RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: बैंगलौर के खिलाफ मिली शानदार जीत का श्रेय David Warner ने गेंदबाजों को दिया

RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: अहम मैच में जीत मिलने के बाद सनराइर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर जैसे मचबूत बल्लेबाजी क्रम को बड़ा स्कार नहीं करने दिया. बेंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी थी. हैदराबाद ने 14.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच के बाद वार्नर ने कहा, “हमें इस मैच में जीत की जरूरत थी, शीर्ष टीमों के खिलाफ जीतना था. पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. यह जिस तरह की विकेट थी, यह धीमी थी. गेंदबाजों ने स्थिति से सामंजस्य बैठाया.”

उन्होंने कहा, “आप सिर्फ यॉर्कर नहीं डाल सकते, आप सिर्फ धीमी गेंद नहीं डाल सकते, आपको विकेटों पर मारना होगा. मैं ओस को लेकर हैरान नहीं था. जब यहां ठंड होती है तो ओस होती है.”

RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद Virat Kohli ने कहा- मौसम के बदलने की उम्मीद नहीं की थी

RCB vs SRH 52nd IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस मैच में मौसम अचानक से बदला जिसकी उनकी टीम ने उम्मीद नहीं की थी. बेंगलोर के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से विफल रहे और टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने आसानी से यह मैच पांच विकेट से जीत लिया.

कोहली ने मैच के बाद कहा, “हमारा स्कोर काफी नहीं था. हमें लगा था कि 140 अच्छा टोटल होगा, लेकिन स्थितियां अचनाक से बदल गईं, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी. हमने सोचा था कि मौसम अच्छा होगा और ज्यादा ओस नहीं होगी.” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने बल्ले से हिम्मत नहीं दिखाई. उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पिच का अच्छे से इस्तेमाल किया.”

यह भी पढ़ें- IPL: यह रही आईपीएल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

प्लेऑफ को लेकर कोहली ने कहा, “स्थिति बेहद साफ थी है, आखिरी मैच जीतो और शीर्ष-2 में रहते हुए लीग चरण का अंत करो. यह काफी रोमांचक होने वाला है. दो टीमें 14 अंकों पर हैं.”

Tamil Nadu: तमिलनाडु में 16 नवंबर से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, 10 नवंबर से सिनेमाघर, सरकार की तरफ से SOP जारी

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी (K. Palaniswami) ने शुक्रवार को कहा कि शैक्षणिक और रिसर्च संस्थानों और होस्टलों (Hotels) को 16 नवंबर से खोलने की इजाजत दी जाएगी.  उन्होंने कई अन्य ढील की घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन को 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है.  यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा, केवल कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूलों (Schools) को खोलने की इजाजत दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उपनगरीय ट्रेन सेवा को केंद्र सरकार के एसओपी के अनुसार संचालन की इजाजत दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि मूवी थियेटर को 10 नवंबर से खोला जाएगा, लेकिन केवल 50 प्रतिशत सीट क्षमता की ही इजाजत दी जाएगी. वहीं धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों की 16 नवंबर से इजाजत होगी, लेकिन केवल 100 लोग ही इसमें शामिल हो सकेंगे. यह भी पढ़े: Schools to Reopen In UP Form Tomorrow: उत्तर प्रदेश में कल से कक्षा 9 से 12वीं तक के खुलेंगे स्कूल, तैयारियां हुईं पूरी

पलनीस्वामी ने कहा कि स्वीमिंग पूल, बीच, पर्यटन स्थल और अंतर्राष्ट्रीय विमान के संबंध में लॉकडाउन अभी भी लागू रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ढील केवल नन-कंटेनमेंट जोन में लागू होगी.

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने किया सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा, प्रभावित प्लांट में जल्द पूरी क्षमता से शुरू होगा कामकाज

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने अमोनिया का स्तर दोबारा बढ़ने से प्रभावित हुए दिल्ली जल बोर्ड के सोनिया विहार प्लांट का दौरा किया. अपने दौरे में डीजेबी उपाध्यक्ष ने सुनिश्चित किया कि प्लांट का कामकाज 70-80 प्रतिशत क्षमता पर दोबारा शुरू हो जाए. उन्होंने सोनिया विहार प्लांट पर वरिष्ठ अधिकारियों और चीफ इंजीनियर (वॉटर) के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की और सोनिया विहार और भागीरथी प्लांट में दोबारा पूरी क्षमता के साथ काम शुरू करने का निर्देश दिया. इन प्लांट्स से दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और एनडीएमसी के कुछ इलाकों में पानी सप्लाई किया जाता है.

डीजेबी उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के हर व्यक्ति को 24 घंटे पानी देने के सपने को हकीकत में बदलना है. ऐसे मुश्किल समय में भी हमें इस लक्ष्य को पाने के लिए काम करना होगा. मैं यहां सोनिया विहार प्लांट पर खुद आया हूं. इस प्लांट की क्षमता 140 एमजीडी है और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह प्लांट अब दोबारा 70-80 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रहा है. मुझे पूरा भरोसा है कि कुछ घंटों में यह प्लांट 100 प्रतिशत क्षमता पर दोबारा काम करना शुरू करने लगेगा.

श्री चड्ढा ने कहा, ‘मैंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों और चीफ इंजीनियर (वॉटर) से मुलाकात की है, यह सभी लोग लगातार काम कर रहे हैं, ताकि प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई को जल्द ठीक किया जा सके.’ 10 Hafte 10 Baje 10 Minute Campaign: CM केजरीवाल की दिल्लीवासियों से अपील, कहा- डेंगू के खिलाफ जारी अभियान में इस रविवार भी शामिल हो लोग. 

इसके पहले, आज सुबह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने इस मामले पर संदेश जारी करते हुए पानी में बढ़े अमोनिया के कारणों की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली चारो तरफ से जमीन से घिरा हुआ प्रदेश है, हमें अपने पानी के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर होना पड़ता है. दिल्ली में पानी गंगा, यमुना और व्यास नदी से पानी आता है. यमुना का पानी हरियाणा और गंगा का पानी उत्तर प्रदेश से आता है. सालाना मेंटेनेंस की वजह से गंगा नदी का पानी जो उत्तर प्रदेश से आता है वो बंद हो गया है और ऐसा हर साल अक्टूबर महीने में होता है. दुर्भाग्य वश इस बार इस मेंटेनेंस के काम के साथ हरियाणा से दिल्ली में आने वाले पानी में अमोनिया बढ़ने की घटना भी हो गई है.’

उन्होंने आगे पानी में अमोनिया के बढ़े हुए स्तर की जानकारी दी, जो फिलहाल 1.7 पीपीएम से 1.9 पीपीएम (पाट्र्स प्रति मिलियन) के बीच है. ‘कल अमोनिया का स्तर 3.5 पीपीएम तक चला गया था, जो कि बहुत ही ज्यादा खराब स्तर माना जाता है. अमोनिया का स्तर इतना ज्यादा बढ़ने की वजह से कल हमें सोनिया विहार और भागीरथी प्लांट बंद करना पड़ा था. दिल्ली में 1962 के बाद सबसे ठंडा रहा इस बार का अक्टूबर का महीना.

श्री चड्ढा ने कहा, ‘पानी में बढ़े अमोनिया को ठीक करने के लिए हमें अपने 2 बड़े प्लांट सोनिया विहार और भागीरथी प्लांट को बंद करना पड़ा था. इन दोनों प्लांट की क्षमता कुल मिलाकर 250 एमजीडी है और इन प्लांट्स से पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में पानी की सप्लाई होती है.

राघव चड्ढा ने कहा, ‘कभी-कभी स्थिति हमारे वश में नहीं होती है, लेकिन उसके बावजूद दिल्ली के हर नागरिक को पानी की आपूर्ति जारी रखनी है. मुझे खुशी है कि चीफ इंजीनियर से लेकर सभी इंजीनियर युद्ध स्तर पर काम करके इस परेशानी को दूर करने में लगे हैं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे चीफ इंजीनियर और अन्य इंजीनियर्स की लगातार मेहनत के बाद इन प्लांट्स में 70-80 प्रतिशत क्षमता के साथ कामकाज शुरू हो गया है और अगले कुछ घंटे में हम पानी में अमोनिया का स्तर कम करने में सफल होंगे.

जिन इलाकों में पिछले एक-डेढ़ दिन से पानी नहीं आया, उन इलाकों में आज सुबह पानी आया है. अभी तक जिन इलाकों में पानी नहीं आया है, वहां भी आज शाम तक पानी आ जाएगा. हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार से हमारी लगातार बातचीत चल रही है, ताकि यह 70-80 प्रतिशत क्षमता को बढ़ाकर 100 प्रतिशत पर पहुंचाया जा सके और पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई दुरुस्त की जा सके.’

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष ने जिक्र किया कि ‘30 अक्टूबर की देर शाम तक सोनिया विहार और भागीरथी प्लांट करीब 100 प्रतिशत की क्षमता पर काम करने लगे थे, लेकिन रात में अचानक दोबारा अमोनिया का स्तर बढ़ने से दोनों प्लांट की क्षमता घटकर 50 प्रतिशत पर आ गई थी. मुझे भरोसा है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार के सहयोग से दोनों प्रभावित ट्रीटमेंट प्लांट जल्द पूरी क्षमता पर काम करने लगेंगे.’

‘दिल्ली जल बोर्ड के संगम पंप हाउस के पास पानी जमा करने का एक जलाशय है. पंप हाउस के पास के फ्लड बैराज गेट सिर्फ बाढ़ की स्थिति में खुलते हैं. इस बार बाढ़ की स्थिति नहीं उत्पन्न होने से बैराज के दरवाजे नहीं खुले, जिसकी वजह से इसमें गंदगी भर गई. अगर बैराज के दरवाजे खोले जाते हैं, तो इस पूरे जलाशय का पानी बह जाएगा, जिसकी वजह से दूसरे प्लांट्स में पानी की कमी हो जाएगी.’

दिल्ली जल बोर्ड ने इस स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं. कई जगहों पर यमुना नदी में पंप के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पानी डाला जा रहा है, ताकि अमोनिया युक्त स्थिर पानी हटाया जा सके और प्लांट में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आने वाला पानी प्रभावित प्लांट में पहुंचाया जा सके.

सोनिया विहार और भागीरथी प्लांट में दिक्कत होने की वजह से दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और एनडीएमसी के जिन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई, वो इलाके गोकुलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंदनगरी, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, मयूर विहार, कोंडली, विवेक विहार, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, ब्रह्मपुरी, गांधी नगर, सराय काले खां, ओखला, बदरपुर, सरिता विहार, वसंत कुंज, महरौली, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, लोधी रोड, काका नगर हैं.

देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 669 नए मामले, 10 लोगों की मौत

भोपाल, 31 अक्टूबर मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 669 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में अब तक संक्रमित हुये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,359 हो गयी। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और लोगों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 2,951 हो गया है।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: आचार संहित के उल्लंघन को लेकर EC ने मंत्री इमरती देवी पर एक दिन के लिए प्रचार पर लगाया रोक: 31 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, रतलाम में दो, तथा इंदौर, होशंगाबाद, रीवा, एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 682 मौत इंदौर में हुई है जबकि भोपाल में 480, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 203 एवं ग्वालियर में 161 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
यह भी पढ़े | Gujjar Reservation Protest: आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच बनी सहमति, कहा- अब प्रदर्शन की जरूरत नहीं.
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 134 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 89, जबलपुर में 46, रीवा में 33 एवं ग्वालियर में 38 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,71,359 संक्रमितों में से अब तक 1,59,479 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,929 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को 1,024 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

मध्य प्रदेश: आचार संहित के उल्लंघन को लेकर EC ने मंत्री इमरती देवी पर एक दिन के लिए प्रचार पर लगाया रोक: 31 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर देश का पहला सी-प्लेन आज उड़ान भरेगा. प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को देश को समर्पित करेंगे. ये सेवा रोजाना पर्यटकों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच उपलब्ध होगी. पीएम मोदी आज खुद सी-प्लेन के जरिये केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर करेंगे.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने के लिए 5 नवंबर को पश्चिम बंगाल जाएंगे. देर रात पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव सयंतन बसु ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 6 नवंबर से तय बंगाल दौरा रद्द हो गया.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बात करें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तो दिन-प्रतिदिन देश और दुनिया में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बध्रती ही जा रही है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5891 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा 47 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में मौजूदा समय में 3158 कंटेंमेंट जोन हैं. शुक्रवार को 42583 एंटीजेन टेस्ट किए गए और 17058 आरटीपीसीआर संबंधी जांच की गई.

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar October 31 Episode: सलमान खान लौटे अपने रंग में, राहुल वैद्य, जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक रहें निशाने पर

हमेशा की तरह इस वीकेंड का वार में भी सलमान खान (Salman Khan) का दम देखते ही बन रहा था. सलमान खान ने घर में एंट्री एक साथ ही दर्शकों को उस मौके से मिलवाया जब सभी घर वाले एक दूसरे को पपेट कहकर बुला रहें थे. रुबीना जहां जान और राहुल को पपेट कहती दिखाई दी वहीं. वहीं राहुल ने जैस्मिन और अभिनव को रुबीना पपेट कहकर बुलाया. जिसके बाद सलमान खान घर में मौजूद कंटेस्टेंट से मिले जहां सलमान ने सबसे पहले जैस्मिन की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि कैप्टन के टास्क में जिस तरह से जैस्मिन ने हल्ला किया उसने कई लोगों स्पीकर, दिल तोड़ दिए.

जिसके बाद सलमान खान घर वालों में से 2 ऐसे लोगों को चुनने को कहते हैं कि जो रुबीना को फॉलो करते हैं. जहां सभी घर वाले जान, राहुल और अभिनव को चुनते वहीं सलमान कहते है कि दर्शक असल में निशांत और जैस्मिन को रुबीना का पपेट समझते हैं. जिसके सलमान नेपोटिज्म का मुद्दा उठाते हैं. इस दौरान सलमान राहुल की जमकर क्लास लगाते हैं.

सलमान जैस्मिन के धमकी वाले टॉपिक को उठाते हैं. जहां वो जैस्मिन को समझाते है कि राहुल असल में धमकी नहीं बल्कि सावधान कर रहा था. जबकि जैस्मिन इस बात को मानने से इनकार कर देती है. हालांकि सलमान जैस्मिन से कहते है कि वो गलत थी और राहुल के ऐसे कोई इरादे नहीं थे. जिसके बाद सलमान रुबीना पर नाराज होते है और उनपर आग में घी डालने वाली हरकत करार देते हैं.

सलमान आगे अभिनव से राहुल के नेगेटिव ख्याल के बारे में पूछते हैं. सलमान कहते है कि क्या आपको लगता है कि बिग बॉस के घर में क्रिमिनल तरह के लोग आते हैं? जिसके बाद अभिनव कहते है कि उन्हें राहुल से डर लगता है.

फिर वक़्त आता है इस हफ्ते के कॉलर ऑफ़ द वीक का. जहां कॉलर रुबीना को फोन कर छोटी छोटी चीजों पर इशू बनाने पर सवाल करता है. जिसके बाद रुबीना अपना जवाब देती हैं लेकिन पूरा घर उनकी बात सहमत नहीं होता है. जिसके बाद सलमान रुबीना के टीआरपी देने वाले कंटेस्टेंट को फायदा पहुंचाने वाले बयान पर भी उनकी क्लास लगाते हैं. जिसके बाद आखिर में सलमान बताते हैं कि रुबीना, जैस्मिन, निशांत और कविता में से कोई एक आज नहीं बल्कि कल बेघर होगा.

देश की खबरें | एलएसी पर यथास्थिति में परिवर्तन का कोई भी एकतरफा प्रयास अस्वीकार्य : जयशंकर

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर चीन-भारत सीमा गतिरोध के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति में परिवर्तन का कोई भी एकतरफा प्रयास ”अस्वीकार्य” है और संबंधों में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए दोनों देशों के बीच के समझौतों का पूरी समग्रता के साथ ”निष्ठापूर्वक” सम्मान किया जाना चाहिए।
जयशंकर ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल ने भारत और चीन के बीच अन्य क्षेत्रों में समन्वय के विस्तार के लिए आधार उपलब्ध कराया लेकिन महामारी सामने आने के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं।
यह भी पढ़े | Gujjar Reservation Protest: आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच बनी सहमति, कहा- अब प्रदर्शन की जरूरत नहीं.
वह सरदार पटेल स्मारक व्याख्यान दे रहे थे जिसका आकाशवाणी से प्रसारण किया गया।
विदेश मंत्री ने कहा कि उन धारणाओं में परिवर्तन से संबंध अप्रभावित नहीं रह सकते जो इसे रेखांकित करती हैं।
यह भी पढ़े | IPl 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 5 विकेट से हराया: 31 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा कि तीन दशकों तक संबंध स्थिर रहे क्योंकि दोनों देशों ने नयी परिस्थितियों और विरासत में मिली चुनौतियों का समाधान किया।
भारत और चीन के बीच पिछले पांच महीने से भी अधिक समय से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध बना हुआ है जिससे संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। दोनों पक्षों के बीच राजनयिक एवं सैन्य स्तर पर कई दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन गतिरोध समाप्त नहीं हो सका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

देश की खबरें | दुमका में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस ने देशद्रोह का मामला दर्ज कराया

दुमका, 31 अक्तूबर झारखंड की दुमका विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को होने वाले उप चुनाव की गहमागहमी के बीच दुमका जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया है ।
उल्लेखनीय है कि एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया था कि राज्य सरकार दो से तीन महीने में गिर जायेगी, उनके इसी दावे को आधार बना कर उनके खिलाफ यह मामला दर्ज कराया गया है ।
यह भी पढ़े | Gujjar Reservation Protest: आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच बनी सहमति, कहा- अब प्रदर्शन की जरूरत नहीं.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राज्यसभा सदस्य प्रकाश ने कहा कि वह गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं और राज्य सरकार में यदि हिम्मत है तो उन्हें चैबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर के दिखाये।
कांग्रेस के दुमका जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ नगर थाना में शनिवार को देशद्रोह से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए समेत अनेक अपराधिक धाराओं के में मामला दर्ज कराया ।
यह भी पढ़े | IPl 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 5 विकेट से हराया: 31 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज किया ।
मामला दर्ज कराये जाने को सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुख्य प्रवक्ता तथा महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने उचित बताते हुए कहा, ‘‘हम लोकतंत्र की हत्या और स्थापित परंपराओं का मान मर्दन बर्दाश्त नहीं करेंगे। दो-तीन माह में भाजपा की सरकार बनाने का दावा करने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बताएं कि सरकार बनाने के लिए वह आंकड़ें कहां से लाएंगे?’’
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान आगामी दो-तीन माह राज्य सरकार के गिरने तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया था ।
भाजपा अध्यक्ष के इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ लोकतंत्र की हत्या करने, लोकतंत्र के विरूद्व षड़यंत्र रचने और संवैधानिक सरकार को अस्थिर करने का षड़यंत्र करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने मामला दर्ज कराया ।
इस दौरान कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी और झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी नगर थाना पहुंचे थे।
दूसरी ओर दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने ‘पीटीआई ’ को बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ लिखित शिकायत के आधार पर भादंवि की धारा 504, 506, 120बी और 124 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

पाकिस्तान में लगे विंग कमांडर अभिनंदन और पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं. लाहौर की सड़कों में विंग कमांडर अभिनंदन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कई पोस्टर लगे हुए हैं. दरअसल इन पोस्टर के जरिए नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता अयाज सादिक (Ayaz Sadiq) पर निशाना साधा गया है. इन पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन और पीएम मोदी की तस्वीरों के साथ अयाज सादिक की तस्वीर लगाई गई हैं. कुछ पोस्टरों में अयाज सादिक को विंग कमांडर अभिनंदन के रूप में दिखाया गया है. इन पोस्टरों में पीएमएल (एन) पार्टी के नेता अयाज सादिक को देशद्रोही करार दिया गया है. इन पोस्टरों में उन्हें भारत समर्थक भी करार दिया गया है.

उर्दू में लिखें इन पोस्टरों में सादिक को “गदर-ए-वतन (राष्ट्र का गद्दार) कहा गया है. कुछ पोस्टर, जिनमें मोदी और अभिनंदन के साथ सादिक की तस्वीर थीं. उनकी तुलना मीर जाफर और मीर सादिक से भी की गई है. इन दोनों ऐतिहासिक शख्सियतों ने मध्ययुगीन भारत में सुल्तान सिराज-उद-दौला और टीपू सुल्तान को धोखा दिया था. भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की रिहाई के​ लिए पाक पर कोई ‘दबाव नहीं’ था: विदेश कार्यालय. 

लाहौर में पीएम मोदी और विंग कमांडर अभिनंदन के पोस्टर:

अयाज सादिक पर निशाना:

दरअसल अयाज सादिक ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा था कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पाकिस्तान ने हमले के डर के की थी. अयाज सादिक ने कहा था कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर बुलाई गई बैठक में खुद पीएम इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था.

अयाज सादिक ने कहा था इस बैठक में पाक आर्मी चीफ आए तो मगर उनके पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था, कहीं भारत अटैक न कर दे. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर अभिनंदन को सीमा पार नहीं जाने देंगे तो भारत रातोंरात पाकिस्तान पर हमला कर देगा.