ICC और कोका-कोला के बीच हुई 5 साल की पार्टनरशिप, CEO ने टीम इंडिया को बताया वर्ल्ड कप का दावेदार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन (David Richardson) ने गुरुवार को टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में खिताब का प्रबल दावेदार करार दिया. डेविड रिचर्डसन ने वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को बेहद संतुलित करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में भारत और मेजबान इंग्लैंड (England) दोनों का ही समर्थन करते हैं. डेविड रिचर्डसन ने कहा कि एक विजेता टीम का चयन करना बेहद मुश्किल है. निश्चित तौर पर भारत बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है.

डेविड रिचर्डसन ने कहा कि इंग्लैंड के पास उसकी सबसे बेहतरीन वनडे टीम है. इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, हाल ही के वर्षों में भारतीय टीम ने जो विकास किया है उसमें उसे हरा पाना बेहद मुश्किल है. यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: विराट के लिए ये खिलाड़ी है लकी, पिछले 16 मैच में से एक में भी नहीं हारी टीम इंडिया

गुरुग्राम में आईसीसी की कोका-कोला के साथ हुई पांच साल की पार्टनरशिप की घोषणा के दौरान डेविड रिचर्डसन ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का भी अनावरण किया. उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन को भी सराहा.

बगदादी की मौत के बाद ISIS ने अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को बनाया नया सरगना: 31 अक्टूबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती मनाई जा रही है. आज देशभर में इस मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में हजारों लोग सड़कों पर उतरेंगे और दौड़ में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देंगे और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड में शामिल होंगे. बता दें कि आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नए केंद्र शासित प्रदेश बने हैं.

आयरन लेडी कही जाने वाली भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 35वीं पुण्यतिथि है. बता दें कि इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर की सुबह उनके सिख बॉडीगार्ड्स ने हत्या कर दी थी. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का आज निधन हो गया. उनकी उम्र 82 वर्ष थी. गुरुदास 3 बार राज्यसभा और 2 बार लोकसभा के सदस्य रह चुके थे. देश के दिग्गज वामपंथी नेताओं में शुमार किए जाने वाले गुरुदास दासगुप्ता पहली बार 1985 में राज्यसभा सांसद बने. इसके बाद 1988 में वह दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए.

अब जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ आज लद्दाख का भी इतिहास बदलेगा. आज से लद्दाख एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है, साथ ही राज्य को अपने नए उपराज्यपाल भी मिले हैं. रिटायर्ड IAS राधाकृष्ण माथुर ने गुरुवार को लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ ही अब लद्दाख जम्मू-कश्मीर राज्य से अलग हो गया है.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अपने चरम पर है. गुरुवार सुबह भी एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े चिंताजनक रहे. दिल्ली के आनंदविहार इलाके में जहां AQI 466 है, वहीं अलिपुर में यह आंकड़ा 440 हो गया है. अशोक नगर में AQI 441 है, वहीं द्वारका सेक्टर 8 में ये आंकड़े 402 पर पहुंच गए हैं. जहांगीर पुरी में AQI 427 है और विवेक विहार में AQI 452 तक पहुंच गया है.

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को सेनेगल पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 साल से था फरार

गैंगस्टर रवि पुजारी (Gangster Ravi Pujari) को वेस्ट अफ्रीका (West Africa) में सेनेगल पुलिस (Senegal Police) ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी पिछले 15 सालों से फरार चल रहा था. रवि पुजारी का नाम अंडरवर्ल्ड की दुनिया के टॉप गैंगस्टर्स में शुमार है. हाल ही में रवि पुजारी के सबसे बड़े खबरी आकाश शेट्टी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया था.

रवि पुजारी फिरौती के लिए अक्सर बिजनसमैन, जूलर्स, प्रोफेशनल्स, बिल्डर्स, नेता और लेखकों कॉल करता रहता है. पिछले साल नवंबर महीने में महाराष्ट्र में एक कारोबारी ने पुलिस में गैंगस्टर रवि पुजारी के खिलाफ रंगदारी के लिए धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. यह भी पढ़ें- शेल्टर होम के प्रभारी की घिनौनी करतूत, बच्चियों को पॉर्न दिखाकर करता था यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार

पुलिस ने बताया था कि कारोबारी ने दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में दावा किया है कि उन्हें छह नवंबर से 12 नवंबर के बीच एक शख्स ने कई फोन किए. शख्स ने खुद को रवि पुजारी बताया और उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि फोन करने वाले ने रंगदारी की रकम नहीं देने की स्थिति में उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

अंतरिम बजट से पहले मोदी सरकार ने दी लोगों को राहत, सस्ते हुए LPG सिलेंडर, जानिए नई कीमत

मोदी सरकार (Modi Government) ने शुक्रवार को अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने से पहले घरेलू रसोई गैस (Domestic Cooking Gas) सिलेंडर की कीमतें घटा कर आम लोगों को राहत दी है. दरअसल, घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत गुरुवार को 1.46 रुपये सस्ती हो गई. जबकि बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 30 रुपये घटा है. सरकारी पेट्रोलियम ईंधन वितरण कंपनियों ने रसोईं गैस सिलेंडर के दाम में एक माह में लगातार तीसरी बार कमी की है. इसकी मुख्य वजह इस ईंधन पर टैक्स (Tax)  का भार कम होना है.

देश की सबसे बड़ी रसोई गैस कंपनी इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि गुरुवार की मध्य रात्रि से दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 493.53 रुपये होगी जो अभी 494.99 रुपये है. इसी तरह बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत भी 30 रुपये घटकर अब 659 रुपये प्रति सिलेंडर की गई है. इससे पहले एक दिसंबर को सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 6.52 रुपये और एक जनवरी को 5.91 रुपये की कटौती की गई थी. यह भी पढ़ें- Train 18: देश की सबसे आधुनिक ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ जल्द ही ट्रैक पर दौड़ेगी, देखें ट्रेन के अंदर का वीडियो

एलपीजी के दामों में कमी की अहम वजह इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत घटना और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति में सुधार होना है. एलपीजी ग्राहकों को सिलेंडर बाजार कीमत पर लेने होते हैं. सरकार एक उपभोक्ता को साल में अधिकतम 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. सब्सिडी हर महीने अलग-अलग हो सकती है जो फॉरेन एक्सचेंज रेट और इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी की कीमतों के औसत के अनुसार तय की जाती है.

भाषा इनपुट

जींद उपचुनाव नतीजे: अनिल विज ने सुरजेवाला पर कसा तंज, कहा- राहुल गांधी का हीरा कोयला साबित हुआ

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा (Krishan Middha ) ने गुरुवार को हरियाणा की जींद विधानसभा सीट (Jind Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में कड़े मुकाबले में अपने निकटतम उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला को करीब 13 हजार मतों के अंतर से हरा दिया. चौटाला जननायक जनता पार्टी (JJP) की तरफ से चुनाव लड़ रहे थे. भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (INLD) के विभाजन के बाद जेजेपी बनी थी. इस उपचुनाव में आईएनएलडी को भी कड़ा झटका लगा है. जींद के उपायुक्त और निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने कहा कि कृष्ण मिड्ढा 12,935 मतों के अंतर से जीते. कांग्रेस की तरफ के चुनाव में खड़े हुए कैथल से मौजूदा विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) तीसरे स्थान पर रहे.

हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा की जीत पर खुशी जाहिर की. वहीं, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रणदीप सिंह सुरजेवाला पर निशाना भी साधा. अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी का हीरा, सुरजेवाला जींद उपचुनाव में कोयला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सुरजेवाला को हीरा समझा था, मगर उनका हीरा इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहा. जनता ने राहुल गांधी के इस हीरे को नकार दिया है. जींद के लोगों ने सुरजेवाला को धूल चटा दी है.

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला को जींद उपचुनाव में 22740 वोट मिले और वे तीसरे नंबर पर रहे. जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय सिंह चौटाला 37631 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. हार के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण मिड्ढा जनआकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे. यह भी पढ़ें- जींद विधानसभा उपचुनाव: कृष्ण लाल मिड्ढा ने मारी बाजी, बीजेपी ने INLD से छीनी सीट, कांग्रेस का हुआ बुरा हाल

गौरतलब है कि जींद उपचुनाव में 28 जनवरी को मतदान कराया गया था जिसमें कुल 75.77 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. आईएनएलडी विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन से यह सीट खाली हुई थी.

सिर्फ सेक्स ही नहीं ये बातें भी लड़कियों के लिए होती हैं जरूरी, पुरुष ध्यान से पढ़ें

एक महिला और पुरुष के प्यार भरे रिश्ते (Relationship) में सेक्स (Sex) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह एक ऐसा खूबसूरत एहसास है जो रिलेशनशिप में दोनों के लिए बेहत खास होता है. यही वजह है कि सेक्स के दौरान महिला (Woman) और पुरुष (Man) दोनों ही एक-दूसरे को संतुष्ट करने और सेक्स को एन्जॉय (Enjoy a Sex) करने की पूरी कोशिश करते हैं. बावजूद इसके कई बार लड़कियां एक अच्छे सेक्स के बाद भी खुश और संतुष्ट नजर नहीं आती हैं. लड़कों को भी यह महसूस होता है कि उनके काफी कोशिशों के बावजूद उनका पार्टनर संतुष्ट नहीं है और इसके लिए उन्हें दुख भी होता है.

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें आपकी कोई गलती है, बल्कि यह मुमकिन है कि सेक्स के दौरान अंजाने में आप कोई ऐसी चीज करना भूल जाते हैं जो आपकी पार्टनर को पंसद हो. दरअसल, लड़कियां सिर्फ सेक्स से ही खुश नहीं होती हैं, क्योंकि उन्हें खुश करने के लिए सेक्स के अलावा भी कुछ अहम बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है.

1- पार्टनर को दें नॉन-सेक्शुअल टच 

आप भले ही बेड पर कितने ही बेहतरीन पार्टनर क्यों न हों, लेकिन अगर आप अपनी महिला पार्टनर के साथ इंटीमेट होने के अलावा प्यार भरी बातें, रोमांस, हग करना, हाथ पकड़ना और किस करना जैसी चीजें नहीं करते या फिर बहुत कम करते हैं तो सेक्स में आपके बेहतरीन परफॉर्मेंस का कोई फायदा नहीं होगा. अगर आप अपनी पार्टनर को खुश रखना चाहते हैं तो सेक्स के अलावा इन चीजों पर भी ध्यान देना शुरु कर दीजिए. यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान पुरुष न करें ये गलतियां, महिला पार्टनर के सामने खराब हो सकती है इमेज

2- करें अपनी पार्टनर से प्यार भरी बातें 

महिलाएं सेक्स के दौरान सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी अपने पुरुष पार्टनर के साथ होती हैं. अगर आप अपनी महिला पार्टनर को समय-समय पर इस बात का एहसास नहीं दिलाएंगे कि आप उससे कितना प्यार करते हैं तो फिर अच्छी तरह से इंटीमेट होने के बावजूद महिला पार्टनर आपसे खुश नजर नहीं आएगी. दरअसल, महिलाओं को अपने पार्टनर से प्यार भरी बातें सुनना बेहद अच्छा लगता है और इससे उन्हें पता चलता है कि आप उनसे दिल से प्यार करते हैं, न कि शारीरिक तौर पर.

3- सेक्स बाद भी करें पार्टनर से प्यार 

कई महिलाओं को इस बात से शिकायत रहती है कि उनके पार्टनर सेक्स के फौरन बाद सो जाते हैं. दरअसल, सेक्स के दौरान पुरुषों में इनड्रॉफिन का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे उन्हें फौरन नींद आ जाती है, लेकिन उनकी महिला पार्टनर का मूड खराब हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी महिला पार्टनर आपसे खुश रहे तो सेक्स के बाद फौरन बाद सोने की बजाय अपनी पार्टनर से प्यार भरी बातें करें, उनकी तारीफ करें. यकीनन आपकी पार्टनर को ये सब अच्छा लगेगा और उन्हें आप पर प्यार भी आएगा.

4- सेक्स से पहले फोरप्ले है जरूरी 

पुरुषों को अक्सर यही लगता है कि पार्टनर को खुश करना मतलब उन्हें सेक्स के क्लाइमैक्स यानी ऑर्गेज्म तक ले जाना होता है, लेकिन सच तो यह भी है कि ज्यादातर महिलाएं कभी-कभी ऑर्गेज्म से ज्यादा फोरप्ले को एन्जॉय करती हैं. जबकि पुरुष फोरप्ले की बजाय सीधे सेक्स करने को अहमियत देते हैं. महिला पार्टनर को अंतरंग पलों में खुशी देने के लिए सेक्स के साथ-साथ फोरप्ले करना भी जरूरी होता है, इसलिए पुरुषों को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए.  यह भी पढ़ें: सेफ सेक्स के लिए अगर आप भी करते हैं कंडोम का इस्तेमाल, तो एक बार इस Video में जरूर देखें इसके बनने की पूरी प्रक्रिया

5- सेक्स को न लें सीरियस एक्ट की तरह 

कई पुरुष सेक्स के दौरान बहुत सीरियस हो जाते हैं और सिर्फ सेक्स पर ही फोकस करते हैं, वो इस बात की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं कि उनकी पार्टनर क्या महसूस कर रही है. हर बार सेक्स को सीरियस एक्ट की तरह लेने की जरूरत नहीं. ऐसे समय में थोड़ा रिलैक्स होकर रोमांटिक अंदाज में प्यार, रोमांस और डर्टी टॉक करना चाहिए. इससे दोनों ही पार्टनर पर परफॉर्मेंस का प्रेशर नहीं आएगा और दोनों ही सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे.

राम मंदिर का निर्माण दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती : गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री (Union Minister) एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को  गिरीराज सिंह ने कहा कि  दुनिया की कोई ताकत अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं रोक सकती. उनका कहना है कि इस देश की पहचान भगवान राम से जुड़ी हुई है और जो लोग उन्हें धर्म के चश्मे से देखते हैं वह राष्ट्र के साथ अन्याय कर रहे हैं.

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के राज्यमंत्री सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, “भगवान राम की पहचान हमारे देश से जुड़ी है, इसलिए मंदिर 200 फीसदी बनेगा, चाहे वे (संत) 21 फरवरी को कूच करें या किसी और तारीख को. दुनिया की कोई ताकत राम मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती.” यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह ने कहा- यही हाल रहा तो राम मंदिर छोड़िए, राम का नाम लेना भी मुश्किल

धर्मगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने बुधवार को कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए 21 फरवरी को अयोध्या में एक कार्यक्रम किया जाएगा, भले ही वहां इकट्ठा हुए लोगों को “गोलियों का सामना” करना पड़े. यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- अगर वह हिंदू हैं तो…

गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, अगर इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो राम मंदिर तो छोड़िए राम का नाम भी हिंदुस्तान में लेना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा था कि आज 100 करोड़ हिंदुओं को राम मंदिर के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

शैंपेन से नहाती है यह महिला, अपने इस नवाबी शौक को पूरा करने के लिए खर्च कर देती है करोड़ों रुपये

सऊदी अरब (Saudi Arab) के शेखों के नवाबी शौक के बारे में आपने कई बार सुना होगा, ये शेख अपने नवाबी शौक को पूरा करने के लिए पैसे पानी की तरह बहा देते हैं. हालांकि दुनिया में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं. हमारे और आपकी नजरों में भले ही इसे पागलपन कहा जाए, लेकिन ये लोग अपने इसी पागलपन के लिए लाखों-करोड़ों रुपये बिना सोचे-समझे खर्च कर देते हैं. दुनिया के चंद ऐसे ही लोगों में एक युक्रेनी महिला (Ukraine) का नाम भी शामिल है, जिसके नहाने का तरीका नवाबी (Lavish Bath Style)  है और वो इस शौक के लिए पानी की तरह पैसे बहा देती है.

दरअसल, 39 वर्षीय इस खूबसूरत यक्रेनी महिला का नाम कमालिया जहूर (Kamaliya Zahoor) बताया जाता है, जो पेशे से एक अभिनेत्री, गायक और मॉडल है, लेकिन इनके शौक बेहद नवाबी हैं. शौक भी कोई ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि नहाने का अजीबो-गरीब शौक इन्होंने पाल रखा है.

जैसा कि हर कोई पानी से नहाता है, लेकिन कमालिया जहूर को पानी से कम शैंपेन (Champagne) से नहाने का ज्यादा शौक है. यही वजह है कि नहाने के दौरान वो शैंपेन की कई बोतले खाली कर देती हैं. इस शैंपेन के एक बोतल की कीमत लगभग पांच हजार रुपये बताई जाती है और नहाने के दौरान यह महिला शैंपेन की कई बोतलें खाली कर देती है. यह भी पढ़ें: लड़की को आई जोर की छींक, नाक से निकली ऐसी चीज की लोग देख के रह गए हैरान…

बताया जाता है कि कमालिया जहूर न सिर्फ शैंपेन से नहाने की शौकीन हैं, बल्कि उनका लाइफस्टाइल भी बेहद स्टाइलिश है. उनके घर में एक या दो नहीं बल्कि 22 नौकर हैं, जिन पर यह महिला सालाना 1194 करोड़ रुपये खर्च करती है. इस महिला के पति पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश करोड़पति हैं, जिनका नाम मोहम्मद जहूर है. इस महिला की दो जुड़वा बेटियां भी हैं.

नहाने पर करोड़ों रुपये खर्च करने वाली यह महिला 10 घरों की मालकिन है. उसके पास अपना प्राइवेट जेट और 5 मिलियन यूरो का यार्ट भी है. नहाने के अलावा ये अपने लाइफस्टाइल पर भी पैसे पानी की तरह बहाने से नहीं हिचकिचाती हैं.

बेरोजगारी दर पर मोदी सरकार की सफाई! नीति आयोग का बयान- रोजगार के आंकड़े अभी नहीं हुए तैयार

देश में बेरोजगारी पर नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) के कथित आंकड़ों पर आधारित मीडिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद मचे घमासान के बीच नीति आयोग (NITI Aayog) के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने गुरुवार शाम को कहा कि सरकार ने आंकड़े (जॉब्स पर) रिलीज नहीं किया है और यह अभी प्रक्रिया में है. जब आंकड़े तैयार हो जाएंगे तो हम इसे जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि आंकड़े जुटाने का तरीका अब अलग है. आंकड़े के दो सेटों में तुलना करना सही नहीं है. यह आंकड़े प्रमाणित नहीं है. इस रिपोर्ट को फाइनल के तौर पर मानना सही नहीं है.

गौरतलब है कि देश में बेरोजगारी पर नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के कथित आंकड़ों पर आधारित मीडिया रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था. प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना राहुल गांधी ने कहा कि एक नेता ने हमें एक साल पहले दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था. लेकिन 5 साल बाद, उनके लीक हुए जॉब क्रिएशन रिपोर्ट कार्ड से राष्ट्रीय आपदा का पता चल गया है. 45 साल में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है. 2017-18 में सिर्फ 6.5 करोड़ युवा बेरोजगार हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर तेज हुई रार, कांग्रेस को 15 सीटें देने से RJD ने किया इनकार- सूत्र

इससे पहले कांग्रेस ने तत्काल बेरोजगारी से जुड़ी रिपोर्ट जारी करने की मांग की थी. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘सरकार तत्काल बेरोजगारी से जुड़ी वह रिपोर्ट जारी करे जिसे उसने अपने पास रोक रखा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्ट और इसे तैयार करने वाले आयोग का ताल्लुक भारत की जनता से है, न कि किसी राजनीतिक दल से. इसका कोई मतलब नहीं है कि सरकार इस रिपोर्ट को सिर्फ इसलिए जारी नहीं करे कि इसके तथ्य उसके मुताबिक नहीं है.’’

सोमवार को इसके अध्यक्ष समेत दो सदस्यों ने यह कहते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया कि उनके जीडीपी से संबंधित आंकड़े को लागू करने में देरी हो रही है और उनके महत्वपूर्ण मामलों को दरकिनार किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनएससी के अध्यक्ष का पद संभाल रहे पी.सी. मोहनन और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स के प्रोफेसर जी.वी. मिनाक्षी ने सोमवार को सांख्यिकी मंत्रालय को अपना इस्तीफा भेज दिया था. दोनों सदस्य आयोग की मंजूरी के बावजूद नए आर्थिक आंकड़े जारी करने और रोजगार-बेरोजगारी रिपोर्ट को प्रकाशित करने में देरी की वजह से नाखुश थे.

शेल्टर होम के प्रभारी की घिनौनी करतूत, बच्चियों को पॉर्न दिखाकर करता था यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर के चर्चित शेल्टर होम (Shelter Home) मामले के बाद अब तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ऐसा मामला सामने आया है. दरअसल, तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई (Tiruvannamalai) जिले के एक शेल्टर होम के प्रभारी पर वहां रहने वाली लड़कियों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद आरोपी शख्स को पॉक्सो कानून (POCSO Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, शेल्टर होम में रह रही 15 नाबालिग लड़कियों को वहां से निकाल कर परिसर को सील कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, जिला कलक्टर के. एस. कंडासामी ने मंगलवार रात शेल्टर होम का निरीक्षण किया और परिसर को सील कर दिया. उन्होंने यह कार्रवाई तब की जब आश्रय गृह में रहने वाली कुछ लड़कियों ने अधिकारियों को बताया कि आरोपी उनका यौन उत्पीड़न करता था. शेल्टर होम के प्रभारी पर आरोप है कि लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने से पहले वह उन्हें पॉर्न दिखाता था. यह भी पढे़ं- बाप-बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित, एक साल से बना रहा था अपनी बेटी को हवस का शिकार

तिरुवन्नमलई जिले में ऐसे शेल्टर होम्स में रहने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की ओर से चलाए गए एक अभियान के दौरान यह मामला सामने आया. इस अभियान के दौरान कुछ लड़कियों ने लिखित रूप में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए.

भाषा इनपुट