देश की खबरें | मालाबार सीमेंट्स के अधिकारी की मौत के मामले में जांच पर अदालत ने सीबीआई से नाखुशी जताई

कोच्चि, 30 नवंबर केरल उच्च न्यायालय ने मालाबार सीमेंट्स कंपनी के पूर्व सचिव वी शशींद्रन और उनके दो बच्चों की आत्महत्या मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से नाखुशी जताते हुए कहा कि मामले में पूरी जांच ने एजेंसी की प्रतिष्ठा को धूमिल किया।
न्यायमूर्ति पी सोमराजन ने सीबीआई के निदेशक को मामले की जांच के लिए एक नया दल गठित करने का आदेश दिया।
मालाबार सीमेंट्स भ्रष्टाचार मामले के एक प्रमुख गवाह शशींद्रन 24 जनवरी, 2011 को अपने आठ और नौ साल के दो बेटों के साथ कथित रूप से अपने घर के अंदर मृत लटके मिले थे।
अदालत ने बताया कि उनके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था। उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला था और शवों को लटका देखा।
अदालत ने अपने आदेश में कहा, “यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी भी जांच पिछले 10 से अधिक वर्षों से लंबित है और कुछ भी नहीं मिला है। दूसरी ओर, एक आधी-अधूरी पूरक रिपोर्ट को अपराध में शामिल संगत मुद्दों पर ध्यान दिये बिना आंखों में धूल झोंकने के लिए प्रस्तुत किया गया था।”
उच्च न्यायालय ने सीबीआई को “उचित गंभीरता” के साथ इस मुद्दे को लेने के लिए कहा और आशा व्यक्त की कि एजेंसी “दोषी अधिकारियों, जिन्होंने यह कृत्य किया है” के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | फरीदाबाद: महिला से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद (हरियाणा), 30 नवंबर फरीदाबाद में एक महिला से बलात्कार के बाद उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे कई बार दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हरीश है जो फरीदाबाद के पन्हेड़ा कला गांव का रहने वाला है।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 18 अक्टूबर, 2022 को मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि हरीश पर आरोप है कि उसने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी तस्वीरें लीं और इस घटना का वीडियो बनाया तथा इसके बाद उसने वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर महिला से कई बार बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में महिला का वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिया।
महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने MCD चुनाव के लिए नजफगढ़ में बीजेपी उम्मीदवार अमित खड़खड़ी के … – Latest Tweet by ANI Hindi News

दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने MCD चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुमन डागर के समर्थन में गोपाल … – Latest Tweet by ANI Hindi News

देश की खबरें | दिल्ली आबकारी नीति अवैध धन जुटाने का आप नेताओं का ‘माध्यम’: प्रवर्तन निदेशालय

नयी दिल्ली, 30 नवंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को एक स्थानीय अदालत से कहा कि दिल्ली सरकार में शामिल कुछ मंत्रियों समेत आम आदमी पार्टी (आप) के नेता दिल्ली की आबकारी नीति को सरकारी कोष की कीमत पर अवैध धन जुटाने का ‘‘जरिया’’ मानते थे।
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) सहित कम से कम 36 आरोपियों ने कथित घोटाले में करोड़ों रुपये की ‘‘रिश्वत’’ के सबूत छिपाने के लिए 170 फोन को ‘‘नष्ट या इस्तेमाल किया।’’
उसने कहा, ‘‘इस नीति को तैयार करते हुए जानबूझकर खामियां की गई, अवैध गतिविधियों को संभव बनाने के लिए एक तंत्र तैयार किया गया और जानबूझकर विसंगतियां की गईं। गहराई से देखने पर यह बात नीति निर्माताओं के गलत इरादों को दर्शाती है।’’
उसने कहा, ‘‘दिखाने के लिए इस नीति का व्यापारियों की गुटबाजी को रोकने और व्यापार के निष्पक्ष तरीकों को प्रोत्साहित करने का सराहनीय मकसद था, लेकिन वास्तव में ‘आप’ के नेताओं की आपराधिक साजिश के कारण इसने पिछले दरवाजे से गुट बनाने को बढ़ावा दिया, अत्यधिक थोक (12 प्रतिशत) और बड़ा खुदरा (185 प्रतिशत) लाभ संभव बनाया और अन्य अवैध गतिविधियों को प्रोत्साहित किया।’’
संघीय जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया कि दिल्ली सरकार को ‘‘केवल आप नेताओं के व्यक्तिगत खजाने को भरने के कारण 12 प्रतिशत या 581 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ और नीति में कथित अनियमितताओं के कारण कुल मिलाकर 2,873 करोड़ रुपये (लाइसेंस शुल्क के नुकसान सहित) राजस्व का नुकसान हुआ।’’
एजेंसी ने शराब कंपनी ‘बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक अमित अरोड़ा की मंगलवार रात गिरफ्तारी के बाद स्थानीय अदालत से उसकी हिरासत का अनुरोध करते हुए ये दावे किऐ। अरोड़ा को बाद में अदालत ने सात दिसंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | कोविड ने भारत में असमानताओं के तत्वों को उजागर किया : पी साईनाथ

नयी दिल्ली, 30 नवंबर स्तंभकार और लेखक पी साईनाथ ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी भारत के इतिहास में एक “असाधारण खुलासे का क्षण” था जिसने समाज में व्याप्त असमानता के तत्वों को उजागर किया।
साईनाथ ने कहा कि भले ही असमानताएं पहले से मौजूद थीं, यह कोरोनो वायरस महामारी थी जिसने “समाज की सबसे खोजपूर्ण, कठोर, शानदार और संपूर्ण ऑटोप्सी” की।
नई दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में समाजवादी नेता सुनील गुप्ता की स्मृति में आयोजित सुनील स्मृति व्याख्यान में साईनाथ ने कहा, “इसने हमें दिखाया कि हम किस समाज में हैं। इसने पहले भी दिखाया था, लेकिन इस बार हम अपना मुंह नहीं फेर सकते।”
“असमानता के युग में भारत” विषय पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि इस समय के दौरान लोगों के लिए “भारतीय असमानताओं के जनाजे से अपना मुंह फेरना” मुश्किल हो गया।
साईनाथ ने कहा, “लाश मेज पर है और हर नस, स्नायु, धमनी, हर हड्डी, अंग दिख रहा है। हमारी असमानताओं के सभी तत्व पोस्टमार्टम टेबल पर साफ नजर आ गए थे।”
महामारी के शुरुआती दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मार्च 2020 में लॉकडाउन की घोषणा और उसके बाद के कर्फ्यू को याद करते हुए साईनाथ ने मीडिया के कवरेज पर अफसोस जताया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Gujarat Election 2022: CM योगी का गुजरात दौरा कल, जानें कहां-कहां करेंगे जनसभा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गुजरात दौरे पर रहेंगे. वो पाटन जिले की बायड विधानसभा में जनसभा करेंगे. बनासकांठा जिले की धनेरा विधानसभा में भी जनसभा करेंगे. उनकी अहमदाबाद जिले की धांधुका विधानसभा और वडोदरा की बघोडिया विधानसभा में भी रैली होगी.

विदेश की खबरें | मैड्रिड में यूक्रेनी दूतावास में विस्फोट में एक घायल

मीडिया को जारी एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि पुलिस को बताया गया कि दूतावास में एक कर्मचारी पत्र संभालते समय विस्फोट के कारण मामूली रूप से घायल हो गया।
यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेह निकोलेंको ने कहा कि मैड्रिड में दूतावास को एक लिफाफा मिला।
निकोलेंको ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “जांच के दौरान, लिफाफा दूतावास के प्रबंधक के हाथ में फट गया”, प्रबंधक को हल्की चोटें आईं, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आवश्यक चिकित्सा सहायता दी जा रही है। उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।” उन्होंने कहा कि दूतावास के अन्य कर्मचारी सुरक्षित हैं।
यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने तुरंत सभी यूक्रेनी दूतावासों की सुरक्षा कड़ी करने के आदेश दिये। उन्होंने स्पेन के अपने समकक्ष से हमले की जांच के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा।
निकोलेंको ने कहा, “इस विस्फोट के पीछे जो भी है, वे यूक्रेनी राजनयिकों को डराने या यूक्रेन को सशक्त बनाने में रूसी आक्रमण का मुकाबला करने के उनके दैनिक प्रयासों को रोकने में सफल नहीं होंगे।”
मंत्रालय ने कहा कि कार्यकर्ता बिना किसी सहायता के स्वास्थ्य केंद्र गया। स्पेनिश नेशनल टेलीविजन ने कहा कि उन्हें बाद में छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | मोदी वंचितों के गौरव, कांग्रेस अभिजात्य वर्ग की पार्टी : बिहार भाजपा

पटना, 30 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के बीच के ‘तनावपूर्ण संबंधों’ का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस “अभिजात्य” मानसिकता वाली पार्टी है और यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के “रावण” संबंधी बयान में प्रदर्शित होती है।
बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान में आरोप लगाया कि गुजरात में एक चुनावी रैली में खरगे की टिप्पणी से ‘वंचित वर्ग’ के मोदी के लिए कांग्रेस के अनादर की बू आती है।
कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने भाजपा नेता के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि नेहरू और प्रसाद के बीच “दो विद्वानों के लिए स्वाभाविक मतभेद” थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर देश के राष्ट्रपतियों के साथ “अधीनस्थों की तरह” आचरण का आरोप लगाया।
आनंद ने अपने बयान में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पिछड़े व वंचित लोगों के गौरव हैं, जबकि कांग्रेस कुलीन लोगों की पार्टी है।”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “जवाहरलाल नेहरू देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को सिर्फ इसलिए नापसंद करते थे क्योंकि उनका व्यवहार आम लोगों की तरह था जो भारतीय गांवों में रहते हैं।’’
भक्त चरण दास ने आरोप लगाया “भाजपा जैसी पार्टी जो नफरत फैलाती है, उसे नेहरू और राजेंद्र बाबू के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, दोनों आपसी मतभेदों के बावजूद राष्ट्र की सेवा में हमेशा साथ रहे।”
उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ”कांग्रेस को अभिजात्य कहने से पहले, भाजपा को अपने नेता मोदी के महंगे जेट विमानों से उड़ान भरने और लाखों रुपये के सूट पहनने के शौक को याद करना चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | संगरूर में पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर मजदूरों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज का दावा

चंडीगढ़, 30 नवंबर संगरूर जिले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर बुधवार को प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज किया।
हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग नहीं किया।
सांझा मजदूर मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों मजदूर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ गरीब दलितों के लिए पांच मरला आवासीय भूमि की मांग, ग्रामीण सहकारी समितियों में मजदूरों का प्रतिनिधित्व और दलितों को एक तिहाई पंचायत भूमि के आवंटन सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।
जिला प्रशासन द्वारा मोर्चा के प्रतिनिधियों की 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ बैठक का आश्वासन देने के बाद सांझा मजदूर मोर्चा ने अपना विरोध समाप्त कर दिया।
पंजाब खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जोरा सिंह नसराली ने कहा कि पटियाला रोड पर ड्रीमलैंड कॉलोनी में मान के आवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
हालांकि, संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा बल प्रयोग की बात से इनकार किया।
उन्होंने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी आक्रामक हो गए और पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति संभाल ली गई।
मान के आवास के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और बैरिकेड्स लगाए गए थे।
पंजाब खेत मजदूर यूनियन, देहाती मजदूर सभा, मजदूर मुक्ति मोर्चा, पेंडू मजदूर यूनियन और क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन सहित विभिन्न श्रमिक संघों के प्रति निष्ठा रखने वाले प्रदर्शनकारियों ने विरोध में भाग लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)