देश की खबरें | राज्य, जिलों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों का पूर्व पंजीकरण को-विन 2.0 पर कराना होगा

नयी दिल्ली, 28 फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45-59 वर्ष के लोगों के लिए पंजीकरण शुरू होने से पहले राज्यों एवं जिलों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) का पूर्व पंजीकरण को-विन 2.0 पोर्टल पर कराना जरूरी होगा ताकि नागरिकों को सीवीसी की सूची उपलब्ध हो सके।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पंजीकरण एक मार्च सुबह 9 बजे से शुरू होगा। पात्र लाभार्थी अपनी पसंद का केंद्र चुन सकते हैं और उपलब्ध स्लॉट के आधार पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा को-विन 2.0 पर जारी दिशानिर्देश नोट के अनुसार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक टीकाकरण चक्र में दी जाने वाली खुराक की संख्या तय करना होगा ।
जहां तक टीकाकरण स्लॉट का संबंध है, इन्हें आगे मोबिलाइजेशन स्लॉट और ओपन स्लॉट के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। मोबिलाइजेशन स्लॉट वे होते हैं जिनके लिए संबंधित राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऑन-साइट पंजीकरण, अपॉइंटमेंट, सत्यापन और टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को जुटाएंगे।
इसके लिए ऑनलाइन इंटरफेस के माध्यम से लाभार्थियों के लिए पूर्व-पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे स्लॉट का अनुपात संबंधित राज्य और केंद्र सरकार द्वारा तय किया जाएगा।
सामान्य नागरिकों के लिए ओपन स्लॉट ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए खुले रहेंगे। एक सत्र के लिए ओपन स्लॉट की संख्या सीवीसी सत्र क्षमता से आरक्षित स्लॉट घटाकर तय की जाएगी।
दिशानिर्देश नोट, ‘‘यह अनुशंसा की जाती है कि शुरूआत में कोई भी विशेष कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) या तो पूरी तरह से आरक्षित हो सकता है या उसकी पूर्ण क्षमता ऑनलाइन सेल्फ-अपॉन्टेंट के लिए खोली जा सकती है, ताकि वहां कतार प्रबंधन में भ्रम और समस्याओं से बचा जा सके।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | अब्बास सिद्दीकी ने सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस को आगाह किया

कोलकाता, 28 फरवरी पश्चिम बंगाल में ऐसे दिन जब विपक्षी महागठबंधन ने कोलकाता में एक बड़ी रैली कर अपनी ताकत दिखायी, आईएसएफ नेता अब्बास सिद्दीकी ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर चल रही वार्ता को लेकर आगाह किया और उसे जल्द ही किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए कहा।
पिछले महीने आईएसएफ का गठन करने वाले मुस्लिम मौलवी सिद्दीकी ने वाम का इसके लिए आभार जताया कि उसने गठबंधन के तहत उनकी पार्टी के लिए 30 सीटें छोड़ी हैं। सिद्दीकी ने अपने समर्थकों से कहा कि वे राज्य के विभिन्न हिस्सों में वाम दलों की जीत सुनिश्चित करने के लिए आखिर तक प्रयास करें। लेकिन उन्होंने कांग्रेस के लिए वोट मांगने से परहेज किया।
सिद्दीकी ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के बारे में नहीं बोला। मैं यहां (राजनीति में) एक साझेदार होने के लिए हूं, किसी तुष्टीकरण के लिए नहीं। मैं यहां अपना सही हक हासिल करने के लिए हूं।’’
इस दौरान मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी मौजूद थे।
उन्होंने बाद में यह भी दावा किया कि यद्यपि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी गठबंधन चाहती हैं, लेकिन बंगाल से पार्टी के एक नेता वार्ता को विलंबित कर रहे हैं।
उन्होंने रैली से इतर कहा, ‘‘हमने अपने स्रोतों से सुना है कि सोनिया गांधी यह महागठबंधन चाहती हैं। लेकिन बंगाल के एक कांग्रेस नेता समस्या उत्पन्न कर रहे हैं। हम कुछ और दिनों तक इंतजार करेंगे और फिर निर्णय करेंगे। हम अनंत काल तक इंतजार नहीं कर सकते।।’’
इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ‘‘किसी सिद्दीकी’’ की धमकी के आधार पर निर्णय नहीं लेगी।
उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस आधार पर निर्णय नहीं कर सकते कि कोई सिद्दीकी क्या कह रहे हैं। हम वाम दलों के साथ औपचारिक गठबंधन में हैं। पहले हमें पता चले कि हमें वाम से कितनी सीटें मिल रही हैं, फिर हम इसे किसी के साथ साझा कर सकते हैं। हमने अब्दुल मन्नान को आईएसएफ से बात करने और उनकी मांगों को देखने के लिए प्रतिनियुक्त किया है। देखते हैं…।’’
रैली में मंच पर असहज स्थिति साफ दिख रही थी क्योंकि चौधरी और सिद्दीकी एक-दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे थे।
जब चौधरी रैली को संबोधित कर रहे थे तब सिद्दीकी मंच पर आ गए। उन्हें देखकर, आईएसएफ समर्थकों ने खुशी जतायी जिससे कांग्रेस नेता के भाषण में बाधा आयी।
माकपा ने कहा कि वह गठबंधन साझेदारों के बीच मतभेदों को दूर करने के प्रयास कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार आईएसएफ ने किसी समय कांग्रेस का गढ़ रहे माल्दा और चौधरी के गढ़ मुर्शिदाबाद में कुछ सीटें मांगी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

जेपी नड्डा का बड़ा बयान, सत्ता में आकर भारत की तकदीर व तस्‍वीर बदलना BJP का लक्ष्‍य

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने रविवार की शाम को चौधरी लान, नरिया, बीएचयू (वाराणसी) में विभिन्‍न वर्गों के सामाजिक नेताओं के साथ संवाद किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश में हो रहे विकास कार्यों का दावा करते हुए भाजपा की कार्यसंस्‍कृति को खूब सराहा. इसके पहले नड्डा ने वाराणसी के ही रोहनियां में भाजपा के क्षेत्रीय, जिला और महानगर कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हम सत्ता की राजनीति के लिए नहीं हैं, सत्ता हमारा लक्ष्‍य नहीं माध्‍यम है और अंतिम पायदान पर खड़े व्‍यक्ति का विकास हमारा लक्ष्‍य है.
उन्‍होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रयागराज में एक और कार्यालय का उदघाटन किया. भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा, ‘हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं भारत को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए आए हैं। सत्ता में आकर भारत की तकदीर बदलना, तस्‍वीर बदलना और विकास की ओर आगे बढ़ना, यह हमारा (भाजपा) लक्ष्‍य है. सामाजिक नेताओं के साथ संवाद में जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाये जाने और अयोध्‍या में भव्‍य श्रीराम मंदिर निर्माण की शुरुआत का जिक्र करते हुए भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा, ” मोदी सरकार में मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के अभिशाप से आजादी मिली है. यह भी पढ़े: WB Assembly Election 2021: जेपी नड्डा का तंज, कहा-30-40 सालों में जिन सरकारों ने बंगाल में राज किया उन्होंने यहां की संस्कृति, कार्यशैली को आघात पहुंचाया
नड्डा ने कहा, ”यह मोदी सरकार है जिसके प्रयासों से अयोध्‍या में भगवान श्रीराम की जन्‍म भूमि पर भव्‍य राम मंदिर बनने का सपना साकार हो रहा है जबकि कांग्रेस ने तो भगवान श्रीराम पर प्रश्‍नचिह़न लगा दिया था. वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आए भाजपा अध्‍यक्ष नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमीशन की राजनीति को मिशन की राजनीति बनाया, स्‍वार्थ की राजनीति को सेवा का माध्‍यम बनाया और तुष्टिकरण की राजनीति को सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास की राजनीति बनाया.

उन्‍होंने कहा कि वाराणसी में संत रविदास के नाम पर बहुत बड़ा उद्यान बन रहा है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में उत्‍तर प्रदेश सरकार की कानून व्‍यवस्‍था की भी उन्‍होंने खूब सराहना की.
नड्डा ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी अध्‍यात्‍म का उद़गम स्‍थल तो है ही, साथ ही साथ राजनीति के कार्यसंस्‍कृति में बदलाव का भी उदगम स्‍थल बन रहा है और काशी के लोग भाग्‍यशाली हैं कि वे इस परिवर्तन के गवाह हैं. रोहनियां में नड्डा ने कहा कि भारत में कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां परिवार की पार्टी बन गई हैं लेकिन भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो परिवार बन गई ह‍ै। उन्‍होंने कहा कि मुसीबत आई तो आपदा को हमने अवसर में बदल डाला.

भाजपा की विकास यात्रा की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि उत्‍तम कोटि के कार्यालय में हमारा कार्यकर्ता नई जानकारी से सुसज्जित होकर समाज को दिशा देगा और समाज को आगे बढ़ाने के लिए चलेगा. नड्डा ने कहा, ‘संगठन चलाने के लिए कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कोष, कार्यकारिणी और कार्यालय होना चाहिए और जिन लोगों को भाजपा में काम करने का मौका मिला उनको मैं भाग्‍यशाली और खुशनसीब मानता हूं. उन्‍होंने कहा “मैं उन आयोजकों को बधाई देता हूं जिन्होंने इस कार्यालय का निर्माण किया है, लेकिन यह हार्डवेयर है, जिस सॉफ्टवेयर को हमें इसमें स्थापित करना है, वह हमारा कार्यकर्ता है। यह कार्यालय सर्वश्रेष्ठ सामाजिक मूल्यों को विकसित करने का माध्यम बन जाएगा.
पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय के दृष्‍टांत एकात्‍म मानववाद और अंत्‍योदय की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि जब तक आखिरी आदमी का विकास नहीं होगा तब तक खुशहाली नहीं आएगी.

नड्डा ने कहा,’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास का नारा दिया और आयुष्‍मान भारत, उज्‍ज्‍वला, उजाला, सौभाग्‍य योजनाओं ने भारत के आम आदमी को मजबूती दी। यह भाजपा की विचारधारा से निकला मंत्र है और मोदी जी ने इसे चरितार्थ किया है.उन्‍होंने योजनाओं की उपलब्धियों के आंकड़ों के साथ कहा कि स्‍वच्‍छता अभियान में देश भर में 11 करोड़ और उत्‍तर प्रदेश में दो करोड़ 61 लाख इज्‍जत घर (शौचालय) बनाए गये और महात्‍मा गांधी के बाद देश में स्‍वच्‍छता की बात नरेंद्र मोदी ने की.
उन्‍होंने कहा कि किसानों को मुख्‍य धारा में शामिल करने का कार्य मोदी की सरकार ने किया, मोदी ने किसानों को सम्‍मान दिया. इस समारोह को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी संबोधित किया. समारेाह में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व केंद्रीय मंत्री डॉक्‍टर महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे. इसके पहले भाजपा अध्‍यक्ष नड्डा ने हरहुआ, गोकुलधाम में काशी क्षेत्र भाजपा कार्यकारिणी, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी की संगठनात्मक बैठक को संबोधित किया. बैठक के बारे में नड्डा ने ट़वीट किया, ‘ उत्तर प्रदेश के काशी में क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिलाध्‍यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया.

पदाधिकारियों से मोदी सरकार तथा प्रदेश सरकार की जनकल्‍याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्‍यक्ति तक पहुंचाने और आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की.  भाजपा सूत्रों के अनुसार राष्‍ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक में ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ अभियान संकल्प को दोहराया और कहा कि देश में अब भी मोदी लहर चरम पर है। गुजरात निकाय चुनाव परिणाम इसका ताजा उदाहरण है.

उन्होंने कहा,‘‘अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं की जिम्‍मेदारी बड़ी हो गई है। हमें बूथ स्तर पर फिर से काम करने की आवश्यकता है। हर कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करने में जुट जाए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राज्य सरकार के मंत्रियों सिद्धार्थनाथ सिंह, अनिल राजभर और अन्य पार्टी पदाधिकारियों समेत कई प्रमुख नेताओं ने वाराणसी हवाई अड्डे पर नड्डा का स्वागत किया.
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया. उन्होंने बताया कि नड्डा ने हरहुआ में काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया और बाद में रोहनिया में भाजपा कार्यालय का उद़घाटन किया. दीक्षित के मुताबिक सोमवार को जेपी नड्डा सुबह पौने नौ बजे वाराणसी में बाबा विश्‍वनाथ और काल भैरव का दर्शन पूजन करेंगे और इसके बाद बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे.नड्डा सवा 11 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय स्‍मृति स्‍थल पर पहुँचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

चेन्नई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री से की मुलाकात: 28 फरवरी 2021 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान हो चूका है साथ ही साथ सियासी संग्हीराम भी शुरू हो चूका है की कुर्सी का हकदार कौन होगा. देश के पूर्वी राज्य बंगाल में कुर्सी की असली चुनावी लड़ाई का आगाज हो गया है. एक तरफ जहां ममता बनर्जी एक बार फिर सत्ता में आने को लेकर निश्चिंत हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी ‘सोनार बांग्ला’ के नारे के साथ टक्कर देती नजर आ रही है. दो मई को ईवीएम से निकला जनादेश बंगाल के का सियासी भविष्य चुनेगा. नेताओं के नारों, वादों और दावों की जंग के बीच चुनाव की तारीखों के एलान के बाद अब बंगाल की जनता के मुख्य भूमिका की वो किसे चुनती अपना राजा है. इस चुनाव से पहले सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर बंगाल की सत्ता पर कौन काबिज होगा?

आज दिल्ली के नगर निगम की 5 सीटों के उपचुनाव हो रहे हैं. सुबह 7.30 से नगर निगम उपचुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है. इन उपचुनावों को 2022 की शुरुआत में तीनों नगर निगमों के 272 वार्डों के लिए होने वाले निकाय चुनावों से पहले सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है. 3 मार्च को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे. निगम के इस उपचुनाव में तीन पूर्वी और दो उत्तरी निगम की सीट पर चुनाव हो रहा है. इसमें से दो सीटें पूर्वी निगम में आरक्षित हैं. इन पांच सीटों पर कुल 63 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है. बीजेपी की तीनों सीटों को बचाने की चुनौती होगी. वहीं, आप पार्टी को निगम में अपनी मजबूती बढ़ाने का यह अवसर रहेगा, जबकि कांग्रेस की ओर से अपनी सियासी पारी को बचाना तवज्जों रहेगी. आम आदमी पार्टी की ओर से दो पूर्व विधायकों को भी सियासी जंग में फिर से उतारा गया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीँ राज्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है की गुजरात में 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों एवं 231 तालुक पंचायतों में रविवार को मतदान कराया जायेगा और मतगणना दो मार्च को होगी . राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 8473 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा . इनमें नगरपालिकाओं में 2720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें तथा तालुक पंचायतों में 4773 सीटे शामिल हैं. इन चुनावों के लिये 36,008 मतदान केंद्र बनाए गए हैं . अधिकारियों ने बताया कि इन सीटों पर होने वाले चुनावों के लिये 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे . अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है . उन्होंने बताया कि इसके लिये 44,000 से अधिक पुलिसकर्मियों, सीएपीएफ की 12 कंपनियों को और 54,000 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाएगा .

खबर है की भारत में महामारी के बढ़ते कदम को रोकने के लिए कोरोना का टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स और 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन देना शुरू किया गया. अब एक मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोगों भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी जिन्हें गंभीर बीमारी है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारी पूरी कर ली है. जहां केंद्र सरकार के अस्पतालों में ये वैक्सीन डोज मुफ्त में दी जाएगी तो निजी अस्पताल में इसके लिए 250 रुपए की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है.

देश की खबरें | अरूण कमार बने बिहार के नये मुख्य सचिव, दीपक कुमार मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव

पटना, 28 फरवरी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरूण कुमार सिंह को रविवार को बिहार का अगला मुख्य सचिव नामित किया गया।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 1985 बैच के अधिकारी सिंह वर्तमान मुख्य सचिव दीपक कुमार की जगह लेंगे। कुमार साल भर पहले सेवानिवृत हो गये थे और उनका सालभर का सेवा विस्तार आज पूरा हो गया।
सिंह इससे पहले राज्य के विकास आयुक्त थे। यह पद अब अतिरिक्त मुख्य सचिव आमिर सुभानी को दिया गया है जिनके पास गृह, सतर्कता, आबकारी एवं मद्यनिषेध जैसे अहम विभाग थे।
सुभानी के स्थान पर चैतन्य प्रसाद को नियुक्त किया गया है जो अब तक अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन) थे।
सिंह अगस्त में सेवानिवृति की उम्र प्राप्त कर लेंगे।
कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार दीपक कुमार मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | दिल्ली में एमसीडी उपचुनाव में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

नयी दिल्ली, 28 फरवरी दिल्ली के पांच नगर निगम वार्ड के उपचुनाव के लिए रविवार को 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। कल्याणपुरी में सबसे अधिक जबकि शालीमार बाग (उत्तर) में सबसे कम वोट पड़े। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चौहान बांगर और कल्याणपुरी में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों को बदले जाने के अलावा मतदान सुचारू रूप से संपन्न हो गया। कोई भी कोविड-19 संक्रमित मरीज वोट डालने नहीं पहुंचा। शालीमार बाग (उत्तर) में ऐसे 10 और कल्याणपुरी में दो मतदाता थे।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार कल्याणपुरी में 59.19 फीसद, त्रिलोकपुरी में 55.95 फीसद, चौहान बांगर में 55.60 फीसद, रोहिणी-सी में 44.58 फीसद, शालीमार बाग (उत्तर) वार्ड में 43.23 फीसद मतदान हुआ।
इन पांचों वार्डों में 50.86 फीसद मतदान हुआ। मतदान के बाद मुख्य प्रतिद्वंद्वियों –आप, भाजपा और कांग्रेस ने जीत का दावा किया।
वरिष्ठ आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि वह मतदान केद्रों पर गये और उन्हें आप के सभी सीटें जीतने का विश्वास है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी ऐसा ही विश्वास व्यक्त किया। दिल्ली कांग्रेस ने भी ऐसी ही उम्मीद व्यक्त की।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के तहत दो वार्ड और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तीन वार्ड के उपचुनाव में करीब 2.42 लाख मतदाता हैं। दिल्ली के शालीमार बाग (उत्तर), रोहिणी-सी, त्रिलोकपुरी, कल्याणपुरी और चौहान बांगर वार्ड में उपचुनाव हो रहे हैं।
चुनाव निकाय ने बताया कि शालीमार बाग (उत्तर) महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी एससी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।
इन उपचुनाव को 2022 की शुरुआत में सभी 272 एमसीडी वार्ड में होने वाले चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव के परिणाम तीन मार्च को घोषित होंगे। मतदान के लिए 327 केंद्र बनाए गए थे और 26 उम्मीदवार मैदान में थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Mumbai: कोरोना पॉजिटिव शख्स के खिलाफ गोवंडी पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज, क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले एक हफ्ते से एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है. राज्य में बढ़ते कोविड-19 (COVID-19) के मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार की एक बार फिर से चिंता बढ़ा थी. राज्य सरकार की तरफ से लगातार अनुरोध किया जा रहा है कि लोग कोरोना के नियमों का पालन करे, ताकि इस महामारी को एक बार फिर से रोका जा सके. सरकार जहां लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए अनुरोध कर रही है. वहीं मुंबई के गोवंडी इलाके में एक 52 साल का शख्स  कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद वह बिना किसी परवाह के क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. इसकी सूचना बीएमसी को मिलने के बाद शख्स के खिलाफ  गोवंडी पुलिस स्टेशन (Goregaon Police Station) ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

दरअसल सरकार की तरफ से कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patient) के लिए गाइडलाइन है कि कोई यदि कोई कोविड-19 से पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे 14 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. लेकिन गोवंडी में जिस शख्स के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज हुआ है. वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी क्वारंटाइन के नियमों का पालन न करते हुए उल्लंघन कर रहा था. यह भी पढ़े: Lockdown in Maharashtra? सीएम उद्धव ठाकरे बोले- लॉकडाउन लगाने की इच्‍छा तो नहीं है पर…

इस बीच मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लगाने की हमारी कोई इच्छा नहीं है लेकिन मजबूरी, यह शब्द बड़ा विचित्र है. मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कहा है कि मास्क पहनें और लॉकडाउन को ना कहें.

देश की खबरें | कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं : हर्षवर्धन

नयी दिल्ली, 28 फरवरी स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि भारत विभिन्न कोविड-19 प्रबंधन मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा है और ऐहतियाती, सक्रिय और चरणबद्ध रुख के कारण यहां दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर और ठीक होने की सबसे अधिक दर दर्ज की गई।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हर्षवर्धन ने यह टिप्पणी ‘ग्लोबल एसोसिएशन फॉर फिजिशियंस ऑफ इंडियन ओरिजिन (जीएपीआईओ) द्वारा आयोजित ‘ग्लोबल इंडियन फिजिशियंस कांग्रेस’ में की।
हर्षवर्धन ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मेडिकल पेशेवरों के योगदान की प्रशंसा की।
बयान में हर्षवर्धन के हवाले से कहा गया, ‘‘दुनिया ने कोविड​​-19 के अभूतपूर्व संकट का सामना किया, हमारे डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ताओं ने मानवता के अग्रणी चैंपियन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया, मानव जाति को बचाया क्योंकि यह अस्तित्व का संकट था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं समाज की सेवा करने में उनके साहस, वीरता और निस्वार्थ भाव को सलाम करता हूं। कोई भी शब्द सभी कोरोना योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं, जिन्होंने दूसरों के जीवन को बचाने के लिए अपने स्वयं के जीवन को जोखिम में डाला। यह दुर्भाग्यपूर्ण और मेरे लिए बड़ा व्यक्तिगत नुकसान है कि उनमें से कई की इस दौरान जान चली गई।’’
बयान में कहा गया है कि इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री ने ग्लोबल इंडियन फिजिशियन कोविड-19 सहयोग की स्थापना के लिए जीएपीआईओ के प्रयासों का उल्लेख किया।
हर्षवर्धन ने इस अवसर पर कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार के प्रयासों को भी रेखांकित किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | कांग्रेस में शामिल चौरसिया ने किया गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण

ग्वालियर (मप्र), 28 फरवरी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की अर्धप्रतिमा की स्थापना में कथित तौर पर शामिल रहे ग्वालियर नगर निगम के पार्षद बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद शनिवार को यहां राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया । लेकिन चौरसिया के पार्टी में शामिल होने का विरोध करने वाले नेताओं ने एक दिन बाद इस प्रतिमा का गंगाजल से ‘शुद्धिकरण’ किया।
रविवार की शाम को कांग्रेस नेता रूपेश यादव सहित पार्टी के कुछ कार्यकर्ता ग्वालियर के फूलबाग मैदान में स्थित गांधी पार्क पहुंचे और उन्होंने प्रतिमा पर गंगाजल का छिड़काव कर उसे ‘शुद्ध’ किया और कहा कि वह चौरसिया का विरोध तब तक करते रहेंगे, जब तक उसे पार्टी से नहीं निकाला जाएगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर ‘महात्मा गांधी अमर रहे’ और ‘गोडसे मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए।
महात्मा गांधी की प्रतिमा का शुद्धिकरण करने के बाद कांग्रेस नेता रूपेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘बाबूलाल चौरसिया पहले कांग्रेसी थे, लेकिन अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते हिंदू महासभा में गए और फिर उन्होंने गोडसे की पूजा की। ऐसे व्यक्ति का हृदय परिवर्तन होना आश्चर्य की बात है और अब वे फिर से राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। ऐसा व्यक्ति गांधीवादी नहीं हो सकता।’’
उन्होंने कहा कि हमारे नेता और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी चौरसिया के पार्टी में शामिल होने का विरोध किया है।
रूपेश यादव ने बताया, ‘‘शनिवार को बाबूलाल चौरसिया ने इसी गांधी पार्क में आकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया था, जिसके कारण यह प्रतिमा अशुद्ध हो गई थी। इसीलिए आज रविवार को अपने साथियों के साथ पहले हमने गंगाजल से गांधी प्रतिमा को शुद्ध किया और बाद में उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक चौरसिया को कांग्रेस पार्टी से बाहर नहीं कर दिया जाता।’’
मालूम हो कि ग्वालियर में कुछ साल पहले हिन्दू महासभा के कार्यालय में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की अर्धप्रतिमा की स्थापना में कथित तौर पर शामिल रहे ग्वालियर नगर निगम के पार्षद बाबूलाल चौरसिया को तीन दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुये हैं ।
लगभग छह साल पहले कांग्रेस छोड़ चुके चौरसिया मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में दोबारा कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
हालांकि, चौरसिया की पार्टी में वापसी ने कांग्रेस के भीतर हलचल पैदा कर दी है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ‘‘गोड़से अनुयायी’’ को पार्टी में लेने पर सवाल उठाया है जबकि कुछ अन्य नेताओं ने यह कहते हुए इस निर्णय को सही ठहराया कि चौरसिया ने हिंसा की विचारधारा छोड़ दी है और बापू के दिखाये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का फैसला किया है।
वहीं चौरसिया ने कांग्रेस में अपनी वापसी को ‘‘ घर वापसी’’ करार दिया था और दावा किया था कि हिन्दू महासभा के नेताओं ने उसे गुमराह किया था और इस कारण उन्होंने गोड़से की प्रतिमा की स्थापना और पूजा की थी।
चौरसिया को कांग्रेस में शामिल करने का विरोध करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा था, ‘‘ बापू हम शार्मिदा हैं।’’
यादव ने कहा, ‘‘पार्टी कहां जा रही है? पार्टी को मजबूत करने के नाम पर गोड़से के अनुयायी को शामिल करने की जरुरत क्यों है? हम इस फैसले पर शर्मिदा हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से गांधीजी की विचारधारा के लिये लड़ी और अब उन लोगों को शामिल कर रही है जिन्होंने उस विचारधारा को मार डाला और ग्वालियर शहर में नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Hyderabad: शराब के नशे में महिला के साथ बदसलूकी करने पर युवक की पिटाई, चार हिरासत में

हैदराबाद, 28 फरवरी: यहां 21 साल के एक युवक को पीटने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित नशे की हालत में था और उसने एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था. कुछ टीवी चैनलों पर घटना का कथित वीडियो दिखाया गया जिसमें युवक के हाथ बंधे हैं और दो व्यक्ति उसे पकड़े हुए हैं जबकि एक अन्य व्यक्ति उसके तलवे पर डंडे से प्रहार कर रहा है.

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, युवक शनिवार की रात शराब के नशे में कहीं जा रहा था जब उसने एक घर में एक महिला को फोन पर बात करते देखा. उसे देखते ही युवक महिला के घर में घुस गया और उसे अपशब्द कहे.

महिला के शोर मचाने पर उसके भाइयों ने युवक को पकड़ लिया और उसे पीटा.पुलिस अधिकारी ने कहा कि पिटाई से युवक को मामूली चोटें आईं. महिला की शिकायत के आधार पर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा कि इसके जवाब में युवक की मां द्वारा शिकायत करने के बाद चारों को हिरासत में ले लिया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)