देश की खबरें | नये साल के जश्न के लिए दिल्ली में भारी सुरक्षा बंदोबस्त

(तस्वीरों सहित)
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर नववर्ष की पूर्व संध्या पर शनिवार को कनॉट प्लेस और इंडिया गेट समेत मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात जाम देखा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने किसी भी तरह के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने और नये साल के जश्न के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे राष्ट्रीय राजधानी में जिला और यातायात पुलिस के 18,000 से अधिक जवानों को तैनात किया है।
अधिकारियों ने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए शहर में 125 स्थानों की पहचान की गई है।
कोविड-19 महामारी के दो साल के अंतराल के बाद नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कर्तव्य पथ पर उमड़े।
पुलिस ने बताया कि कनॉट प्लेस में रात आठ बजे से यातायात को सीमित कर दिया गया और नशे में गाड़ी चलाने की जांच के लिए अल्कोमीटर का इस्तेमाल किया गया।
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने बताया, ‘‘हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है। नये वर्ष के जश्न के आलोक में शनिवार को पूरे शहर में 16,500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। विभिन्न जिलों में अन्य बलों के 20 से अधिक कंपनियों की तैनाती की गयी है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘इस बार अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आतंकवाद रोधी उपाय किये जायेंगे। स्थानीय पुलिस, विशेष प्रकोष्ठ के साथ वास्तविक समय के समन्वय में स्थिति की निगरानी करेगी। हमारा मकसद है कि दिल्ली के लोग नए साल को बेहतर तरीके से मनाएं।’’
पाठक ने कहा कि इस दौरान महिला सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता होगी और 2500 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की शहर में तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि शहर में जांच के लिए 1600 से अधिक पिकेट स्थापित किये गये हैं और 1200 से अधिक सचल गश्ती वाहन तथा 2074 बाइक को सेवा में लगाया जायेगा।
विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस एस यादव ने कहा, ‘‘यातायात पुलिस के करीब 1,850 जवान स्थानीय पुलिसकर्मी के साथ संयुक्त जांच के लिए तैनात किये जायेंगे। हमने करीब 125 स्थानों की पहचान की है, जहां शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए वाहनों की जांच की जाएगी।’’
अधिकारी ने कहा कि सरकार के कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
शहर की पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात व्यवस्था से संबंधी एक परामर्श जारी किया है। उसने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, मोटरसाइकिल पर स्टंट करने वालों, तेज गति में गाड़ी चलाने, लापरहवाही से गाड़ी चलाने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | 2022 में विरोधियों के हाथों बहुत उत्पीड़न झेला: अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 31 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने अपने विरोधियों के हाथों बेइंतहा उत्पीड़न झेला, लेकिन लोगों के समर्थन ने उन्हें डटे रहने की ताकत दी।
तृणमूल महासचिव ने कहा कि यह साल उनके लिए बहुत सीखभरा रहा।
डायमंड हार्बर के सांसद बनर्जी ने कई बार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गयी पूछताछ की ओर परोक्ष इशारा करते हुए कहा, ‘‘अपने विरोधियों के हाथों मैंने बेइंतहा परेशानियां झेलीं और उनके निशाने पर रहा, लेकिन मा-माटी-मानुष के आशीर्वाद ने मुझे डटे रहने की ताकत दी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह मेरे लिए बहुत बड़ी सीख रही कि आप पर भले ही कितने ही वार क्यों न किये जाएं, ईमानदारी आपको विजयी बनकर उभरने में मदद करेगी और आपका सिर फख्र से ऊंचा रहेगा।’’
बनर्जी ने पिछले दो साल में गोवा, मेघालय और त्रिपुरा में पार्टी के प्रसार का जिक्र करते हुए कहा कि बतौर तृणमूल महासचिव उन्होंने देशभर में पार्टी का विस्तार करने को मिशन बना लिया।
पार्टी में दूसरे नंबर के नेता समझे जाने वाले बनर्जी ने पार्टी नेताओं को कोई भी गड़बड़ी करने के प्रति चेताया है और कहा है कि पार्टी किसी भी नेता के भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं करेगी और उसे बाहर का रास्ता दिखा देगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

छत्तीसगढ़: CRPF की 74वीं बटालियन के जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में नए साल जश्न मना रहे … – Latest Tweet by ANI Hindi News

Happy New Year 2023: नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली के इंडिया गेट और कनॉट प्लेस में लोगों की भीड़ उमड़ी

Happy New Year 2023: शनिवार की शाम कई लोग नए साल के जश्न के लिए शॉपिंग मॉल और अन्य जगहों के अलावा राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट और कनॉट प्लेस जैसे लोकप्रिय स्थानों पर उमड़ पड़े। कोविड से संबंधित प्रतिबंधों के कारण पिछले दो वर्षों में समारोह पर रोक रही और धूमधाम के साथ नहीं मनाए गए, लेकिन इस बार कोई प्रतिबंध नहीं था. कर्तव्य पथ पर सैकड़ों लोगों को सेल्फी लेते और दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताते देखा गया, जबकि बच्चों ने झील के किनारे रिमोट से चलने वाली कार की सवारी का आनंद लिया। पूरा इंडिया गेट इलाका किसी पिकनिक स्पॉट जैसा नजर आ रहा था.

इस बीच, जैसे ही विजिटर नए साल का जश्न मनाने के लिए इंडिया गेट पर इकट्ठा हुए, भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे आस-पास के इलाकों में यातायात के हाल बिगड़ गए. आईटीओ, मंडी हाउस, आश्रम, मथुरा रोड, ग्रीन पार्क, डीएनडी पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. यह भी पढ़े: Happy New Year 2023: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बधाई दी

कनॉट प्लेस में सैकड़ों लोग देखे गए जहां कई दुकानें, बार और रेस्तरां सजावट से जगमगा उठे. दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस में रात आठ बजे से यातायात प्रतिबंध लगा दिया था। एक अधिकारी ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों का चालान काटने के लिए एल्कोमीटर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि नशे में ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग, ओवर-स्पीडिंग, जि़ग-जैग, लापरवाह और खतरनाक ड्राइविंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, कनॉट प्लेस के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, और वैध पास वाले लोगों को छोड़कर किसी भी वाहन के आवागमन की अनुमति नहीं दी जा रही है।

लोगों के पीतमपुरा, मॉडल टाउन, हडसन लेन, मुखर्जी नगर, करोल बाग, शाहदरा में क्रॉस रिवर मॉल, कनॉट प्लेस, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, ग्रेटर कैलाश के एम एंड एन ब्लॉक मार्केट, डिफेंस कॉलोनी क्लब, आईएनए मार्केट, साउथ एक्सटेंशन मार्केट, लोधी इंस्टीट्यूशनल एरिया, हौज खास विलेज, कुतुब मीनार, छतरपुर, द्वारका में वेगास मॉल, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, पंजाबी बाग और तिलक नगर मार्केट में जश्न मनाने के लिए लोग इकट्ठा हुए।

नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में जिला और यातायात इकाइयों के 18,000 से अधिक जवान तैनात हैं.

देश की खबरें | हरियाणा सरकार 2023 में सवा करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराएगी: खट्टर

चंडीगढ़, 31 दिसंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार अपनी महत्वाकांक्षी ‘निरोगी हरियाणा योजना’ के तहत 2023 में प्रदेश में करीब सवा करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराएगी।
खट्टर ने कहा, ‘‘आगे चलकर हर दो साल पर प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी और रिकार्ड को आगे की जांच एवं हर स्वास्थ्य मुद्दे की समय से पता लगाने के लिए संरक्षित रखा जाएगा।’’
नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खट्टर ने आश्वासन दिया कि राशन कार्ड की सूचियों से जिन पात्र लाभार्थियों का नाम गलती से काट दिया गया था, उनका नाम जनवरी में सुधार के बाद जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की वजह से ये नाम गलती से हटा दिये गये, उन अधिकारियों से क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी।
लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए खट्टर ने सामाजिक सद्भाव की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में उन्हे कई चुनौतियों से जूझना पड़ा, लेकिन उन्हें जनकल्याण का काम करने से नहीं रोका जा सका।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘कर्मयोगी’ बताते हुए खट्टर ने कहा कि अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के महज दो घंटे के अंदर प्रधानमंत्री लोगों की सेवा में लौट आये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Happy New Year 2023: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बधाई दी

Happy New Year 2023: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने शनिवार को देशवासियों को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बधाई दी. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने धनखड़ के हवाले से एक बयान में कहा, नए साल – 2023 का स्वागत करते हुए मेरे देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह खुशी का अवसर हमारे प्रयासों को और अधिक मजबूती के साथ बनाए रखने का एक अवसर है, ताकि विकास की गति को सुनिश्चित किया जा सके.

उपराष्ट्रपति ने कहा: आइए हम भारत को प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के संकल्प के साथ नए साल की शुरूआत करें, उन्होंने कहा कि भारत जो पहले की तुलना में तेजी से आगे बढ़ रहा है, विकास, अवसर और निवेश का पसंदीदा वैश्विक गंतव्य है. यह भी पढ़े: Happy New Years Eve Greetings: न्यू ईयर ईव पर ये HD Wallpapers और Images के जरिए भेजकर दें बधाई

धनखड़ ने कहा- आइए हम सभी अपने जीवन में अधिक शांति, स्वास्थ्य, सद्भाव और खुशी लाने की दिशा में अपने प्रयासों को एकजुट करें.

मध्य प्रदेश: नए साल के जश्न के मद्देनजर भोपाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए … – Latest Tweet by ANI Hindi News

Ambala Car Accident Video: अंबाला में कार-ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 4 दोस्तों में 1 की मौत, नए साल पर शिमला करने जा रहे थे पार्टी

अंबाला, 31 दिसंबर अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार गुरुग्राम के युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि यह हादसा अंबाला छावनी के पास हुआ जब दीपक और उसके दोस्त ऋतिक, चिराग प्रकाश और तुषार नववर्ष का जश्न मनाने के लिए शिमला जा रहे थे.उन्होंने बताया कि कार तुषार चला रहा था जो हादसे में घायल हो गया है. घायलों को अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

तुषार ने पुलिस को बताया कि जब वे अंबाला छावनी पहुंचे तो तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और टक्कर के बाद वह पलट गयी. यह भी पढ़े: Rishabh Pant Car Accident: हरियाणा रोडवेज बस के चालक व परिचालक ने बचाई ऋषभ पंत की जान


पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

विदेश की खबरें | युद्ध के बीच कुछ यूक्रेनी परिवारों के लिए नया साल पुनर्मिलन का मौका रहा

यू्क्रेन में बड़ी संख्या में लोग रूसी बमबारी और बिजली तथा पानी की कमी से जूझ रहे हैं और नये साल का जश्न यहां फीका रहने की संभावना है क्योंकि 10 महीने पहले रूस द्वारा शुरू किया गया युद्ध जारी है।
शनिवार को नये रूसी हमलों में देशभर में विस्फोट हुए।
शनिवार की सुबह कीव के केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर, अपनी वर्दी में माइकयटा गुलाब के गुलदस्ते के साथ अपनी पत्नी वेलेरिया के पोलैंड से आने के लिए प्लेटफॉर्म 9 पर इंतजार कर रहा था। उन्होंने अपनी पत्नी को छह महीने से नहीं देखा था।
वेलेरिया को गले लगाने और चूमने के बाद उन्होंने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, ‘‘यह वास्तव में बहुत कठिन था, आप जानते हैं, इतना लंबा इंतजार करना।’’
एक अन्य सैनिक, वासिल खोमको (42) खुशी से अपनी बेटी याना और पत्नी गैल्याना से मिले, जो युद्ध के कारण स्लोवाकिया में रह रही थीं, लेकिन नये साल का जश्न साथ मनाने के लिए वे कीव लौटी थीं।
फरवरी में पुरुरष यूक्रेन में ही रह गये थे जबकि उनके परिवार की महिलाएं– पत्नी, माताएं, बहने सुरक्षा की खातिर छोटे बच्चों के साथ ट्रेन से देश से बाहर चली गयी थीं। लेकिन साल के आखिर में उनमें कई अपने परिजनों के साथ नया साल मनाने के लिए रुसी हमलों के बावजूद कीव लौटी हैं।
रूसी हमलों में बिजली आपूर्ति को निशाना बनाया जा रहा है जिससे लाखों लोग बिजली और पानी की कमी से जूझ रहे हैं।
कीव में अपने मित्र डेनियल लियाशचेंको को देखने की लालसा के बावजूद, कोलोमीएट्स रूसी मिसाइलों और ड्रोन हमलों से भयभीत है।
लियाशचेंको ने कहा कि हालांकि उनके घर में बिजली नहीं है, लेकिन वे अपने परिवार और अपनी बिल्ली के साथ 2023 का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।
इस बीच शनिवार को देशभर में विस्फोटों की कई आवाज सुनी गई, और कई क्षेत्रों में हवाई सुरक्षा को बढ़ा दिया गया।
राजधानी के मेयर विटाली क्लिट्सको ने बताया कि कीव में हुए विस्फोटों में से एक सोलोमियांस्की प्रांत की बहुमंजिला इमारतों के बीच एक रिहायशी इलाके में हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ‘गीता चैंपियंस लीग-2022’ कार्यक्रम में हिस्सा … – Latest Tweet by ANI Hindi News