Sapna Gill ने Prithvi Shaw पर आपत्तिजनक तरीके से छूने का आरोप लगाया

मुंबई, 28 फरवरी : सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर उन्हें आपत्तिजनक तरीके से छूने और उन पर हमला करने का आरोप लगाया है. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सपना को इसके पहले पृथ्वी शॉ से कथित रूप से मारपीट करने और मुंबई में उनकी कार पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने बताया कि गिल ने हवाई अड्डा पुलिस थाने में पृथ्वी शॉ के खिलाफ 20 फरवरी को एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसी दिन गिल को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी. उन्होंने बताया कि कि गिल को पुलिस की ओर से 24 फरवरी को जवाब मिला और उनका बयान अगले दिन दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि अब तक कोई मामला नहीं दर्ज कराया गया है.

सपना के अधिवक्ता अली काशिफ खान ने बताया कि पुलिस को दी गई दो पृष्ठ की शिकायत में गिल ने आरोप लगाया है कि वह एक होटल में 15 फरवरी को जब पार्टी कर रही थीं, तभी क्रिकेटर और उनके दोस्तों के समूह ने ‘‘उन्हें जोर से थप्पड़ मारा और उनके निजी अंगों को छुआ.’’ खान ने बताया कि गिल ने अपनी शिकायत में कहा है कि शॉ और उनके दोस्त उस समय शराब के नशे में थे. खान ने कहा, ‘‘अब हवाई अड्डा पुलिस के अधिकारियों ने मेरे मुवक्किल का बयान दर्ज कर लिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.’’ यह भी पढ़ें : गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में अपने गीत ‘‘नाटु नाटु’ पर देंगे प्रस्तुति

अधविक्ता ने कहा, ‘‘उन (गिल) पर कई माध्यम से दबाव डाला जा रहा है कि वह पृथ्वी के खिलाफ नहीं जाएं. यदि ऐसा ही रहा और प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई, तो हम पुलिस के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 166ए (लोक सेवक द्वारा कानून के तहत निर्देश की अवहेलना) के तहत आगे बढ़ने के लिए विवश हो जाएंगे.’’ पुलिस के मुताबिक मुंबई के सांताक्रूज स्थित एक आलीशान होटल की यह घटना 15 फरवरी की है. पुलिस ने कहा था कि शॉ अपने एक दोस्त के साथ उस दिन होटल गये थे, जहां क्रिकेटर के सेल्फी देने से इनकार करने के बाद गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर का उनसे झगड़ा हो गया था.

देश की खबरें | नीतीश कुमार ने बिहार के बजट को लोक कल्याणकारी बताया

पटना, 28 फरवरी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार का 2023-24 बजट आर्थिक विकास को गति देने के साथ ही लोक कल्याणकारी है।
वहीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही भाकपा माले ने कहा कि राज्य सरकार को महागठबंधन द्वारा 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादों को बजट में शामिल करना चाहिए था।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में नीतीश कुमार ने कहा कि यह बजट आर्थिक विकास को गति देने के साथ ही लोक कल्याणकारी है।
उन्होंने कहा कि यह बजट उच्चतर आर्थिक विकास और बेहतर वित्तीय प्रबंधन एवं समाज के हर तबके के सर्वांगीण विकास को गति देगा।
कुमार ने कहा कि यह एक विकासशील बजट है। उन्होंने कहा कि मानव विकास के सभी आयामों, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ आधारभूत संरचनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बजट के माध्यम से राज्य के सभी क्षेत्रों, समुदायों एवं सभी वर्गों का विकास संभव हो सकेगा।
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार के बजट (2023-24) को यथास्थितिवादी और केंद्र पर आश्रित बजट बताया।
वहीं, भाकपा माले के बिहार राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि भाजपा को बजट की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है। कुणाल ने यह भी चेतावनी दी कि राज्य सरकार को खुशफहमी से बचना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से गुजरात के द्वारका तक लिए गरवी … – Latest Tweet by ANI Hindi News

दिल्ली में चार लोगों ने म्यांमा की महिला से बलात्कार किया, मामला दर्ज: पुलिस

नयी दिल्ली, 28 फरवरी: म्यांमा की एक महिला ने एक ऑटो चालक समेत चार लोगों पर उसका अपहरण कर उससे बलात्कार किए जाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह और उसका पति अपनी बेटी का उपचार कराने के लिए दक्षिण पूर्वी दिल्ली आए थे. Delhi: बदमाशों ने केबल ऑफिस में घुसकर की फायरिंग, सामने आया हमले का VIDEO.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक ऑटो चालक ने कालिंदी कुंज इलाके से महिला का कथित रूप से अपहरण किया और वह उसे एक दूर दराज की जगह पर ले गया, जहां उसका यौन उत्पीड़न किया गया.

उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना को लेकर शहर की पुलिस को मंगलवार को एक नोटिस जारी किया.

आयोग ने डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) दक्षिण पूर्वी जिले को जारी नोटिस में प्राथमिकी की प्रति, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों और विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. इसने पुलिस को तीन मार्च तक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | बिहार: गलवान में शहीद हुए जवान के पिता की गिरफ्तारी, भाजपा ने आक्रोश व्यक्त किया

हाजीपुर-पटना, 28 फरवरी बिहार में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए एक सैन्यकर्मी के पिता के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की खबरों पर मंगलवार को आक्रोश व्यक्त किया।
वैशाली जिले की पुलिस ने दावा किया कि राज कपूर सिंह को उसी गांव के एक निवासी की शिकायत के आधार पर एससी-एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए जय किशोर सिंह के स्मारक के निर्माण पर आपत्ति जताई गई है।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने कहा, ‘‘राज कपूर सिंह को शनिवार रात जनदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी अपने बेटे के स्मारक का अवैध रूप से निर्माण कर रहा था।’’
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने निर्माण पर आपत्ति जताई थी क्योंकि इससे उसका रास्ता बाधित हो रहा था, लेकिन आरोपी ने उससे दुर्व्यवहार किया।
मीडिया में आई खबरों में आरोप लगाया गया है कि बिहार रेजीमेंट के शहीद जवान के पिता को पुलिस ने ‘‘घसीटा और पीटा’’, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि किसी ने भी गिरफ्तार आरोपी के साथ अनुचित व्यवहार नहीं किया।
इस बीच भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि इस घटना से पता चलता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार सशस्त्र बलों का अनादर कर रही है।
उन्होंने कहा कि हाल में एक मंत्री ने सशस्त्र बलों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।
आनंद ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि महागठबंधन सरकार हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान का सम्मान करे और राज्य के उन सभी सैनिकों के स्मारक का निर्माण करे जो गलवान संघर्ष में शहीद हुए थे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | सक्सेना ने डीडीए के 2041 के मास्टर प्लान मसौदे को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 28 फरवरी उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली के लिए मास्टर प्लान -2041 (एमपीडी) के मसौदे को मंगलवार को स्वीकृति दे दी और कहा कि इसका ध्यान समावेशी विकास, स्थिरता और नवोन्मेषी हस्तक्षेप जैसे कि ट्रांजिट उन्मुख विकास हब, भूमि पूलिंग, विरासत और यमुना कायाकल्प तथा शहर के पुनरुद्धार पर केंद्रित है।
अधिकारियों ने बताया कि यहां राज निवास में साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल ने की, जो दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अध्यक्ष भी हैं।
डीडीए ने एक बयान में कहा कि प्राधिकरण ने अपनी बैठक में ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ के तहत पुनर्वास के लिए महिला लाभार्थियों से जुड़े दिशा निर्देशों में छूट देने का भी फैसला लिया।
इसमें कहा गया कि डीडीए ने अपने प्राधिकरण की बैठक में ‘‘मास्टर प्लान-2041 के मसौदे को स्वीकृति देने समेत अहम फैसले लिए जिससे विकास के नए युग की शुरुआत होगी और राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य के विकास को मार्गदर्शन मिलेगा।’’
बयान में उपराज्यपाल के हवाले से कहा गया कि एमपीडी-2041 का ध्यान ‘‘समावेशी विकास, पर्यावरणीय सततता, हरित अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है जिसमें समाज के सभी वर्गों के लिए पर्याप्त आवास, ट्रांजिट उन्मुख विकास जैसे नवोन्मेषी हस्तक्षेप, भूमि पूलिंग, हरित क्षेत्र विकास और शहर का पुनरुद्धार शामिल है।’’
इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और डीडीए सदस्य सोमनाथ भारती ने एक बयान में कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर एमपीडी-2041 के मसौदे को पारित करने के एजेंडे का विरोध किया और आरोप लगाया कि इसे ‘‘जल्दबाजी’’ में मंजूरी दी गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

MP: मुरैना में रेल की पटरियों पर पांच लोगों के शव मिले, जांच जारी

मुरैना (मप्र), 28 फरवरी: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मंगलवार को तीन किलोमीटर के दायरे में रेल की पटरियों के किनारे पांच लोगों के शव मिले हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ये शव जिले में शिकारपुरा रेलवे क्रॉसिंग, तुस्सीपुरा और उत्तमपुरा इलाके के पास मिले हैं. मुरैना रेलवे पुलिस बल (आरएफपी) के निरीक्षक हरिकेश मीणा ने बताया कि शिकारपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी के किनारे एक महिला और एक पुरुष का शव मिला. MP: 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, जानें कैसे बचाई गई मासूम की जिदंगी.

उन्होंने बताया कि तुस्सीपुरा में पटरी के किनारे एक पुरुष का शव मिला और उत्तमपुरा में दो पुरुषों के शव मिले हैं. उन्होंने बताया कि शवों पर चोट के निशान हैं. मामले की जांच जारी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के आरक्षक रामकिशोर ने बताया कि मुरैना रेलवे स्टेशन के तीन किलोमीटर के दायरे में रेल की पटरियों के किनारे एक महिला और चार पुरुषों सहित पांच लोगों के शव मिले हैं.

उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि इन लोगों की मौत किसी हादसे के कारण हुई, इन्होंने आत्महत्या की या मौत के पीछे कोई और कारण है. अधिकारियों ने बताया कि शवों की पहचान की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लॉके रासमुसेन ने मंगलवार को कहा कि नई दिल्ली और कोपेनहेगन के बीच सीधी … – Latest Tweet by IANS Hindi

देश की खबरें | सिसोदिया, सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, भाजपा ने की ‘आप’ की आलोचना

नयी दिल्ली, 28 फरवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसेमंद सहयोगियों मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन ने उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया।
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर अपने हमले तेज कर दिए।
उच्चतम न्यायालय ने आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर विचार करने से मंगलवार को इनकार कर दिया। इसके तुरंत बाद सिसोदिया और जैन ने इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया वर्तमान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने कहा, ‘‘हम मौजूदा स्थिति में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं।’’
पीठ ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि घटना दिल्ली में हुई है, सिसोदिया सीधे शीर्ष अदालत में नहीं आ सकते हैं। पीठ ने कहा कि उनके पास संबंधित निचली अदालत के साथ-साथ दिल्ली उच्च न्यायालय के पास जाने के भी उपाय हैं।
केजरीवाल ने सिसोदिया और जैन के इस्तीफे स्वीकार कर लिए। इसके कुछ घंटों बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ‘‘बहुत जल्द’’ दो नए मंत्री नियुक्त किए जाएंगे।
भारद्वाज ने कहा, ‘‘दिल्ली में मंत्रिमंडल काफी छोटा है और ज्यादातर महत्वपूर्ण विभाग सत्येंद्र जैन तथा मनीष सिसोदिया के पास थे। काम में पिछड़ने से बचने के लिए बहुत जल्द दो नए मंत्रियों को नियुक्त किया जाएगा।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ‘‘विकास के लिए निरंतर काम करने वाली’’ राज्य सरकारों को ‘‘निशाना’’ बना रहा है।
आप नेता ने कहा, ‘‘यह पूरे देश के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले और लोकप्रिय नेताओं को फंसाया गया। केंद्र उन राज्य सरकारों पर निशाना साध रहा है, जो विकास के लिए कड़ी मेहनत और निरंतर काम करती हैं।’’
प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के एक मामले में जैन को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से विपक्षी भाजपा उनके इस्तीफे की मांग कर रही थी।
सिसोदिया भी अगस्त 2022 में आबकारी नीति घोटाले में उनका नाम सामने आने पर जांच के घेरे में आ गए। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2021-22 के लिए शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को रविवार शाम गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 33 में से 18 विभागों की जिम्मेदारी थी, जिनमें स्वास्थ्य, वित्त, शिक्षा एवं गृह विभाग शामिल थे। जैन अपनी गिरफ्तारी के बाद भी सरकार में मंत्री बने हुए थे, लेकिन उनके पास कोई विभाग नहीं था। स्वास्थ्य, गृह एवं शहरी विकास समेत उनके विभाग सिसोदिया को सौंपे दिए गए थे।
जैन की गिरफ्तारी के बाद से सिसोदिया का कार्यभार लगभग दोगुना हो गया था और उनके पास दिल्ली सरकार के अधिकतर अहम विभागों की जिम्मेदारी थी।
भाजपा ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ‘आप’ पर हमले तेज कर दिए थे और वह उनके एवं जैन के इस्तीफे की मांग कर रही थी। ‘आप’ ने इन मामलों को ‘‘फर्जी’’ बताया और कहा कि यह ‘‘राजनीतिक बदले की भावना’’ से की गई कार्रवाई है।
भाजपा ने ‘आप’ को ‘कट, कमीशन और भ्रष्टाचार’ की पार्टी करार दिया और कहा कि इसके नेताओं सिसोदिया और जैन को बहुत पहले तभी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए था जब भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे।
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिन लोगों ने ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के ध्वजवाहक’’ होने का दावा किया था, उन्होंने ऐसा शासन सुनिश्चित किया जिससे दिल्ली में शराब पीने वालों की संख्या बढ़े।
किसी पार्टी का नाम लिए बिना प्रसाद ने कहा कि उन्हें लगता था कि “कट और कमीशन” केवल एक राजनीतिक दल की विरासत है। उन्होंने कहा कि आप नेताओं ने अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को बदनाम किया है।
उन्होंने कहा, “उन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था। जैन और सिसोदिया को उसी समय इस्तीफा दे देना चाहिए था जब उनके खिलाफ आरोप सामने आए थे।”
दिल्ली में शराब घोटाला मामले को ‘भ्रष्टाचार का तय ‘टेक्स्ट बुक केस’ करार देते हुए प्रसाद ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को देश के हर कोने में उठाएगी।
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक को कोई छूट देने से इनकार कर दिया।
प्रसाद ने कहा, ”यह स्पष्ट रूप से सिसोदिया की याचिका के गुण-दोष को इंगित करता है कि शीर्ष अदालत ने कोई राहत देने से इनकार कर दिया।”
दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सिसोदिया के विभागों को राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद को आवंटित किया जा सकता है।
भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘‘भाजपा को संघर्ष का प्रतिफल मिला है। हम कह रहे थे कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को इस्तीफा देना होगा और जेल भी जाना होगा तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शर्मनाक स्थिति के कारण उनका इस्तीफा स्वीकार करना होगा। यह भाजपा कार्यकर्ताओं, सच्चाई की जीत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शराब घोटाला आपकी मिलीभगत से और आपकी नाक के नीचे हुआ। आप इसके लिए जिम्मेदार हैं। केजरीवाल के इस्तीफे के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।’’
कांग्रेस ने कहा कि सिसोदिया को ‘‘साफ-साफ भ्रष्टाचार के मामले में’’ गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस ने केजरीवाल से भी इस्तीफा देने की मांग की।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दे पर अपनी पार्टी बनाने वालों को आबकारी नीति पर उठे सवालों का जवाब देना चाहिए, जो उनके द्वारा गठित समिति की सिफारिशों के पूर्ण विपरीत बनाई गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)