देश की खबरें | ‘इंडिया’ गठबंधन की सीट बंटवारे की बातचीत में लद्दाख संसदीय सीट पर भी चर्चा की जाएगी: उमर

करगिल, 30 सितंबर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि अगले साल होने वाले आम चुनावों के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन की सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर बातचीत के दौरान इस बात पर चर्चा होगी कि लद्दाख लोकसभा सीट पर कौन सा दल उम्मीवार उतारेगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ है।
लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद-करगिल के चुनाव के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच आम चुनाव से पूर्व गठबंधन के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा, “आपके पास विधानसभा नहीं है… इसलिए सड़क यहीं से शुरू होकर खत्म हो जाती है।”
अब्दुल्ला ने कहा, “हम इंडिया गठबंधन में हैं। जब सीट बंटवारे पर बात होगी, तो निश्चित रूप से इस पर (लद्दाख संसदीय सीट) चर्चा की जाएगी।”
उमर चार अक्टूबर को होने वाले लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद-करगिल के चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के सिलसिले में दो दिन के लिए यहां आए हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर यह चुनाव लड़ रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

विदेश की खबरें | पाकिस्तान: दो आत्मघाती हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई

कराची, 30 सितंबर पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग आत्मघाती विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है।
आतंकवाद रोधी विभाग ने बताया कि बलूचिस्तान में हुए विस्फोटों के सिलसिले में उन्होंने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की।
एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बलूचिस्तान के मस्तांग जिले में स्थित मदीना मस्जिद के नजदीक पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन पर आयोजित जुलूस पर किए गए हमले में 60 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक अन्य घायल हुए हैं।
वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के हांगू शहर में पुलिस थाना स्थित मस्जिद को निशाना बनाकर हमला किया गया जिससे मस्जिद की छत गिर गई और उसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
‘डॉन’ समाचार पत्र ने आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के हवाले से शनिवार को खबर दी कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या और आतंकवाद की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
खबर के मुताबिक, ‘‘अबतक किसी संगठन ने इन हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, वहीं पूर्व में पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार रहे प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने भी अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | भरतपुर के कुम्हेर कांड में नौ को आजीवन कारावास, 41 बरी

भरतपुर, 30 सितंबर राजस्थान के भरतपुर जिले की एक अदालत ने 1992 में कुम्हेर में हुए हत्याकांड में नौ दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस हत्याकांड में 16 दलित मारे गए थे और 40 घायल हो गए थे।
इसके साथ ही अदालत ने 41 लोगों को बरी कर दिया।
नवगठित जिले डीग (जो पहले भरतपुर का हिस्सा था) के पुलिस थाना कुम्हेर के इलाके में छह जून 1992 को हुए इस हत्याकांड में अनुसूचित जाति के 16 लोग मारे गए थे, जबकि 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जाट और जाटव समुदाय के कुछ लोगों के बीच झड़प ने इतना भयानक रूप ले लिया कि 16 लोगों की हत्या कर दी गई। मारे गए और घायल सभी लोग जाटव समुदाय से थे। मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने की थी।
अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि सीबीआई ने अनुसूचित जाति के लोगों की हत्या के आरोप में जाट समुदाय के 83 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था। इनमें से 33 आरोपियों की पहले ही मौत हो चुकी है जबकि अदालत ने नौ लोगों को दोषी ठहराते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। वहीं बाकी 41 आरोपियों को बरी कर दिया गया।
जिन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है उनमें लक्खो सिंह, प्रेम सिंह, मान सिंह, राजवीर सिंह, प्रीतम सिंह, पारस जैन, चेतन सिंह, चेतन, शिव सिंह और गोपाल सिंह शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Death in Police Custody: बुलंदशहर में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, मामले में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

बुलंदशहर (उप्र), 30 सितंबर: पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद सिकंदराबाद पुलिस थाने के एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार रात राशिद (40) दीवार फांदकर पाइप की एक फैक्टरी में घुसने का प्रयास कर रहा था, जब चौकीदार ने उसे देखा तो वह उसे पकड़कर पुलिस थाने ले आया.

उन्होंने बताया कि थाने में सुबह करीब साढ़े छह बजे उसकी स्थिति खराब होने लगी और उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. माफिया अतीक अहमद की हत्या में UP पुलिस की कोई गलती नहीं थी, सुप्रीम कोर्ट में बोली योगी सरकार

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है, उसका बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है. उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. उन्होंने बताया कि व्यक्ति पूरे समय सीसीटीवी की निगरानी में था. सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखा गया है और इसकी जांच करने पर पाया गया कि जब वह हिरासत में था, उससे मार-पीट नहीं की गई थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में एसएचओ राजपाल सिंह तोमर और दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में इस टीम ने जीते सबसे ज्यादा मुकाबले, जानें किस पायदान पर है टीम इंडिया

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men’s World Cup 2023) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. AUS vs NED Warm-Up Match: वार्म-अप मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने की घातक गेंदबाजी, नीदरलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीते है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 94 में 69 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 23 मुकाबले हारे हैं. 1 टाई और 1 बेनतीजा रहा हैं.

टीम इंडिया ने जीते हैं 53 मैच

वनडे वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड दूसरी सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम है. न्यूजीलैंड ने 89 में से 54 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि 33 मुकाबले हारे हैं. वहीं, 1 मुकाबला टाई और 1 बेनतीजा रहा हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया है. टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में अबतक कुल 84 में से 53 मुकाबले जीते हैं. 29 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. जबकि 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहा हैं. इसके बाद चौथे पायदान पर इंग्लैंड ने 83 में 48, पांचवें पर पाकिस्तान ने 79 में से 45, छठे पर वेस्टइंडीज ने 80 में से 43, सातवें पर साउथ अफ्रीका ने 38 मैच जीते हैं.

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं. वनडे वर्ल्ड कप में किसी भी अन्य टीम ने टीम इंडिया को 5 से अधिक बार नहीं हराया है. दोनों टीमें अब तक 3 नॉक-आउट वर्ल्ड कप मैचों में भिड़ चुकी हैं. जहां 2003 के फाइनल और 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था, तो वहीं टीम इंडिया ने 2011 के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की थी.

देश की खबरें | देश में इस वर्ष मानसून का मौसम समाप्त, ‘औसत से कम’ बारिश दर्ज की गई

नयी दिल्ली, 30 सितंबर दक्षिण पश्चिम मानसून का मौसम शनिवार को समाप्त हो गया। इस मौसम में भारत में ‘औसत से कम’ बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि देश में औसत से कम 820 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि किसी अल नीनो वर्ष में बारिश का दीर्घकालिक औसत 868.6 मिलीमीटर (मिमी) रहता है।
विभाग ने कहा कि सकारात्मक कारकों, मुख्य रूप से हिंद महासागर डिपोल (आईओडी) और मैडेन-जूलियन ऑसीलेशन (एमजेओ) ने अल नीनो स्थितियों के कारण होने वाली बारिश की कमी को कुछ कम किया और ‘‘लगभग सामान्य’’ वर्षा हुई।
आईओडी एक महासागर-वायुमंडलीय घटना है जो प्रशांत महासागर में अल नीनो के उतार-चढ़ाव के समान है जबकि एमजेओ भी एक समुद्री-वायुमंडलीय घटना है जो दुनियाभर में मौसम की गतिविधियों को प्रभावित करती है।
वर्ष 2023 से पहले, भारत में लगातार चार वर्षों तक मानसून के मौसम में ‘‘सामान्य’’ और ‘‘सामान्य से अधिक’’ बारिश दर्ज की गई थी।
विभाग ने बताया कि सकारात्मक कारकों के कारण अल नीनो देश में मानसून की बारिश को बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर सका।
दीर्घकालिक औसत (एलपीए) के 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत के बीच बारिश को सामान्य माना जाता है।
भारतीय मानसून विभिन्न प्राकृतिक कारकों के कारण समय के साथ होने वाले अंतर्निहित उतार-चढ़ाव और बदलावों को संदर्भित करता है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अल नीनो के प्रभाव का मुकाबला करने वाले सकारात्मक कारकों के साथ, 2023 का मानसून 94.4 प्रतिशत बारिश दर्ज करने के साथ समाप्त हुआ, जिसे ‘‘सामान्य के करीब’’ माना जाता है।
पूरे देश में मासिक बारिश जून में एलपीए का 91 प्रतिशत, जुलाई में 113 प्रतिशत, अगस्त में 64 प्रतिशत और सितंबर में 113 प्रतिशत रही।
महापात्र ने कहा, ‘‘मौसम संबंधी 36 उपविभागों में से तीन (कुल क्षेत्रफल का नौ प्रतिशत) में अधिक बारिश हुई, 26 में सामान्य बारिश हुई (कुल क्षेत्रफल का 73 प्रतिशत) और सात में कम बारिश हुई। कम बारिश वाले सात उपखंडों में नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल शामिल हैं।’’
मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य 1,367.3 मिमी की तुलना में 1,115 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 18 प्रतिशत कम है।
उसने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में दीर्घकालिक औसत 587.6 मिमी के मुकाबले 593 मिमी बारिश दर्ज की गई। मध्य भारत में सामान्य बारिश 978 मिमी के मुकाबले 981.7 मिमी दर्ज की गई।
महापात्र ने दो कारकों पर प्रकाश डाला – हिंद महासागर डिपोल और मैडेन-जूलियन ऑसीलेशन – जिसने इस साल के मानसून मौसम को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया।
उन्होंने एमजेओ को भारत में मानसून के मौसम पर अल नीनो के प्रभाव का मुकाबला करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक बताया।
इस साल, भारत में जून में नौ प्रतिशत बारिश की कमी हुई, लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में लगातार पश्चिमी विक्षोभ और एमजेओ के अनुकूल चरण के कारण जुलाई में सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक बारिश हुई।
अल नीनो की स्थिति भारत में कमजोर मानसूनी हवाओं और शुष्क परिस्थितियों से जुड़ी है।
छत्तीस प्रतिशत बारिश की कमी के साथ अगस्त 2023, 1901 के बाद से सबसे शुष्क महीना और भारत में अब तक का सबसे गर्म महीना दर्ज किया गया था, जिसका कारण अल नीनो की स्थिति को मजबूत करना है। कई निम्न दबाव प्रणालियों और एमजेओ के सकारात्मक चरण के कारण सितंबर में अधिक बारिश हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | बीआरएस और कांग्रेस वंशवादी पार्टियां हैं जिनका जनता की सेवा करने का कोई लक्ष्य नहीं है: मोदी

नयी दिल्ली, 30 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना के लोग भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के ”कमजोर शासन” से थक चुके हैं और वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही ”अविश्वास’ रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों वंशवादी पार्टियां हैं जिनका जनता की सेवा करने का कोई लक्ष्य नहीं है।
मोदी ने तेलंगाना की यात्रा से एक दिन पहले यह टिप्पणी की।
उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं कल, एक अक्टूबर को महबूबनगर में तेलंगाना भाजपा की रैली को संबोधित करूंगा। तेलंगाना के लोग बीआरएस के कमजोर शासन से थक गए हैं। वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही अविश्वास रखते हैं।”
मोदी ने कहा, “बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं जिनका जनता की सेवा करने का कोई लक्ष्य नहीं है।”
प्रधानमंत्री मोदी अपनी तेलंगाना यात्रा के दौरान 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में, मोदी ने कहा, “मैं कल एक अक्टूबर को 13,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की शुरुआत के लिए महबूबनगर जाने को लेकर उत्सुक हूं।”
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं सड़क, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, रेलवे और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ”तेलंगाना के लोगों को इनसे बहुत फायदा होगा।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | राजभवन के बाहर हिंसा, अंदर निगरानी: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोस

कोलकाता, 30 सितंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नीत सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि राजभवन के बाहर ‘हिंसा’ (वायलेंस) होती है और अंदर ‘निगरानी’ (लेंस) होती है।
विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि बोस की टिप्पणियां पश्चिम बंगाल में ‘‘वास्तविक स्थिति’’ को बयां करती हैं, जबकि सत्तारूढ़ टीएमसी ने कहा कि राज्यपाल का बयान ‘‘बहुत मायने नहीं रखता।’’
बोस धूपगुड़ी से तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल चंद्र रॉय को राजभवन में शपथ दिलाने के लिए आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि ‘‘राजभवन के बाहर बहुत हिंसा होती है और अंदर निगरानी की जाती है।’’
राज्यपाल ने पूर्व में भी शिकायत की थी कि उनकी निगरानी की जाती है। सूत्रों के मुताबिक बोस ने बृहस्पतिवार को राज्य सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उनकी बातचीत की टैपिंग और निगरानी की जा रही है। उन्होंने राजभवन में जैमर और अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली लगाने का अनुरोध किया था।
राज्यपाल ने पूर्व में उन इलाकों का दौरा किया था जहां इस साल जुलाई में पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा भड़की थी।
बोस की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने राजभवन के अंदर और बाहर टीएमसी द्वारा फैलाए गए आतंक को सही ढंग से बयां किया है।’’
सिन्हा ने कहा, ‘‘राजभवन के बाहर सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों सहित आम लोग टीएमसी के गुंडों द्वारा फैलाए गए आतंक की गवाही देते हैं, वहीं राजभवन के अंदर राज्यपाल को राज्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा निगरानी का सामना करना पड़ता है।’’
विधानसभा में टीएमसी के उप मुख्य सचेतक तापस रॉय ने कहा कि बोस की टिप्पणियां उनकी समझ से परे हैं और ‘‘राज्यपाल ही इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि उनका क्या मतलब है।’’
रॉय ने कहा, ‘‘हम ‘अंदर निगरानी’ (लेंस) और ‘बाहर हिंसा’ (वायलेंस) जैसी टिप्पणी से यह नहीं समझ रहे कि उनका क्या मतलब है। हम सीधी बात में विश्वास करते हैं। हम परोक्ष बयानों में विश्वास नहीं करते हैं।’’
विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों पर राज्य सरकार की सिफारिशों को दरकिनार करने और कुलपतियों की बैठक बुलाने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार और राज्यपाल बोस के बीच और तल्खी पैदा हो गई।
तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल चंद्र रॉय ने पांच सितंबर को धूपगुड़ी के उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार तापसी रॉय को 4,309 मतों के अंतर से हराया था। यह सीट पहले भाजपा विधायक बिष्णुपद रॉय के पास थी, जिनका जुलाई में निधन हो गया था।
इस समारोह में तापस रॉय और नवनिर्वाचित विधायक के परिवार के कुछ सदस्य मौजूद थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी इस अवसर पर नहीं आए।
रॉय के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर राजभवन और राज्य सरकार के बीच एक सप्ताह से अधिक समय से गतिरोध था और दोनों पक्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करना चाहते थे। राज्य सरकार विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की इच्छुक थी और राज्यपाल चाहते थे कि यह राजभवन में आयोजित किया जाए। आखिर यह निर्णय लिया गया कि बोस शनिवार को राजभवन में शपथ ग्रहण कराएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | पंजाब: चीनी मिल में अनियमितताओं को लेकर अकाली दल के नेता जरनैल वाहिद, पत्नी और बेटा हिरासत में

चंडीगढ़/ फगवाड़ा , 30 सितंबर पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने यहां एक चीनी मिल में कथित अनियमितताओं को लेकर शनिवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता और मार्कफेड सहकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जरनैल सिंह वाहिद को हिरासत में ले लिया। आधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आरोप है कि अनियमितताओं के चलते राजस्व का नुकसान हुआ।
ब्यूरो ने उनकी पत्नी रूपिंदर कौर वाहिद और बेटे संदीप सिंह वाहिद को भी गिरफ्तार किया। दोनों वाहिद संधार चीनी मिल लिमिटेड के निदेशक थे।
अधिकारियों ने कहा कि जरनैल सिंह मिल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे, जिस पर उत्पादकों का लगभग 40 करोड़ रुपये बकाया है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विभाग ने कहा कि मिल पिछले चार वर्षों से गन्ना किसानों को बकाए का भुगतान करने में विफल रही और उस पर लगभग 40 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया।
प्रवक्ता ने कहा कि किसानों की बार-बार मांग के बावजूद मिल ने वित्तीय दायित्वों को पूरा नहीं किया।
भारती किसान यूनियन (दोआबा) के सदस्य पिछले चार दिन से चीनी मिल के खिलाफ धरना दे रहे थे। किसानों ने मिल पर ताला लगा दिया और सभी बकाए के भुगतान की मांग की। शनिवार को उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया।
पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदियां ने बृहस्पतिवार को बीकेयू (दोआबा) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कपूरथला के उपायुक्त को चीनी मिल के दिवालिया हो चुके मालिकों की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कपूरथला जिले के अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि गन्ना किसानों के सभी लंबित बकाए का भुगतान समयबद्ध तरीके से किया जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Kolkata Fire Video: कोलकाता के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के इलियट रोड इलाके में एक परफ्यूम के गोदाम में भी आग लग गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग बूझाने का काम जारी है.