IND vs ENG, ICC CWC 2019: इंग्लैंड ने भारत को दी शिकस्त, सोशल मीडिया यूजर्स ने धोनी और जाधव की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने भारत (India) को 31 रनों से मात दी. 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही. केएल राहुल के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने पारी को संभाला. रोहित शर्मा ने 109 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली और कोहली ने 76 गेंदों पर 66 रन बनाए. साथ ही ऋषभ पंत ने 32 और हार्दिक पांड्या ने  45 रनों का योगदान दिया. इसके बावजूद भारत मैच जीतने में नाकामयाब रहा.

भारत की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एम एस धोनी की धीमी पारी की आलोचना कर रहे हैं. साथ ही वे केदार जाधव को भी टीम से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर:-

यह भी पढ़ें:- IND vs ENG, CWC 2019: इंग्लैंड ने इंडिया को 31 रनों से हराया, जॉनी बेयरस्टो को मिला मैन ऑफ द मैच

आपको बता दें कि आज के मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इंग्लैंड के ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जॉनी बेयरस्टो ने 109 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली और जेसन रॉय ने 66 रन बनाए. इसके बाद बेन स्टोक्स ने भी अंत में 54 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5, कुलदीप यादव ने 1 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया.

IND vs ENG, CWC 2019: इंग्लैंड ने इंडिया को 31 रनों से हराया, जॉनी बेयरस्टो को मिला मैन ऑफ द मैच

IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 31 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप 2019 की अपनी पांचवीं सलफता प्राप्त कर ली है. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम इंग्लैंड एक बार फिर से सेमीफाइनल की होड़ में शामिल हो गई है. इंग्लैंड का अगला मुकाबला अब 3 जुलाई को न्यूजीलैंड के साथ है, वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 जुलाई को बांग्लादेश के साथ है.

बता दें कि आज इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में भारत के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 111, बेन स्टोक्स ने 79, जेसन रॉय ने 66 और जोए रूट ने 44 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया के लिए आज शमी ने 5 विकेट लिए. शमी के अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG, ICC CWC 2019: ट्विटर यूजर्स ने मैच के दौरान स्टेडियम में शशि थरूर को ढूंढ निकाला, ये तस्वीर हुई वायरल

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए आज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 गेदों में 15 चौके की मदद से 102 रनों की पारी खेली. शर्मा के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 76 गेदों में 7 चौके की मदद से 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा के एक राहुल ने 0, ऋषभ पंत ने 32, हार्दिक पांड्या ने 45, धोनी ने नाबाद 42 और केदार जाधव ने नाबाद 12 रन बनाए.

इंग्लैंड के लिए आज लियाम प्लंकट ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 55 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक ने 3 विकेट लिए. प्लंकट के अलावा क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिया. बता दें कि आज इंग्लैंड के सलामी जॉनी बेयरस्टो को 111 रनों की तूफानी पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है.

मानसून की बेरुखी, जून महीने में देशभर में बारिश सामान्य से 33 फीसदी कम रही

देश में जून महीने में बारिश (Rain) सामान्य से 33 फीसदी कम दर्ज की गई है. मौसम विभाग के 28 फीसदी उपमंडलों में बारिश में कमी दर्ज की गई है और पांच उपमंडलों में बारिश सामान्य रही है. हालांकि, मानसून (Monsoon) के इस सप्ताह और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अपर महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे मध्य भारत सहित ओडिशा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है. महापात्रा ने कहा कि उत्तर भारत के हिस्सों दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को इस कम दबाव के क्षेत्र से कोई फायदा नहीं मिलेगा और इस बात की संभावना क्षीण है कि इन राज्यों में इस वजह से बारिश होगी.

तीस जून तक मानसून उत्तर भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे देश में पहुंच चुका है. इसने अभी दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में दस्तक नहीं दी है. मौसम विभाग के 36 में से 28 उपमंडलों में बारिश ‘‘कम’’ दर्ज की गई है जबकि दो उपमंडलों में बारिश को ‘‘अत्यधिक कमी’’ की श्रेणी में रखा गया है. यह भी पढ़ें- दिल्ली में प्रचंड गर्मी का सितम जारी, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां

केवल पांच उपमंडलों- कोंकण एवं गोवा, जम्मू और कश्मीर, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है.

India vs England, ICC Cricket World Cup 2019 Live Score Update: टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 30 गेंद में 71 रन

IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में आज यानि 30 जून को टीम इंडिया का मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में मेजबान टीम इंग्लैंड के साथ है. बता दें कि अगर आज टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के में सफल रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और ऐसे में इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

बता दें कि शुरुआत में बढ़िया प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई और अब सेमीफाइनल के लिए जूझ रही है. हालांकि उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम पर किसी को शक नहीं होना चाहिए क्योंकि दोनों विभाग में टीम मजबूत है लेकिन सही समय पर रणनीति लागू करने की जरूरत है.

फिलहाल इंग्लैंड की टीम अभी तक अपने 7 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक प्राप्त किये हैं और पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं, वहीं भारत 6 मैचों में 5 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 अंकों के साथ तालिका में दूसरा स्थान पर स्थित है.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

IND vs ENG, ICC CWC 2019: ट्विटर यूजर्स ने मैच के दौरान स्टेडियम में शशि थरूर को ढूंढ निकाला, ये तस्वीर हुई वायरल

बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच विश्व कप 2019 (World  का 38वां मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए  भारतीय टीम को 338 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. लक्ष्य का  पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही.केएल राहुल शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला.

भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान सोशल मीडिया यूजर्स काफी एक्टिव रहे. भले ही वो रविंद्र जड़ेजा का लाजवाब कैच हो या फिर के एल राहुल का शून्य पर आउट होना , ट्विटर पर मैच की हर घटना की चर्चा हो रही है. इसके अलावा ट्विटर यूजर्स  ने मैच के दौरान कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को भी ढूंढ निकला. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शशि थरूर एक लड़की से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- IND vs ENG, ICC CWC 2019: रोहित शर्मा ने जड़ा विश्व कप का तीसरा शतक, दूसरे ओवर में मिला था जीवनदान

आपको बता दें कि शशि थरूर को इससे पहले भी भारत के एक मैच के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. उस दौरान भी उनकी  तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

हम सिर्फ लव जिहाद के खिलाफ, दूसरे धर्म में शादी के खिलाफ नहीं: विश्व हिंदू परिषद

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल (Vinod Bansal) ने रविवार को कहा कि विहिप किसी दूसरे धर्म में शादी करने के खिलाफ नहीं है, बल्कि मुस्लिम युवकों के हिंदू लड़कियों से ‘लव जिहाद’ (Love Jihad) करने का विरोध करता है. बंसल ने जम्मू में कहा कि विहिप किसी दूसरे धर्म में शादी करने के खिलाफ नहीं है. लेकिन एक साजिश चल रही है, जिसके तहत मुस्लिम युवक हिंदू लड़की से शादी करता है और फिर उसकी नादानी का अनुचित फायदा उठा कर अपने धर्म में उसका धर्मांतरण करा देता है. जम्मू में विहिप की दो दिवसीय केंद्रीय प्रबंधन समिति की बैठक के समापन पर पीटीआई भाषा से बात करते हुए बंसल ने कहा कि लव जिहाद के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे ने की और इसमें करीब 225 वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

बंसल ने कहा, ‘‘विहिप की बैठक में गोहत्या के खिलाफ (सरकार से) सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई और हिंदुओं द्वारा पूजी जाने वाली गाय के संरक्षण के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने की हिमायत की गई.’’ इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर का शीघ्र निर्माण करने की भी मांग की गई. उन्होंने दावा किया कि भीड़ हत्या की घटनाओं को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है जबकि ऐसी कुछ ही घटनाएं हुई हैं और बाद में इसका कारण कुछ और निकलता है. उन्होंने कहा कि अन्य धर्मों के लोगों को गाय से जुड़ी हिंदुओं की भावना का सम्मान करना चाहिए क्योंकि गाय सबके लिए समान रूप से लाभदायक है.

बंसल ने कहा कि (गायों की सुरक्षा के लिए) अक्सर सड़क पर उतरने वाले गोरक्षक सहित किसी के भी खिलाफ हिंसा की सभी घटनाओं की हम निंदा करते हैं। लेकिन उनके खिलाफ की जाने वाली ज्यादती के बारे में कोई नहीं बोलता है. उन्होंने दावा किया कि गोरक्षक पशुओं का संरक्षण करते हैं और उनके द्वारा किसी मुनष्य की जान लेने की कल्पना नहीं की जा सकती. पिछले बुधवार को झारखंड में 24 वर्षीय तबरेज अंसारी की हुई हत्या की घटना का जिक्र करते हुए बंसल ने कहा कि उसकी मौत संदिग्ध नजर आती है और अपराध की किसी घटना को सिर्फ आपराधिक दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए. यह भी पढ़ें- सरकार से विश्व हिंदू परिषद की मांगी, अनुच्छेद 370 और 35 ए निरस्त किया जाये

विहिप प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में कुछ मंदिरों की प्रबंध समितियों में ईसाई मिशनरियों को रखे जाने की कथित परंपरा पर भी बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ‘‘धन को सिर्फ हिंदुओं के कल्याण पर खर्च किया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि विहिप ने इस साल देश भर में गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती मनाने का फैसला किया है.

मोदी सरकार ने दी लोगों को राहत, LPG सिलेंडर के दामों में हुई बड़ी कटौती, जानिए नई कीमत

मोदी सरकार (Modi Government) ने रविवार को LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम घटाकर आम जनता को बड़ी राहत दी है. दरअसल, घरेलू रसोई गैस (Domestic Cooking Gas) सिलेंडर के कीमतों में बड़ी कटौती हुई है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर घट गया है. एक जुलाई से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा. तेल कंपनियों ने यह जानकारी दी है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिए भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे. सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रविवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आये बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है. नई दर एक जुलाई से प्रभावी होगी. सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को रिफिल लेते समय बाजार मूल्य पर भुगतान करना होता है. उसके बाद सब्सिडी राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है. यह भी पढ़ें- अंतरिम बजट से पहले मोदी सरकार ने दी लोगों को राहत, सस्ते हुए LPG सिलेंडर, जानिए नई कीमत

उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं. एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में आई ताजा गिरावट के बाद उपभोक्ता को 142.65 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी राशि मिलने पर जुलाई 2019 में सिलेंडर की प्रभावी दर 494.35 रुपये बैठेगी.

भाषा इनपुट

मंगलौर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे पर फिसला, बाल-बाल बचे 183 यात्री

कर्नाटक के मंगलौर एयरपोर्ट (Mangalore Airport) पर रविवार को दुबई (Dubai) से 183 यात्रियों को लेकर पहुंचा एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान रनवे से फिसल कर मैदानी इलाके में फंस गया और इस घटना में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित रहे. मंगलौर एयरपोर्ट से जारी एक बयान के अनुसार, दुबई से मंगलौर आए एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से फिसल गया और वहां किनारे लगी घास में फंस गया. इस घटना के बाद भी एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन सामान्य बना रहा और विमान को वहां से आसानी से निकाल लिया गया.

यह घटना शाम पांच बजकर 40 मिनट पर हुई. माना जा रहा है कि विमान के उतरने की दिशा में बह रही हवा और भीगा हुआ रनवे इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. विमान के फंसने के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर SpiceJet के फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 189 यात्री, देखें Video

उधर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि मामले में आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है और डीजीसीए को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.

भाषा इनपुट

IND vs ENG, ICC CWC 2019: रोहित शर्मा ने जड़ा विश्व कप का तीसरा शतक, दूसरे ओवर में मिला था जीवनदान

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही. केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार खेल दिखाते हुए पारी को संभाला. 66 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली भी लियम प्लंकेट के शिकार बने. रोहित ने ऋषभ पन्त के साथ मिलकर खेल को आगे बढ़ाया. आज के मैच रोहित ने अपने करियर का 25 वां शतक भी जड़ा.

रोहित शर्मा ने आज 105 गेदों का सामना करते हुए 15 चौक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. रोहित ने अपनी पारी में कई शानदार शॉट्स खेले. उन्होंने शुरुआत तो काफी स्लो की मगर बाद में अपना गेयर बदला और लाजवाब बल्लेबाजी की. बता दें कि रोहित को पारी की शुरुआत में जीवनदान में मिला था. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जो रूट ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें:- IND vs ENG, CWC 2019: विराट कोहली ने बतौर कप्तान रचा इतिहास, बनाया यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 111 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. साथ ही बेन स्टोक्स ने भी ताबड़तोड़ 79 रन बनाए. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. साथ ही कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 सफलता मिली.

IND vs ENG, CWC 2019: विराट कोहली ने बतौर कप्तान रचा इतिहास, बनाया यह नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ENG, ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का 54वां अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ ही कोहली ने वर्ल्ड कप में एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां कोहली के नाम अब वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड जुड़ गया है. बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी साल 2015 के वर्ल्ड कप में लगातार 5 पारियों में 5 बार 50 से ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं.

वर्ल्ड कप में विराट कोहली का ये लगातार पांचवां अर्धशतक है. इसी के साथ विराट कोहली वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार पांच पारियों में 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल थे.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG, ICC CWC 2019: विराट कोहली ने मैदान पर किया रोबोटिक डांस, देखें ये मजेदार वीडियो

बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज और चेज मास्चर विराट कोहली ने लगातार वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है. आरोन फिंच ने इसी वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान 4 पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाए थे.