Ujjwala Scheme: दीवाली से पहले सीएम योगी का बड़ा तोहफा, उज्ज्वला योजना के 1.75 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में मिलेगा सिलेंडर

लखनऊ, 31 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली में उज्ज्वला योजना के 1,75,04,385 लाभार्थियों को मुफ्त रसोई सिलेंडर देगी.  इस प्रस्ताव को मंगलवार की कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है. वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का निर्णय लिया गया था. लाभार्थी को पहले प्रचलित उपभोक्ता दर से 14.2 किलो का सिलेंडर रिफिल कराना होगा.

उसके पांच दिन के बाद सिलेंडर की राशि उपभोक्ता के आधार प्रमाणित बैंक खाते में ऑयल कंपनियों की ओर से हस्तांतरित की जाएगी. यह सुविधा केवल उज्ज्वला योजना के एक कनेक्शन पर मिलेगी. प्रदेश सरकार पर इससे 2,312 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा. यह भी पढ़े: Ujjwala Yojana 2.0: पीएम मोदी आज उज्ज्वला योजना 2.0 का करेंगे शुभारंभ, लाभार्थियों को LPG कनेक्शन के साथ फ्री में मिलेगा रिफिल और हॉटप्लेट

उन्होंने बताया कि दीपावली पर 1.75 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलेंडर मिलने से उन्हें त्योहार पर राहत मिलेगी. उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च-2023 के बीच एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाएगा.

देश की खबरें | कांग्रेस ने राजस्थान के लिए 61 और उम्मीदवार घोषित किए, वल्लभ और मानवेंद्र को टिकट

नयी दिल्ली/जयपुर, 31 अक्टूबर कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दो और सूची जारी की जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।
पार्टी ने पहले 56 व बाद में रात में पांच उम्मीदवारों की एक अलग सूची जारी की। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।
हालांकि, कांग्रेस सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों शांति धारीवाल (कोटा उत्तर) व महेश जोशी (हवामहल) के नाम इन सूची में भी नहीं हैं।
पार्टी ने ताजा सूची में अपने सात मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीं दो निर्दलीय विधायकों और गत चुनाव बसपा के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो लोगों को भी टिकट दिया गया है। इस सूची में सात महिला उम्मीदवार हैं।
इससे पहले नयी दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी भाग लिया।
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वल्लभ इससे पहले झारखंड से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
पार्टी ने मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। पार्टी ने अपनी इस सूची में बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा, कठूमर बाबूलाल बैरवा, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से जौहरी लाल मीणा, सांगोद से भरत सिंह, हिंडौन से भरोसी लाल जाटव, तिजारा से संदीप यादव, बिलाड़ा से हीरालाल मेघवाल को टिकट नहीं दिया है।
संदीप यादव उन छह विधायकों में से एक हैं जो 2018 में विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।
सूची में भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए विकास चौधरी को किशनगढ़ (अजमेर) व सुरेंद्र गोयल को जैतारण से टिकट दिया गया है। वहीं 2018 में विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दीपचंद खेरिया (किशनगढ़ बास) व जोगिन्दर अवाना (नदबई) को कांग्रेस ने टिकट दिया है। इसके साथ ही निर्दलीय विधायक महादेव सिंह (खंडेला) व कांति प्रसाद मीणा (थानागाजी) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, अमर सिंह जाटव, इंदिरा मीणा, प्रशांत बैरवा, पदमाराम मेघवाल, नागराज मीणा, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, अमीन खान आदि पर भी भरोसा जताते हुए टिकट दिया है।
राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के नाम अब भी घोषित नहीं किए गए हैं। पार्टी ने इन दोनों मंत्रियों व कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ को 2022 में पार्टी के व्हिप के खिलाफ जाकर गहलोत समर्थक विधायकों की बैठक करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
कांग्रेस राजस्थान विधानसभा के लिए पांच सूची में अब तक पार्टी द्वारा कुल 156 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
हक पृथ्वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Jio World Plaza Launch: मुंबई में खुला जियो वर्ल्ड प्लाजा, इवेंट में सलमान खान, करण जौहर, करिश्मा कपूर सहित इन सितारों ने बिखेरा जलवा (Watch Videos)

Jio World Plaza Launch:  रिलायंस रिटेल का जियो वर्ल्ड प्लाजा मुंबई में मंगलवार को बड़े धूम-धाम से लॉन्च हुआ है. लॉन्च के इंवेट में फिल्म अभिनेता सलमान खान, करण जौहर, करिश्मा कपूर, सनी देओल, सारा अली खान समेत तहत फ़िल्मी सितारे पहुंचकर रैंप वॉक किया. जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च के इन्वेंट में शामिल होने वाले सितारों का ड्रेस से लेकर चलने का स्टाइल काफी खूबसूरत रहा. रिलायंस  रिटेल का जियो वर्ल्ड प्लाजा  31 अक्टूबर को लॉन्च होने के बाद आदमी के लिए 1 नवंबर से खुल जाएंगे. यह प्लाजा नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, द जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन से जुड़ा हुआ है. जियो वर्ल्ड प्लाजा मुंबई के बीकेसी में खुला है. जो काफी बड़ा है. जियो वर्ल्ड प्लाजा में बेहतरीन कपड़े समेत 66 ब्रांड्स की शॉपिंग की जा सकेगी.

 जियो वर्ल्ड प्लाजा इवेंट में सलमान खान हुए शामिल:

करण जौहर भी हुए शामिल:

करिश्मा कपूर भी हुईं  शामिल:

सारा अली खान भी हुईं शामिल:

जॉन अब्राहम भी पहुंचे:

नोरा फतेही भी हुईं  शामिल :

देश की खबरें | महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

गोंडिया, 31 अक्टूबर महाराष्ट्र के गोंडिया जिले में मंगलवार को राजमार्ग पर एक ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यह हादसा देवरी तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर धोबीसराड गांव के पास तड़के हुआ।
सहायक पुलिस निरीक्षक अंजोरी गंगाकचूर ने कहा कि एक ट्रक, जो खराब हो गया था, उसकी मरम्मत चल रही थी, तभी तेज गति से आ रहे एक अन्य ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि चालक रोशन भीमराव सोनुले (35), अनवरखान अत्तरखान पठान (26) और चालक के सहायक (क्लीनर) प्रमोद नामदेवराव इंगले (40) की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि पठान का शरीर ‘स्टीयरिंग’ और सीट के बीच फंस गया था और उसे कटर की मदद से निकालना पड़ा।
इस दुर्घटना के संबंध में देवरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | सारे झूठ का दो नवंबर को पर्दाफाश कर दूंगी,आचार समिति के अधिकार क्षेत्र में आपराधिक मामले नहीं: महुआ

नयी दिल्ली/कोलकाता, 31 अक्टूबर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने दो नवंबर को लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश होने पर उसे चुनौती देने का मंगलवार को अपना इरादा जाहिर किया, और समिति के पास आपराधिक मामले में क्षेत्राधिकार नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा कि वह उस दिन सारे झूठ का पर्दाफाश कर देंगी।
समिति, ‘सवाल पूछने के लिए पैसे लेने’ का उन पर लगाये गए आरोपों की जांच कर रही है। आचार समिति ने मोइत्रा को बृहस्पतिवार को तलब किया है और पांच नवंबर के बाद बुलाये जाने के उनके आग्रह को खारिज कर दिया।
मोइत्रा ने कहा कि लोकसभा आचार समिति ने अभी तक आदर्श आचार संहिता तय नहीं की है।
उन्होंने कहा, “2021 के बाद से समिति की कोई बैठक नहीं हुई। इसे अभी आदर्श आचार संहिता तैयार करनी है। किसी भी संसदीय स्थायी समिति के पास अपराधिकारिक मामलों का अधिकार क्षेत्र नहीं है।’’
विपक्षी दलों के नेताओं को ‘एप्पल’ से उनके फोन के साथ छेड़छाड़ किए जाने संबंधी कथित चेतावनी संदेश मिलने के बाद मोइत्रा ने लोकसभा अध्यक्ष से सदन का संरक्षक होने के नाते सक्रियता से कार्रवाई करने का आग्रह किया।
उन्होंने लोकसभा से तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
उन्होंने नयी दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘‘यदि आपराधिकता का कोई आरोप है, तो कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इसकी जांच करने की आवश्यकता है। आचार समिति किसी के निजी मामले की जांच करने के लिए सही जगह नहीं है।”
मोइत्रा ने कहा, “यह देश के लिए बहुत दुखद है कि यह सरकार उन लोगों द्वारा चलाई जा रही है जो ताक-झांक करने वाले बन गए हैं। हममें से अधिकांश सांसदों के लिए, जिनके फोन हैक किए जा रहे हैं, लोकसभा अध्यक्ष को स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।’’
वह अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए, उन्हें (सदन से) निलंबित करने के प्रयासों के खिलाफ दृढ़ बनी हुई हैं। उन्होंने कहा, “वे केवल मुझे चुप करा देना और निलंबित कराना चाहते हैं। वे आगे बढ़ सकते हैं और अपनी फर्जी रिपोर्ट लिख सकते हैं, लेकिन सच तो यह है कि वे मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकते।”
मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आधिकारिक तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर अनुरोध कर रही हूं कि वह विपक्षी सांसदों के संरक्षण के लिए राजधर्म का पालन करें और हमारे फोन/ईमेल हैक होने के मामले में गृह मंत्रालय के अधिकारियों को जल्द से जल्द तलब करें। विशेषाधिकार समिति को इस पर विचार करने की जरूरत है। अश्विनी वैष्णव, यह एक वास्तविक उल्लंघन है, जिसके बारे में आपको चिंता करने की आवश्यकता है।’’
उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों पर व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से जिरह करने की इच्छा भी व्यक्त की।
मोइत्रा ने अपने पहले से तय कार्यक्रमों को हवाला देते हुए समिति के प्रमुख विनोद कुमार सोनकर से पांच नवंबर के बाद समिति की बैठक बुलाने का आग्रह किया था, लेकिन समिति ने दो नवंबर से आगे की तारीख बढ़ाने से इनकार कर दिया था।
तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा, “अपना विरोध दर्ज कराते हुए मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मैं समन का सम्मान करूंगी और दो नवंबर, 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे समिति के सामने उपस्थित हो जाऊंगी।’’
इस मामले के संदर्भ में वकील जय अनंत देहाद्रई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनों लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए थे।
भाजपा सांसद दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया था कि मोइत्रा द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गये 61 प्रश्नों में से 50 अडाणी समूह पर केंद्रित थे।
उन्होंने शिकायत में कहा है कि किसी समय मोइत्रा के करीबी रहे देहाद्रई ने मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अडाणी समूह तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के ऐसे साक्ष्य साझा किये हैं जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता।
तृणमूल कांग्रेस की सांसद मोइत्रा ने आरोपों को ‘ठुकराए हुए पूर्व प्रेमी’ का झूठ करार देते हुए खारिज कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अडाणी समूह उन्हें निशाना बनाने के लिए उनके पीछे पड़ा है क्योंकि वह समूह से जुड़े लेन-देन पर लगातार सवाल उठा रही हैं।
हीरानंदानी ने एक हस्ताक्षरित हलफनामे में स्वीकार किया है कि मोइत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘छवि खराब करने और उन्हें असहज करने’’ के लिए गौतम अडाणी पर निशाना साधा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

IND vs SL, ICC World Cup 2023 Dream11 Team Prediction: वर्ल्ड कप के अपने अगले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा टीम इंडिया, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन

IND vs SL, ICC World Cup 2023 Dream11 Team Prediction: आईसीसी विश्व कप 2023 में बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 02 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, टीम इंडिया अभी तक 6 मुकाबलों में 6 जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है. वही श्रीलंका की टीम गति पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है लेकिन भारत के खिलाफ उनका मुकाबला काटें की टक्कर की होने की संभावना है. दोनों टीमें आखिरी बार एशिया कप 2023 के फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेली थीं, जहां मोहम्मद सिराज ने 194 मैच फैंटेसी अंकों के साथ भारत के लिए सबसे अधिक फैंटेसी अंक बनाए थे, जबकि कुसल मेंडिस 22 मैच फैंटेसी अंकों के साथ श्रीलंका के लिए फैंटेसी पॉइंट लीडरबोर्ड में शीर्ष पर थे. यह भी पढ़ें: यहां देखें आईसीसी विश्व कप के इस सीजन में सर्वाधिक रन या विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, औसत के साथ टॉप बल्लेबाजों और गेंदबाजो की सूची

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया. भारत के लिए शीर्ष फैंटेसी खिलाड़ी मोहम्मद शमी थे जिन्होंने 145 फैंटेसी अंक बनाए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका के लिए शीर्ष फैंटेसी खिलाड़ी दिलशान मदुशंका थे जिन्होंने 62 फैंटेसी अंक बनाए. ड्रीम इलेवन फैंटसी प्लेइंग इलेवन के प्रेडिक्शन संबंधित जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल कर सकते है.

भारत बनाम श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट  कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुशमंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका

IND बनाम SL CWC 2023 ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: विकेटकीपर- केएल राहुल (IND) और कुसल मेंडिस (SL) को IND बनाम SL फैंटसी टीम के लिए विकेटकीपर के रूप में चुन सकते हैं.

IND बनाम SL CWC 2023 ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: बल्लेबाज- बल्लेबाजी में रोहित शर्मा (IND), विराट कोहली (IND), पथुम निसांका(SL) और शुभमन गिल(IND) को आपकी IND बनाम SL ड्रीम11 टीम में बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है.

IND बनाम SL CWC 2023 ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर्स – IND बनाम SL के लिए हम एकमात्र ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (IND) हमारे ड्रीम11 फैंटसी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.

IND बनाम SL CWC 2023 ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन:गेंदबाज – आपकी IND बनाम SL ड्रीम11 फैंटसी टीम में जसप्रित बुमराह (IND) और मोहम्मद शमी (IND), दिलशान मधुशंका(SL) और कुलदीप यादव(IND) गेंदबाज हो सकते हैं.

IND बनाम SL CWC 2023 ड्रीम11 प्रेडिक्शन टीम लाइनअप: केएल राहुल (IND) और कुसल मेंडिस (SL), रोहित शर्मा (IND), विराट कोहली (IND), पथुम निसांका(SL), शुभमन गिल(IND), रवींद्र जड़ेजा (IND), जसप्रित बुमराह (IND), मोहम्मद शमी (IND), दिलशान मधुशंका(SL) और कुलदीप यादव(IND)

IND बनाम SL CWC 2023 ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन टीम का कप्तान रोहित शर्मा (IND) को बनाया जा सकता है, जबकि इन-फॉर्म मोहम्मद शमी (IND) को उप-कप्तान चुना जा सकता है.

देश की खबरें | मणिपुर एसडीपीओ की गोली मारकर हत्या, आदिवासी समूह पर यूएपीए के तहत प्रतिबंध की सिफारिश

इंफाल, 31 अक्टूबर मणिपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मंगलवार को तेंगनौपाल जिले में संदिग्ध आदिवासी उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद राज्य सरकार ने ‘वर्ल्ड कुकी-जो इंटेलेक्चुअल काउंसिल’ (डब्ल्यूकेजेडआईसी) को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत प्रतिबंधित समूह घोषित करने की सिफारिश की।
अधिकारियों ने बताया कि इम्फाल के हाओबाम मराक इलाके के निवासी उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) चिंगथम आनंद की तब एक ‘स्नाइपर’ हमले में हत्या कर दी गई, जब वह पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा संयुक्त रूप से बनाये जाने वाले एक हेलीपैड के लिए ईस्टर्न शाइन स्कूल के मैदान की सफाई की देखरेख कर रहे थे।’’
अधिकारियों ने कहा कि एसडीपीओ को मोरेह के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसके कुछ ही मिनट बाद मणिपुर की कैबिनेट की एक बैठक मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के नेतृत्व में हुई जिसने एसडीपीओ चिंगथम के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मंजूर की। साथ ही कैबिनेट ने जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी के परिजन को उचित सरकारी नौकरी प्रदान करने का भी निर्णय लिया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आज एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की हत्या के मद्देनजर, कैबिनेट ने गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 3 के तहत ‘वर्ल्ड कुकी-ज़ो इंटेलेक्चुअल काउंसिल’ (डब्ल्यूकेजेडआईसी) को एक गैरकानूनी संगठन घोषित करने की सिफारिश करने को मंजूरी दे दी।’’
हालांकि, राज्य सरकार की सिफारिश की पुष्टि केंद्र द्वारा की जानी होगी, जो किसी संगठन को यूएपीए के तहत गैरकानूनी घोषित करने का निर्णायक प्राधिकारी है।
मणिपुर कैबिनेट ने अपनी बैठक में इस पर गौर किया कि डब्ल्यूकेजेडआईसी ने 24 अक्टूबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कुकी-जो समुदाय से हथियारों और गोला-बारूद का “पर्याप्त भंडार” रखने का आह्वान किया था क्योंकि फसल कटाई के मौसम से पहले नवंबर में उसे ‘‘एक और संघर्ष का सामना करना पड़ेगा।’’
कैबिनेट ने सुरक्षा बलों को ‘‘अपराध के लिए जिम्मेदार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए मोरेह और उसके आसपास के इलाकों में एक संयुक्त अभियान शुरू करने का निर्देश देने का फैसला किया।’’ कैबिनेट ने इस पर ‘‘गौर किया कि इस उद्देश्य के लिए इम्फाल से अतिरिक्त राज्य बलों को तैनात किया गया है। अभियान तब से शुरू हो गए हैं।’’
कैबिनेट ने केंद्रीय और राज्य बलों को पल्लेल-मोरेह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-102 पर वाहनों की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जो इम्फाल घाटी को लगभग 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीमावर्ती शहर से जोड़ता है।
तीन मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 180 से अधिक लोगों की जान चली गई है, जब मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किया गया था।
मणिपुर की आबादी में मेइती लोगों की जनसंख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी 40 प्रतिशत हैं और ज्यादातर पहाड़ी जिलों में रहते हैं। आदिवासियों में नगा और कुकी शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | कांग्रेस ने राजस्थान के लिए पांच और उम्मीदवार घोषित किए, अब तक कुल 156 प्रत्याशी घोषित

नयी दिल्ली/जयपुर, 31 अक्टूबर कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 56 उम्मीदवारों की चौथी और फिर पांच उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की।
कांग्रेस 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 156 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
कांग्रेस की पांचवीं सूची में सबसे प्रमुख नाम राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का है जिन्हें एक बार फिर से पोखरण विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर को जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया बनाया है।
कांग्रेस की चौथी सूची में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।
हालांकि, कांग्रेस सरकार के दो कद्दावर मंत्रियों शांति धारीवाल (कोटा उत्तर) व महेश जोशी (हवामहल) के नाम इस सूची में भी नहीं हैं।
पार्टी ने चौथी सूची में अपने सात मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। वहीं दो निर्दलीय विधायकों और गत चुनाव बसपा के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दो विधायकों को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए दो लोगों को भी टिकट दिया गया है। इस सूची में सात महिला उम्मीदवार हैं।
इससे पहले नयी दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी भाग लिया।
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। वल्लभ इससे पहले झारखंड से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
पार्टी ने मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। पार्टी ने अपनी इस सूची में बसेड़ी से खिलाड़ी लाल बैरवा, कठूमर बाबूलाल बैरवा, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से जौहरी लाल मीणा, सांगोद से भरत सिंह, हिंडौन से भरोसी लाल जाटव, तिजारा से संदीप यादव, बिलाड़ा से हीरालाल मेघवाल को टिकट नहीं दिया है।
संदीप यादव उन छह विधायकों में से एक हैं जो 2018 में विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।
सूची में भारतीय जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए विकास चौधरी को किशनगढ़ (अजमेर) व सुरेंद्र गोयल को जैतारण से टिकट दिया गया है।
वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दीपचंद खेरिया (किशनगढ़ बास) व जोगिन्दर अवाना (नदबई) को कांग्रेस ने टिकट दिया है।
इसके साथ ही निर्दलीय विधायक महादेव सिंह (खंडेला) व कांति प्रसाद मीणा (थानागाजी) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, अमर सिंह जाटव, इंदिरा मीणा, प्रशांत बैरवा, पदमाराम मेघवाल, नागराज मीणा, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी अमीन खान पर भी भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।
राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के नाम अब भी घोषित नहीं किए गए हैं। पार्टी ने इन दोनों मंत्रियों व कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ को 2022 में पार्टी के व्हिप के खिलाफ जाकर गहलोत समर्थक विधायकों की बैठक करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Jio World Plaza Launch: जियो वर्ल्ड प्लाजा इवेंट के लॉन्च में पहुंचे मुकेश अंबानी, पत्नी नीता, बेटी ईशा समेत पूरा परिवार (Watch Video)

Jio World Plaza Launch Event: रिलायंस रिटेल ने मंगलवार को मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च की घोषणा की. यहां टॉप ऐंड रिटेल फैशन व एंटरटेनमेंट एक्सीरियंस का अनुभव दिया जाएगा. मुंबई के बीकेसी में स्थित यह प्लाजा आम लोगों के लिए 1 नवंबर से खुल जाएंगे. जिसके बाद आम लोग कपड़े समेत कई अन्य चीजों का खरीदारी कर सकते हैं. जियो वर्ल्ड प्लाजा लॉन्च के इन्वेंट में मुकेश अंबानी, पत्नी नीता बेटी, ईशा और समेत अन्य परिवार के सदस्य शामिल हुए.

बताया जा रहा है कि  “जियो वर्ल्ड प्लाजा का मकसद दुनिया के बेस्ट ब्रांड्स को भारत में लाने के साथ-साथ शीर्ष भारतीय ब्रांड्स के कौशल और कारीगरी को रेखांकित करना है. जिससे एक अनोखा रिटेल अनुभव मिलेगा. जियो वर्ल्ड प्लाजा  शुरू होने के बाद यहां और बेहतरीन कपड़े समेत 66 ब्रांड्स की शॉपिंग की जा सकेगी.

Vidoe:

देश की खबरें | उप्र के मुख्यमंत्री योगी और उत्तराखंड के धामी ने कंगना रनौत के साथ देखी ‘तेजस’

लखनऊ, 31 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मंगलवार को कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ देखी। इस दौरान कंगना भी उपस्थित रहीं।
मंगलवार को यहां लोकभवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) में ‘तेजस’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की गयी थी।
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित एवं निर्देशित ‘एक्शन थ्रिलर’ हिंदी फिल्म ‘तेजस’ में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। कंगना रनौत ‘तेजस’ फिल्म में पायलट की भूमिका में नजर आई हैं।
योगी ने इससे पहले इसी साल मई में लोकभवन में हिंदी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी मंत्रियों के साथ देखी थी।
फिल्म प्रदर्शन के दौरान योगी और धामी के अलावा उप्र के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कंगना रनौत, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी अगली कतार में बैठे नजर आए।
रनौत ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पेज पर फिल्म की स्क्रीनिंग से तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा की।
उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लिए एक सैनिक/शहीद के जीवन पर आधारित फिल्म ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग आयोजित की गई। जैसा कि आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं, तेजस के अंतिम संवाद में महाराज जी अपने आँसू नहीं रोक सके।”
एक अन्य पोस्ट में रनौत ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लखनऊ में फिल्म के शो में शामिल हुए।
फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले रनौत ने कहा कि ‘तेजस’ नागरिकों में ‘राष्ट्रवाद की भावना’ पैदा करता है।
मंगलवार को लोकभवन में फिल्म देखने के बाद बाहर निकलीं कंगना रनौत ने कहा , ”महाराज जी ने फिल्म देखी है और फिल्म देखकर वह भावुक हो गये और कहा कि यह सबको देखनी चाहिए।”
फिल्म देखने से पहले कंगना रनौत ने यहां पत्रकारों से कहा , ”यह हमारी फिल्म है। यह भारतीय वायु सेना पर आधारित फिल्म है। हमें बहुत ज्यादा भरोसा है कि राष्ट्रवादी लोग ये फिल्म देखेंगे। यह मजबूती से राष्ट्रवाद की भावना जगाती है।”
अभिनेत्री ने कहा, ”हम चाहते हैं कि यह फिल्म लोगों तक पहुंचे। वर्ल्ड कप चल रहा है तो लोग उतने उत्साह से थियेटर में जा नहीं रहे हैं तो मेरा भी एक प्रयास है कि हमारी फिल्म देखें।”
योगी आदित्यनाथ को अपना भाई बताते हुए रनौत ने कहा, ”महाराज जी तो मेरे भाई हैं। मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वह हमारी फिल्म देखें।”
फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह प्रेरणा देने वाली फिल्म है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी फिल्म की सराहना की।
फिल्म को छात्र- छात्राओं ने भी देखा और उसकी सराहना की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)