पंजाब: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान एक घर से 200 किलो हेरोइन बरामद, अफगान नागरिक समेत 6 लोग गिरफ्तार

अमृतसर: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) जिले के सुलतानविंड गांव के एक घर से करीब 2000 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 200 किलोग्राम हेरोइन (Heroin Seized) जब्त कर अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. विशेष कार्य बल के प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात आकाश एवेन्यू स्थित घर में छापेमारी की गयी और वहां से हेरोइन की खेप तथा अन्य मादक द्रव्य बरामद किये गए.

सिद्धू ने बताया कि बरामद किये गये नशीले पदार्थ में 194 किलोग्राम से अधिक हेरोइन, 38 किलोग्राम डेक्स्ट्रोमीथॉर्फन, 25 किलोग्राम कैफीन पाउडर बरामद किए, जिन्हें संभवत: अन्य रासायनिक विधि से हेरोइन में मिश्रित किया जाने वाला था. इसके अलावा छह ड्रम रसायनिक यौगिक भी मिला है जिसका वजन 207 किलोग्राम है.

सिद्धू ने बताया कि घर में एक अवैध प्रयोगशाली स्थापित की गयी थी जहां इन मादक द्रव्यों को तैयार करने, मिलाने और काटे जाने का काम चलरहा था. उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अफगान नागरिक एक हफ्ते पहले ही भारत आया था.

जिन पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सुखविंदर सिंह, मेजर सिंह तथा तमन्ना गुप्ता शामिल है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के एक बड़े रैकेट का भांडाफोड़ किया है.यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जो लोग इसमें शामिल थे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. यह भी पढ़ें: पंजाब: अमृतसर से पुलिस ने 1.52 किलोग्राम हेरोइन के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार, मौके से तीन मोबाइल और एक कार बरामद

अमरिंदर ने आरोप लगाया कि जिस घर से पुलिस ने नशीले पदार्थों की यह खेप पकड़ी है उसका स्वामित्व अनवर मसीह के पास है, जो अधीनस्थ सेवा बोर्ड का सदस्य था जिसे पूववर्ती शिअद भाजपा सरकार ने नियुक्त किया था. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि आरोपी पिछले एक महीने से इस घर का इस्तेमाल कर रहे थे.

बरामद हेरोइन के इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है जिसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते तस्करी कर भारत लाया गया था. मुख्यमंत्री ने बताया कि अफगानिस्तान के नागरिक की पहचान अरमान बशरमाल के रूप में की गयी है.

कर्नाटक: सीएम येदियुरप्पा को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मिली मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी, शामिल हो सकते हैं 13 मंत्री

नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa)को शुक्रवार को प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिल गयी और मंत्रिपरिषद में 13 मंत्रियों को शामिल किये जाने की संभावना है. येदियुरप्पा ने कहा कि अगले एक-दो दिन में शपथ ग्रहण की तारीख तय कर दी जाएगी. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि तीन फरवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है.

मौजूदा समय में राज्य मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 सदस्य हो सकते हैं और फिलहाल इसमें 16 लोगों को शामिल किये जाने की गुंजाइश है. येदियुरप्पा को लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार के लिये पार्टी आलाकमान की मंजूरी की प्रतीक्षा थी.

येदियुरप्पा ने बताया कि हमने आज और कल दोनों दिन चर्चा की. (अमित) शाह ने लगभग सभी सुझावों पर सहमति जतायी है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार के लिए हरी झंडी मिलने के बाद वह प्रसन्न होकर वापस जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: मुख्यमंत्री बनते ही बीएस येदियुरप्पा किसानों पर हुए मेहरबान, दिया ये तोहफा

येदियुरप्पा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हमारे अधिकतर सुझावों को स्वीकार कर लिया है. अगर कोई मतभेद है तो हम बेंगलुरु में इस पर चर्चा करेंगे और अंतिम रूप दे देंगे.

उन्होंने बताया कि जद (एस), कांग्रेस के उन विधायकों को जो अयोग्य करार दिए जाने के बाद भाजपा के टिकट पर दोबारा निर्वाचित हुए हैं, में से एक या दो को छोड़कर अधिकतर को मंत्री बनाया जाएगा.

शरजील इमाम मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, CAA/NRC विरोधी पैंम्फलेट के साथ 1 लैपटॉप, डेस्कटॉप और मोबाइल फोन किया बरामद

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश में जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण को लेकर चर्चा में आए जेएनयू के छात्र शरजील इमाम (JNU student Sharjeel Imam) की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शरजील इमाम (Sharjeel Imam) मामले में बडी कार्रवाई करते हुए सीएए-एनआरसी विरोधी पैम्फलेट (Anti CAA/NRC pamphlet) की प्रतियां बरामद की है. इसके साथ ही 1 लैपटॉप, डेस्कटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने कहा कि शरजील इमाम ने गुमराह करने और डराने वाले तथ्यों के साथ सीएए-एनआरसी विरोधी पैम्फलेट तैयार किया था और इसे विभिन्न मस्जिदों में वितरित भी किया था. उसी पैम्फलेट की प्रति बरामद की गई है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए शरजील इमाम के  वसंत कुंज स्थित किराए के घर से 1 लैपटॉप, 1 डेस्कटॉप कंप्यूटर बरामद किया है. इसके साथ बिहार के जहानाबाद के काको स्थित शरजील इमाम के घर से मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

देखें ट्वीट-


बता दें कि बीते मंगलवार को ही शरजील इमाम को बिहार से दिल्ली पकड़कर लाया गया  और दिल्ली पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जिसके बाद उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. शरजील इमाम पर जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, कट्टर है शरजील इमाम, भारत को बनाना चाहता है इस्लामिक देश!

गौरतलब है कि शरजील इमाम जेडीयू नेता अकबर इमाम का बेटा है और उसका परिवार बिहार के जहानाबाद में रहता है. शरजील इमाम के कई विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसके बाद से उत्तर प्रदेश, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस शरजील इमाम की तलाश कर रही थी. भड़काऊ भाषण के वीडियो वायरल होने के बाद शरजील इमाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया.

संसद में CAA का विरोध करने वालों को दें आक्रामक जवाब, एनडीए के सीनियर नेताओं से बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली: आम बजट (Budget 2020) से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने एनडीए (NDA) के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने अन्य नेताओं संग बजट सत्र को लेकर कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया. जबकि प्रधानमंत्री ने घटक दलों को एकजुटता के साथ संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध कर रहे विपक्ष की बोलती बंद करने की बात कही.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि बजट सत्र के दौरान नागरिकता कानून को लेकर हम सभी को फ्रंट फुट पर रहना चाहिए. हमारे पास सीएए को लेकर बचाव मुद्रा में आने का कोई जरुरत नहीं है. जबकि एनडीए नेताओं को संसद में मजबूती से सीएए का समर्थन करना चाहिए और आक्रामक तरीके से विपक्ष के आरोपों का जवाब देना चाहिए. क्योकि इसमें कुछ गलत नहीं है. Budget 2020 से पहले ShareChat का अनुमान- लोग चाहते हैं इनकम टैक्स स्लैब में हो बदलाव, महंगाई पर काबू और नए रोजगार के मौके

एनडीए की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इस मुद्दे प्रधानमंत्री ने कहा कि सीएए पर हम कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं. जो लोग विरोध कर रहे हैं उनको समझाने की जरूरत है. इस मुद्दे पर रक्षात्मक होने की जरूरत नहीं है, इस मुद्दे पर आक्रामक रहें. मोदी ने ये भी कहा कि मुस्लिम का देश पर उतना ही हक है जितना और दूसरे नागरिकों का.


उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान एक समय ऐसा भी रहा जब उन्हें अपने अभिभाषण के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा. राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र में नागरिकता संशोधन कानून पर मोदी सरकार की पीठ थपथपा रहे थे. उसी समय कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया. वह नागरिकता कानून के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

दरअसल बजट सत्र से पहले संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नागरिकता कानून को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा, “इस तरह से महात्मा गांधी के सपनों को पूरा किया गया है. भारत ने हमेशा सर्वपंथ विचारधारा में यकीन किया है, लेकिन भारत विभाजन के समय भारतवासियों और उनके विश्वास पर प्रहार किया गया. विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि पाकिस्तान के हिंदू और सिख, जो वहां नहीं रहना चाहते, वो भारत आ सकते हैं.”

राष्ट्रपति के इतना बोलते ही बीजेपी के सांसदों ने मेज थपथपाना शुरू कर दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मेज थपथपाते नजर आए. काफी देर तक राजग के सहयोगी दलों ने मेज थपथपाकर राष्ट्रपति की बातों का समर्थन किया. लेकिन इस दौरान विपक्षी दलों के सांसद लगातार हंगामा करते रहे. इन सबके बावजूद राष्ट्रपति ने अपना भाषण जारी रखा और पूरा किया.

World Hijab Day 2020: इसलिए पहनती हैं मुस्लिम महिलाएं हिजाब! जानें कब और क्यों हुई विश्व हिजाब दिवस की शुरुआत?

World Hijab Day 2020: हिजाब (Hijab) वस्तुतः मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) द्वारा पहना जाने वाला वह परिधान है जिससे शरीर का अधिकांश हिस्सा ढका होता है. मुस्लिम महिलाएं हिजाब को इस्लाम (Islam) द्वारा महिलाओं को दिया गया एक महान तोहफा मानती हैं. धर्म के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए ही 1 फरवरी को विश्व हिजाब दिवस (World Hijab Day) मनाने की शुरूआत हुई. इस संदर्भ में मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि इस दिवस विशेष पर हिजाब पहनकर वे अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित होती हैं. विश्व हिजाब दिवस उन्हें एहसास दिलाता है कि हिजाब उनके लिए बंदिश नहीं, बल्कि सबसे अनमोल तोहफा है. आइये जानें किसी भी मुस्लिम महिला के लिए हिजाब क्या मायने रखता है और कैसे इस दिवस विशेष की शुरुआत हुई.

विश्व हिजाब दिवस की कब किसने और क्यों की शुरुआत

विश्व हिजाब दिवस शुरु कराने का श्रेय नाजमा खान नामक महिला को जाता है. दरअसल नाजमा खान ने सामाजिक बदलाव के लिए मुस्लिम महिलाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से 1 फरवरी 2013 से हिजाब दिवस मनाने की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य बस यही है कि इस हर मुस्लिम महिला इस्लाम के प्रति अपनी एकजुटता दिखाती हैं और अन्य मुस्लिम महिलाओं को जागरूक करती है. इस दिन मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनकर ‘खूबसूरत’, ‘विश्वासपूर्ण’ और ‘सशक्त’ समझती है.

इस दिवस विशेष पर मुस्लिम महिलाएं विभिन्न प्रिंट एवं कलर वाले हिजाब पहनकर वे सेल्फी लेती हैं और विशेष संदेशों के साथ इसे सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. ऐसा करके वे उन मुस्लिम महिलाओं को भी हिजाब पहनने के लिये प्रेरित करती हैं. साथ ही वे यह भी बताती हैं कि हिजाब महिलाओं के लिए ईश्वर का दिया वह उपहार है, जो महिलाओं को दुनिया की हर तरह की गंदगी से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस दिन को वे अपनी ताकत के तौर पर मनाती हैं. इस दिन महिलाएं संयुक्त रूप से हिजाब को लेकर एक अभियान चलाती हैं, जिनमें महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाता है.

क्यों पहनती हैं मुस्लिम महिलाएं हिजाब अथवा बुरखा

बुरखा अथवा हिसाब पहनने का उल्लेख मुस्लिम धर्म के पवित्र पुस्तक ‘कुरआन करीम’ में मिलता है. इसमें बताया गया गया है कि मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों का लिबास कैसा होना चाहिए? कुरआन के अनुसार, मुस्लिम महिलाओं को ऐसे वस्त्र ही पहनने चाहिए जिससे उनकी आंखे, चेहरा, हाथ और पैर किसी पराये व्यक्ति को न दिखे. इसीलिए मुस्लिम महिलाएं बुर्का अथवा हिजाब पहनकर शरीर और चेहरे को ढंककर रखती हैं. अरबी भाषा में हिजाब का आशय सिर को ढंककर रखना. इसे पहनने के बाद महिला के बाल और गर्दन छिपे होते हैं, बस चेहरा नजर आता है.

क्या व्रत में सेक्स करना चाहिए? जानिए जब आप खाली पेट शारीरिक संबंध बनाते हैं तो आपके शरीर में क्या होता है

किसी व्रत, त्योहार या धार्मिक अनुष्ठान के दौरान कई लोग व्रत (Fasting) रखते हैं. कुछ लोग व्रत के दौरान फलाहार और जूस जैसे तरल पदार्थों का सेवन करते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो निर्जल और निराहार व्रत रखते हैं. अगर आप बिना कुछ खाए या पिए व्रत करते हैं तो इससे आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों (Nutrients) और इलेक्ट्रोलाइट्स (Electrolytes) की कमी हो सकती है. कठोर व्रत रखने से आपके शरीर (Body) और स्वास्थ्य (Health) पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है. इतना ही नहीं इससे आपकी सेक्स लाइफ (Sex Life) भी प्रभावित हो सकती है. अगर आप एक या दो दिन बिना भोजन और पानी के रहते हैं, तो इससे आपके शरीर में शारीरिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त ऊर्जा नहीं बचेगी और सेक्स (Sex) भी उन शारीरिक गतिविधियों (Physical Activity) में शामिल है. उपवास के साइडइफेक्ट के तौर पर आपको थकान, चिड़चिड़ापन, प्यास लगना और मितली जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

आपका सेक्स ड्राइव (Sex Drive) इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या खाते हैं और शरीर को पौष्टिक तत्वों से वंचित रखना आपकी सेक्स लाइफ के लिए घातक हो सकता है. दरअसल, अच्छे सेक्स के लिए पर्याप्त ऊर्जा और संतुलित आहार का होना बेहद जरूरी है. सेक्स वजन घटाने का एक शानदार व्यायाम है जो शरीर की कैलोरी को जलाने में मदद करता है. चलिए जानते हैं सेक्स के जरिए आपकी कितनी कैलोरी बर्न होती है.

सेक्स से कितनी कैलोरी होती है बर्न ? 

सेक्स एक बेहतरीन शारीरिक गतिविधि है. कई अध्ययनों में कहा गया है कि 60 किलो वजन वाले औसत भारतीय पुरुष और 45 किलो वजन वाली महिला अगर औसतन 19-20 मिनट तक सेक्स करते हैं तो इससे उन्हें काफी कैलोरी कम करने में मदद मिलती है. एक भारतीय महिला मिशनरी पोजीशन में 19 मिनट के सेक्स सत्र में करीब 18.85 कैलोरी बर्न करती है, जबकि एक पुरुष 62.83 कैलोरी जलाता है, जो महिला के 10 मिनट और पुरुष के 33 मिनट तक साइकलिंग करने के बराबर है. यह भी पढ़ें: Sex Myths: पुरुषों के पेनिस साइज से लेकर महिलाओं के हाइमन तक, जानें सेक्स से जुड़े इन मिथकों की सच्चाई

व्रत में सेक्स करने के लिए क्या करें? 

अगर आप आंशिक रूप से व्रत कर रहे हैं, जिसका अर्थ है बिना भोजन और पानी के पूरे दिन उपवास नहीं करते हैं तो आप अपनी ऊर्जा के साथ-साथ सेक्स ड्राइव को बढ़ाने के लिए सोने से पहले एक गिलास केसर वाला दूध पी सकते हैं, जबकि कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए Ginseng को सबसे बेहतरीन जड़ी बूटी माना जाता है और सेक्स ड्राइव को बढ़ाने के लिए यह एक बेहतर प्राकृतिक विकल्प है. इसका सेवन करके आप लंबे समय तक बिस्तर पर बने रह सकते हैं, भले ही आपने पूरे दिन व्रत ही क्यों न किया हो?

सेक्स वैवाहिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके लिए सेक्स ड्राइव का बेहतर होना जरूरी है. सेक्स ड्राइव को बेहतर बनाने के लिए आपको हेल्दी डायट लेना चाहिए, जिसमें फाइबर युक्त साबुत अनाज, सब्जी, फल इत्यादि को शामिल हो. बेहतर सेक्स के लिए अपने आहार में प्राकृतिक रूप से सेक्स ड्राइव बढ़ाने वाली चीजों को शामिल करें. अगर आप पूरे दिन व्रत करने के बाद पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो उससे पहले अपने शरीर को ऊर्जा प्रदान करने वाली प्राकृतिक चीजों का सेवन करें, वरना आपकी सेहत और सेक्स लाइफ दोनों पर ही नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

Monalisa Hot Video: मोनालिसा के इस बोल्ड गाने को फोन छिपाकर देखते हैं लोग, 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया

Monalisa Hot Video:  भोजपुरी स्टार मोनालिसा (Monalisa) ने वैसे तो कई भोजपुरी फिल्मों में सितारों के साथ एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स दिए हैं. जिसे फैंस बेहद ही पसंद भी करते हैं. लेकिन श्रीदेवी के मशहूर गाने कांटे नहीं कटते के रिमिक्स वर्जन पर मोनालिसा ने अपने हुस्न के जो जलवे बरपाए हैं उसे देखकर कोई भी उनका दीवाना बन जाए. बोल्डनेस की सारी हद्दे पार कर देने वाले इस गाने में मोनालिसा ने मानो बिना किसी हिचक के हॉट सीन्स दिए हैं. गाने की धुन पर बहकती मोनालिसा की अदाएं किसी को भी दीवाना बना दे.

यही कारण है कि मोनालिसा के इस गाने कोई यूट्यूब पर बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को अब तक 73 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. जाहिर है एक बार जिसने वीडियो में जलवे दिखाती मोनालिसा को देखता है वो अंत तक देखता रह जाता है. यह भी पढ़े: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने क्रॉप टॉप पहन दिए कई Hot पोज, वायरल हुई फोटोज

वर्कफ्रंट की बात करे तो मोनालिसा उर्फ़ अंतरा बिस्वास का जादू इन दिनों टीवी शो नजर में दिखाई दे रहा है. शो में वो एक खूबसूरत डायन का रोल निभा रही हैं. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. जिसे उनके फैंस बेहद ही पसंद करते हैं और जमकर लाइक्स और कमेंट्स करते रहते हैं.

आम बजट से पहले सरकार ने घटाया जीडीपी ग्रोथ का अनुमान, 2018-19 में 6.8% नहीं बल्कि 6.1% थी आर्थिक वृद्धि दर

नई दिल्ली: आम बजट (Union Budget 2020) पेश होने से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को संशोधित किया है. आर्थिक मंदी के चलते जीडीपी दर को इस अवधि में 6.8 प्रतिशत से घटाकर 6.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में सरकार ने आर्थिक वृद्धि दर को 6.8 प्रतिशत बताया था.

साल की शुरुआत में सरकारी आंकड़ों में यह अनुमान लगाया गया था कि जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2019-20 में घटकर पांच प्रतिशत हो जाएगी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 7 जनवरी को राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया. इसमें कहा गया था कि आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट की प्रमुख वजह विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटना है. Economic Survey 2020: वित्त मंत्री ने पेश किया 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनने का रोडमैप, ऐसे हासिल होगा जादुई आंकड़ा


जबकि, चालू वित्त वर्ष में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर दो प्रतिशत पर आने का अनुमान जताया गया. जो कि पिछले वित्त वर्ष में यह 6.2 प्रतिशत रही थी. अग्रिम अनुमान के अनुसार कृषि, निर्माण और बिजली, गैस और जलापूर्ति जैसे क्षेत्रों की वृद्धि दर भी नीचे आएगी. वहीं खनन, लोक प्रशासन और रक्षा जैसे क्षेत्रों की वृद्धि दर में मामूली सुधार का अनुमान था.

सरकार ने संसद में शुक्रवार को पेश इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) के जरिए देश की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान के तौर तरीके और इसके आंकड़ों की विश्वसनीयता को लेकर चल रही बहस को विराम लगाने की कोशिश की. इसमें कहा गया कि आर्थिक वृद्धि के अनुमान को न तो बढ़ा-चढ़ाकर और न ही कमतर करके आंका गया है और आंकड़ों को लेकर जो चिंता जतायी जा रही है, वह अनुचित है. इसमें यह भी बताया गया था कि देश की आर्थिक वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में सुधरकर 6 से 6.5 प्रतिशत रह सकती है. जबकि चालू वित्त वर्ष में इसके 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

कोरोना वायरस: चीन के वुहान से भारतीय यात्रियों का पहला जत्था रवाना, एयर इंडिया के विशेष विमान से स्वदेश वापसी: 31 जनवरी 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर स्थित बन्न टोल प्लाजा (Bann Toll Plaza) पर शुक्रवार यानि आज तड़के सुबह ट्रक में भरे कुछ आतंकियों ने पुलिस के उपर चेकिंग के दौरान हमला बोल दिया. खबर के अनुसार मुठभेड़ में एक आतंकवादी अबतक मारा जा चूका है, वहीं एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर सामने आ रही है. फिलहाल आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है.

वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में सुभाष बाथम (Subhash Batham) नाम के एक गैंगस्टर द्वारा बंधक बनाए गए बच्चों और महिलाओं को छुड़ा लिया गया है. यूपी के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इन घटना में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. सुभाष बाथम नाम के अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है, सभी (23) बच्चे सुरक्षित हैं.

बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी की संविधान बचाओ रैली पर कहा, ‘अगर इन्होंने संविधान पढ़ा होता तो रैली कर नहीं रहे होते. ये जो देश भर में संविधान की प्रस्तावना पढ़ रहे हैं. अगर इसका इतिहास पढ़ लें तो शर्म से चुल्लू भर पानी में डूबने का मन करेगा क्योंकि ये संशोधन इमरजेंसी के दौरान लाया गया था.

वहीं मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी द्वारा मोदी को गोडसे विचारधारा का समर्थक बताए जानें वाले बयान पर कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी को जानते नहीं हैं, नरेंद्र मोदी में तो बहुत हिम्मत है. आप बताइए कि आप जब चुनाव के समय शिव भक्त बनते हैं तो आप हिंदुओं को मान्यता देते हैं या नहीं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचार की गति तेज कर दी है. तकरीबन अब सभी छोटे-बड़े नेता चार से पांच रैली दिल्ली में करते दिख रहे हैं. पहले ये नेता दो से तीन रैली दिल्ली में करते दिख रहे थे. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा एक रोड शो में भी भाग लेंगे. अमित शाह का शकूरबस्ती, त्रिनगर वजीरपुर, पीतमपुरा में नुक्कड़ सभा करने का कार्यक्रम है जबकि दिल्ली के मॉडल टाउन में रोड शो करेंगे.

जेपी नड्डा भी दिल्ली में तीन रैली को संबोधित करेंगे, जिनमें गोंडा एतिमारपुर और राजौरी गार्डन शामिल है. बीजेपी की फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी मोती नगर, तुगलकाबाद, बदरपुर और संगम विहार में रैली करेंगी. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पालम, बल्लीमारान और सदर बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे.

कोरोना वायरस: चीन के वुहान शहर से देर रात लौट रहे 366 भारतीय, ITBP कैंप में किया गया ठहरने का इंतजाम

नई दिल्ली: चीन (China) के वुहान शहर (Wuhan City) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के मद्देनजर वहां से भारतीय नागरिकों को निकालने का काम चल रहा है. भारत ने एयर इंडिया (Air India) का 423 सीटों वाला बी-747 विमान भेजा जो आज देर रात 366 लोगों को लेकर वापस लौट रहा है. जिसको देखते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने वुहान से आने वाले भारतीय परिवारों को ठहराने का इंतजाम किया है. साथ ही सफदरजंग अस्पताल में संक्रमित लोगों के किए 50 बेड तैयार रखे गए हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आईटीबीपी (ITBP) ने वुहान से आने वाले करीब 600 भारतीय परिवारों के टिकने के लिए अपने छावला कैंप में तैयारिया की है. आईटीबीपी का यह कैंप नई दिल्ली के पास है. चीन से आने वाले सभी लोगों की पहले गहन जांच की जाएगी. जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका को दूर किया जा सके. एयरपोर्ट से ही परिवार और बच्चों को यह सुविधा दी जाएगी. यहां इन्हें 14 दिनों की अवधि के लिए बिल्कुल अलग रखा जाएगा. Coronavirus Precautions: घातक कोरोनावायरस से कैसे बचे, सरकार ने बताए उपाय

उल्लेखनीय है कि चीन में जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक वहां 213 लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. यहीं वजह है कि चीन के वुहान शहर से कई देश अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कर रहे है.


उधर, वुहान से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एयर इंडिया का 423 सीटों वाला बी747 विमान शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर रवाना हुआ. इस विमान के साथ राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के पांच डॉक्टरों की टीम और एक पैरामेडिकल कर्मी भी गया है. बताया हज़ा रहा है कि करीब 400 भारतीयों को वापस लाया जाएगा. विमान के साथ दवाएं, मास्क, ओवरकोट, डब्बाबंद खाद्य पदार्थ भी भेजे गए है. इसके साथ ही इस विशेष विमान में इंजीनियरों, सुरक्षाकर्मियों की एक टीम भी मौजूद है. जबकि उड़ान में पांच कॉकपिट क्रू सदस्य और 15 केबिन क्रू सदस्य मौजूद हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक विमान में कोई सेवा नहीं दी जाएगी. जो भी खाद्य पदार्थ होंगे वह सीट पॉकेट में रखे जाएंगे. जिससे चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के बीच कोई संपर्क नहीं होगा. साथ ही चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के लिए मास्क का प्रबंध किया गया है. जबकि चालक दल के सदस्यों के लिए सुरक्षा कवच का भी प्रबंध किया है. जिससे कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होगा.

यह विमान वुहान हवाई अड्डे पर दो से तीन घंटे तक ठहरेगा. एयर इंडिया ने ऐसे अभियान लीबिया, इराक, यमन, कुवैत और नेपाल जैसे देशों के लिए भी संचालित किये हैं. केंद्र सरकार ने चीन के हुबेई प्रांत में रहने वाले 600 भारतीय लोगों से यहां वापस लौटने की इच्छा जानने के लिए संपर्क किया था. हुबेई प्रांत ही इस विषाणु से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. (एजेंसी इनपुट के साथ)