देश की खबरें | दक्षिण पूर्व रेलवे की जीएम का तबादला, कर्नाटक स्थित रेल पहिया फैक्टरी का प्रभार संभालेंगी

नयी दिल्ली, 30 जून दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक (जीएम) का तबादला कर शुक्रवार को उन्हें कर्नाटक के येलहंका में रेल पहिया फैक्टरी का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया।
दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले की कड़ी में यह हालिया तबादला है। उल्लेखनीय है कि रेलवे के इस जोन के तहत आने वाले ओडिशा के बालासोर जिले में दो जून को तीन रेलगाड़ियों के बीच टक्कर हो गई थी, जिसमें 290 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
इससे पहले, रेलवे बोर्ड ने जोन के पांच वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया था जिसमें सहायक महाप्रबंधक और संभागीय रेलवे प्रबंधक शामिल हैं।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड की अनुशंसा पर अनिल कुमार मिश्रा को दक्षिण पूर्व रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त किया है, जिस पद पर अर्चना जोशी थीं। मिश्रा भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स सेवा के अधिकारी हैं।
भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) की 1985 बैच की अधिकारी जोशी ने 30 जुलाई, 2021 को दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक का पद संभाला था।
अब वह कर्नाटक के येलहंका में रेल पहिया फैक्टरी की महाप्रबंधक का पदभार संभालेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने महाप्रबंधक अर्चना जोशी को हटाया, CRS ने बोर्ड को सौंपी जांच रिपोर्ट

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को उनके पद से हटा दिया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनिल कुमार मिश्रा को नया महाप्रबंधक बनाया है. 29 जून को ओडिशा में हुए बालासोर रेल हादसे की जांच कर रहे रेलवे सुरक्षा आयोग (सीआरएस) ने रेलवे बोर्ड को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. रिपोर्ट में क्या कुछ कहा गया है, फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है. सीआरएस की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी. हादसे की सीबीआई स्वतंत्र जांच कर रही है.

2 जून को भारत के ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनें टकरा गईं. कोरोमंडल एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास मुख्य लाइन के बजाय पासिंग लूप में घुस गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई. तीसरी ट्रेन पुरी-हटिया एक्सप्रेस भी मलबे की चपेट में आ गई. इस दुर्घटना में 292 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना 1981 के बाद से भारत में सबसे घातक ट्रेन दुर्घटना है. सरकार ने दुर्घटना के कारणों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

China Baby Bonus: चीन में बच्चा पैदा करते ही मिलेगा बंपर इनाम! 1148 करोड़ की सब्सिडी का ऐलान

China Baby Bonus: चीन की एक कंपनी ने अपने 32000 कर्मचारियों को बच्चे पैदा करने के लिए 1148 करोड़ रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया है. चीन की ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी ट्रिप.कॉम ग्रुप (Trip.com) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अधिक बच्चे पैदा करने का विकल्प चुनने वाले कर्मचारियों को समर्थन देने के लिए 1 बिलियन युआन ($137.74 मिलियन) की सब्सिडी प्रदान करने की योजना बना रही है.

1 जुलाई से, कंपनी में तीन साल या उससे अधिक समय तक काम करने वाले पुरुष और महिला दोनों कर्मचारी प्रत्येक नवजात शिशु के लिए प्रति वर्ष 10,000 युआन ($1,377) का वार्षिक नकद बोनस प्राप्त करने के पात्र होंगे, जब तक कि बच्चा पांच वर्ष का न हो जाए. Condom Sales Increase In China: चीन में अचानक बढ़ी कंडोम की डिमांड, जानें क्यों हुआ बिक्री में इजाफा

ट्रिप डॉट कॉम ग्रुप के बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष जेम्स लियांग ने कहा, “कर्मचारी कंपनी की सबसे बड़ी संपत्ति हैं और हम उनके लिए बेहतर और अधिक सहायक कामकाजी माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

बेबी बोनस ने बहस छेड़ दी है. कई महिलाओं ने कहा कि गर्भवती होने से उनकी पदोन्नति और करियर में आगे बढ़ने के अवसर प्रभावित होते हैं. कुछ कंपनियाँ पसंद करती हैं कि महिला कर्मचारी गर्भवती न हों, क्योंकि इससे उनके काम करने का समय कम हो जाता है.

चीन की जनसंख्या 60 से अधिक वर्षों में पहली बार 2022 में घट गई. चीन में प्रति 1,000 लोगों पर केवल 6.77 जन्म हुए. यह 1949 में कम्युनिस्ट चीन की स्थापना के बाद से सबसे कम जन्म दर है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, चीन अब दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है. इस साल भारत ने आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है.

देश की खबरें | केन्द्र के अध्यादेश की प्रतियां अब नहीं जलाएगी आप; कहा-मामला अदालत में लंबित

नयी दिल्ली, 30 जून दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश की प्रतियां यहां आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय पर जलाने की घोषणा के कुछ घंटे बाद पार्टी ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाने की बात कही क्योंकि यह विषय न्यायालय में विचाराधीन है।
गौरतलब है कि आप नीत दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को अदालत का रुख किया और इस अध्यादेश की संवैधानिकता को चुनौती दी। पार्टी ने कहा कि यह संविधान के मूल ढांचे को कमतर करने का केंद्र का असंवैधानिक प्रयास है।
आप सरकार ने अध्यादेश को रद्द करने के साथ-साथ उसपर अंतरिम रोक लगाने का भी अनुरोध किया है।
दिन में आप ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन जुलाई को मध्य दिल्ली में पार्टी कार्यालय पर केंद्र के अध्यादेश की प्रतियां जलाएंगे।
पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में अध्यादेश की प्रतियां जलाई जाएंगी।
वहीं, देर शाम जारी एक बयान में पार्टी ने कहा, ‘‘आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आप का शीर्ष नेतृत्व ना तो प्रतियां जलाएगा और ना ही तीन जुलाई को अध्यादेश के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा लेगा क्योंकि मामला फिलहाल उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।’’
वहीं, दिन में भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि केंद्र इस काले अध्यादेश के माध्यम से दिल्ली पर अवैध तरीके से नियंत्रण करने का प्रयास कर रहा है।
पार्टी ने 11 जून को अध्यादेश के खिलाफ महारैली भी की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Andhra Pradesh: दवा कंपनी में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

अच्युतापुरम (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश में अनाकापल्ली जिले के अच्युतापुरम में स्थित सहिती फार्मा कंपनी में शुक्रवार को हुए एक विस्फोट के बाद दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों का इलाज जारी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि विस्फोट में 90 फीसदी तक झुलसे दो लोगों ने विशाखापत्तनम के केजीएच अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि विस्फोट के समय संयंत्र में 35 लोग थे और उनमें से ज्यादातर सुरक्षित रूप से वहां से निकल गए, लेकिन हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान कंपनी के कर्मचारी, उप्पाडा तिरुपति और पैला सत्तीबाबू के रूप में की गई, जो विस्फोट के वक्त वहां मौजूद थे. Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर फ्रॉड का नया तरीका, लोकेशन भेजते ही बैंक से निकली रकम

अस्पताल प्रशासन ने कहा कि अनाकापल्ली जिले के जंगलपालेम के रहने वाले सत्तीबाबू 95 फीसदी झुलस गये थे, जबकि विजयनगर जिले के रहने वाले उप्पाडा तिरूपति 55 फीसदी झुलस गये थे. पुलिस ने बताया कि चार अन्य घायलों का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है, जिसमें गंभीर रूप से झुलसे दो लोग भी शामिल हैं. वहीं, एक अन्य व्यक्ति अच्युतापुरम के ही स्टार जेन अस्पताल में भर्ती है.

उसने बताया कि आग बुझाने के दौरान तीन दमकलकर्मियों को भी मामूली रूप से झुलस गये हैं. हादसे के बाद, उद्योग मंत्री गुडिवाडा अमरनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने उन्हें प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों द्वारा सुझाव दिए जाने पर घायलों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराने सहित आवश्यक उपचार मुहैया कराएगी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट पूर्वाह्न लगभग 11.45 बजे अच्युतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में फार्मा कंपनी के ‘सॉल्वेंट रिकवरी प्लांट’ में सॉल्वेंट भरते समय हुआ.

अनाकापल्ली जिले के पुलिस अधीक्षक के. वी. मुरली कृष्णा ने शुक्रवार को पीटीआई- को बताया कि रसायन की वजह से लोग झुलस गये। पीड़ितों को बेहतर इलाज मुहैया करवाया जा रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न

अयोध्या (उप्र), 30 जून अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने की।
समिति के सदस्यों ने निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और नए भव्य राम मंदिर के प्रवेश द्वार, भक्त सुविधा केंद्र और आकाशीय बिजली से मंदिर को कैसे बचाया जाए, इस संबंध में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘‘यहां जारी निर्माण कार्यों पर चर्चा की जा रही है। हमने चर्चा की कि दिसंबर के महीने तक हमारे काम का स्तर क्या होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐतिहासिक कुबेर टीला विकसित किया जाएगा और पर्वत पर महाकाव्य रामायण में वर्णित ‘जटायु’ की एक मूर्ति स्थापित की जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि नए प्रवेश द्वार के स्तंभों का निर्माण किया जाएगा और भक्तों को बारिश और धूप से बचाने के लिए नए रास्ते को फाइबर कैनोपी से कवर किया जाएगा।
राय ने कहा कि परिसर में विभिन्न बिंदुओं पर रात में भी दिखने वाले ‘नाइट विजन डायरेक्शन बोर्ड’ और निशान (साइनेज) भी लगाए जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

UP: अयोध्या में संपत्ति विवाद में समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी, उनकी बेटियां घायल

अयोध्या (उप्र): समाजवादी पार्टी (सपा) की पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) लीलावती कुशवाहा शुक्रवार को अयोध्या जिले में एक पैतृक आवास पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में घायल हो गईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पूर्व सदस्य कुशवाहा एवं उनकी दो बेटियां इस विवाद में घायल हो गईं जिनका जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है.

घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आरके नैय्यर ने सआदतगंज थाना प्रभारी अरविंद पटेल को लाइन हाजिर किया है, जबकि विवाद में शामिल दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. Cabinet Reshuffle: मंत्रिपरिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, कैबिनेट में फेरबदल की अटकले तेज, पूर्व नौकरशाहों को मिलेगा मौका?

पुलिस के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा निवासी राम औतार और उसके भतीजे राजेश के बीच पुश्तैनी मकान पर कब्जे को लेकर विवाद था. कुशवाहा ने अपनी दोनों बेटियों के साथ जाकर राजेश का पक्ष लिया.

पुलिस ने बताया कि राम औतार पक्ष की महिलाओं ने कुशवाहा और उनकी बेटियों के साथ मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, लखनऊ में जारी एक बयान में समाजवादी पार्टी की उप्र इकाई के प्रमुख नरेश उत्तम पटेल ने पूर्व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा पर हुए प्राणघातक हमले की निंदा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी तथा उन पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

पटेल ने कहा कि लीलावती कुशवाहा के साथ उनकी दो बेटियों अलका कुशवाहा (32), आस्था कुशवाहा (30), पड़ोसी दुर्गा (25) को भी गंभीर चोटें आई हैं। कुशवाहा के सिर में ज्यादा चोट आई है. उन्हें तथा उनकी बेटी अलका कुशवाहा को केजीएमयू, लखनऊ रेफर किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | प्रधानमंत्री की डिग्री: केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका पर गुजरात उच्च न्यायालय में 21 जुलाई को सुनवाई

अहमदाबाद, 30 जून गुजरात उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री से संबंधित मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को 21 जुलाई के लिए स्थगित कर दी।
गुजरात विश्वविद्यालय की ओर से अदालत में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केजरीवाल द्वारा दायर प्रत्युत्तर हलफनामे को पढ़ने के लिए समय मांगा, जिसके बाद न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव ने सुनवाई स्थगित कर दी।
मेहता ने अदालत से कहा कि उन्हें शुक्रवार की सुनवाई शुरू होने से ‘‘कुछ समय पहले’’ ही हलफनामा मिला है, जिसमें अदालत की पिछली सुनवाई की प्रति है।
न्यायमूर्ति वैष्णव ने जब मेहता से पूछा कि क्या वह आज बहस कर सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा दाखिल किये गये हलफनामे में जो लिखा गया है उसे पढ़े बिना यह मुश्किल होगा।
इस महीने की शुरुआत में आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल ने गुजरात उच्च न्यायालय का रुख करते हुए मामले में अदालत के एक हालिया आदेश पर पुनिर्वचार करने का अनुरोध किया था।
अदालत ने अपने उस आदेश में गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की डिग्री के बारे में जानकारी प्रदान करने के केंद्रीय सूचना आयोग को निर्देश देने के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Cabinet Reshuffle: मंत्रिपरिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, कैबिनेट में फेरबदल की अटकले तेज, पूर्व नौकरशाहों को मिलेगा मौका?

Modi Cabinet Reshuffle 2023: कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सवाल यह है कि क्या प्रधानमंत्री एक बार फिर पूर्व नौकरशाहों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे? अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की संभावना है – वह स्थान जो इस साल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष की बुधवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद संभावित कैबिनेट फेरबदल की अटकलों के मद्देनजर हुई है. PM Modi in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में पीएम मोदी ने छात्रों को डिजिटल पेमेंट करने की दी सलाह, देखें VIDEO

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रधानमंत्री एक बार फिर कुछ पूर्व नौकरशाहों या टेक्नोक्रेट्स को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करते हैं.

मंत्रियों की बैठक संसद के मानसून सत्र और अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले हो रही है. आम चुनाव से पहले मोदी सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करेगी. इस प्रकार सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड वाले पूर्व नौकरशाहों पर दांव लगाने से सरकार को अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सकती है.

पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री ने सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर नौकरशाहों को नियुक्त किया है, जिनमें एस जयशंकर, अश्विनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी, आर.के. सिंह, सत्यपाल सिंह और के.जे. अल्फोंस शामिल हैं.

जयशंकर और वैष्णव के मामले में उन्हें पहले कैबिनेट में शामिल किया गया और फिर राज्यसभा सांसद बनाया गया.

भाजपा ने 2022 में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में दो पूर्व अधिकारियों को भी मैदान में उतारा – कानपुर के पूर्व पुलिस आयुक्त असीम अरुण और पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी राजेश्वर सिंह. अरुण इस समय राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री हैं.

संभावित कैबिनेट फेरबदल की सुगबुगाहट तेज होने के साथ सभी की निगाहें मोदी पर टिकी हैं कि क्या वह अपनी पसंद से फिर से आश्चर्यचकित करते हैं.

HDFC Bank Merger: 1 जुलाई से लागू होगा HDFC-एचडीएफसी बैंक का मर्जर, दोनों कंपनियों के बोर्ड ने दी मंजूरी

नयी दिल्ली, 27 जनवरी: आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का उसकी अनुषंगी एवं निजी क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता एचडीएफसी बैंक में एक जुलाई से विलय का रास्ता शुक्रवार को दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों की स्वीकृति मिलने के साथ साफ हो गया.

शेयर बाजारों को देर शाम दी गई सूचना में कहा गया कि दोनों कंपनियों के निदेशक मंडलों की अलग-अलग हुई बैठक में विलय प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति दी गई. एचडीएफसी बैंक ने यह जानकारी देते हुए कहा, “विलय की यह योजना एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगी.” इसके तहत एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय हो जाएगा और एक स्वतंत्र इकाई के तौर पर एचडीएफसी लिमिटेड का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. Small Savings Scheme Interest Rate: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में हुआ इजाफा

यह विलय देश के कंपनी जगत का सबसे बड़ा सौदा है. इसका आकार 40 अरब डॉलर का है.
एचडीएफसी बैंक ने चार अप्रैल, 2022 को देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी का खुद में विलय करने पर सहमति जतायी थी. इस विलय के बाद देश की एक बड़ी वित्तीय सेवा कंपनी सृजित होगी, जिसकी कुल परिसंपत्ति 18 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक होगी.

नवगठित कंपनी का बीएसई के सूचकांक में भारांश रिलायंस इंडस्ट्रीज से भी अधिक हो जाएगा. फिलहाल रिलायंस का भारांश 10.4 प्रतिशत है लेकिन विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का भारांश 14 प्रतिशत के करीब हो जाएगा. इस सौदे के तहत एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरधारक को 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)