बिहार में महिलाएं किसी भी थाने में दर्ज करा सकेंगी शिकायत: 31 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड से कांप रहा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक शीत लहर का कहर जारी है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अधिकतम 13 डिग्री तक पहुंच सकता है. खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा है. अब तक 40 उड़ानें रद्द हुई हैं और 21 को डायवर्ट किया गया, जबकि 450 उड़ानों में देरी है. वहीं, 34 ट्रेनें देरी से चल रही है.

मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों के लिए ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया है. विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर तक रहेगी. वहीं, पंजाब के 18 जिलों में ठंड का रेड अलर्ट है. 2-3 जनवरी को बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.

वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर हो रही सियासी लड़ाई अब ‘भगवा’ रंग पर पहुंच गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भगवा रंग के बहाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. जिस पर सीएम योगी ने भी प्रियंका को जवाब दिया. इन सब के बीच आधी रात को प्रियंका गांधी ने शक्ति की साधना का एक मंत्र ट्वीट किया है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) नियुक्त किया गया है. जनरल बिपिन रावत आज थलसेना प्रमुख के पद से रिटायर हो रहे हैं. लेकिन उससे पहले ही सरकार ने उन्हें सीडीएस बना दिया है. बता दें कि देर शाम रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा की. जनरल बिपिन रावत‌ सरकार के अगले आदेश तक इस‌पद पर बने रहेंगे.

सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों से असम के पर्यटन को एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान

गुवाहाटी: असम के पर्यटन को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के चलते लगभग एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.  असम पर्यटन विभाग निगम (एटीडीसी) के अध्यक्ष जयंत मल्ला बरुआ ने मंगलवार को यहां बताया कि दिसंबर में पर्यटन पर बहुत बुरा असर पड़ा और जनवरी में भी ऐसा ही होने की संभावना है। इन दोनों महीनों में भारी संख्या में पर्यटकों की आमद होती है .उन्होंने कहा कि असम में दिसंबर से मार्च के बीच सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं। इस दौरान पूरे साल के 48 प्रतिशत पर्यटकों की आमद होती है. बरुआ ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दिसंबर में हिंसक प्रदर्शनों के चलते हम पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। हमने दिसंबर में 500 करोड़ और जनवरी में भी इतना ही नुकसान होने का अनुमान लगाया है.

बरुआ ने कहा कि असम में सीएए के खिलाफ 11 दिसंबर को भड़के हिंसक प्रदर्शनों से 15 दिन के भीतर होटल उद्योग को लगभग 60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. घरेलू पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटकों की आमद में भी गिरावट आई है क्योंकि कई देशों ने प्रदर्शनों के चलते अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी कर रखे हैं. असम को पर्यटन से हर साल दो से ढाई हजार करोड़ रुपये की कमाई होती है. बरुआ ने कहा, “इस प्रभाव के कारण हमें 2019-20 में पर्यटकों की आमद में 30 प्रतिशत की गिरावट की आशंका है। हम उम्मीद करते हैं कि फरवरी में हम इन हालात से थोड़ा उबर जाएंगे. यह भी पढ़े: CAA Protect: असम पुलिस को सोशल मीडिया पर मिले 246 भड़काऊ पोस्ट, 36 मामले दर्ज- 16 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब जैसे विकसित देशों ने यात्रा परामर्श जारी किए हैं और ऐसे हालात से पूरी तरह उबरने में अकसर तीन से चार साल लग जाते हैं।एटीडीसी के अध्यक्ष ने कहा, “शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन हिंसक प्रदर्शनों का बहुत बुरा असर पड़ा है। इस साल हमें असम में लगभग 65 लाख घरेलू और 50,000 विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद की थी, लेकिन दिसंबर और जनवरी की 80 प्रतिशत बुकिंग पहले ही रद्द कर दी गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 2018-19 के दौरान 60,27,002 घरेलू और 41,209 विदेशी पर्यटक आए.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार ने अरविंद केजरीवाल पर किया पलटवार, कहा- सीएम पद के उम्मीदवार के लिए हमारे पास कई चेहरे

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मुकाबले भाजपा से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हुए सवाल पर उन्होंने कहा, “उनके पास सिर्फ एक चेहरा है, हमारे पास तो अनेक चेहरे हैं. उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि चुनाव घोषित होने पर पार्टी की चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी, जो जीतने के बाद विधानसभा में भारत माता की जय बोलकर विकास कार्य करेंगे.

आम आदमी पार्टी के नेता पूछ रहे हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा.  इस बारे में पूछने पर दुष्यंत गौतम ने कहा, “जैसा कि वे कह रहे हैं कि उनके पास एक ही केजरीवाल का चेहरा है। हमारे पास ऐसे बहुत से लोग हैं..हमारा संबंध किसी उग्रवादी संगठन से नहीं है.  उनके पास एक चेहरा है, हमारे पास अनेक चेहरे हैं.  हमारा मंडल, प्रदेश और ऑल इंडिया लेवल पर काम करने वाला हर योग्य कार्यकर्ता एक विचारधारा से जुड़ा है, हमारी पार्टी में पार्लियामेंट्री बोर्ड है जो समय आने पर ऐसे मामले में उचित फैसला लेता है. यह भी पढ़े: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की शुरू की तैयारियां, जल्द हो सकती है तारीखों की घोषणा

उम्मीदवार कब घोषित होंगे, इस सवाल पर दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा एक दिन में काम नहीं करती, हम पूरे पांच साल जनता के बीच रहकर काम करते हैं.चुनाव कार्यक्रम घोषित होगा तो फिर इलेक्शन व पार्लियामेंट्री बोर्ड अच्छे उम्मीदवार उतारेगा जो विधानसभा में भारत माता की जय बोलकर विकास का काम करेंगे. गौतम ने कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली-पानी की घोषणाएं सिर्फ मार्च तक के लिए हैं, ऐसा अधिसूचना में भी है। दिल्ली की जनता स्वाभिमानी है, वह मुफ्त बिजली-पानी के वादों पर वोट नहीं देगी.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिल्ली में बिजली और पानी को लेकर बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि अब भी बिजली और पानी के भारी भरकम बिल आ रहे हैं। केजरीवाल कोई अपनी तनख्वाह से पैसे नहीं दे रहे हैं, वह जनता का पैसा विज्ञापनों पर लुटा रहे हैं। जैसे कोई कोलोनाइजर काम करता है, उसी तरह से केजरीवाल दिल्ली में काम करते हैं। एक या दो स्कूल मॉडल के तौर पर बना दिए हैं, उसी को दिखाते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल जिस बड़े घर में रहते हैं, उसका लाखों का बिजली बिल आता है. गौतम ने कहा, “भाजपा ने दिल्ली में परिवर्तन लाने का संकल्प लिया है। दिल्ली में 2022 तक जहां झुग्गी है, वहां पक्का मकान देंगे। जहां तक कच्ची कालोनियों का सवाल है, तो दस साल कांग्रेस खिलवाड़ करती रही। पांच साल केजरीवाल ने ले लिए और फिर कहा कि दो साल और चाहिए। भाजपा ने देखा कि इनके भरोसे नहीं हो पाएगा तो फिर बिल लाकर कच्ची कालोनियों के लोगों को मालिकना हक देने का रास्ता साफ किया.

Happy New Year 2020: विद्या बालन ने मुंबई में परिवार के साथ मनाया नए साल और जन्मदिन का जश्न, देखें Photos

Vidya Balan’s 41th Birthday: बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) आज जश्न के इस माहोल में डूबी हुई नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां देश और दुनियाभर में नए साल का जोरों शोरों से स्वागत किया जाएगा वहीं विद्या आज कल यानी 1 जनवरी को 41 साल की हो जाएंगी. ऐसे में वो न्यू ईयर (New Year 2020) के साथ ही अपने बर्थडे को भी सेलिब्रेट करेंगी. ऐसे में इस साल भी विद्या ने अपने इस स्पेशल मोमेंट को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट का फैसला किया.

विद्या आज अपने पिता पी.आर बालन (P.R Balan) समेत अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मुंबई स्थित अपने घर पर मौजूद हैं जहां वो उनके साथ मिलकर न्यू ईयर और अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

अपने परिवार के साथ पोज करती हुईं विद्या बालन (Photo Credits: Yogen Shah)

विद्या ने आज अपने फैमिली के साथ अपने घर के बाहर मीडिया के लिए पोज किया और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भी दी. ये भी पढ़ें: विद्या बालन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी ये एक्ट्रेस बहन, देखे उनका बोल्ड अवतार

विद्या बालन (Photo Credits: Yogen Shah)

इन फोटोज को देखकर साफ पता चलता है कि विद्या काफी खुश मिजाज मूड में हैं और इस पल को जी भर एन्जॉय कर रही हैं.

बात करें फिल्मों की तो विद्या हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) में नजर आईं थी. इस फिल्म के बाद अब वो ‘शकुंतला देवी’ की बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी.

Dubai New Year 2020 Fireworks at Burj Khalifa Live Streaming: नए साल के स्वागत में जगमगाया दुबई का बुर्ज खलीफा, देखें लाइव आतिशबाजी और शानदार लेजर शो

दुबई: साल 2020 महज कुछ घंटे बाद दस्तक देने वाला है. नए साल के स्वागत की तैयारी जोरशोर से की जा रही है. इन सब के बीच दुनियाभर के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाली दुबई (Dubai) की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) भी रंग बिरंगी रोशनी से सजधजकर तैयार है. नए साल के स्वागत में इस गगनचुंबी इमारत से होने वाली शानदार आतिशबाजी और लेजर शो को देखने के लिए लगभग दो लाख लोग इकट्ठा हुए हैं.

दुबई में हर साल नए की धमाकेदार एंट्री के लिए खास इंतजाम किए जाते है. इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी मौके को और भी खास बना देती है. बुर्ज खलीफा को चारों ओर से एलईडी बल्ब की रोशनी से जगमगाया गया है. इस मनमोहक नज़ारे को देखने के लिए यहां बड़ी तादात में विदेशी सैलानी भी पहुचते है. रंग बिरंगी रोशनी और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की गूंज बुर्ज खलीफा के आसपास बखूबी सुनाई देती है. नए साल से पहले की आखिरी शाम को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है गूगल, बनाया ये शानदार डूडल

दुबई से लाइव स्ट्रीमिंग स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे (9:00 बजे IST) शुरू हुई. जबकि प्रमुख आकर्षण, बुर्ज खलीफा की आतिशबाजी और लेजर शो स्थानीय समयानुसार लगभग 11:57 बजे (01:27 बजे IST) शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लेजर शो करीब आठ मिनट तक चलेगा. यहां देखिए बुर्ज खलीफा से नए साल के स्वागत का लाइव वीडियो-

हर साल की तरह इस साल भी 829.8 मीटर ऊंची बुर्ज खलीफा इमारत के आसपास बहुत ही खुबसूरत लाइटिंग की गई है. उल्लेखनीय है कि सबसे पहले किरिबाती गणराज्य साल 2019 में प्रवेश करता है. जिसके बाद न्यूजीलैंड के चाथम द्वीपसमूह में न्यू इयर दस्तक देती है. जबकि नए साल में दाखिल होने वाले देशों की सूची में भारत का स्थान पन्द्रहवां है.

साल 2020: मोदी सरकार के सामने 5 बड़ी चुनौतियां, महंगाई, मंदी, रोजगार, निवेश और कृषकों की आय !

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के सामने साल 2020 में सबसे बड़ी चुनौती देश की अर्थ व्यवस्था को गति प्रदान करने की रहेगी. 2019 में तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें इस दिशा में विशेष कामयाबी नहीं मिली. देश के अर्थ विशेषज्ञों का मानना है कि अर्थ व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने एवं उच्च विकास-दर प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार को कई मोर्चों पर सक्रिय बनना पड़ेगा. आइये जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वे कौन-सी पांच चुनौतियां हैं, जिस पर कार्य कर वे देश की गिरती अर्थ व्यवस्था को गति प्रदान कर सकते हैं.  

राजकोषीय घाटा

    इसमें कोई शक नहीं कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती बनी रहने के कारण कर संग्रह प्रभावित हुआ है. हालिया प्राप्त आंकड़ों की के अनुसार वर्तमान में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य के 107 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वित्त मंत्रालय ने चालू वित्तीय वर्ष में घाटे को सकल घरेलू उत्पाद का करीब 3.4 प्रतिशत तक का लक्ष्य रखा है. हालांकि वर्तमान में वित्तीय स्थिति को देखते हुए सरकार के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होगा. क्योंकि निरंतर बढ़ता राजकोषीय घाटा अर्थ व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित करता है. इससे ब्याज दर तो बढ़ता ही है, साथ ही महंगाई भी बढ़ती है. राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखना या कम करना मोदी सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी. यह भी पढ़े: कांग्रेस की ‘भारत बचाओ’ रैली: प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला- मोदी है तो महंगाई, बेरोजगारी मुमकिन है

निजी निवेश को आकर्षित करने  का लक्ष्य

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015 में निजी निवेश की दर 30.1 प्रतिशत था. 2019-20 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों की स्ट्रैटजिक सेल करने और नॉन फाइनेंसियल सेक्टर में सीपीईसी को मजबूती देने की बात कही थी, लेकिन इन सबके बावजूद साल 2019 में निजी निवेश की दर 28.9 प्रतिशत रही. आर्थिक विशेषज्ञों के अऩुसार निजी व सरकारी निवेश बीते 14 साल के न्यूनतम स्तर पर है.

रोजगार के अवसर बढ़ाने की चुनौतियां

गत वर्ष में विभिन्न कारणों से देशभर में छोटी एवं मझोली कंपनियां प्रभावित हुई हैं. बड़ी कंपनियों में भी नौकरी के अवसरों में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है. देश भार के श्रमबल में बेरोजगारी की दर 2017-18 में 6.1 % थीजो 45 साल का उच्चतम स्तर था, वहीं शहरी बेरोजगारी की दर जनवरी-मार्च 2019 की अवधि में घटकर 9.3 प्रतिशत थी, जबकि अप्रैल-जून 2018 में यह 9.8 प्रतिशत थी.

किसानों की आय बढ़ाने का लक्ष्य

केंद्र सरकार ने साल 2022 तक किसानों की सकल आय को दुगना करने का लक्ष्य रखा है. देश के सर्वाधिक उत्पादकता वाले कृषि के इस क्षेत्र पर देश की लगभग 58 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या निर्भर करती है. किसानों की आय वादों के अनुरूप नहीं बढ़ा पाने का मुख्य कारण है देश में कृषि का आधुनिकीकरण नहीं होना और परंपरागत कृषि पद्धतियों का अति प्राचीन चलन. इन बाधाओं से पार पाने के बाद ही केंद्र सरकार किसानों को फसल की सही कीमत दिला सकेगी. अब देखना है नये वर्ष पर सरकार इस दिशा में कौन सा सुधारवादी कदम उठाती है.

महंगाई पर नियंत्रण रखने का प्रयास

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक अनुमान के अनुसार जनवरी से मार्च 2020 तक खाने-पीने की वस्तुओं में महंगाई बढ़ेगी. महंगाई बढ़ने से मांग प्रभावित होगीजिससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना कठिन हो जाएगा. इस दिशा में मोदी सरकार ऑटोमैटिक सिस्टम प्रक्रिया शुरु करने की योजना बना रही है, जिसके जरिये महंगाई को नियंत्रित किया जा सकेगा.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- CAA पूरे देश में बाध्यकारी, पूरी तरह से कानूनी और संवैधानिक है

तिरूवनंतपुरम: संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) रद्द करने की मांग करते हुए केरल विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किये जाने के कुछ ही घंटों बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को जोर देते हुए कहा कि यह कानून पूरे देश पर बाध्यकारी है और यह ‘‘पूरी तरह से कानूनी’’ एवं ‘‘संवैधानिक’’ है. प्रसाद ने कहा कि सातवीं अनुसूची के तहत आने वाले विषयों के बारे में कानून पारित करने की शक्तियां सिर्फ संसद के पास है और यह (शक्ति) किसी विधानसभा के पास नहीं है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सिर्फ संसद है, जिसे नागरिकता पर कोई कानून पारित करने की शक्तियां प्राप्त हैं, केरल विधानसभा सहित किसी (अन्य) विधानसभा को नहीं.

केरल विधानसभा के प्रस्ताव पारित करने पर प्रसाद ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को बेहतर कानूनी सलाह लेनी चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘यह कानून पूरे देश पर बाध्यकारी है.  सीएए किसी भारतीय मुसलमान से संबद्ध नहीं है, इसका किसी भारतीय नागरिक से कोई लेना देना नहीं है.  ’’यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार सीएए पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए तैयार है, उन्होंने कहा कि इस पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हो चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘क्या और स्पष्टीकरण देना है?’’मंत्री ने कहा, ‘‘यह तीन देशों — पाकिस्तान,अफगानिस्तान और बांग्लादेश– में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए गए और अपने धर्म को लेकर निशाना बनाए गए छह समुदायों (के लोगों) से सिर्फ संबद्ध है. ’’उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था को लेकर, सताए जाने का लंबा इतिहास रहा है.
उन्होंने यह याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने क्रमश: युगांडा के अल्पसंख्यकों और श्रीलंकाई तमिलों को नागरिकता मुहैया करायी थी. प्रसाद ने हैरानी जताते हुए कहा, ‘‘ यदि कांग्रेस ऐसा करती है तो यह ठीक है। जब इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने किया, तब यह ठीक था। लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह यही चीज करते हैं तो ‘‘यह एक परेशानी’’ कैसे है।उन्होंने सीएए का पुरजोर बचाव करते हुए कहा, ‘‘यह दोहरा मानदंड और निकृष्ट तरह का पाखंड है।’’मंत्री ने कहा, ‘‘सीएए किसी भारतीय नागरिक से संबद्ध नहीं है। यह भारतीयों की नागरिकता न तो सृजित करता है, ना ही इसे छीनता है। यह धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किए गए अल्पसंख्यकों (तीन देशों से आए) पर सिर्फ लागू होता है.
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से संवैधानिक और कानूनी है. उन्होंने विपक्ष पर जानबूझ कर दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप लगाया।प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे कई कानून लागू किये, फिर भी वह दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा बन गई है।केरल सरकार सहित कई हलकों से विरोध का सामना करने वाले राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर प्रसाद ने कहा कि यह जनगणना अधिनियम द्वारा संचालित एक जनगणना है और यह भारत के सामान्य निवासियों का रजिस्टर है.
उन्होंने कहा कि जनसंख्या रजिस्टर के डेटा का उपयोग केंद्र एवं राज्य सरकारें विकास और नीति निर्माण प्रक्रियाओं के लिए करती हैं.

प्रसाद ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एनआरसी पर कोई फैसला नहीं लिया गया है, जबकि असम में यह उच्चतम न्यायालय के आदेश पर कराया गया।मंत्री ने कहा कि पूरा ‘‘दुष्प्रचार अभियान’’ बगैर उकसावे वाला और बेलगाम हिंसा की ओर ले जा रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘हम लोकतंत्र का सम्मान करते हैं और असहमति के अधिकार का सम्मान करते हैं.

हर किसी को प्रधानमंत्री या गृह मंत्री की आलोचना करने का अधिकार है. ’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन टुकड़े-टुकड़े गैंग भारत को तोड़ना चाहता है, जो हम नहीं करने देंगे.’’केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्म्द खान से हाल ही में की गई बदसलूकी की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि तथाकथित प्रख्यात लोग मंच पर उन्हें (राज्यपाल को) धकेलते देखे गए। खान के खिलाफ कन्नूर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन हुए थे।प्रसाद ने कहा कि इस सलूक को उचित नहीं ठहराया जा सकता.

Pornhub की मशहूर XXX स्टार रह चुकी मिया खलीफा ने बाथटब में बॉयफ्रेंड को किया Kiss, सेमी न्यूड फोटो हुई Viral

Mia Khalifa Hot Photos: पोर्नहब की मशहूर एडल्ट स्टार रह चुकी मिया खलीफा एक बार फिर इंटरनेट पर अपने कातिलाना अंदाज से लोगों को हैरान कर रही हैं. इस बार उन्होंने रोमांटिक अंदाज में अपनी इतनी हॉट फोटो पोस्ट की है जिसे देखकर उनके फैंस के भो होश उड़ गए हैं. मिया ने इंटरनेट पर सेमी न्यूड अंदाज (Semi Nude) में बाथटब से अपनी बेहद इरोटिक फोटो (Erotic Photo) फैंस के साथ शेयर की है. इस फोटो में वो अपने बॉयफ्रेंड को किस करती हुई नजर आ रही हैं.

मिया ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, “मैं झूठ कहकर ये बोल सकती हूं कि उन्होंने रोमांटिक पल को क्रिएट करने के लिए ये सब किया. लेकिन असल में उन्होंने मेरे शूट में आकर मुझसे पूछा कि ये कब खत्म होगा क्योंकि उन्हें बाथरूम जाना है और फिर ये हुआ.” ये भी पढ़ें: Pornhub की मशहूर पूर्व XXX स्टार मिया खलीफा ने क्रिसमस पर बोल्ड फोटो शेयर करके मचाई सनसनी

इस फोटो में मिया गुलाब के फूलों से सजे बाथटब में बेहद रोमांटिक अंदाज में लेटी हुई नजर आ रही हैं. वहीं टब के किनारे बैठे उनके बॉयफ्रेंड रोबर्ट सैंडबर्ग (Robert Sandberg) उन्हें किस करते हुए दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Mia Khalifa’s Hottest Pictures and Videos of 2019: नए साल पर मिया खलिफा के Sexy Photos और Clips देखें

आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले मिया ने बताया था कि उन्होंने अपने शेफ बॉयफ्रेंड रोबर्ट से सगाई कर ली है. मिया ने भले ही पोर्न इंडस्ट्री (Porn Industry) को अलविदा कह दिया है. लेकिन आज भी वो अपने हॉट (Hot) और सेक्सी (Sexy) अंदाज से अपने फैंस को दीवाना बना देती हैं.

Mia Khalifa’s Hottest Pictures And Videos Of 2019: नए साल पर मिया खलिफा के Sexy Photos और Clips देखें

मिया खलीफा की साल 2019 की यात्रा एक रोलर कोस्टर की तरह रही है. साल 2019 में हॉकी पक से ब्रेस्ट पर चोट लगने के बाद XXX पोर्न स्टार मिया को बड़ी ब्रेस्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा, इस सर्जरी का पूरा वीडियो मिया ने यूट्यूब पर अपने फैन्स के लिए शेयर किया था. पूरे साल मिया अपने सोशल अकाउंट पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर फैन्स को एंटरटेन किया. मिया ने पोर्न इंडस्ट्री में सिर्फ तीन महीनों के लिए काम किया लेकिन इंडस्ट्री छोड़ने के बाद भी मिया की गिनती सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले पोर्न स्टार में होती है. साल 2019 में ही मिया की रॉबर्ट सैंडबर्ग से इंगेजमेंट हुई, बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मिया ने पोर्न इंडस्ट्री में काम करने के दौरान अपनी लाइफ से जुड़े कुछ चौंका देने वाले खुलासे किए.

साल 2019 में मिया पूरे साल सुर्ख़ियों में रहीं, हालांकि इस सब के बावजूद मिया ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को अपनी निजी जिंदगी की झलकियां देती रहीं. मिया खलीफा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बिल्कुल अलग लड़की है, वो आम लोगों की तरह फूडी हैं और अपनी लाइफ को आम लोगों की तरह एन्जॉय करती हैं. वहीं साल 2019 ख़त्म होने वाला है और 2020 शुरू होनेवाला है, मिया का न्यू ईयर कैलेंडर लॉन्च हो चुका है, जिसकी कुछ तस्वीरें मिया ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए है. इन तस्वीरों में मिया हमेशा की तरह हॉट और ब्यूटीफुल दिखाई दे रही हैं.

देखें तस्वीरें:

द ब्यूटी इन ब्लैक एंड व्हाइट

 

View this post on Instagram

 

#bts from today’s Patreon shoot with @kvnchoy photographing and @texasdelarosa on a KILLER makeup look ?? (link in bio)

A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on


मिया खलीफा के 2020 के कैलेंडर की तस्वीर


वाइन के साथ मिया खलीफा


पति के साथ मस्ती करती मिया खलीफा


मिया खलीफा की ब्रेस्ट सर्जरी

 

View this post on Instagram

 

Everything you see, I owe to @drjaycalvert. For those you you who don’t know. Last May during the Stanley Cup Playoffs, I was sitting on the glass for the Caps/Lightening game 1 and got hit in the left chest with an 80mph puck. If my implant wasn’t there, @drjaycalvert is convinced I would have died (follow him for more in depth explanations as to why). My lung would have been fractured and my ribs would have been shattered. As a result, since then, my breasts have been severely uneven. One deflated, one normal. All of the torn ligaments in my left chest shifted the implant and made it sit significantly lower than the right. On Monday, @drjaycalvert helped me regain my confidence and to correct that. I am healing incredibly, although I will be in this boob prison for about 6 weeks. Worth it though, honestly. I’m lucky to have such a compassionate and caring doctor who goes the extra mile just to check in on you and your feelings. #JustHockeyThings #80mphPuck #BUTIGOTTOKEEPTHEPUCK!!!! #BodyByCalvert

A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on


अंगूठी दिखाती मिया खलीफा


शादी के कपड़े में मिया खलीफा

 

View this post on Instagram

 

Imagine if I was this extra. *if*. Directory of cinematography: @superbinx

A post shared by Mia K. (@miakhalifa) on

मिया अपने किरदार को लेकर हमेशा अपने फैन्स के सामने ट्रांसपेरेंट रहीं हैं, वो अपनी जिंदगी से जुड़ी छोटी से छोटी बातें अपने पर्सनल इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों पहले मिया ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर जिम में वर्कआउट करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपने सिक्स पैक एब्स फ्लोंट करती हुई दिखाई दे रही हैं.

शरद पवार ने ममता बनर्जी के CAA- NRC विरोधी रुख का किया समर्थन, पत्र लिख कहा- मैं आपकी चिंता से पूरी तरह से हूं सहमत

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) विरोधी रुख को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार का समर्थन मिला है. बनर्जी को लिखे पत्र में पवार ने लिखा, “मैं पूरी तरह से आपकी चिंता से सहमत हूं और सभी समान विचारधारा वाले नेताओं और दलों के साथ सीएए के कार्यान्वयन और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में एकजुटता से खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

पवार ने कहा कि अधिनायकवादी शासन के खिलाफ उठ खड़े होने और लोकतंत्र को बचाने के लिए किसी भी ठोस योजना के साथ खुद को जोड़ने में उन्हें खुशी होगी.पवार ने समान विचारधारा वाले दलों की बैठक का भी सुझाव दिया और इसमें भाग लेने का वादा किया. यह भी पढ़े: ममता बनर्जी मंगलुरु के हिंसा पीड़ित परिवारों को देंगी 5 लाख का मुआवजा, कहा- जब तक CAA वापस नहीं लिया जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे

सीएए व एनआरसी के विरोध में कई मार्च का नेतृत्व कर चुकीं बनर्जी ने कहा है कि वह राज्य में सीएए के कार्यान्वयन की अनुमति नहीं देंगी.