लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोडरमा सीट से लड़ेंगे चुनाव

झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) कोडरमा (Koderma) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने रविवार को घोषणा की. राज्य में विपक्षी महागठबंधन के सीट बंटवारे के अनुसार जेवीएम को दो सीटें- कोडरमा और गोड्डा (Godda) मिली हैं. जेवीएम के प्रवक्ता सरोज सिंह ने रविवार को बताया, ‘‘बाबूलाल मरांडी कोडरमा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि जेवीएम विधायक प्रदीप यादव गोड्डा सीट से चुनाव लड़ेंगे.’’ कोडरमा और गोड्डा में क्रमश: 6 और 19 मई को चुनाव होंगे.

झारखंड में विपक्षी महागठबंधन ने 14 मार्च को कांग्रेस, झामुमो, झाविमो और राजद के बीच राज्य की 14 लोकसभा सीटों के लिए अपने सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा की. फॉर्मूले के अनुसार, कांग्रेस सात सीटों पर, चार पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और दो पर झाविमो लड़ेगा. पलामू सीट को राजद के लिए छोड़ दिया गया है लेकिन पार्टी ने इस बंटवारे को खारिज कर दिया है क्योंकि पार्टी ने इसके साथ चतरा लोकसभा सीट की भी मांग की थी, जिससे महागठबंधन ने इनकार कर दिया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में जमुई सीट पर चिराग पासवान और भूदेव चौधरी के बीच कांटे की टक्कर

राजद प्रदेश इकाई के महासचिव कैलाश यादव ने पीटीआई को बताया, ‘‘राजद के संसदीय बोर्ड ने चतरा और पलामू दोनों सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला किया था जिसके बावजूद उन्होंने इसकी एकतरफा घोषणा कर दी.’’

फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा- इंटरनेट नियमों को किया जाना चाहिए अपडेट

फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कहा कि सरकारों और नियामकों को अभिव्यक्ति की आजादी को संरक्षित रखने, उद्यमियों द्वारा नई चीजों के निर्माण और समाज को व्यापक नुकसान से बचाने के लिए इंटरनेट (Internet) के नियमों को अपडेट करने में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है. द वाशिंगटन पोस्ट में शनिवार को प्रकाशित एक संपादकीय में जुकरबर्ग ने कहा हालांकि फेसबुक लगातार आतंकवाद के प्रचार-प्रसार और द्वेषपूर्ण भाषणों पर विशेषज्ञों के साथ नीतियों की समीक्षा करता रहा है.

उन्होंने कहा, “लेकिन अब वक्त चार क्षेत्रों- हानिकारक कंटेंट, चुनाव अखंडता, निजता और डेटा पोर्टेबिलिटी में नए नियमों का है.” फेसबुक के संस्थापक ने कहा कि इससे लोगों, कंपनियों और सरकारों को आगे बढ़ने में स्पष्ट जिम्मेदारियों को परिभाषित करने में मदद मिलेगी. यह भी पढ़ें- अमेरिका के संघीय अभियोजक को डेटा मामले में फेसबुक पर संदेह, इस मामले को लेकर हुई बैठक

उन्होंने हानिकारक कंटेंट पर मानकों को लागू करने के लिए इंटरनेट कंपनियों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.

आईपीएल 2019: धोनी ने जड़ा शानदार अर्धशतक, CSK ने राजस्थान को दिया 176 रनों का टारगेट

चेन्नई. कप्तान महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 75) के अर्धशतक के सहारे मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 12वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। यहां एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और उसने 4.5 ओवर में 27 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों अंबाती रायडू (1), शेन वाटसन (13) और केदार जाधव (8) का विकेट गंवा दिया।

इसके बाद सुरेश रैना (36) और धोनी ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। रैना टीम के 88 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 32 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।

रैना के आउट होने के बाद धोनी ने ड्वेन ब्रावो (27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर चेन्नई को पांच विकेट पर 175 रन के स्कोर तक पहुंचाया। चेन्नई ने अंतिम चार ओवर में 67 रन जबकि अंतिम ओवर में 28 रन बटोरे। यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: शर्मनाक हार के बाद बोले कोहली- इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है

धोनी ने 46 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए। आईपीएल में उनका 21वां अर्धशतक है। लीग में धोनी का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।

ब्रावो ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। रवींद्र जडेजा ने तीन गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद आठ रन बनाए।

राजस्थान की ओर से जोफरा आर्चर ने दो और धवल कुलकर्णी, बेन स्टोक्स तथा जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।

लोकसभा चुनाव 2019: योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- हम आतंकियों के आगे ‘जी’ लगाने के बजाए उनसे गोली और गोले से निपटते हैं

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनपद के बिसाहड़ा में रविवार को एक जनसभा में कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आतंकियों के आगे जी लगाने के बजाए उनसे गोली और गोले से निपटते हैं. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के अयोध्या में रामजन्मू भूमि नहीं जाने को हिंदुओं का अपमान बताया. यह वही बिसाहड़ा गांव है जहां पर साढ़े तीन साल पहले गोकशी को लेकर अखलाक नामक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पार्टी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के लिये प्रचार करने पहुंचे योगी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय आतंकवादियों को ये लोग बिरयानी खिलाते थे, अजहर मसूद जैसे आतंकवादी के नाम के आगे जी लगाते थे लेकिन मोदी सरकार ऐसे आतंकवादियों को गोलों से सबक सिखाती है.

सीएम ने कहा कि पाकिस्तान रो रहा है लेकिन भारत के अंदर के विपक्षी दल केवल वोट बैंक के लिए सबूत मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2005 में राम सेतू तोड़ने का कार्य कांग्रेस की सरकार ने किया जबकि हम लोगों ने उस दौरान बड़ा आंदोलन किया और मामला सुप्रीम कोर्ट में गया. उस समय कांग्रेस की सरकार थी. तब कोर्ट ने पूछा था कि क्यों तोड़ा जा रहा है राम सेतु तो कांग्रेस ने कहा था कि राम का कोई अस्तित्व नहीं है.

उन्होंने कहा कि अयोध्या के मामले में प्रियंका वाड्रा से जब पूछा गया कि वह राम जन्म भूमि क्यों नहीं गई तो उन्होंने कहा कि वह विवादित स्थल है. ये देश का अपमान है. योगी ने कहा कि आप राम जन्मभूमि इसलिए नहीं गईं क्योंकि आपको लगता है कि वहां जाने से एक वर्ग के लोग नाराज हो जाएंगे. आप हिंदू आस्था के प्रतीक को विवादित कहती हैं. यह भी पढ़ें- ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम: पीएम मोदी ने कहा- देश लूटने वाले लोगों को मैं जेल के दरवाजे तक ले गया

उन्होंने कहा कि हो सकता है राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा को अयोध्या जाने में संकोच होता हो लेकिन मुझे वहां जाने में कोई संकोच नहीं. ये विवादित भूमि नहीं है. जन्म भूमि का मामला इसलिए ही नहीं सुलझ पा रहा है क्योंकि जब भी इस पर सुनवाई होती है तो अनावश्यक रूप से कांग्रेस के वकील तारीख बदलने की बात करते हैं.

आईपीएल 2019: शर्मनाक हार के बाद बोले कोहली- इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है

हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 11वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली 118 रन से करारी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए इसे एक बड़ी शर्मनाक हार बताया है। हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के बाद मोहम्मद नबी (11/4) और संदीप शर्मा (19/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर ने रविवार को बेंगलोर को 118 रन से करारी शिकस्त दी। रनों के लिहाज से बेंगलोर की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है।

कोहली ने मैच के बाद कहा, “हमारे लिए यह सबसे शर्मनाक हारों में से एक थी। इस हार को पचाना बहुत मुश्किल है। हमारे लिए पहली गेंद से लेकर आखिरी विकेट गिरने तक कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा।” यह भी पढ़े-सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद ट्विटर पर जमकर उड़ा विराट की टीम आरसीबी का मजाक

हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर बेंगलोर को 19.5 ओवर में 113 रन पर ढेर कर दिया।

उन्होंने कहा, ” हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन से हमें सभी विभागों में मात दी। उन्होंने (हैदराबाद) ने दिखाया कि वे एक चैम्पियन टीम है। वे पिछली बार फाइनल में पहुंचे थे और उन्होंने 2016 में हमें हराया था। इसका पूरा श्रेय वार्नर और बेयरस्टो की जोड़ी को जाता है।”

कोहली ने कहा, “मैच के दौरान हमने कुछ प्रयोग किए। मुझे लगा कि एबी के साथ नंबर पर तीन पर बल्लेबाजी करके विपक्षी टीम को दबाव में लाया जा सकता है। हमारे पास अभी भी 11 मैच बाकी हैं और मुझे उम्मीद है कि हम आगे जीत की लय हासिल करेंगे।”

लोकसभा चुनाव 2019: नामांकन भरते ही उर्मिला मातोंडकर हुई फेक न्यूज की शिकार, ट्रोलर्स ने कहा मरियम अख्तर मीर है असली नाम

मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल होने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मुंबई नॉर्थ सीट से लोकसभा चुनाव का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वर्तमान सांसद गोपाल शेट्टी से होगा. उर्मिला को टिकल मिलने के बाद शनिवार को उन्होंने नामांकन भी दाखिल किया. जिसके कुछ देर बाद से ही वह फेक न्यूज की शिकार हो गई और ट्रोलर्स कहने लगे कि उर्मिला मातोंडकर का असली नाम मरियम अख्तर मीर है.

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी मुस्लिम युवक से शादी की है. उनके पति का नाम मोहसिन अख्तर मीर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला ने निकाह के लिए इस्लाम धर्म कबूल किया था. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम मरियम अख्तर मीर रख लिया था. ट्रोलर्स उर्मिला को इसी को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. उर्मिला के विकिपिडिया प्रोफाइल पेज पर किसी ने उनका नाम, धर्म और बाकी जानकारियां एडिट कर दीं. उर्मिला का नाम मरियम अख्तर मीर लिखा है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: उर्मिला मातोंडकर को मिला कांग्रेस का टिकट, पर क्या दिग्गज गोपाल शेट्टी को दे पाएंगी टक्कर?

उर्मिला मातोंडकर जहां फेक न्यूज की शिकार हुई है. वहीं कुछ ट्रोलर्स ने उर्मिला की इस फोटो पर ट्रोल करते हुए लिखा कि अपना असली नाम बताओ मरियम अख्तर मीर. तो वहीं एक यूजर ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए धर्म का सहारा मत लो.

वहीं उर्मिला के एक फैन ने लिखा कि अगर आप इस्लाम कबूल कर चुकी हैं तो फिर मंदिर जाकर फोटो क्यों खिंचवा रही हैं. इसी यूजर ने उर्मिला को चुनाव में जीतने के लिए शुभ कामनाएं भी दी हैं.

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस पार्टी मुंबई नॉर्थ जिस सीट से टिकट दिया है. उस सीट से फिल्म अभिनेता गोविंदा राम नाईक को चुनाव में हरा कर सांसद रह चुके हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि इस सीट से एक बार कांग्रेस ने फिर से फिल्मी सितारे को टिकट देकर चुनाव में उतारा है. अब ऐसे में देखना होगा  कि उर्मिला मातोंडकर को इस क्षेत्र की जनता पसंद करती है या नहीं?

April Fools’ Day 2019: विजय माल्या कर रहे हैं भारतीयों को अप्रैल फूल बनाने की कोशिश, शेयर किए Kingfisher Instant Beer और IPL के Prank Videos

April Fools’ Day 2019: अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस कंपनियों और ब्रांड का पसंदीदा हॉलिडे (Favourite Holiday) होता है क्योंकि वो इस दिन प्रैंक्स (Pranks) के जरिए अपने ग्राहकों को अप्रैल फूल बनाने की कोशिश करते हैं. पिछले कुछ सालों में कंपनियों और ब्रांड ने कई इनोवेटिव प्रैंक्स के जरिए अपने कस्टमर्स के साथ अप्रैल फूल डे सेलिब्रेट किया है. इसी कड़ी में शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) की कंपनी किंगफिशर (Kingfisher) कुछ क्रिएटिव अप्रैल फूल प्रैंक्स के साथ सामने आई है जिसका ग्राहकों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया.

दरअसल, विजय माल्या की कंपनी ने ‘किंगफिशर इंस्टैंट बियर’ बेस्ट बियर एनिटाइम, एनिवेयर टैगलाइन के साथ इंट्रोड्यूस किया है जो कि एक पाउडर है, जिसे आप कहीं भी, कभी भी पानी में मिलाकर तुरंत बियर तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा किंगफिशर इंडियन प्रैंक लीग भी शेयर किया है. यह भी पढ़ें- April Fools’ Day 2019 Jokes: अप्रैल फूल डे पर FOOL बनाने के लिए 10 मजेदार मैसेजेस और इमेजेस

किंगफिशर इंस्टैंट बियर-

किंगफिशर इंडियन प्रैंक लीग-

कुछ लोग किंगफिशर के इन प्रैंक्स के झांसे में भी आ जा रहे हैं-

हालांकि, कंपनी के इस तरह के जोक्स और प्रैंक्स ग्राहकों के साथ मस्ती और शरारत के लिए होते हैं. कुछ ग्राहक इन जोक्स और प्रैंक्स के झांसे में आ जाते हैं तो कुछ इन प्रैंक्स को देखते ही समझ जाते हैं. लोगों के अलावा कंपनियां भी अप्रैल फूल डे का आनंद उठाती हैं और इसी बहाने अपनी ब्रांडिंग बरकरार रखती हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद ट्विटर पर जमकर उड़ा विराट की टीम आरसीबी का मजाक

नई दिल्ली: जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के बाद मोहम्मद नबी (11/4) और संदीप शर्मा (19/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के 12वें संस्करण के 11वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 118 रन से करारी शिकस्त दी.

रनों के लिहाज से बेंगलोर (RCB) की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है. वहीं इस जीत के बाद हैदराबाद  (SRH) की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

बैंगलोर (RCB) को 232 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था. टीम की शुरुआत काफी खराब रही और 35 के स्कोर पर ही टीम ने 6 प्रमुख बल्लेबाजों का विकेट खो दिया. इसके बाद उनकी वापसी नामुमकिन ही हो गयी. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 118 रन से हराया, नबी ने 4 विकेट लिए

इसके बाद कोलिन डी ग्रैंडहोम और डेब्यू कर रहे प्रयास राय बर्मन (Prayas Ray Burman) ने अच्छी साझेदारी करकेअपनी टीम को शर्मनाक हार से बचा दिया. आरसीबी (RCB) के लिए कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 32 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाए. यह भी पढ़े-प्रयास राय बर्मन बने आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी; RCB की तरफ से IPL 2019 में खेलेंगे पहला मैच

उनके अलावा आईपीएल (Indian Premier League) में अपना पदार्पण कर रहे प्रयास बर्मन ने 19, उमेश यादव (Umesh Yadav) ने 14 और पार्थिव पटेल (Parthiv Patel)  ने 11 रन बनाए.

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) तीन और अब्राहम डिविलियर्स (AB de Villiers) एक रन बनाकर आउट हुए.

इस मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) की हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी टीम को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया. इसी कड़ी में पेश है कुछ ट्वीट्स जो लोगो ने किये-

आईपीएल (IPL) में यह तीसरा मौका है जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों में शतक जड़ा है. इससे पहले बेंगलोर के विराट कोहली (Kohli) और अब्राहम डिविलियर्स (AB) ने 2016 में बेंगलुरू (Banglore) में गुजरात लायंस के खिलाफ शतक लगाया था.

लोकसभा चुनाव 2019: लालू परिवार के झगड़े पर BJP ने ली चुटकी, बड़े बेटे तेज प्रताप के साथ नाइंसाफी का लगाया आरोप

पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के सीट बंटवारे को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि बड़े तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) जिसे टिकट देने की मांग किया था छोटे बेटे ने टिकट नहीं दिया. ऐसे में सीटों के बंटवारे पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेज प्रताप इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं. वहीं, दोनों बेटे के इस लड़ाई में बीजेपी भी कूद  पड़ी है. बीजेपी के नेताओं ने इस झगड़े पर चुटकी लेते हुए आरजेडी में तेज प्रताप यादव के साथ नाइंसाफी होने का आरोप लगाया है.

बीजेपी के नेताओं ने दोनों बेटे के इस झगड़े का फायदा उठाने की कोशिश की है. बीजेपी प्रवक्त बीजेपी के प्रवक्ता निखिल कुमार का कहना है कि आरजेडी के नेताओं को तेजप्रताप का साथ देना चाहिए ताकि उन्हें न्याय मिल सके. लेकिन पार्टी में तेजप्रताप की नहीं सुनी जा रही है. छोटा बेटा ही सारे फैसले ले रहा है. निखिल कुमार ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ”लालू जी ने अपने परिवार में ही न्याय नहीं किया, सबसे पहले अपने बड़े बेटे को झुनझुना पकड़ा दिया और तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान सौंप दी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बिहार महागठबंधन की सीटों का ऐलान, तेजस्वी यादव ने कहा- पाटलिपुत्र से मीसा भारती तो मधेपुरा से शरद यादव लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि तेज प्रताप यादव जहानाबाद, सीट पर उतारे गए आरेजेडी के उम्मीदवारों से नाराज हैं. सारण लोकसभा सीट पर ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिए जाने पर भी तेज प्रताप यादव नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. लेकिन लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप की एक नहीं सुनी. ज्ञात हो कि उर्मिला मातोंडकर मुंबई नॉर्थ जिस सीट से वे चुनाव लड़ रही है. उस सीट से फिल्म अभिनेता गोविंदा राम नाईक को चुनाव हरा चुके हैं.

Aadhaar-PAN Linking: CBDT ने आधार को पैन कार्ड से जोड़ने की समय-सीमा 6 महीने तक बढ़ाई, अब इस तारीख तक कर पाएंगे ये काम

पैन (PAN) कार्ड को आधार (Aadhaar) से जोड़ने की समय-सीमा छह महीने तक बढ़ा दी गई है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने रविवार को कहा कि पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख अब 30 सितंबर, 2019 तक है. सीबीडीटी ने यह भी कहा है कि 1 अप्रैल से इनकम रिटर्न दाखिल करते वक्त पैन कार्ड और आधार लिंकिग को कोट करना अनिवार्य है. इससे पहले पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2019 यानी आज तक थी, जिसे सीबीडीटी ने छह महीने तक बढ़ा दी गई है.

आप घर बैठें ऐसे करा सकते हैं लिंक-
सबसे पहले आयकर विभाग (Income Tax) की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. बाईं तरफ ‘Link Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें. अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें. लॉगइन करने के बाद खुले पेज पर प्रोफाइल सेटिंग चुनें. अब आधार कार्ड लिंक का विकल्प चुनें. यहां अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) की जानकारी और कैप्चा कोड भरें. इसके बाद नीचे लिंक आधार (Link Aadhar) के विकल्प पर क्लिक करें.

देखें वीडियो-

आप SMS के जरिए भी कर सकते हैं लिंक-
SMS सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है.