लॉ छात्रा से रेप के आरोपी चिन्मयानंद को शाहजहांपुर जेल में किया गया शिफ्ट, नहीं मिली जमानत

लखनऊ: शाहजहांपुर (Shahjahanpur) लॉ स्टूडेंट (Law Student) से यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद (Chinmayanand) को सोमवार को शाहजहांपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. उन्हें आज देर शाम संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) से छुट्टी दी गई थी. इससे पहले जिला अदालत ने चिन्मयानंद की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

पीजीआई द्वारा देर शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि ‘‘स्वामी चिन्मयानंद को आज शाम साढे़ छह बजे पीजीआई के हृदय रोग विभाग से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गयी.’’ इस बारे में जब पीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने चिन्मयानंद को अस्पताल से छुट्टी मिलने की पुष्टि की.

यह भी पढ़े- चिन्मयानंद से उगाही के मामले में आरोपी छात्रा को SIT कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा

चिन्मयानंद को 23 सितंबर को सीने में दर्द तथा निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. उनकी एंजियोग्राफी की गयी लेकिन कोई ब्लॉकेज नहीं पाया गया. स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण वह अब तक पीजीआई में ही भर्ती थे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लॉ छात्रा से रेप के आरोपी चिन्मयानंद को शाहजहांपुर जेल में किया गया शिफ्ट: 30 सितंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के दौरे पर हैं. जहां पर वे सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह भाग लेंगे. इसके साथ ही पीए मोदी आईआईटी-मद्रास  (IIT-Madras)  अनुसंधान पार्क में स्टार्ट-अप्स पर प्रदर्शनी देखेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आईआईटी-मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिसको लेकर पीएम मोदी आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह के उनके भाषण के लिए सुझााव मांगे है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

सीमा सुरक्षा बल (BSP) के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने रविवार को दुष्यंत चौटाला नीत जननायक जनता पार्टी (जजपा) में शामिल होने के बाद कहा कि वह हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. तेज बहादुर को बीएसएफ जवानों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में शिकायत करते हुए एक वीडियो पोस्ट करने के बाद 2017 में बर्खास्त कर दिया गया था. हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के निवासी यादव नई दिल्ली में दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जजपा में शामिल हुए. यादव ने कहा, “मैं जजपा और दुष्यंत चौटाला का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे करनाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये नामित किया.

बिहार का ड्रॉपआउट इंजीनियर था गोवा ‘न्यूड पार्टी’ का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पणजी: गोवा (Goa) के समुद्र तट के गांव में न्यूड पार्टी (Nude Party) का प्रचार करने वाले पोस्टरों की जांच कर रही गोवा पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस तरह का कोई कार्यक्रम होना ही नहीं है और यह घपलेबाजी एक ड्रॉपआउट इंजीनियर द्वारा की गई, जो पैसों की कमी का सामना कर रहा है. पुलिस अधीक्षक (अपराध) पंकज कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी अरमान मेहता (Armaan Mehta) बिहार (Bihar) के कटिहार जिले का निवासी है. उसने कार्यक्रम के नाम पर शुल्क के जरिए लोगों से पैसे ठगने की योजना बनाई थी.

मेहता को गोवा पुलिस की अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया. गोवा पुलिस को न्यूड पार्टी के पोस्टरों की जांच का काम सौंपा गया था. यह पोस्टर बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.

यह भी पढ़े- गोवा में न्यूड पार्टी होने से पहले सोशल मीडिया पर आया पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस

सिंह ने कहा, “उसने इंटरनेट से कुछ तस्वीरें डाउनलोड कीं और मोबाइल एप से एडिट किया. उसकी योजना सनसनी पैदा करने व उसके संभावित उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करने की थी. जब उसे भारत व विदेश से बड़ी संख्या में कॉल आनी शुरू हुई तो वह घबरा गया और अपना फोन बंद कर दिया.”


सिंह ने कहा कि मेहता ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई बीच में छोड़ दी. उसने राष्ट्रीय राजधानी में कुछ सालों तक पार्टी व इवेंट का आयोजन किया है.

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी को बताया पाकिस्तान का प्रतिनिधि, चुनाव आयोग में दर्ज करवाई गई शिकायत

भोपाल: मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा सीट (Jhabua Assembly By-election 2019) के लिए अगले महीने 21 अक्टूबर को मतदान होने वाले है. हालांकि यह उपचुनाव होगा, लेकिन सभी दल पूरे दमखम के साथ जीत की बिसात लगाने में जुटे हुए है. इस बीच बीजेपी नेता गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने विवादित बयान देते हुए यहां से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) को पाकिस्तान का प्रतिनिधि कह दिया.

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने बीजेपी प्रत्याशी भानु भुरिया के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह दो पार्टियों के बीच मुकाबला नहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला. बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान के प्रतिनिधि हैं.’

उनके इस बयान से सियासी पारा गरमा गया. कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताने पर कांग्रेस ने गोपाल भार्गव के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी नेता का यह बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. हालांकि इस मुद्दे पर आयोग की ओर से अब तक कुछ नहीं कहा गया है.


उल्लेखनीय है कि सूबे की झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के साथ ही बीजेपी में विरोध शुरू हो गया है. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी कल्याण डामोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़े- BJP ने 10 दलबदलुओं पर खर्च किए 300 करोड़ रुपये..

बीजेपी ने यहा से युवा मोर्चा के अध्यक्ष भानु भूरिया को उम्मीदवार बनाया है. ज्ञात हो कि झाबुआ में उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने वाला है. जीएस डामोर के सांसद चुने जाने के कारण यह सीट खाली हो गई है.

BJP ने 10 दलबदलुओं पर खर्च किए 300 करोड़ रुपये, गोवा कांग्रेस अध्यक्ष का सनसनीखेज आरोप

पणजी: गोवा (Goa) राज्य कांग्रेस (Congress) इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर (Girish Chodankar) ने सोमवार को कहा कि भाजपा (BJP) ने 10 कांग्रेस विधायकों को तोड़कर खुद में शामिल करने के लिए करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी में दलबदलुओं के दिन अब गिनती के हैं. चोडनकर, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दक्षिण गोवा में रविवार को एक व्याख्यान में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. स्वामी ने कहा था कि तटवर्ती राज्य में जो नए लोग भाजपा में शामिल हुए हैं, उन्हें ‘अस्थायी तौर पर’ मंत्री बनाया गया है और इसे लेकर पार्टी कैडर का भ्रम जल्द दूर हो जाएगा.

चोडनकर ने कहा कि यह 10 विधायकों के अंत की शुरुआत है, जो इस साल जुलाई में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने कहा, “वास्तव में भाजपा लोगों का इस्तेमाल करती है. सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी टिप्पणी में भाजपा के आंतरिक विचारों को जाहिर किया है. भाजपा उन्हें (दलबदलुओं) बर्बाद कर देगी. कुछ को पैसे दिए गए हैं, कुछ को निगम व मंत्रालय दिए गए हैं. उन्होंने इन विधायकों को हासिल करने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.”

चोडनकर ने कहा, “जिन दस लोगों ने हमें छोड़ा, उनके लिए यह अंत की शुरुआत है. वे इसे महसूस करेंगे.” कांग्रेस के पास राज्य में अब सिर्फ पांच विधायक है. 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में 2017 में कांग्रेस के पास 17 विधायक थे और वह सबसे बड़ी पार्टी थी.

कांग्रेस के दस विधायक जुलाई में भाजपा में शामिल हो गए. इसमें विपक्ष के नेता चंद्रकांत कवलेकर भी शामिल हैं. 2017 के राज्य विधानसभा चुनावों के बाद तीन विधायकों ने भाजपा में शामिल होने के लिए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

अयोध्या मामले के कारण कश्मीर पर सुनवाई के लिए समय नहीं: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 (Article 370) हटाने को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को दूसरी संविधान पीठ के पास भेज दिया. इनमें केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद-370 को हटाने की वैधता को चुनौती दी गई है. खंडपीठ ने कहा कि अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) मामले की सुनवाई के कारण उसके पास इन मामलों की सुनवाई के लिए समय नहीं है.

इसके बाद गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने दूसरी संविधान पीठ के पास याचिकाएं भेज दी. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी, बाल अधिकार कार्यकर्ता एनाक्षी गांगुली, कश्मीर टाइम्स की कार्यकारी संपादक अनुराधा भसीन, डॉ. समीर कौल और मलेशिया के एनआरआई कारोबारी की पत्नी आसिफा मुबीन की ओर से ये याचिकाएं दायर की गई हैं.

पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ का नेतृत्व न्यायमूर्ति एन. वी. रमना कर रहे हैं. अब इस मामले की सुनवाई अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी. ये याचिकाएं कश्मीर घाटी में आवाजाही पर रोक और इंटरनेट पर प्रतिबंध सहित विभिन्न मुद्दों से संबंधित हैं.

आजाद की याचिका में उनके रिश्तेदारों से मिलने और उनका हालचाल लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है, जबकि येचुरी ने अपनी पार्टी के सहयोगी और माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी की नजरबंदी को चुनौती दी है.

बाल अधिकार कार्यकर्ता गांगुली और प्रोफेसर शांता सिन्हा द्वारा दायर याचिका में जम्मू-कश्मीर में बच्चों की नजरबंदी से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल उठाए गए हैं.

इसके साथ ही मुबीन अहमद शाह की पत्नी आसिफा मुबीन ने जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट-1978 की धारा 8 (1) (ए) के तहत सात अगस्त को नजरबंदी के आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है. इसमें कहा गया है कि उनके पति फिलहाल आगरा सेंट्रल जेल में बंद हैं और उन्हें उनकी स्वतंत्रता से गलत तरीके से वंचित किया गया है.

समीर कौल ने जम्मू-कश्मीर के अस्पतालों में इंटरनेट सुविधाओं की बहाली के लिए याचिका दायर की है, जबकि पत्रकार भसीन ने घाटी में मीडिया की आवाजाही की अनुमति मांगी है. इसके साथ ही तारिगामी द्वारा दायर ताजा याचिकाओं को भी टैग किया गया है.

इन याचिकाओं में राज्य का विभाजन करते हुए इन्हें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले को भी चुनौती दी गई है.

International Day for Older Persons 2019: वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान का दिन है अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस, परिवार के बुजुर्गों से जताएं प्यार, न करें उनकी अनदेखी

International Day for Older Persons 2019: पहले जहां घर-परिवार के बुजुर्गों (Older Person of Family) का आदर सम्मान किया जाता था और उनके द्वारा किए गए फैसलों का अनुशासनपूर्वक पालन किया जाता था, तो आधुनिकता के इस दौर में अधिकांश परिवारों में बुजुर्गों की अनदेखी की जाने लगी है. पहले जहां संयुक्त परिवार में लोग एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी रहते थे तो वहीं आज के इस दौर में प्राइवेसी और छोटे परिवार की चाहत में लोग अपने घर के बड़े-बुजुर्गों की अनदेखी करने लगे हैं. बुजुर्ग अनदेखी के नहीं, बल्कि प्यार और सम्मान के हकदार हैं, इस बात से दुनिया भर के लोगों को रूबरू कराने के लिए हर साल 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस (International Day for Older Persons) मनाया जाता है. इस दिवस को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस, विश्व प्रौढ़ दिवस और अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के नाम से भी जाना जाता है.

इस अवसर पर दुनिया भर के बुजुर्गों के प्रति सम्मान जाहिर किया जाता है और उनके प्रति चिंतन किया जाता है. दरअसल, आज का वृद्ध वर्ग (Old Age) सामान्य तौर पर इस बात से अत्यधिक दुखी रहता है कि उनके पास जीवन का वास्तविक अनुभव होने के बावजूद घर परिवार के लोग न तो उनकी राय लेना पसंद करते हैं और न ही उन्हें महत्व देते हैं. यहां तक कि आज की पीढ़ी अपने परिवार के बुजुर्गों या वृद्ध माता-पिता का सहारा बनने की बजाय उन्हें वृद्धाश्रम में बेसहारा छोड़ने से भी नहीं हिचकिचाती है.

कैसे हुई इस दिवस की शुरुआत?

विश्व में बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार और अन्याय को खत्म करने और लोगों को बुजुर्गों की स्थिति के प्रति जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 14 दिसंबर 1990 को यह फैसला किया कि हर साल 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस मनाया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र की इस घोषणा के बाद 1 अक्टूबर साल 1991 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस मनाया गया और तब से हर साल 1 अक्टूबर को बुजुर्गों के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है.

क्या है इस दिवस का महत्व?

बुजुर्गों की समस्या पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में सबसे पहले अर्जेंटीना ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस मनाए जाने की घोषणा के बाद से विश्व के सभी देशों में इस दिवस को मनाया जाने लगा. इस खास दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें वृद्ध व्यक्तियों के प्रति सम्मान, संवेदना और वृद्धावस्था की बीमारियों के बारे में चर्चा की जाती है. इस दौरान घर-परिवार में बुजुर्गों के होने की अहमियत से रूबरू कराया जाता है, क्योंकि बुजुर्गों की मौजूदगी से घर-परिवार में रौनक बनी रहती है. यह भी पढ़ें: International Day of Families 2019: फैमिली है तो सब कुछ है, इन छोटी-छोटी बातों से बनाएं परिवार के साथ अपना एक मजबूत रिश्ता

न करें बुजुर्गों की अनदेखी

पूरी दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश माना जाता है जहां तीन पीढ़ीयां एक ही घर में प्यार से रहती थीं, लेकिन आज के इस दौर में परिस्थितियां इसके विपरित हो गई हैं. आज के इस बदलते सामाजिक परिवेश और बदलती पारिवारिक स्थितियों के चलते घर के बुजुर्गों और बच्चों के बीच दूरी पैदा होने लगी है. देश के अधिकतर परिवारों में उम्र के आखिरी पड़ाव में बुजुर्गों की अनदेखी की जाने लगी है. उन्हें बेकार का सामान समझकर या तो घर के किसी कोने में या फिर वृद्धाश्रम में रख दिया जाता है, जबकि उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत अपने बच्चों के प्यार और अपनेपन की होती है, इसलिए उन्हें नजरअंदाज करने की बजाय प्यार और सम्मान दें.

भारत में बुजुर्गों की स्थिति

देश के अधिकांश घरों में ही नहीं, बल्कि बाहर भी बुजुर्गों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. करीब 44 फीसदी बुजुर्गों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. करीब 53 बुजुर्गों का कहना है कि भारतीय समाज उनके साथ भेदभाव करता है. वृद्धों के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन और सबसे खराब जगहों की वर्ल्ड रैंकिंग में स्विटजरलैंड का नाम सबसे अच्छी जगह में शुमार है तो वहीं भारत का नाम सबसे खराब जगह में शुमार किया गया है. हेल्पेज इंटरनेशनल नेटवर्क ऑफ चैरिटीज की ओर से जारी किए गए 96 देशों के ग्लोबल एज वॉच इंडेक्स में भारत को 71वां स्थान दिया गया है.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जाएंगे इंग्लैंड, स्ट्रेस फ्रैक्चर पर डॉक्टरों की लेंगे राय

नई दिल्ली: भारत के चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमर के निचले हिस्से में लगी चोट (स्ट्रेस फ्रैक्चर) पर विशेषज्ञों को राय लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे. इस चोट के कारण बुमराह कम से कम दो महीने तक भारतीय टीम से बाहर हो गये. इस दौरान वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भाग नहीं ले पायेंगे. साढ़े तीन साल के करियर में यह पहली बार होगा जब बुमराह चोट के कारण इतने लंबे समय तक टीम से दूर रहेंगे.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि, ‘‘ बीसीसीआई स्ट्रेस फ्रैक्चर के इलाज के लिए बुमराह को लंदन भेज रहा है. इस दौरान एनसीए के फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक उनके साथ रहेंगे. बीसीसीआई ने तीन अलग-अलग विशेषज्ञों से राय लेने के लिए समय लिया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ बुमराह छह या सात अक्टूबर को एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकते है. उनकी आगे की योजना तीन चिकित्सकों से मिली राय पर निर्भर करेगा. हमने इस मामले सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों से राय ली है.’’

टीम को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में बुमराह की कमी खलेगी. पच्चीस साल का यह गेंदबाद पिछले दो वर्षों में टीम का मुख्य गेंदबाज बन कर उभरा है. उन्होंने 12 टेस्ट में 62 विकेट जबकि 58 एकदिवसीय में 103 विकेट चटकाये है. टी20 में उनके नाम 42 मैच में 51 विकेट है.

उन्नाव गैंगरेप मामलें में सीबीआई 10 अक्टूबर तक दाखिल करेगी चार्जशीट

नई दिल्ली: सीबीआई (CBI) ने सोमवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि 2017 में उन्नाव (Unnao) पीड़िता के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन लोगों के खिलाफ वह 10 अक्टूबर को आरोपपत्र दाखिल करेगी. यह घटना तब हुई थी जब पीड़िता नाबालिग थी. एक वकील ने इस बारे में बताया.

यह मुकदमा उस मामले से अलग है, जिसमें निष्कासित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) 2017 में युवती का कथित उत्पीड़न करने के लिए मुकदमे का सामना कर रहे हैं.

कार्यवाही से अवगत एक वकील ने बताया कि बंद कमरे में चली सुनवाई में जांच एजेंसी ने जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा को बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा मंजूर तय समय के भीतर आरोपपत्र दाखिल करने की संभावना है.

शीर्ष अदालत ने 25 सितंबर को मामले में सीबीआई को अपनी जांच पूरी करने के लिए दो और हफ्ते का समय दिया था. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर का समय तय किया है.

युवती से सेंगर और तीन अन्य- शुभम सिंह, नरेश तिवारी और ब्रजेश सिंह यादव ने 2017 में दो अलग-अलग घटनाओं में कथित दुष्कर्म किया था. घटना के वक्त युवती नाबालिग थी.

आदित्य ठाकरे ‘सूर्ययान’ है, एक दिन जरूर बनेंगे मुख्यमंत्री- शिवसेना नेता संजय राउत का दावा

मुंबई: युवासेना प्रमुख आदित्य उद्धव ठाकरे ने सोमवार को फिर से कहा कि वह 21अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दक्षिण-मध्य मुंबई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. आदित्य ने यहां सोमवार की शाम पार्टी की एक बैठक में उत्साह के साथ कहा, “मैं चुनाव लड़ रहा हूं..मैंने बड़ा कदम उठाया है. मेरे लिए यह बड़ा क्षण है और ऐतिहासिक है. मेरे खिलाफ किसी को खड़ा होने दीजिए, यह उसका अधिकार है. मैं भयभीत नहीं हूं, क्योंकि मुझे भरोसा है कि आप मुझे हारने नहीं देंगे.”

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षो में शिवसेना ने आम जनता के फायदे के लिए बहुत सामाजिक सेवा की है और इसी आधार पर वह चुनाव में खड़े हो रहे हैं.

आदित्य ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच घोषणा की, “यह फैसला मेरे लिए नहीं है, बल्कि लोगों के लिए और जनता को न्याय दिलाने के लिए है. यह हमारे लिए नया महाराष्ट्र बनाने का समय है. यह मेरे मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं, बल्कि लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई है.”


यह भी पढ़े- महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना एक साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव, महागठबंधन का किया ऐलान- सीटों के बंटवारे पर सस्पेंस बरकरार

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने आदित्य ठाकरे के फैसले का स्वागत किया. राउत ने कहा, “तकनीकी त्रुटि के कारण हाल में ‘चंद्रयान’ चंद्रमा पर उतर नहीं सका. लेकिन आदित्य ‘सूर्ययान’ है, जो निश्चित तौर पर लैंड करेगा.” शिवसेना और बीजेपी के सीट बंटवारे को लेकर हालांकि दुविधा अभी बनी हुई है.