भारतीयों के स्विस बैंक खातों पर से रविवार से उठेगा पर्दा, कालाधन के खिलाफ जारी अभियान को मिलेगी मजबूती

भारतीयों (Indians) के स्विस बैंक खातों (Swiss Bank Accounts) की जानकारी रविवार से भारत के कर-विभाग के पास होगी. भारत और स्विट्जरलैंड (Switzerland) के बीच बैंकिंग सूचनाओं के स्वतः आदान-प्रदान के समझौते के प्रभावी होने के साथ भारतीयों के स्विस बैंक खातों पर से रहस्य का पर्दा उठने की संभावना है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कालेधन से लड़ाई के खिलाफ इस कदम को काफी अहम करार दिया है. बोर्ड ने कहा है कि सितंबर से ‘स्विस बैंक से जुड़ी गोपनीयता’ का दौर समाप्त हो जाएगा. सीबीडीटी आयकर विभाग (Income-Tax Department) के लिए नीतियां बनाता है. सीबीडीटी ने कहा है कि सूचना आदान प्रदान की यह व्यवस्था शुरू होने के ठीक पहले भारत आए स्विट्जरलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने 29-30 अगस्त के बीच राजस्व सचिव ए बी पांडेय, बोर्ड के चेयरमैन पी सी मोदी और बोर्ड के सदस्य (विधायी) अखिलेश रंजन के साथ बैठक की.

स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय वित्त मामलों के राज्य सचिवालय में कर विभाग में उप प्रमुख निकोलस मारियो ने स्विस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की. वित्तीय खातों की जानकारी के स्वतः आदान-प्रदान (AEOI) की शुरुआत सितंबर से हो रही है. सीबीडीटी ने बयान में कहा है, ”भारत को स्विट्जरलैंड में भारतीय नागरिकों के 2018 में बंद किए खातों की भी जानकारी मिल जाएगी.’ यह भी पढ़ें- स्विस बैंकों में इतने प्रतिशत बढ़ा भारतीयों का पैसा, मोदी सरकार में पहली बार हुई बढ़ोत्तरी.

इससे पहले जून महीने में खबर आई थी कि स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा रखे जाने वाले धन के मामले में भारत का स्थान एक पायदान नीचे फिसलकर 74वें स्थान पर आ गया. पिछले साल इस सूची में भारत का स्थान 73वां था जबकि उससे पिछले साल यह 88वें पर था.

भाषा इनपुट

हैदराबाद में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने पेश की मानवता की मिसाल, ‘बेबस’ शख्स को पीठ पर उठाकर पानी से भरी सड़क पार करवाई, देखें Video

तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hyderabad) से दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर एक ‘बेबस’ शख्स को अपनी पीठ पर उठाकर पानी से भरी सड़क पार करवा रहा है. बताया जा रहा यह घटना शुक्रवार की है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह वीडियो हैदराबाद के एलबी नगर (LB Nagar) का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर ए. नागमल्लू (A Nagamallu) इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक शख्स को जिसके पैर में प्लास्टर लगा है, उसे अपनी पीठ पर उठाकर पानी से भरी सड़क पार करवा रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर नागमल्लू ने सड़क पर घुटने भर पानी भरे होने के बावजूद उस ‘बेबस’ शख्स की मदद की और अब इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग नागमल्लू की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- भाईचारे की मिसाल: असम में मुसलमानों ने किया बेघर हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि हैदराबाद में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अनोखा मामला: यूपी में छात्र ने अपनी ही मौत का बहाना बनाकर मांगी आधे दिन की छुट्टी, प्रिंसिपल ने दे भी दी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, कानपुर (Kanpur) के एक स्कूल (School) में पढ़ने वाले छात्र ने प्रिंसिपल (Principal) से छुट्टी मांगने के लिए अनोखा बहाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला कानपुर शहर के जीटी रोड स्थित एक स्कूल का है. 8वीं कक्षा के छात्र ने अपनी ही मौत का हवाला देते हुए प्रिंसिपल से छुट्टी (Leave) मांग ली. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि प्रिंसिपल ने आवेदन पर ग्रांटेड लिखकर छुट्टी दे भी दी. छात्र ने छुट्टी के लिए भेजे आवेदन में लिखा था, ‘महोदय, सविनय निवेदन ये है कि सोनू (बदला हुआ नाम) का देहांत 20.8.2019 को 10 बजे हो गया है. महोदय से निवेदन है कि प्रार्थी को हाफ टाइम से अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, महान दया होगी.’

रिपोर्ट के मुताबिक, इस आवेदन को मंजूर करते हुए प्रिंसिपल ने छात्र को छुट्टी भी दे दी और वह स्कूल से चला गया. छात्र ने इस आवेदन को कुछ दिन छिपाकर रखा. हालांकि बाद में दोस्तों के बीच चर्चा के बाद यह आवेदन पत्र शिक्षकों के बीच पहुंच गया. यह भी पढ़ें- ‘UPSC की पढ़ाई’ में व्यस्त रहता था पति, गुस्से में मायके चली गई पत्नी, नौबत तलाक तक पहुंची.

स्कूल प्रबंधन से इस मामले की शिकायत की गई है. इस बीच, यह आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोगों के बीच यह आवेदन पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है.

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- GDP गिर रही है और वो फिट इंडिया की बात कहते हैं

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शनिवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था (Economy) खराब हो रही है और सरकार भी कह रही है कि जीडीपी (GDP) गिर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) फिट इंडिया की चिंता कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर (Gwalior) में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था खराब हो रही है और सरकार भी कह रही है कि देश की जीडीपी गिर रही है. हालत ऐसे हैं कि रिजर्व बैंक से रुपये लेने पड़ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को फिट इंडिया (Fit India) की चिंता है.’’

उन्होंने कहा कि फिट इंडिया होना चाहिए, लेकिन यहां कुपोषण है, गरीबी, मंहगाई, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी का हल चाहिए. उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी शनिवार को घटते जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘जीडीपी विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है. उन्होंने लिखा न जीडीपी ग्रोथ है न रुपए की मजबूती. रोजगार भी गायब हैं. अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है?’ यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने कहा- कश्मीर आज जल रहा है, पीएम मोदी ने अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं.

गौरतलब है कि शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट और कृषि उत्पादन की सुस्ती से जीडीपी वृद्धि में यह गिरावट देश की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में घटकर पांच फीसदी रह गई. यह पिछले छह साल का न्यूनतम स्तर है.

महाराष्ट्र साइबर सेल का खुलासा- सोशल मीडिया पर भारतीय नामों से अकाउंट बना रहे पाकिस्तानी, कश्मीर को लेकर फैला रहे फेक न्यूज

महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber Cell) ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा किया है. महाराष्ट्र साइबर सेल के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बृजेश सिंह (Brijesh Singh) ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीय नामों से कई सारे फेक अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं. इन अकाउंट्स से भड़काऊ पोस्ट (Inflammatory Content) शेयर किए जा रहे हैं. यह देखा गया कि इस तरह की बातें पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से की जा रही हैं, एक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फेक वीडियो (Fake Videos) शेयर किए जा रहे हैं और तस्वीरों का इस्तेमाल इस संदर्भ में किया जा रहा है जैसे कि कश्मीर (Kashmir) में नरसंहार हो रहा हो. पाकिस्तान के वेरिफाइड अकाउंट्स से भी इस तरह के फेक न्यूज (Fake News) शेयर किए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र साइबर सेल के विशेष पुलिस महानिरीक्षक बृजेश सिंह ने लोगों से सोशल मीडिया पर शेयर की गई जानकारी को सत्यापित करने की अपील की और उनसे भड़काऊ सामग्री को आगे नहीं शेयर करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि  बिना किसी सूचना को सत्यापित किए फॉरवर्ड ना करें खासकर तब जब देश विरोधी सामग्री हो जहां भारत, सेना या पुलिस की छवि खराब करने वाली हो. यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी, जम्मू-कश्मीर के हर जिले में जाकर बताएगी इसके फायदे.

उन्होंने कह कि हमारे राष्ट्रीय संस्थानों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए इन फर्जी अकाउंट्स को बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा था कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के बाद राज्य में जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं.

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेशी मुस्लिमों को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बताया खतरा, कहा- राज्य में भी लागू हो NRC

पश्चिम बंगाल (West Bengal) बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बांग्लादेशी मुस्लिमों (Bangladeshi Muslims) को बाहर निकालने के लिए राज्य में एनआरसी (NRC) लागू करने की शनिवार को मांग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) नागरिकता संशोधन विधेयक के जरिए हिंदू शरणार्थियों (Hindu Refugees) के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है. दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर अपना अल्पसंख्यक वोट बैंक (Minority Vote Bank) सुरक्षित रखने के लिए बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेशियों की घुसपैठ में मदद करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कोलकाता (Kolkata) में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि असम की तरह बंगाल में भी एनआरसी लागू होनी चाहिए. अगर टीएमसी सरकार कोई कठिन फैसला लेना नहीं चाहती तो हम इसे लागू करेंगे और 2021 में सत्ता में आने के बाद राज्य से बांग्लादेशी मुस्लिमों को बाहर निकाल देंगे.’’ दिलीप घोष ने कहा कि धार्मिक अत्याचारों या अन्य कारणों से बांग्लादेश या अन्य देशों को छोड़ने के लिए विवश हुए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता संशोधन विधेयक के तहत देश की नागरिकता दी जाएगी. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ केस दर्ज, पुलिसकर्मियों और TMC कार्यकर्ताओं को पीटने को लेकर दिया था बयान.

गौरतलब है कि शनिवार को जारी की गई एनआरसी लिस्ट में 19 लाख से अधिक आवेदक अपना स्थान बनाने में विफल रहे. इससे लिस्ट से बाहर रखे गए आवेदकों का भविष्य अधर में लटक गया है क्योंकि यह लिस्ट असम में वैध भारतीय नागरिकों की पुष्टि से संबंधित है. एनआरसी के राज्य समन्वयक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 3,30,27,661 लोगों ने एनआरसी में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था. इनमें से 3,11,21,004 लोगों को दस्तावेजों के आधार पर एनआरसी में शामिल किया गया है और 19,06,657 लोगों को बाहर कर दिया गया है.

भाषा इनपुट

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा- कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं

भारत (India) द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का विशेष दर्जे खत्म करने पर भारत-पाकिस्तान में व्याप्त तनाव के बीच पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा है कि कश्मीर मुद्दा (Kashmir Issue) सुलझाने के लिए युद्ध कोई विकल्प नहीं है. कुरैशी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) बार-बार कश्मीर को लेकर भारत के साथ परमाणु युद्ध की संभावना को ले कर धमकी देते रहे हैं. इस मामले का अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने का उनका प्रयास ज्यादा समर्थन हासिल करने में विफल रहा. भारत ने अपने आंतरिक मुद्दों पर ‘‘गैरजिम्मेदाराना बयान” देने और उकसाने वाली भारत विरोधी बयानबाजी के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है. भारत ने कहा है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करना उसका आंतरिक मामला है.

शनिवार को प्रकाशित बीबीसी उर्दू के साथ एक साक्षात्कार में कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी आक्रामक नीति नहीं अपनाई और हमेशा शांति को तरजीह दी. पाकिस्तान की वर्तमान सरकार ने बार-बार भारत को बातचीत शुरू करने की पेशकश की है क्योंकि दोनों परमाणु हथियार संपन्न देश जंग में जाने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जोर दिया कि युद्ध कश्मीर मुद्दे से निपटने का विकल्प नहीं है. उन्होंने दोहराया कि कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और यह बस पाकिस्तान और भारत के बीच कोई द्विपक्षीय मामला नहीं है. यह भी पढ़ें- पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बयान, कहा- भारत के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने पर अभी कोई फैसला नहीं.

गौरतलब है कि भारत ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द कर दिया और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया. गुरुवार को न्यूयॉर्क टाइम्स में लिखे एक आलेख में, प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर से चेतावनी दी कि अगर दुनिया ने कश्मीर पर भारत के फैसले को रोकने के लिए कुछ नहीं किया, तो दो परमाणु-हथियार संपन्न देश ‘‘प्रत्यक्ष सैन्य टकराव’’ के करीब पहुंच जाएंगे. खान ने कहा कि जब वह पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री चुने गए थे, तो उनकी बड़ी प्राथमिकताओं में से एक दक्षिण एशिया में शांति कायम करने के लिए काम करना था.

Ganesh Chaturthi 2019 Messages In Hindi: गणेश चतुर्थी पर भेजें ये शानदार भक्तिमय WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wallpapers, SMS, GIFs और दें इस पर्व की शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2019 Wishes In HIndi: 2 सितंबर 2019 का दिन गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) के भक्तों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस शुभ अवसर पर गणेश भगवान (Lor Ganesha) पूरे 10 दिनों के लिए अपने भक्तों के बीच पधार रहे हैं. जी हां, 2 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) है और इसी के साथ 10 दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो रही है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था, इसलिए हर साल इस तिथि को उनके जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की सार्वजनिक पंडालों और घरों में स्थापना की जाती है और अनंत चतुर्दशी के दिन उनका विसर्जन किया जाता है. बाप्पा के स्वागत के लिए सुंदर मखर, सिंहासन और मंडप बनाए जाते हैं.

कहा जाता है की देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय श्रीगणेश की पूजा करने के बाद किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत करने पर उसमें सफलता जरूर मिलती है. भगवान गणेश जिस पर भी प्रसन्न होते हैं उसके जीवन से समस्त दुखों का नाश हो जाता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. बेशक गणेश चतुर्थी का पर्व बेहद खास है. इस शुभ अवसर पर ये शानदार मैसेजेस, ग्रीटिंग्स और एसएमएस सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी की बधाई जरूर दें.

1- दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को,
अपने हर भक्त से प्यार है…
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Wishes: गणपति बाप्पा मोरया… प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत हिंदी मैसेजेस, WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS, Wallpapers, GIF और दें गणेश चतुर्थी की बधाई

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

2- भक्तो के जीवन से करते हैं दुख-दर्द का नाश,
गणेशजी सुख-समृद्धि और बुद्धि का देते हैं वरदान,
भगवान गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज,
गणेश चतुर्थी आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

3- करके जग का दूर अंधेरा,
सुबह आई है लेकर खुशियां,
गणपती जी की होगी कृपा,
सब पर है आशीर्वाद उनका.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Special Mehndi Designs: इस गणेशोत्सव को खास बनाने के लिए अपने हाथों में लगाएं गणपति बाप्पा के मनमोहक मेहंदी डिजाइन, देखें तस्वीरें और वीडियो

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

4- आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
गणेश चतुर्थी पर भक्तों के बीच आकर,
सबके दिलों में बस जाते गणपति जी.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

5- एक दो तीन चार,
गणपति की जय जयकार,
पांच छह सात आठ,
गणपति है सबके साथ.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2019 Rangoli Designs: गणेश चतुर्थी पर सुंदर व आकर्षक रंगोली बनाकर करें गणपति बाप्पा का स्वागत, देखें वीडियो

गणेश चतुर्थी 2019 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल गणपति बाप्पा के आगमन के साथ ही अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को ये शानदार भक्तिमय मैसेजेस सोशल मीडिया के जरिए भेजकर खास अंदाज में गणेश चतुर्थी की बधाई दें. इन शानदार मैसेजेस से आप न सिर्फ अपने लिए बल्कि औरों के लिए भी इस पर्व को बेहद खास बना सकते हैं.

महाराष्ट्र: शिवसेना कार्यकर्ताओं की इच्छा, वर्ली से विधानसभा चुनाव लड़ें आदित्य ठाकरे

शिवसेना (Shiv Sena) नेता अनिल परब (Anil Parab) ने शनिवार को कहा कि पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता चाहते हैं कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के पुत्र और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र (Worli Assembly Constituency) से चुनाव लड़ें. महाराष्ट्र (Maharashtra) में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. आदित्य ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य होंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि 29 वर्षीय ठाकरे चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा पार्टी के कुछ नेता उन्हें पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद का उम्मीदवार भी मान रहे हैं.

परब ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, “कल, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वर्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पार्टी नेता सचिन अहीर, सुनील शिंदे (विधायक) और वर्ली के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि आदित्यजी वहां से चुनाव लड़ें.” यह भी पढ़ें- आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने पर बोले शिवसेना नेता संजय राउत, कहा- उद्धव करेंगे इसका फैसला.

परब ने कहा, “मैंने कहा कि अगर हर कोई चाहता है कि वह वर्ली से चुनाव लड़ें तो हम यह मांग उद्धव साहेब के पास ले जाएंगे, जो इसपर अंतिम फैसला लेंगे.”

सुनंदा पुष्कर मर्डर केस: दिल्ली पुलिस का शशि थरूर के खिलाफ हत्या के आरोप में अभियोजन चलाने का अनुरोध

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शनिवार को शहर की एक अदालत से कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के खिलाफ उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर (Sunanda Pushkar) की 2014 में मौत के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने या ‘‘इसके विकल्प में’’ हत्या के आरोप में अभियोजन चलाने का अनुरोध किया. दिल्ली पुलिस ने विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहर से कहा, ‘‘कृपया आरोपी (थरूर) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 498ए, 306 या विकल्प में 302 के तहत आरोप तय करें.’’ वरिष्ठ लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने मामले में आरोप तय करने पर दलीलों के दौरान ये अनुरोध किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री मामले में वर्तमान समय में जमानत पर हैं. दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 498ए और 306 के तहत आरोप लगाये थे. अभियोजक ने दम्पति की घरेलू सहायक का एक बयान पढ़ा जो कि मामले में एक गवाह है. अभियोजक ने कहा कि दम्पति के बीच ‘कैटी’ नाम की एक लड़की और कुछ ब्लैकबेरी संदेशों को लेकर झगड़ा हुआ था.

अभियोजक ने कहा कि मौत से पहले पुष्कर आईपीएल मुद्दे पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करना चाह रही थीं और कहा था, ‘‘मैं उन्हें (थरूर) छोडूंगी नहीं.’’ गवाह ने पुलिस को बताया था कि मौत से एक वर्ष पहले दम्पति के बीच काफी झगड़ा होता था. पुलिस ने अदालत को बताया कि पुष्कर परेशान थीं और अपने वैवाहिक जीवन में ‘‘धोखा महसूस’’ कर रही थीं. पुलिस ने अदालत को बताया कि पुष्कर अपने पति के साथ संबंध में तनाव के चलते मानसिक पीड़ा में थीं. उनकी मौत से कुछ दिन पहले उनका उनके पति से झगड़ा हुआ था और उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे.

पुलिस ने थरूर पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जिसने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया. पुलिस ने अदालत को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पुष्कर की मौत का कारण जहर था और उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट के 15 निशान मिले. अभियोजक ने अदालत को बताया कि पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तारड़ के साथ थरूर के संबंधों ने भी पुष्कर की मानसिक पीड़ा को बढ़ाया. अभियोजक ने इसके साथ ही अदालत को पुष्कर की मित्र एवं पत्रकार नलिनी सिंह के बयान में बारे में भी बताया जो कि आरोपपत्र का हिस्सा है कि दम्पति के बीच संबंध तनावपूर्ण एवं खराब थे. यह भी पढ़ें- सुनंदा पुष्कर मौत मामला: शशि थरूर को अदालत से मिली विदेश जाने की अनुमति.

सिंह ने अपने बयान में कहा, ‘‘उन्होंने (पुष्कर) थरूर की आईपीएल मामले में काफी मदद की. उन्हें तारड़ और थरूर के बीच आदान प्रदान हुए कुछ संदेश मिले थे. उन्होंने (पुष्कर ने) घर जाने से इनकार कर दिया था और इसके बजाय लीला होटल चली गई थीं। दम्पति के बीच संबंध बहुत खराब थे.’’ थरूर के लिए पेश हुए विकास पहवा ने इन बातों का खंडन किया और कहा कि अभियोजक द्वारा लगाये गए आरोप बेतुके हैं.