उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड से कांप रहा है. पहाड़ से लेकर मैदान तक शीत लहर का कहर जारी है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अधिकतम 13 डिग्री तक पहुंच सकता है. खराब मौसम का असर हवाई उड़ानों और ट्रेनों पर पड़ा है. अब तक 40 उड़ानें रद्द हुई हैं और 21 को डायवर्ट किया गया, जबकि 450 उड़ानों में देरी है. वहीं, 34 ट्रेनें देरी से चल रही है.
मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों के लिए ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया है. विजिबिलिटी 0 से 50 मीटर तक रहेगी. वहीं, पंजाब के 18 जिलों में ठंड का रेड अलर्ट है. 2-3 जनवरी को बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
IMD: Shallow to moderate fog observed over Delhi-NCR. Very dense fog in many pockets over East UP; Dense fog in many pockets over Bihar; Moderate to dense fog in many pockets over Punjab, Chandigarh, West Rajasthan; in isolated pockets over Haryana, West UP and northwest MP. pic.twitter.com/ErnSxFEOog
— ANI (@ANI) December 31, 2019
वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर हो रही सियासी लड़ाई अब ‘भगवा’ रंग पर पहुंच गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भगवा रंग के बहाने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. जिस पर सीएम योगी ने भी प्रियंका को जवाब दिया. इन सब के बीच आधी रात को प्रियंका गांधी ने शक्ति की साधना का एक मंत्र ट्वीट किया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस (सीडीएस) नियुक्त किया गया है. जनरल बिपिन रावत आज थलसेना प्रमुख के पद से रिटायर हो रहे हैं. लेकिन उससे पहले ही सरकार ने उन्हें सीडीएस बना दिया है. बता दें कि देर शाम रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा की. जनरल बिपिन रावत सरकार के अगले आदेश तक इसपद पर बने रहेंगे.