बेरोजगारी दर 45 साल के ऊंचे स्तर पर, सरकार ने पहले ठुकराया, अब स्वीकार किया

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी बेरोजगारी दर के आंकड़ों के अनुसार, देश में बेरोजगारी जुलाई 2017 से लेकर जून 2018 के दौरान एक साल में 6.1 फीसदी रही जोकि पिछले 45 साल का ऊंचा स्तर है। राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय की ओर से श्रमिक बल के आवधिक सर्वेक्षण के आंकड़ों की रिपोर्ट का प्रकाशन इससे पहले रोक लिया गया था जिसमें बताया इसी तरह के बेरोजगारी के आंकड़ों का खुलासा किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, देश में बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी थी।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में जुलाई 2017 से लेकर जून 2018 के दौरान एक साल में बेरोजगारी सचमुच 6.1 फीसदी बढ़ी। हालांकि मुख्य सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा, “यह नया डिजाइन व मेट्रिक है और इसकी तुलना पूर्व आंकड़ों से करना अनुचित है।”

उन्होंने कहा, “2017-18 से लेकर आगे आपको इस आधार पर नियमित अनुमान मिलेगा।” सरकार ने पहले लीक हुई आधिकारिक रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि बेरोजगारी के आंकड़ों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

केंद्र सरकार को महत्वपूर्ण समष्टिगत आंकड़ों को रोकने के लिए विपक्षी दलों के आरोपों को झेलना पड़ा था। विपक्ष का आरोप था कि सरकार अपनी नाकामयाबी को जानबूझकर छिपा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरी बार गुरुवार को शपथ लेने के एक दिन बाद ये आधिकारिक आंकड़े जारी हुए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहरी क्षेत्र में रोजगार की चाहत रखने वाले 7.8 फीसदी युवा बेरोजगार हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह आंकड़ा 5.3 फीसदी है।

बेरोजगारी दर का निर्धारण कुल कार्यबल में बेरोजगार व्यक्तियों की तादाद की गणना फीसदी में करके किया जाता है।

देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की संवृद्धि दर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 5.8 फीसदी रही जोकि पिछले पांच साल में सबसे कम है।

तेलंगाना के जंगलों में लापता हुई लड़की की कोई जानकारी नहीं

तेलंगाना (Telangana) के नागरकुंरूल जिले में पिछले सप्ताह अमरबाद टाइगर रिजर्व ( Tiger Reserves) में लापता हुई पांच वर्षीय आदिवासी लड़की की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा तलाशी अभियान शुक्रवार को हुई बारिश के बाद से प्रभावित हुआ. प्रभागीय वनाधिकारी एम. जोजी ने कहा कि भारी बारिश ने तलाशी अभियान में बाधा उत्पन्न की. लड़की की खोज तेज करने के लिए शनिवार को डॉग स्क्वॉड तैनात करने की योजना बनाई गई है.

एक सप्ताह पहले लापता हुए श्रावणी का पता लगाने के लिए वन, आदिवासी कल्याण, राजस्व, पुलिस और अन्य विभागों के 200 से अधिक कर्मचारी तलाशी अभियान में लगे हुए हैं. चेंचू जनजाति, जिसके अंर्तगत लड़की आती है. उसके सदस्य 30 किलोमीटर के दायरे के अंदर घने जंगलों में खोज अभियान में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- आगरा: यमुना नदी किनारे मचा कोहराम, 3 बच्चे डूबे, एक लापता

श्रावणी (Shravani ) और उसकी चचेरी बहन जंगल में जाकर रास्ता भटक गई. उसकी बहन लौटने में कामयाब रही. लेकिन श्रावणी का कोई पता नहीं चल पाया है. खोज अभियान में भाग लेने वालों का कहना है कि केवल चमत्कार ही लड़की को बचा सकता है क्योंकि जंगल 30 से अधिक बाघों का घर है. गर्मियों की गर्मी, अचानक बारिश और आधी रात की ठंड के कारण लड़की को खोजने की संभावना भी धूमिल दिखाई देती है.

विश्व की सबसे ‘नन्ही बच्ची’ को अमेरिकी अस्पताल से मिली छुट्टी

समय से पहले जन्मी महज 245 ग्राम वजन वाली एक बच्ची को दुनिया की सबसे ‘नन्ही बच्ची’ माना जा रहा है. बच्ची को अमेरिका (America) के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मां के गर्भ में 23 सप्ताह और तीन दिन रहने के बाद बेबी सायबी का जन्म दिसंबर, 2018 में कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के शार्प मैरी बर्च अस्पताल में हुआ था. उसका वजन एक बड़े सेब जितना था.

जीवन के लिए संघर्ष करती बच्ची को अस्पताल की गहन देखभाल इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया. डॉक्टरों ने सायबी के माता-पिता को बताया था कि उसके पास जीने के लिए कुछ ही घंटे बचे हैं.

यह भी पढ़ें- गर्मियों में जरूर पीएं ये 5 किस्म की चाय, शरीर में नहीं होगी पानी की कमी और बनी रहेगी एनर्जी

सीएनएन ने बताया कि बच्ची जन्म के बाद लगतार पांच महीने अस्पताल में भर्ती रही. अब उसके जिंदा रहने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। उसका वजन अब 2.5 किलोग्राम हो गया है. पूर्ण रूप से स्वस्थ इस बच्ची को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल ने बुधवार को घोषणा की कि जन्म के समय बच्ची का वजन 245 ग्राम था. यानी उसने दुनिया की सबसे छोटी जीवित शिशु के रूप में जन्म लिया.

लखनऊ में महिला ने दिया एक साथ 4 बच्चों को जन्म

27 वर्षीय रेहाना (Rehana) को अपने पहले बच्चे के की उम्मीद थी, लेकिन जब उसने एक साथ चार बच्चों को जन्मा तो वह हैरान रह गई. लखनऊ (Lucknow) के अस्पताल में रेहाना ने अपने चार बच्चों का सफलतापूर्वक जन्म दिया, इनमें से दो लड़के और दो लड़कियां हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले से ताल्लुक रखने वाली रेहाना को केवल एक ही बच्चे की उम्मीद थी. बुधवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके परिवार वाले उसे जिला अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरो ने कहा कि उसकी हालत ‘नाजुक’ है और उसे लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया.

लखनऊ के एक निजी अस्पताल में बुधरात देर रात को रेहाना को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी डिलीवरी कराई. डॉक्टर आशा मिश्रा ने कहा कि बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से एक साथ चार बच्चों को कन्सीव करना वाकई में काफी दुर्लभ है. उन्होंने आगे कहा, “अकसर आईवीएफ तकनीक के माध्यम से एक महिला दो या तीन बच्चों को जन्म देती है.”

यह भी पढ़ें- शरीर में खून बढ़ाने के लिए न लें दवाइयों का सहारा, इन 5 फलों में छुपा है आपकी समस्या का कारगर समाधान

डॉक्टर आशा मिश्रा ने यह भी कहा कि समय से पहले डिलीवरी होने के बावजूद भी इन बच्चों का वजन 1.5 किलो के आसपास है. अभी कुछ और दिनों के लिए मां और बच्चों को निगरानी में रखा जाएगा. डॉक्टर ने कहा कि एक साथ चार बच्चों का देखभाल करने का सुझाव मां को दिया जाएगा और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि हर एक को समान पोषण मिले.

Modi Cabinet 2.0: किरण रिजिजू बने देश के नए खेल मंत्री

पूर्वोत्तर भारत में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का चेहरा माने जाने वाले किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) को देश का नया खेल मंत्री बनाया गया है. रिजिजू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पिछले मंत्रिमंडल में गृह राज्य मंत्री थे जबकि इस बार उन्हें युवा एवं खेल मंत्रालय के साथ-साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्रायल (स्वतंत्र प्रभार) सौंपा गया है.

इससे पहले, कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्वी दिल्ली से भारी मतों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को खेल मंत्री बनाया जा सकता है. 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतने के बाद मोदी ने असम के सर्बानंदा सोनोवाल को खेल मंत्री बनाया लेकिन, इसके बाद भी खेल मंत्रालय में कई बदलाव हुए.

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर की अरविंद केजरीवाल को नसीहत, कही ये बड़ी बात

सर्बानंद के असम का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद कुछ समय के लिए जितेंद्र सिंह को खेल मंत्रालय सौंपा गया. इसके बाद विजय गोयल भी कुछ समय के लिए खेल मंत्री रहे और फिर पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. राज्यवर्धन को हालांकि इस बार मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.

Modi Cabinet 2.0: पीएम मोदी के कैबिनेट में शामिल केंद्रीय मंत्रियों में 51 हैं करोड़पति

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवगठित सरकार में 51 मंत्री करोड़पति हैं। इनमें सबसे ज्यादा अमीर शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल हैं, जिनकी संपत्ति 217 करोड़ रुपये है। नेशनल इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने यह जानकारी दी। हरसिमरत के बाद महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल की संपत्ति 95 करोड़ रुपये है।

गुरुग्राम से निर्वाचित राव इंद्रजीत सिंह तीसरे सबसे धनी मंत्री हैं और उन्होंने अपनी संपत्ति 42 करोड़ रुपये घोषित की है। चौथे नंबर पर भाजपा अध्यक्ष और गांधीनगर से सांसद अमित शाह हैं जिनकी संपत्ति 40 करोड़ रुपये है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सूची में 46वें नंबर पर हैं जिनके पास दो करोड़ रुपये की संपत्ति है। करीब 10 मंत्रियों के पास मोदी से कम संपत्ति है। इनमें बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल, मध्य प्रदेश के मोरनिया से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं जिन्होंने करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।

मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव कुमार बालियान, अरुणाचल पश्चिम से सांसद किरण रिजूजू और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी संपत्ति करीब एक करोड़ रुपये घोषित की है।

जो मंत्री करोड़पति नहीं हैं उनमें बंगाल की रायगंज से सांसद देबाश्री चौधरी (61 लाख), असम के डिब्रूगढ़ से सांसद रामेश्वर तेली (43 लाख), केरल से सांसद वी. मुरलीधरण (27 लाख), राजस्थान के बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी (24 लाख) और ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप चंद्र सारंगी (13 लाख रुपये) शामिल हैं।

AUS vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सामने चुनौती पेश करेगी अफगानिस्तान

AUS vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) शनिवार से जब अपने आईसीसी विश्व कप खिताब को बचाने की शुरुआत करेगी तो पहले मैच में उसका सामना एक ऐसी टीम से होगी, जो इस बार सभी की आंखों में हैं, वो भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर. काउंटी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान (Afghanistan) से होना है. यह मैच किसी भी लिहाज से कमतर नहीं कहा जा सकता है. चार साल पहले जब अफगानिस्तान ने पहली बार विश्व कप में कदम रखा था तब इस टीम को कोई गिनता भी नहीं था लेकिन चार साल में इस टीम ने अपनी दिशा बदल दी और एक ऐसी टीम के तमगे का साथ विश्व कप खेलने पहुंची है जो किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है.

अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है. यह टीम 250-280 के स्कोर को भी बचाने का दम रखती है. राशिद खान इसके आक्रमण की धुरी है जिन्होंने अपनी तेज स्पिन से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है. राशिद का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. उनके अलावा मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी दो और ऐसे स्पिनर हैं जो अपनी फिरकी में दिग्गज बल्लेबाजों को फंसाने का दम रखते हैं. तेज गेंदबाजी में अफगानिस्तान के पास कप्तान गुलबदीन नैब, दौलत जादरान, हामिद हसन, अफताब आलम हैं. यह सभी इंग्लैंड की परिस्थतियों में अच्छा करने की काबिलियत रखते हैं.

यह भी पढ़ें- Eng vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने इमरान ताहिर

इस टीम की दो समस्याएं हैं। पहली इंग्लैंड में खेलने का अनुभव. टीम ने अभी तक जितने भी बड़े मैच जीते हैं और उलटफेर किए हैं वह सभी उपमहाद्वीप में किए हैं. इंग्लैंड जैसी परिस्थतियों में यह टीम कितनी कारगार होगी यह वक्त बताएगा. दूसरी समस्या बल्लेबाजी। टीम में 250-280 रनों के लक्ष्य को बचाने का दम है लेकिन अगर 300 के आस-पास का लक्ष्य होता है तो इस टीम को दिक्कत आ सकती है. विश्व कप के अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को मात दी थी और उस मैच में टीम की बल्लेबाजी ने अच्छा किया था. अहमद शाहजाद, नूर अली जादरान, हसमातुल्लाह शाहिदी टीम की बल्लेबाजी की धुरी हैं. इन तीनों के अलावा हजरतुल्लाह जाजई और नाजिबुल्लाह जादरान भी हैं.

अंत में राशिद और नबी तेजी से रन बनाने का दम रखते हैं. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसने सही समय पर फॉर्म में वापसी की है. 2018 तक इस टीम को काफी कमजोर माना जा रहा था लेकिन 2019 में इस टीम ने भारत को भारत में हराया और फिर पाकिस्तान को 5-0 से मात दी. साथ ही प्रतिबंध के बाद लौट रहे स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के आने से टीम मजबूत हो गई है. इन दोनों के आने से बल्लेबाजी को गहराई मिली है. इन दोनों के ऊपर ही टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार है. कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा दो और ऐसे बल्लेबाज हैं जो बेहतरीन फॉर्म में हैं. अंत में मार्कस स्टोइनिस और ग्लैन मैक्सवेल का रोल भी काफी अहम है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019 Opening Party: वर्ल्ड कप का रंगारंग आगाज, महारानी एलिजाबेथ से मिले विराट कोहली समेत सभी टीमों के कप्तान, देखें तस्वीरें

गेंदबाजी में भी टीम के पास बेहतरीन दम है. मिशेल स्टार्क क्या कर सकते हैं वो पूरा विश्व जानता है. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए इस गेंदबाज का सामना करना किसी भी तरह से आसान नहीं होगा. स्टार्क को दूसरे छोर से समर्थन देने के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस हैं. स्पिन में एडम जाम्पा और नाथन लॉयन आस्ट्रेलिया के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिस हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप में ये तीन बल्लेबाज जड़ सकते हैं दोहरा शतक

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (Aaron Finch) (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

प्रभु देवा को डांस करते देख वरुण धवन के खड़े हो गए थे रोंगटे

‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ (Street Dancer 3D) के लिए कोरियाग्राफर-अभिनेता प्रभु देवा (Prabhu deva), मशहूर गाने ‘मुक्काला मुकाबला’ ‘ को फिर से बनाने की तैयारी में जुटे हैं. अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) का कहना है कि प्रभु देवा को डांस करते हुए देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे.वरुण ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, “25 सालों बाद वापसी. प्रभु देवा के इस मैजिक को आप सभी के देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता. उन्हें देखने के दौरान मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे और अब मैं चूप रहूंगा. ‘स्ट्रीट डांसर 3.'”

‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ एक डांस ड्रामा है जिसका निर्देशिन रेमो डि सूजा कर रहे हैं. उन्होंने ‘एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस’ और ‘एबीसीडी 2’ जैसी फिल्मों को भी बनाया है.

यह भी पढ़ें:- वरुण धवन के सनकी फैन ने उन्हें दी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की हत्या की धमकी, मामला दर्ज

‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ साल 2020 के जनवरी में रिलीज होगी. भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूजा इसके निर्माता हैं. वरुण के अलावा इसमें श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी हैं.

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति की सुरक्षा और बढ़ी

भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति को दी गई सुरक्षा का उन्नयन (अपगड्रेशन) किया गया है। यह निर्णय गृहमंत्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य के महत्वपूर्ण व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था की शुक्रवार को राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में समीक्षा की गई। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति की सुरक्षा व्यवस्था को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया।

बताया गया है कि गृहमंत्री बाला बच्चन और विधि-विधायी मंत्री पी़ सी़ शर्मा शनिवार को मंत्रालय में सुबह 11 बजे महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा के लिए बैठक करेंगे।

बैठक में विगत वर्षो में किसान आंदोलन में दर्ज मामलों व राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के दर्ज मामलों के संबंध में चर्चा की जाएगी। मामला वापसी की प्रक्रिया को सरल करने पर भी विचार किया जाएगा। बैठक की रिपोर्ट 15 दिनों में मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव (गृह) एस़ एऩ मिश्रा, प्रमुख सचिव (विधि-विधायी) सत्येंद्र सिंह और लोक अभियोजन संचालक एडीजी राजेंद्र कुमार शामिल होंगे।

बताया गया है कि गृहमंत्री बच्चन की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में सुबह 11 बजे कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक होगी। बैठक में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों और कानून-व्यवस्था में कसावट लाने के बारे में निर्णय लिए जाएंगे।

पीएम मोदी जून में जाएंगे श्रीलंका, राष्ट्रपति सिरीसेना ने द्विपक्षीय बैठक के बाद दी जानकारी

नयी दिल्ली. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ जून को कोलंबो की यात्रा करने की संभावना है। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यहां आए सिरिसेना ने संवाददाताओं से कहा कि श्रीलंका भारतीय नेता का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि मोदी मालदीव से वापसी में नौ जून को कोलंबो की यात्रा करेंगे ।

सिरिसेना ने कहा कि मोदी की अगवानी करना उनकी सरकार और श्रीलंका के लोगों के लिए सम्मान की बात होगी क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच खासकर व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध मजबूत होगा ।

मोदी ने शुक्रवार को सिरिसेना के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ मानवता के लिए खतरा बना हुआ है।