देश की खबरें | झारखंड में सरकार गिराने के लिए विधायकों को दस करोड़ रुपये, मंत्री पद की पेशकश की गई : कांग्रेस

हावड़ा/रांची/नयी दिल्ली, 31 जुलाई कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की सरकार को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी विधायकों को दस करोड़ रुपये एवं आगे बनने वाली भाजपा सरकार में मंत्री पद का लालच दिया था। कांग्रेस ने अपने तीनों विधायकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के वाहन से शनिवार भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार शाम पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर रोके गए विधायकों के वाहन से 49 लाख रुपये नकदी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी के अलावा उनका वाहन चालक पुलिस को यह बताने में विफल रहे कि वे इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों ले जा रहे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी के मुताबिक, सीआईडी ने हावड़ा ग्रामीण पुलिस से जांच अपने हाथ में ले ली है। उन्होंने कहा कि विधायकों समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी के अनुसार, पांचों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें 10 दिनों की सीआईडी हिरासत में भेज दिया।
वहीं, इन आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने पलटवार किया कि अपने विधायकों के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कांग्रेस भाजपा पर दोष मढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का बड़ा से लेकर छोटा नेता तक, सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक हालिया जांच का हवाला देते हुए इस्लाम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित अधिकारियों को संदिग्ध भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा गया है और अब कांग्रेस के तीन विधायकों को भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सच्चाई एक बार फिर सामने आ गई है। झारखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और झारखंड भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।’’
इस बीच, पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग करते हुए दावा किया कि भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने हाल ही में झारखंड जैसे राज्यों में सरकार गिराने का संकेत दिया था।
वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने रांची में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के बेरमो विधायक जयमंगल सिंह ने मामले में अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि नकदी के साथ गिरफ्तार तीन कांग्रेस विधायकों के खिलाफ दस करोड़ रुपये नकदी देने और आगे बनने वाली सरकार में मंत्री पद का लालच देकर राज्य सरकार को गिरवाने की कोशिश करने का षड्यंत्र रचने के आरोप में यह मामला दर्ज कराया गया है।
जयमंगल ने दावा किया, ‘‘राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी ने मुझसे कोलकाता चलने को कहा और प्रत्येक विधायक के लिए 10 करोड़ रुपये देने की बात कही। इरफान अंसारी और राजेश कच्छप मुझे कोलकाता से गुवाहाटी ले जाना चाहते थे, जहां उनके मुताबिक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के साथ एक बैठक तय की गई थी।’’
वहीं, अरगोड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि, नकदी पश्चिम बंगाल में बरामद हुई है, इसलिए वह मामले को पड़ोसी राज्य में स्थानांतरित कर रहे हैं।
टीएमसी ने हैरानी जताई कि झारखंड के कांग्रेस विधायकों के वाहन से नकदी की बरामदगी मामले में प्रवर्तन निदेशालय क्यों खामोश है। टीएमसी ने यह भी मांग की कि मामले में पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों से हम सुन रहे थे कि महाराष्ट्र के बाद भाजपा झारखंड और कई अन्य राज्यों में सरकार बनाएगी, जहां भाजपा के पास आवश्यक संख्या बल नहीं है।’’
घोष ने कहा, ‘‘भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने झारखंड जैसे गैर-राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) शासित राज्यों में सरकार बनाने की बात कही थी। हम यह देखने के लिए जांच चाहते हैं कि क्या बरामद धन लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई झारखंड सरकार को गिराने की साजिश का हिस्सा है?’’
हालांकि, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने इन आरोपों को खारिज किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘‘भाजपा किसी भी तरह से इसमें शामिल नहीं है। हमें लगता है कि टीएमसी स्कूल भर्ती घोटाले के माध्यम से अर्जित की गई अवैध नकदी की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी।’’
वहीं, भाजपा की झारखंड इकाई के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने पापों को छिपाने के लिए झूठी पुलिस शिकायत दर्ज करके उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रची है।
पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक और हास्यास्पद है। उन्हें अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है। वे अपने विधायकों के भ्रष्टाचार और गलत कामों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

खेल की खबरें | भारतीय लॉन बॉल महिला चौकड़ी सेमीफाइनल में

बर्मिंघम, 31 जुलाई भारतीय महिला चौकड़ी राष्ट्रमंडल खेलों की लॉन बॉल स्पर्धा में रविवार को नोरफोक आईलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई ।
भारतीय टीम में लवली चौबे (लीड), पिंकी (सेकंड), नयनमोनी सैकिया (थर्ड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) शामिल थे । उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबला 17 . 9 से जीता ।
अब उनका सामना सोमवार को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा ।
इससे पहले दिनेश कुमार और सुनील बहादुर की भारतीय पुरूष टीम इंग्लैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई ।
दिनेश कुमार (स्किप) और सुनील बहादुर (लीड) ने 18 . 15 से जीत दर्ज की । दोनों आठवें एंड के बाद 10 . 5 से आगे थे और इंग्लैंड की जोड़ी की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।
भारतीय जोड़ी को पहले गेम में शुक्रवार को मलेशिया ने 17 . 14 से हराया था लेकिन उन्होंने फाकलैंड आइलैंड्स को 36 . 4 और कुक आइलैंड्स को 15 . 8 से हराया ।
अब उनका सामना उत्तरी आयरलैंड से क्वार्टर फाइनल में होगा जो रात 10 . 30 खेला जायेगा ।
महिला एकल वर्ग में तानिया चौधरी ने उत्तरी आयरलैंड की शौना ओ नील को 21 . 12 से हराकर पहली जीत दर्ज की । वह पहले ही स्पर्धा से बाहर हो चुकी है ।
भारतीय पुरूष ट्रिपल्स टीम भी दो हार और एक टाई के बाद बाहर हो गई है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

#भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा बिहार में अपने मौजूदा गठबंधन सहयोगियों के साथ … – Latest Tweet by IANS Hindi

देश की खबरें | बारिश के कारण केरल जलप्रपात में अचानक आई बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत

कोल्लम/तिरुवनंतपुरम, 31 जुलाई केरल में कोल्लम जिले के कुम्भावरुट्टी जलप्रपात में अचानक आई बाढ़ के तेज बहाव में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
आसपास के वन क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण जलप्रपात में अचानक आई बाढ़ में बहने वाले दोनों नागरिक तमिलनाडु के हैं। यह जलप्रपात पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु है।
क्षेत्र के एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने कहा कि जैसे ही उन्होंने बारिश और जल स्तर में बदलाव देखा, उन्होंने सभी को जलप्रपात से बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन पांच लोग जल्दी से सुरक्षित स्थान पर नहीं जा सके।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि, वन अधिकारी उनमें से तीन को बचाने में सफल रहे, जबकि दो तेज बहाव में बह गए। अधिकारी के अनुसार, उनमें से एक का सिर जलप्रपात के तल पर चट्टानों से टकराया।
उन्होंने कहा कि बह गए दोनों लोग घायल हो गए थे और उन्हें बचा लिया गया था, लेकिन उनमें से एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।
वन अधिकारी ने कहा कि घटना के परिणामस्वरूप जलप्रपात को तब तक के लिए बंद कर दिया गया है, जब तक कि जाल लगाने जैसे कुछ सुरक्षा उपाय नहीं कर लिए जाते हैं। इस जलप्रपात के दीदार के लिए मुख्य रूप से पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के लोग आते हैं।
इस बीच, कोट्टायम जिले के कुछ हिस्सों में हुई बारिश से कांजीरापल्ली तालुक में आठ घरों में पानी भर गया और मीनाचिल तालुक के मुन्निलव गांव में भी भूस्खलन हुआ।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएडी) की ओर से आने वाले सप्ताह के लिए जारी ‘ऑरेंज अलर्ट’ के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को कहा कि पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहना चाहिए और एहतियात के तौर पर बारिश शुरू होते ही उन्हें राहत शिविरों में भेज दिया जाना चाहिए।
राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों में एक अगस्त के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से दो अगस्त को आठ, तीन अगस्त को 12 और चार अगस्त को 12 जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

CWG 2022: कॉमनवेल्थ खेलों में टीम इंडिया का एक अगस्त का पूरा शेड्यूल, इन खेलों से मेडल की उम्मीदें

Commonwealth Games 2022 : बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें राष्ट्रमंडल खेलों (2022 Commonwealth Games) में भारत बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिये 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज के साथ पदकतालिका में छठे पायदान पर कब्जा जमा लिया है. अब सोमवार को जब चौथे दिन का खेल शुरू होगा तो भारतीय खिलाड़ी पदकों की संख्या को बढ़ाने का प्रयास करते नजर आयेंगे.

भारत ने अब तक वेटलिफ्टिंग में ही पदक हासिल करने का कारनामा किया है. चौथे दिन भी फैंस को भारोत्तोलकों से ही और पदकों की उम्मीद होगी. वहीं अन्य खेलों में भी पदक आने की संभावना रहेगी.

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का सोमवार का कार्यक्रम इस प्रकार है.
(भारतीय समयानुसार)

तैराकी : पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाइ हीट 6 : साजन प्रकाश (दोपहर 3.51)

टेबल टेनिस : पुरूष टीम सेमीफाइनल (रात 11 . 30)

मुक्केबाजी : 48 से 51 किलो अंतिम 16 : अमित पंघाल (दोपहर 4 . 45)
54 से 57 किलो अंतिम 16 : हुसामुद्दीन मोहम्मद (शाम छह बजे से)
75 से 80 किलो: आशीष कुमार (रात एक बजे से)

साइकिलिंग : महिला कीरेन पहला दौर : त्रियक्षा पॉल, शशिकला अगाशे , मयूरी लुटे (शाम 6.30 से)
पुरूषों की 40 किमी प्वाइंट रेस क्वालीफाइंग : नमन कपिल, वी केंगलकुट्टी, दिनेश कुमार, विश्वजीत सिंह (शाम 6.52 से)

पुरूषों का सौ मीटर टाइम ट्रायल फाइनल : रोनाल्डो एल , डेविड बैकहम (रात 9.37 से)
महिलाओं की 10 किमी स्क्रैच रेस फाइनल : मीनाक्षी (रात 9.37 से)

हॉकी : पुरूषों का पूल बी : भारत बनाम इंग्लैंड (रात 8.30 से)

भारोत्तोलन : पुरूषों का 81 किलो : अजय सिंह (दोपहर दो बजे से)

भारत को मिले 6 पदक 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत ने रविवार को दो गोल्ड मेडल जीते जो कि वेटलिफ्टिंग में आए. इसके अलावा बाकी खेलों में भी भारत का प्रदर्शन सराहनीय रहा. कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को अभी तक सभी छह पदक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. मीराबाई चनू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं संकेत महादेव सरगर और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा गुरुराजा पुजारी 61 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे. भारत फिलहाल छठे नंबर पर है.

अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के पूर्व निदेशक रहमतुल्ला नबील ने दावा किया है कि काबुल के हवाई … – Latest Tweet by IANS Hindi

एंटीबायोटिक दवाओं के जल्दी संपर्क में आने से पाचन तंत्र में स्वस्थ बैक्टीरिया मर जाते हैं और इससे अस्थमा और एलर्जी … – Latest Tweet by IANS Hindi

#पाकिस्तान के बारिश प्रभावित #बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को पासनी के पास तट पर लगातार दो मध्यम दर्जे के भूकंप के … – Latest Tweet by IANS Hindi

सावन के तीसरे सोमवार के पूर्व काशी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की मौजूदगी का विहंगम … – Latest Tweet by आकाशवाणी समाचार

देश की खबरें | किसानों ने एसकेएम के आह्वान पर रेल पटरियों और सड़कों पर प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 31 जुलाई किसानों ने रविवार को पंजाब, हरियाणा और देश के कई अन्य हिस्सों में सड़कों और रेल की पटरियों पर धरना दिया। यह धरना केंद्र सरकार की कथित ‘वादाखिलाफी’ के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों का हिस्सा था।
एसकेएम ने तीन जुलाई को हुई अपनी राष्ट्रीय स्तर की बैठक में शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर देशव्यापी ‘चक्का जाम’ करने का आह्वान किया था। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना दिया और सड़कों को अवरुद्ध किया।
एसकेएम का दावा है कि केंद्र सरकार ने विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के दौरान उनसे कुछ वादे किए थे, जिनसे अब वह मुकर रही है। ये कानून अब रद्द किए जा चुके हैं।
एसकेएम ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी को लेकर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसी जानकारी है कि मंत्रिमंडल ने बिजली संशोधन विधेयक को संसद में पेश करने की अनुमति दे दी है। किसानों के खिलाफ दर्ज झूठे मामले वापस नहीं लिए गए हैं।’’
पंजाब में भारतीय रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसानों के चार घंटे के प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेन को रद्द करना पड़ा या उनके समय में बदलाव करना पड़ा। इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, अमृतसर-पठानकोट, अमृतसर-कादियान, पठानकोट-वेर्का उन पांच ट्रेन में शामिल हैं, जिन्हें रद्द किया गया, जबकि अमृतसर-जयनगर, अमृतसर-सियालदाह, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नयी दिल्ली, अमृतसर-नयी दिल्ली और अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया।
उन्होंने बताया कि दो ट्रेन, बठिंडा-फाजिल्का और फाजिल्का-बठिंडा की यात्रा को उनके तय गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया।
जम्मू में रहने वाले एक व्यक्ति ने जालंधर स्टेशन पर कहा, “मैं इलाज के लिए अपनी पत्नी के साथ दिल्ली आया था। हमें आज जम्मू लौटना था। हमारी ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे आने वाली थी, लेकिन वह कई घंटे के विलंब से पहुंची।”
जंडियाला की एक महिला को माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए जम्मू जाना था, लेकिन किसानों के आंदोलन के कारण उनकी ट्रेन भी देरी से चल रही है। महिला ने कहा, “हम घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।”
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू)-कादियान के अध्यक्ष हरमीत सिंह कादियान ने फिल्लौर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन में हिस्सा लिया और कहा कि वे एसकेएम के आह्वान पर धरना दे रहे हैं।
एसकेएम अलग-अलग किसान संघों का संयुक्त संगठन है।
किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार “उनकी मांगों को नहीं सुन’ रही है, जिस वजह से वे रेल पटरियों पर धरना देने को मजबूर हुए हैं।
भाकियू (एकता उगराहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोक्रीकलां ने कहा कि उनके संघ के सदस्यों ने छह जिलों के आठ टोल प्लाजा और मुल्लानपुर में लुधियाना-फिरोजपुर राजमार्ग समेत 10 राजमार्गों पर धरना दिया और बठिंडा, बुढलाडा, मलेरकोटला और पत्ती में रेल पटरियों पर बैठ गए।
पड़ोसी हरियाणा में किसानों ने हिसार, झज्जर, बहादुरगढ़, टोहाना, सोनीपत, जींद और करनाल समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र सरकार का पुतला जलाया और नारेबाजी की तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर ‘वादाखिलाफी’ का आरोप लगाया।
हिसार में किसानों ने पांच टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार का पुतला फूंका। बडोपट्टी टोल पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि पुलिस के साथ उनकी मामूली झड़प हुई, क्योंकि वे केंद्र का पुतला जलाने की तैयारी कर रहे थे।
भारतीय किसान सभा के नेता शमशेर नंबरदार ने आरोप लगाया कि किसानों से किए गए अधिकांश वादों से केंद्र सरकार मुकर गई है।
सोनीपत में किसानों ने विरोध मार्च निकाला और केंद्र सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने मांग की कि किसानों को फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए।
करनाल में भी किसानों ने टोल प्लाजा पर धरना दिया। वहीं, जींद में किसानों ने भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। कंडेला ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने के लिए गठित समिति पर किसान मोर्चा को विश्वास नहीं है, क्योंकि इसमें कृषि कानून के समर्थक सदस्य हैं।
हरियाणा में कई प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि पहले ‘चक्का जाम’ करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं और तीज उत्सव होने की वजह से योजना बदल दी गई।
भाकियू (लखोवाल) के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा कि किसानों की मांगों में एमएसपी की कानूनी गारंटी और लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में इंसाफ शामिल है।
पिछले साल तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में प्रदर्शन के दौरान चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। मामले का मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा है। किसान मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)