ्ट और विभिन्न रूसी कुलीन वर्गों सहित अमीर और प्रसिद्ध लोगों के निजी जेट को ट्रैक करते हैं और पत्रकारों, शोधकर्ताओं व शौकीनों को सोशल मीडिया पर विमानों को ट्रैक करने में मदद की है.”

स्वीनी के अनुसार, यह स्वीकारोक्ति उन कई कारणों में से एक है, जिससे उन्हें खुशी है कि उन्होंने मस्क की इस मांग को नहीं माना कि वह अपने निजी जेट को ट्रैक करना बंद कर दें.

स्वीनी ने कहा, “मैं आभारी हूं कि मुझे सूची में शामिल किया गया. इससे मुझे उन महान लोगों से मिलने का मौका, जो मुझे पसंद हैं.”

स्वीनी ने हाल के वर्षों में अमेरिकी गायक-गीतकार टेलर स्विफ्ट और मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग सहित दुनिया के कुछ सबसे प्रभावशाली लोगों के लिए उड़ान डेटा एकत्र और प्रकाशित किया है.

वह मूल रूप से पिछले साल लोगों के ध्यान में तब आए, जब मस्क ने सोशल मीडिया पर अपनी उड़ान की जानकारी साझा करने से रोकने के लिए उन्हें 5,000 डॉलर की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और 50,000 डॉलर की मांग की.

मस्क ने कहा कि वह इसके बारे में सोचेंगे, लेकिन उन्होंने भुगतान नहीं किया है.

मस्क के कंपनी संभालने के बाद दिसंबर में @ElonJet और @ZuccJet सहित स्वीनी के एक्स खातों को निलंबित कर दिया गया था. मस्क ने दावा किया कि खाता “व्यक्तिगत सुरक्षा जोखिम” था.

पिछले साल माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से निलंबित होने के बाद इस साल जुलाई में स्वीनी मेटा के ट्विटर-प्रतिद्वंद्वी थ्रेड्स में चली गईं.

देश की खबरें | सिख चरमपंथी की हत्या की साजिश के आरोपी से भारतीय अधिकारी को जोड़ा जाना चिंता का विषय:विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 30 नवंबर भारत ने अमेरिकी धरती पर एक सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश रचने के आरोपी व्यक्ति के साथ एक भारतीय अधिकारी को अमेरिका द्वारा जोड़े जाने को बृहस्पतिवार को “चिंता का विषय” बताया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि आरोपों की जांच के लिए गठित समिति के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश से जुड़े आरोपों की जांच के लिए भारत ने एक जांच दल गठित किया है। ऐसा माना जाता है कि पन्नू के पास अमेरिका और कनाडा की नागरिकता है।
बुधवार को अमेरिका में संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि निखिल गुप्ता नाम के व्यक्ति ने एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर पन्नू की हत्या की साजिश रची थी जिसे नाकाम कर दिया गया था।
अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने बुधवार को मैनहट्टन की एक अदालत को बताया कि चेक गणराज्य के अधिकारियों ने गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है और वह फिलहाल अमेरिका प्रत्यर्पित किये जाने का इंतजार कर रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘अमेरिका की एक अदालत में एक व्यक्ति के खिलाफ दायर मामला चिंता का विषय है जिसमें कथित रूप से उसका संबंध एक भारतीय अधिकारी से बताया गया है।’’
बागची ने कहा कि यह मामला खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में कनाडा के आरोपों पर भारत के रुख को नहीं बदलता है।
नाकाम साजिश के संबंध में वाशिंगटन की ओर से यह आरोप ऐसे समय लगाया गया है जब कुछ सप्ताह पहले ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि जून महीने में वेंकूवर उपनगर में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता थी।
भारत ने ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।
बागची ने अमेरिका के आरोपों पर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगठित अपराध, तस्करों, अवैध हथियार रखने वालों और अतिवादियों के बीच सांठगांठ कानून प्रवर्तन एजेंसियों और संस्थानों के लिए गंभीर मुद्दा है और इसलिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की गई है और हम जाहिर तौर पर इसके परिणामों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।’’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, अवैध हथियार रखने वालों और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ के संबंध में कुछ जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि भारत इस तरह की जानकारी को गंभीरता से लेता है क्योंकि यह हमारे राष्ट्रीय हितों पर भी अतिक्रमण है और संबंधित विभाग इस मुद्दे को देख रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हमने पहले भी सूचित किया था, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ बातचीत के दौरान अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, हथियार रखने वालों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ जानकारी साझा की थी।’’ उन्होंने बुधवार को भी इसी तरह की टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा, “हम ऐसी जानकारी को गंभीरता से लेते हैं और मामले के सभी प्रासंगिक पहलुओं पर गौर करने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है और जांच समिति के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
बागची ने कहा, ‘‘हम इस तरह के सुरक्षा मामलों पर और कोई जानकारी साझा नहीं कर सकते।’’
तथाकथित ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ संगठन का नेता पन्नू आतंकवाद के अनेक आरोपों में भारतीय जांच एजेंसियों के लिए वांछित है।
‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ अखबार ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से पिछले सप्ताह पहली बार यह खबर प्रकाशित की थी कि अमेरिकी अधिकारियों ने पन्नू की हत्या की साजिश को नाकाम कर दिया था और इस साजिश में भारत सरकार के शामिल होने की आशंकाओं को लेकर उसे चेतावनी दी थी।
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ अखबार ने बुधवार को अपनी खबर में कहा कि बाइडन प्रशासन साजिश का पता चलने के बाद इतना चिंतित था कि उसने सीआईए के निदेशक विलियम जे बर्न्स और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक एवरिल हेन्स को क्रमश: अगस्त और अक्टूबर में जांच की मांग के लिए भारत भेजा था।
कनाडा के आरोपों पर बागची ने कहा कि ओटावा के साथ मुख्य मुद्दा उस देश में भारत विरोधी तत्वों की गतिविधियों का है।
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक कनाडा की बात है, हमने कहा है कि उन्होंने सतत रूप से भारत विरोधी चरमपंथियों को और हिंसा को जगह दी है और मुख्य मुद्दा दरअसल यही है। कनाडा में हमारे राजनयिक प्रतिनिधियों ने इसके दंश को झेला है।’’
बागची ने कहा, ‘‘हम कनाडा की सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह राजनयिक संबंधों पर विएना समझौते के तहत दायित्वों का पालन करे। हमने अपने आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप को भी देखा है। जाहिर तौर पर यह अस्वीकार्य है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | वी.के. सिंह ने सिलक्यारा बचाव अभियान के दौरान आई मुश्किलों की जानकारी दी

गाजियाबाद (उप्र), 30 नवंबर गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वी.के. सिंह ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए चलाये ‘‘असाधारण’’ बचाव अभियान के बारे में बृहस्पतिवार को विस्तार से जानकारी साझा की।
चुनौतीपूर्ण बहु-एजेंसी प्रयासों के बारे में बोलते हुए सिंह ने बचावकर्मियों के सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया, साथ ही पूरे संकट के दौरान फंसे हुए श्रमिकों द्वारा प्रदर्शित असाधारण ‘‘बहादुरी और सहयोग’’ का भी उल्लेख किया।
यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बचाव अभियान की ‘‘अभूतपूर्व उपलब्धि’’ के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना, इस अभियान में शामिल टीम के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।’’
उन्होंने बताया कि जब श्रमिक सुरंग में फंसे थे तो एक छोटे पाइप के माध्यम से कंबल, कपड़े और मनोरंजक वस्तुओं सहित विभिन्न आवश्यक चीजें प्रदान की गईं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाव अभियान की निगरानी की।
उन्होंने बताया कि जब ऑगर मशीन फंस गई थी तो लंबवत ड्रिलिंग और मैग्नीशियम मशीन से ड्रिलिंग का निर्णय लिया गया, लेकिन मैग्नीशियम मशीन से ड्रिलिंग की योजना को स्थगित कर दिया गया क्योंकि इसका तापमान लगभग 8,000 डिग्री सेल्सियस होता, जिससे पाइप पिघल सकता था।
सिंह ने रैट माइनिंग विशेषज्ञों की विशेषज्ञता और सटीकता की सराहना की, जिन्होंने सफलतापूर्वक 12 मीटर तक खुदाई का अभियान चलाया, जिससे अंततः सभी फंसे श्रमिकों का सुरक्षित बचाया जा सका।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

IND vs AUS 4th T20 Head To Head: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में इतनी बार हुई भिड़ंत, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. अक्षर पटेल औरइस सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा. हाल ही में ऑस्ट्रलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर छठा खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी. ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ? आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है उसमें वर्ल्ड कप में शामिल 4 खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए जगह बनाने में सफल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को उप कप्तान बनाया गया है. शुरुआती तीन मुकाबलों से श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है. श्रेयस अय्यर आखिरी के दो मैचों के लिए टीम में बतौर उपकप्तान नजर आएंगे. टीम इंडिया में जितेश शर्मा और इशान किशन के रूप में 2 विकेटकीपर शामिल किए गए हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 क्रिकेट में 29 मैच खेले घए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. टीम इंडिया ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 मैच जीत मिली हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 22 सितंबर 2007 को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 15 रन से जीता था. वहीं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 मैच 25 सितंबर 2022 को खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट जीता था.

टीम इंडिया ने भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं. यानी घर में टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 10 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं. टीम इंडिया का पलड़ा टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी रहा है. टीम इंडिया 5-2 से आगे है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 10 टी20 सीरीज में से 5 सीरीज जीती हैं, जबकि 2 टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं. वहीं इन दोनों टीमों ने 3 सीरीज ड्रॉ खेली हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2022-2 में हुई आखिरी टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. ऋतुराज गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में मतगणना केंद्र में मोबाइल और कैलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित, EC ने जारी किया आदेश

भोपाल, 30 नवंबर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को होने वाली है, मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना केंद्र में मोबाइल और कैलकुलेटर ले जाने को प्रतिबंधित किया है. आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने गुरुवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

बैठक में तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना की व्यापक तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उप निर्वाचन आयुक्त भादू एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने कहा कि मतगणना केंद्र पर पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे. किसी भी अनाधिकृत और अवांछित व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा. मतगणना केंद्र में मोबाइल और कैलकुलेटर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फ मतगणना कराने में तैनात मतगणना कर्मी ही कैलकुलेटर का उपयोग कर सकेंगे.

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि मतगणना केंद्र में सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित एवं चाक-चैबंद रहें. निर्वाचन से जुड़ी सभी सूचनाएं प्रेक्षकों, राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, मीडिया और जनसामान्य को देते रहें, जिससे किसी भी प्रकार की असत्य या भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न हों. किसी भी प्रकार की संवादहीनता की स्थिति नहीं रहनी चाहिए.

उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि पोस्टल बैलेट की गिनती की पूरी प्रक्रिया में सारे नॉर्म्स एवं प्रोटोकॉल्स का अक्षरशः पालन करें. पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू करने के आधा घंटा बाद ही ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू की जाए. ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के लिए मतगणनाकर्मियों और माइक्रो ऑब्जवर्स को प्रशिक्षित करें. मतगणना स्थल की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कमी न रहे. मतगणना केंद्र में सीसीटीवी कैमरों की पर्याप्त व्यवस्था रहे. सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मतगणना के दिन रेन्डमाइजेशन से लेकर विजयी अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र वितरित किए जाने तक संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया में पूरी तरह से निष्पक्षता व पारदर्शिता बनी रहे. मतगणना प्रक्रिया की शुद्धता पर कोई संदेह या गफलत नहीं होनी चाहिए.

देश की खबरें | गिरफ्तार होने पर केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं; आप लेगी लोगों की राय

नयी दिल्ली, 30 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी लोगों से इस बारे में प्रतिक्रिया लेने के लिए एक से 20 दिसंबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कराती है तो मुख्यमंत्री को पद से इस्तीफा देना चाहिए या नहीं।
पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राय ने आरोप लगाया कि भाजपा ने आप को खत्म करने की उम्मीद से केजरीवाल को “फर्जी” शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कराने की साजिश रची है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि जब लोग आप कार्यकर्ताओं से दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार और विफलता के बारे में पूछें तो उनके सवालों का जवाब देने के लिए केजरीवाल को अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना चाहिए।
उन्होंने कहा, “आप नेता हस्ताक्षर अभियान चलाने के लिए घर-घर जाने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन जब वे लोगों के पास जाएं तो उन्हें लोगों के इन सवालों का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए कि पार्टी के नेताओं ने शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, टैंकर घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, स्कूल कक्ष घोटाला कैसे किया। साथ ही, उन्होंने नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों, अतिथि शिक्षकों, पैरा मेडिकल स्टाफ जैसे संविदा कर्मियों की आजीविका के साथ कैसे खिलवाड़ किया है।”
राय ने कहा कि शुक्रवार से ‘मैं भी केजरीवाल’ अभियान के तहत, ‘आप’ के कार्यकर्ता शहर भर के सभी 2,600 मतदान केंद्रों पर लोगों के हस्ताक्षर लेने के लिए पर्चे लेकर जाएंगे और इस बारे में उनकी राय मांगी जाएगी कि गिरफ्तार होने पर क्या केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए?
राय ने कहा कि केजरीवाल ने ‘आप’ विधायकों और पार्षदों से मुलाकात कर इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी और इस बात पर आम सहमति थी कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए और जेल से सरकार चलानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ‘आप’ शहर के हर वार्ड में ‘जन संवाद’ आयोजित करेगी, जिसमें लोगों से कथित शराब घोटाले के साथ-साथ केजरीवाल को गिरफ्तार कराने की भाजपा की ‘साजिश’ पर चर्चा की जाएगी। इसमें उनकी इस बारे में राय ली जाएगी कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो क्या उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। चड्ढा ने भाजपा की तुलना पौराणिक पात्र “कंस” से की और आरोप लगाया कि वह आप को खत्म करना चाहती है और पूरे देश में केजरीवाल को अपनी एकमात्र चुनौती के रूप में देखती है।
चड्ढा ने आरोप लगाया, “जिस तरह कंस को पता था कि भगवान कृष्ण उसका अंत करेंगे, उसी तरह भाजपा भी अच्छी तरह से जानती है कि उसकी गंदी राजनीति का अंत केजरीवाल करेंगे। कंस ने भगवान कृष्ण को रोकने का हर संभव प्रयास किया। इसी तरह, भाजपा आप को कमजोर करने और खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | राजस्थान: एग्जिट पोल के बाद दोनों दलों के नेताओं ने अपनी सरकार बनने का विश्वास जताया

जयपुर, 30 नवंबर राजस्थान में 25 नवंबर को हुए मतदान पर एग्जिट पोल के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में सरकार बनाने की उत्सुकता बढ़ा दी है।
मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
अब तक सामने आए चार एग्जिट पोल में से सभी में भाजपा को बढ़त बताई जा रही है। वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस 60 से 90 सीट पर सिमटती नजर आ रही है। ‘पोल ऑफ पोल्स’ में भाजपा को 112 सीट, कांग्रेस को 77 सीट और अन्य को छह सीट मिलने की बारे में बताया गया है।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा, ‘‘भाजपा को एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों से अधिक सीटें मिलेंगी क्योंकि कांग्रेस के खिलाफ ‘अंडरकरंट’ (अंदरूनी लहर) था। इस बार राजस्थान विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत अधिकतम रहा जो दर्शाता है कि सत्ता विरोधी लहर थी।’’
तिजारा से भाजपा उम्मीदवार और सांसद बालकनाथ ने एग्जिट पोल पर कहा, ‘‘राजस्थान के लोग कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं। भाजपा राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।’’
भाजपा सांसद और झोटवाड़ा सीट से उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं और तीन दिसंबर को परिणाम पार्टी के पक्ष में होगा।
वहीं, कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि राजस्थान में ‘रिवाज बदलेगा, राज नहीं’ यानी एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एग्जिट पोल पर कहा, ‘‘एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि राजस्थान में ‘राज नहीं रिवाज’ बदलने वाला है क्योंकि कांग्रेस बहुमत से जीतने जा रही है।’’
कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस सरकार बना सकती है क्योंकि लोगों ने कांग्रेस के विकास मॉडल विश्वास जताया है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना अधिक है। लोगों ने कांग्रेस के विकास मॉडल पर मुहर लगा दी है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)