April Fool’s Day 2020 Messages: इस दिन को खुशनुमा बनाने के लिए अपने प्रियजनों को भेजें Fun WhatsApp Messages, GIF Images और Quotes

April Fool’s Day 2020 Messages: कोरोना वायरस की टेंशन के बीच क्या आप अप्रैल फूल डे मनाकर थोड़ी मस्ती करने को तैयार हैं ? इस दिन को All Fool’s Day के नाम से भी जाना जाता है. इसे हर साल 1 अप्रैल को मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे पर जोक्स करते हैं, उनके साथ प्रैंक्स करते हैं, उन्हें बेवकूफ बनाते हैं. इस दिन लोग बस मस्ती के लिए यह सब करते हैं. अप्रैल फूल डे केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है. कुछ देशों में 1 अप्रैल को छुट्टी भी होती है. हालांकि भारत में इस दिन कोई छुट्टी नहीं होती. पहली बार अप्रैल फूल डे कब मनाया गया इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि फ्रेंच कैलेंडर में होने वाला बदलाव भी अप्रैल फूल डे मनाने का कारण हो सकता है. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय की एनी से सगाई के कारण अप्रैल फूल डे मनाया जाता है.

इस दिन आप Whatsapp Messages, GIFs, SMS सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजनों को भेज कर उनके साथ थोड़ी मस्ती कर सकते हैं. वैसे भी इन दिनों सभी लोग कोरोना वायरस से डरे हुए हैं. ऐसे में अपने मूड को थोड़ा ठीक करना तो इस दिन बनता है. इस दिन आप भी लोगों के साथ प्रैंक करें, लेकिन याद रखें मज़ाक का भी अपना एक दायरा होता है और उसे कभी नहीं भूलना चाहिए. आप अपनी हद में रहकर ही इस दिन किसी के साथ भी मज़ाक करें. इस दिन को खुशनुमा बनाने के लिए हम आपको लिए लाएं हैं कुछ Whatsapp Messages, GIFs, SMS, Quotes…

April Fools Day messages (Photo Credits: File Image)

WhatsApp Message Reads: As time passed between us, I realized I never met a person life you before ‘A fool’. Happy April Fools’ Day!

April Fools messages (Photo Credits: File Image)

WhatsApp Message Reads: Somebody misses you every second and wants to meet you as soon as possible. Guess who? Your chimpanzee friend in the zoo…

via GIPHY

WhatsApp Message Reads: It is better to keep your mouth closed and let people think you are a fool than to open it and remove all doubt. Happy April Fool’s Day!

April Fools quotes and messages (Photo Credits: File Image)

WhatsApp Message Reads: “When in Doubt, Make a Fool of Yourself.” Cynthia Heimel

आपको अप्रैल फूल डे मुबारक हो ! आप खुश रहें और मैसेजेस भेजकर दूसरों में भी खुशियां बांटे और याद रखें कि कोरोना वायरस से लड़ाई अभी जारी है. इसलिए भूल कर भी घर से न निकलें.

नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे रणदीप हुड्डा हैं बेहद खुश, ट्वीट कर बताई ये खास बात

अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) नेटफ्लिक्स (Netflix) फिल्म ‘एक्सट्रेक्शन’ के जरिए हॉलीवुड (Hollywood) में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ ने अभिनय किया है. ऐसे में रणदीप का उत्साहित होना स्वाभाविक है. उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने सोचा था कि 20 साल बाद मैं वहां पर काम करने के लिए एक शोरील बनाऊंगा. आखिरकार ऐसा हुआ. मैं पूरे क्रू और कलाकारों का आभारी हूं. यह एक्स्ट्रा एक्शन और इमोशन का एक डोज है.”

‘एक्सट्रैक्शन’ को शुरू में ‘ढाका’ शीर्षक दिया गया था. इसमें भारतीय अभिनेता मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी भी हैं.


फिल्म टायलर रेक (हेमस्वार्थ द्वारा निभाया गया किरदार) के चारों ओर घूमती है, जो एक निडर और काला बाजार का मालिक है. यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. रणदीप फिल्म ‘राधे’ में सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा करते हुए भी दिखाई देंगे.

वैसे आपको बता दे कि कोरोना वायरस से जंग के लिए भी रणदीप हुड्डा सरकार के साथ दिखाई दिए हैं. इस संकट की घड़ी में रणदीप हुड्डा ने अपने पार्टनर और बिजनेसमैन जय पटेल (Jay Patel) के साथ मिलकर 1 करोड़ रुपये का दान किया है.

रणदीप ने मना कि, “हम उन नायकों को सलाम करते हैं जो इस खतरनाक कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ बिना किसी डर के चौबीसों घंटे सेवा दे रहे हैं. डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस और दैनिक जरूरतों के पूरा करने वाले लोग.”

लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के सोलापुर में शराब की दुकान में चोरी, मामला दर्ज: 31 मार्च 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया है. इस मुश्किल हालात में गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) शहर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच जरूरतमंद लोगों को राशन बाटां. ट्रांसजेंडर समुदाय की निशा कौर का कहना है, ‘ पहले हमने 200 किट से शुरू किया था अब 1500 किट बांटते हैं. हम किट बनाकर झोपड़ पट्टी में बांटने जाते हैं. हमें किसी ने पैसा नहीं दिया है. पहले इन लोगों ने हमें पैसा दिया था अब हमारी बारी है इनके लिए कुछ करने की.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां स्थित उत्तर प्रदेश भवन में स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और अधिकारियों से कहा कि वे लॉकडाउन के दौरान राजधानी में फंसे उत्तर प्रदेश के निवासियों की सहायता करते वक्त सहानुभूति से पेश आएं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

सीएम आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सहायता मांगने वालों की कॉल को गंभीरता से सुना जाए और यथासंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कॉल करने वालों को बताया जाए कि इस समय बाहर निकलना खतरनाक है और उन्हें वहीं रहना चाहिए जहां वे हैं.

राज्य सरकार द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि दिल्ली में फंसे लोगों के लिए भोजन और स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. आदित्यनाथ ने नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों से कहा कि वे कॉल करने वालों से शालीनता से बात करें.

Coronavirus: निजामुद्दीन मरकज मामले में FIR दर्ज, जांच में जुटी दिल्ली क्राइम ब्रांच

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने विवादित दक्षिण पूर्वी जिले में स्थित निजामुद्दीन मरकज प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.  एफआईआर दर्ज होते ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच अपराध शाखा के हवाले कर दी है .हालांकि, मंगलवार देर शाम दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रेस वार्ता में कहा कि “जल्दी ही मरकज मामले में मामला दर्ज किया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच करेगी. हालांकि दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक आला अफसर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “मरकज मामले में मंगलवार को दिन के वक्त ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

जांच भी क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है. दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा, “हमें कई बिंदुओं की जांच करनी है. पहला बिंदु होगा कि आखिर 18 मार्च को और उसके बाद कब कब किस किस दिन कितने कितने लोग तब्लीगी जमात मुख्यालय में पहुंचे. साथ ही यह भी पता लगाना है कि क्या निजामुद्दीन थाना पुलिस और स्पेशल ब्रांच अपनी-अपनी जगह पर मरकज मामले में दुरुस्त थे. स्पेशल ब्रांच जांच के दायरे में इसलिए आ रहा है क्योंकि, मरकज में पहुंचने वालों की रोजाना की रिपोर्ट, विशेषकर विदेशियों की जानकारी इकट्ठी करना दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच की ही जिम्मेदारी है. यह भी पढ़े: दिल्ली में फेल होता लॉकडाउन: निजामुद्दीन में मकरज से मचा हड़कंप, 24 लोगों का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव

थाना निजामुद्दीन जांच के घेरे में इसलिए फंस रहा है, क्योंकि जिस निजामुद्दीन बस्ती में मरकज स्थित है, वह थाना निजामुद्दीन के सीमा-क्षेत्र में आता हैदिल्ली पुलिस अपराध शाखा सूत्रों के मुताबिक, “अपराध शाखा अब उन सबको भी तलाशेगी जो मरकज में आकर देश के बाकी हिस्सों में पहुंच चुके हैं। साथ ही विदेश वापस लौट चुके लोगों की फेहरिस्त भी क्राइम ब्रांच को तैयार करनी होगी.हालांकि विदेश जा चुके लोगों की कुंडली खंगालना मौजूदा हालातों में क्राइम ब्रांच के लिए बेहद मुश्किल भरा होगा.

लिहाजा ऐसे में क्राइम ब्रांच उन लोगों को पहले तलाशेगी जो देशी थे या विदेशी। मगर मरकज में पहुंचने के बाद देश के बाकी हिस्सों में जाकर फैल गए और अलग-अलग राज्यों में कोरोना जैसी महामारी फैलाने के कारण बन गए.  दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की जांच सिर्फ मरकज या फिर दिल्ली तक ही सीमित नहीं रहेगी.  तथ्यों की जड़ तक पहुंचने के लिए दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीमों को उन अन्य राज्यों में भी दौड़ना पड़ेगा, जहां-जहां से रिपोर्ट आ चुकी है कि उन राज्यों में मरकज से गए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

अपराध शाखा सूत्रों के मुताबिक, “मरकज के खिलाफ महामारी एक्ट की तमाम धाराओं के साथ साथ आईपीसी की धारा 120बी के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। अपराध शाखा सबसे पहले मरकज प्रमुख और इतनी भीड़ एक जगह पर इतने दुश्वार हालात में जुटाने के जिम्मेदार मो. साद कांधलवी से पूछताछ करेगी.  क्योंकि उन्हें इस बवाल के पीछे की असली तमाम वजहें पता होंगी.

बेटी नूर्वी के साथ मस्ती भरे पल बताते दिखाई दिए नील नितिन मुकेश, शेयर की बेहद ही क्यूट फोटो

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया हैं. जिसके चलते हर कोई अपने घर पर ही टाइम स्पेंड कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घर पर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. ऐसे में नील नितिन मुकेश भी अपनी नन्ही बेटी नूर्वी के साथ मस्ती भरे पल बिता रहे हैं. ऐसे अब नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) ने बेटी के साथ एक बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है. जिसमें पिता और बेटी की मस्ती देखते ही बन रही है. दरअसल इस फोटो में नील और उनकी बेटी नूर्वी पोनीटेल के साथ दिखाई दे रहे हैं. नील के मुताबिक नूर्वी को मनाने के लिए पहले मुझे पोनीटेल बनानी पड़ी.

नील ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी को अपने मस्ती टाइम के बारे में बताया. इस क्यूट फोटो को देखने के बाद फैन्स भी अपना प्यार लुटाते दिखाई दिए. यह भी पढ़े: 4 बिल्लियों के बीच फंसे ब्लैक कोबरा को देख अपनी गाड़ी से उतर गए नील नितिन मुकेश, फिर कर डाला ये काम

 

View this post on Instagram

 

To convince her to make a ponytail, I had to make one first. ??. #dadysgirl #myall❤️

A post shared by Neil Nitin Mukesh (@neilnitinmukesh) on

नील नितिन मुकेश की बेटी नूर्वी का जन्म साल 2018 के सितंबर महीने में हुआ था. जिसके बाद से ही वो अपनी इस नन्ही परी के हर रूप को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. फिल्मों की बात करे तो नील की पिछली 2 फ़िल्में साहो और बायपास रोड थी. साहो ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से उपर कमाए वहीं बायपास रोड कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही.

Coronavirus: न्यूज चैनल सीएनएन के एंकर Christopher Cuomo का कोरोना टेस्ट पाया गया पॉजिटिव

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से मची तबाही चीन के बाद बाद इटली, स्पेन, ईरान दूसरे अन्य देशों में देखने को फिलहाल मिल ही रहा है. वहीं इस महामारी का पिछले दो हफ्ते से दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी तेजी से साथ देखा जा रहा है. यहां भी प्रतिदिन जहां मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं संक्रमण लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. यह महामारी आम हो या खास सब को एक के बाद निशाना बना रही है. अमेरिका से ही खबर है कि सीएनएन के एंकर क्रिस्टोफर कूमो (Christopher Cuomo) को कोरोना हो गया है. उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.  खास बात ये है कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी क्रिस्टोफर  अपने शो को घर से होस्ट करेंगे.

क्रिस्टोफर कूमो  कोरोना हो गया है. मंगलवार को उन्होंने इसको लेकर खुद एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने कहा, “हालात बहुत मुश्किल हैं.और ये दिन ब दिन ये बिगड़ते ही जा रहे हैं. मैं भी संक्रमित हो गया हूं, पिछले दिनों मैं कई लोगों से मिला, उनमें से कुछ संक्रमित थे. मुझे बुखार और सांस लेने में दिक्कत है. आशा है कि बच्चों और पत्नी तक संक्रमण नहीं पहुंचेगा. ” बता दें कि सीएनएन के एंकर न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्‍यूमो के भाई हैं. जो सीएनएन न्यूज चैनल में काम करते हैं. यह भी पढ़े: कोरोना के कहर से दहला US: COVID-19 से अब तक अमेरिका 3000 लोगों की मौत, डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमित

Christopher Cuomo का ट्वीट:

 

वहीं न्यजू एजेंसी एएनआई की तरफ से न्यूज चैनल सीएनएन के एंकर Christopher Cuomo का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है. जिसमें सीएनएन के एंकर को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव होने की बात कही गई है.


बता दें कि इस महामारी का प्रकोप अमेरिका में पिछले दो हफ्ते से ज्यादा देखा जा रहा है. अमेरिका में अब तक जहां करीब 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी हैं. वहीं करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में हैं. हालांकि संक्रमित लोगों में करीब 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. जिन्हें अस्पताल से अपने घर को जाने को लेकर छुट्टी दे दी गई है. देश में तेजी के साथ बढ़ते इस महामारी को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप भी परेशान है कि इस महामारी से वे कैसे लड़ें. क्योंकि अभी तक दुनिया का कोई देश के बीमारी की दवा खोज नहीं पाया है.

सिंगर कैली शोर हुई कोरोना से संक्रमित, कहा- मैंने स्मेल और टेस्ट का सेंस खो दिया है

कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में छाया हुआ है. इस वायरस की चपेट में हर आम और खास आदमी आ रहा है. अमेरिका में तो कोरोना वायरस अपने चरम पर पहुंच गया है. इस संक्रमण के चलते अमेरिकन सिंगर जोई डिफी की मौत हो चुकी है. ऐसे में अब एक और अमेरिकन सिंगर को कोरोना वायरस हो गया है. खबर के मुताबिक अमेरिकन सिंगर कैली शोर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.

सिंगर ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि वो 3 हफ्तों से क्वारनटीन थी और एक दो बार ही बाहर निकली थी. इस बीच वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई. फिलहाल वो अब बेहतर महसूस कर रही हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से अमेरिका में तबाही, एक दिन में 518 लोगों की मौत


सिंगर ने आगे बताया कि पहले कुछ दिन बेहद ही कठिन रहे. पूरा शरीर दर्द और बुखार में था. इतना ही वो टेस्ट और स्मेल का सेंस भी पूरी तरह से भूल गई हैं.


अब तक कोरोना की चपेट में कई हॉलीवुड सेलेब्स जैसे कि टॉम हैंक्स, रिटा विल्सन, इदरीस एल्बा, क्रिस्टोफर और सबरीना आ चुके हैं. वैसे सिंगर कैली शोर अमेरिका में अब कोरोना वायरस के कुल 1,36,880 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि देश में कुल 2,409 लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 146 नए मामले, देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 1397 हुई- अब तक 35 की मौत

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ऑफिसियल वेब साइट में जो आंकड़ा दिया गया है उसके अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1397 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटें में Covid-19 के 146  नए पॉजिटिव केस आए हैं. मंगलवार को कोरोना से संक्रमित नए मामलों में गिरावट हुई है. सोमवार सबसे ज्यादा 227 नए केस सामने आए थे. देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 35 हो गई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने जानकारी दी, देश में कोरोना वायरस के 1397 मामले सामने आए हैं जिनमें वर्तमान में 1238 सक्रिय हैं. इसके अलवा 124 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कोरोना वायरस से देश में 49 विदेशी भी संक्रमित हैं. भारत सरकार की तरफ से लगातार कोरोना वायरस से निपटने के प्रयास जारी है. कोरोना के खतरे को लेकर देशवासियों को इसके जागरूक किया जा रहा है, Covid- 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, आपदा प्रबंधन कानून के तहत लिया जाएगा एक्शन: गृह मंत्रालय.

24 घटें में कोरोना वायरस के 146 नए केस-

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और केरल हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 300 के आंकड़े को पार कर चुकी है. केरल में भी यह आंकड़ा 250 से आगे बढ़ गया है. राज्य सरकार कोरोना से निपटने में जुटी है. कोरोना वायरस से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 या 1075 पर कॉल किया जा सकता है. इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है.

केन्या में कोरोना वायरस: कर्फ्यू के 20 मिनट बाद घर के बालकनी में खेल रहे 13 वर्षीय लड़के को पुलिस ने मारी गोली, मौत के बाद जांच के आदेश

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया है. इस महामारी से बचने को लेकर लगभग सभी देश या तो अपने देश को लॉकडाउन कर रहे है या फिर कर्फ्यू लगा रहे हैं. ताकि इस महामारी को रोका जा सका. इस बीच केन्या (Kenya) के नैरोबी (Nairobi) से पुलिस की बर्बरता को लेकर मामला सामने आया है. जहां के 13 साल के बच्चे को जब वह अपने घर के की बालकनी में खेल रहा था. पुलिस वालों ने उसे कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में  गोली मार दी. जिसके मौत के बाद  नैरोबी में लोगों का पुलिस के प्रति गुस्सा फुट पड़ा है. लोगों की सरकार से मांग है वह इस मामले की जांच करवाकर पुलिस के खिलाफा कार्रवाई करे. ताकि  लड़के के परिवार वालों का न्याय मिल सके.

इस घटना को लेकर वहां के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने मीडिया को जानकरी देते हुए बताया की कोरोना वायरस के चले  नैरोबी में कर्फ्यू  लगा हुआ है. सोमवार के दिन नैरोबी के Kiamaiko के एक स्लम रहने वाला 13 साल का लड़का जिसका नाम यासीन मोयो (Yasin Moyo) है वह पाने घर के बालकनी में खेल रहा रहा था. इस बीच कर्फ्यू का समय 7 बजे से शुरू होने पर वह लड़का 7 बजकर 20 मिनट तक खेल ही रहा था की कर्फ्यू में तैनात पुलिस वालों में एक पुलिस वाले ने उसको गोली मार दी. खून से लथपथ परिवार वालों ने उसे अस्पताल ले गए. लेकिन मंगलवार सुबह तकड़े उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस वालों का अपने बचाव में कहना है कि लड़का उनकी गोली से नहीं मरा है. यह भी पढ़े: कोरोना के कहर से दहला US: COVID-19 से अब तक अमेरिका 3000 लोगों की मौत, डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमित

इस घटना के बाद पुलिस के प्रति नैरोबी में विरोध हो रहा है. लोगों के मांग है की सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. जिसके बाद इस पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए गए है. कोरोना वायरस को लेकर  नैरोबी में सुबह सात बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक कर्फ्यू लागू है. इस दौरान लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी हैं.

कोरोना से अब तक 1 की मौत 50 पॉजिटिव मामले:

बता दें की दूसरे अन्य देशों के साथ ही केन्या भी कोरोना वायरस के महामारी की चपेट में आ गया है. वहां पर अब तक एक की मौत के बाद करीब 50 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है. ऐसे में वहां की सरकार नहीं चाहती है कि दूसरे अन्य देशों की तरफ केन्या में इसके मामले बढ़े इसलिए वहां पर एक दो मामले सामने आने के बाद से ही कई शहरों में कर्फ्यू लगाया है.