Burj Khalifa New Year Eve 2019 Fireworks Live Stream: नए साल के स्वागत में जगमगाया बुर्ज खलीफा, यहां देखें लाइव आतिशबाजी

Happy New Year 2019: महज कुछ घंटे बाद नए साल का आगमन होने वाला है. नए साल के स्वागत में दुबई (Dubai) की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. यहां भारतीय समय के मुताबिक, रात 1.30 बजे साल 2019 का स्वागत किया जाएगा. जश्न की शुरूआत आतिशबाजी के साथ की जाएगी.

सोमवार की रात और मंगलवार की दस्तक होते ही हर जगह साल 2019 की धमाकेदार एंट्री होती है लेकिन दुबई में जबरदस्त आतिशबाजी इस खास मौके को और भी खास बना देता है. इस दौरान यहां बड़ी तादात में विदेशी सैलानी भी पहुचते है. रंग बिरंगी रोशनी और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की गूंज बुर्ज खलीफा के आसपास बखूबी सुनाई देती है.

829.8 मीटर ऊंची बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के आसपास बहुत ही खुबसूरत लाइटिंग की गई है. इस इमारत को चारों ओर से एलईडी बल्ब से जगमगाया गया है. इसके साथ ही नए साल पर जोरदार आतिशबाजी की जाती है जो शायद आपने कभी नहीं देखी होगी. देखिए बुर्ज खलीफा से नए साल के स्वागत का लाइव वीडियो-

गौतरलब हो कि सबसे पहले किरिबाती गणराज्य साल 2019 में प्रवेश करता है. जिसके बाद न्यूजीलैंड के चाथम द्वीपसमूह में न्यू इयर की दस्तक होगी. वहीं आपको बता दें कि नए साल में दाखिल होने के मामले में भारत का नंबर पन्द्रहवां है. यह भी पढ़े- Happy New Year 2019: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शुरू हुआ नए साल का जश्न, रंगीन आतिशबाजी से जगमगा उठा पूरा आसमान, देखें Video

भीमा-कोरेगांव हिंसा: पहली वर्षगांठ पर छावनी में तब्दील हुआ पूरा शहर, इंटरनेट सेवाएं बंद

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे के पास स्थित भीमा-कोरेगांव में भड़की जातीय हिंसा (Bhima-Koregaon Violence) के एक साल पूरे होने वाले हैं. इससे पहले पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. पुलिस ने भीमा कोरेगांव के विजय स्तंभ और उसके आसपास के इलाकों  में कुल 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवा भी रोक दी है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले की सीमाओं पर पुलिस ने चेक पोस्ट बनाया हैं. इसके साथ ही निगरानी के लिए 500 सीसीटीवी कैमरे, 11 ड्रोन कैमरे और 40 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं.

जानकरी के मुताबिक भीमा कोरेगांव युद्ध की जीत की सालगिरह मनाने के लिए मंगलवार को भीमा कोरेगांव में करीब 10 लाख लोगों के जमा होने का अनुमान है. बता दें कि पिछले साल इस मौके पर वहां हिंसा हो गई थी. इसमें एक व्यक्ति की जान चली गई थी. पिछली घटना को देखते हुए पुलिस ने पहले ही कई लोगों को हिरासत में ले लिया हैं.

विजय स्तंभ पुणे-अहमदनगर रोड पर पेरने गांव में स्थित है. उसका पेशवा और ईस्ट इंडिया कंपनी की सेनाओं के बीच 1818 में हुई भीमा-कोरेगांव लड़ाई की याद में निर्माण किया गया था. इस इलाके में एक जनवरी को उस समय हिंसा भड़क उठी जब दलित समूहों ने लड़ाई के दौ सौ साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था.

यह भी पढ़े- कोरेगांव-भीमा: सुप्रीम कोर्ट ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर लगाई रोक

इस साल भी दलित समाज से जुड़े कई नेताओं ने स्तंभ के पास सभा करने की इजाजत मांगी है. इस सूची में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, प्रकाश अम्बेडकर, आनंदराज अम्बेडकर शामिल होने की खबर हैं. वहीं हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने भीम आर्मी सेना प्रेसिडेंट चंद्रशेखर आजाद को पुणे में सभा करने से रोक दिया है.

इसलिए भड़कती है हिंसा-

पिछले करीब 200 साल से पुणे से सटे भीमा कोरेगांव में 1 जनवरी को शौर्य दिवस मनाया जाता है. 1 जनवरी, 1818 के दिन ब्रिटिश सेना के 834 सैनिकों और पेशवा बाजीराव द्वितीय की मजबूत सेना के 28,000 जवानों के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें मराठा सेना पराजित हो गई थी. अंग्रेजों की सेना में ज्यादातर दलित महार समुदाय के लोग शामिल थे. इस कारण हर साल इस दिन यहां तनाव का माहौल रहता है.

iPhone XS Max आग लगने के बाद जेब में फटा, मालिक ने Apple पर ठोका केस

वाशिंगटन: इसी साल लांच हुए एप्पल के iPhone XS Max में कथित धमाके की खबर है. दरअसल यह अपने आप में यह पहला मामला सामने आया है. अमेरिका में एक शख्स ने महज एक महीने पहले खरीदे गए iPhone XS Max के जेब में फटने का दावा किया है. इतना ही नहीं हादसे के बाद शख्स ने एप्पल (Apple) कंपनी पर मुआवजे के लिए मुकदमा भी किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के ओहायो में रहने वाले जोश हिलार्ड ने इस महीने के शुरुआत में एप्पल आईफोन का नया मॉडल एक्स एस मैक्स खरीदा था. जोश ने बताया कि बीते 12 दिसबंर को ऑफिस में लंच ब्रेक के दौरान जेब में रखा फोन अचानक गर्म होने लगा. जब तक वो फोन को जेब से बाहर निकालता उसमे आग लग गई और विस्फोट हो गया.

यह भी पढ़े- शानदार फीचर्स के साथ लांच हुआ आईफोन-XS, आईफोन-XS Max और आईफोन-XR

जोश ने बताया कि इस घटना में उन्हें हल्की चोट आई लेकिन फोन पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. धमाके के बाद से फोन का स्क्रीन आधा से ज़्यादा खराब हो चुका है. जबकि फोन के पीछे की तरफ भी बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि जब फोन गर्म हुआ तो उसमे से हरे और पीले रंग का धुआं निकल रहा था.

उधर, जोश हिलार्ड जब इसकी शिकायत लेकर Apple स्टोर गया तो कंपनी ने उन्हें नया फोन देने से साफ़ मना कर दिया और फोन को जांच के लिए इंजीनियरिंग टीम को भेजने की बात कही. जिसके बाद नुकसान की भरपाई लेने के लिए जोश ने कंपनी के खिलाफ केस दायर किया है. हालांकि एप्पल ने इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

नए साल के साथ बदल गए कई जरुरी नियम, जान लें वरना होगी बहुत परेशानी!

New Year 2019: साल 2018 खत्म होने में महज चंद घंटे बाकी है. लेकिन क्या आप जानते है नए साल के पहले दिन से कई नियम बदल गए है. इस बदलाव का आप पर सीधा असर पड़ने वाला है. इसलिए समय रहते जिन लोगों ने इन चीजों पर गौर नहीं किया होगा उनके लिए कई मुसीबते भी नए साल के साथ आएंगी. जिससे छुटकारा पाने के लिए कई दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ सकते है. तो आईये जानते है कि साल 2019 के पहले दिन से किन-किन जरुरी चीजों में बदलाव हुआ है.

ATM से नहीं निकलेंगे पैसे-

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों के अनुसार 31 दिसंबर 2018 के बाद से मैग्स्ट्रिप (मैग्नेटिक स्ट्रिव यानी काली पट्टी) वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड ATM मशीनों में नहीं चलेंगे. मतलब 1 जनवरी 2019 से आप ATM से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. इसके लिए अब आपको बैंक की शाखा में जाकर या ऑनलाइन आवेदन करके मैग्स्ट्रिप वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ईएमवी (यूरोप, मास्टरकार्ड और वीजा) आधारित चिप कार्ड में बदलना पड़ेगा. बैंकों द्वारा यह कार्ड आपको बिलकुल फ्री में दिया जाएगा.

काम की खबर- घर बैठे ऐसे बैंक से आसानी से मंगवा सकते है नया EMV ATM कार्ड, 1 जनवरी से होगा अनिवार्य 

लगेगा 10000 का जुर्माना-

अगर आपने 31 दिसंबर तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (आईटीआर) नहीं किया है तो भारी जुर्माना देने के लिए तैयार हो जाईए. नए कानून के मुताबिक ऐसा नहीं करने वाले करदाताओं को 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. अगर आपकी आय 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है तो आपको एक हजार रुपये का ही जुर्माना भरना होगा. आप अपना आईटीआर ऑनलाइन या आयकर विभाग के दफ्तर में जाकर भर सकते है. आईटीआर ऑनलाइन फाइल करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरुरी है.

यह भी पढ़े- 2018 में आधार-पैन और पीएफ समेत कई नियमों में हुए बड़े बदलाव, जानने के बाद आपकों भी होगा फायदा

नहीं पास होगा चेक-

नए साल की शुरुआत से पहले ATM कार्ड बदलने के अलावा आपकों एक और काम भी करना जरुर था. दरअसल 1 जनवरी 2019 से सभी बैंक पुराने चेक स्वीकार नहीं करेंगे. आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि 31 दिसंबर के बाद गैर सीटीएस चेक स्वीकार नहीं करें.

नेट बैंकिंग में आएगी दिक्कत-

यह काम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारकों को करना बेहद जरुरी था. अगर आपने ये काम नहीं किया होगा तो नेट बैंकिंग का लाभ नहीं उठा पाएंगे. दरअसल SBI ने अपने उन ग्राहकों की नेट बैकिंग सेवा बंद कर दी है, जिनके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाया है, यानि जिन खाताधारकों ने अपना मोबाइल नंबर खाते से नहीं जोड़ा है. इसलिए अब आप नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसे दोबारा शुरू करने के लिए आप अपनी घरेलू या नजदीकी एसबीआई शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें.

नहीं रहे इंटरनेट के जनक लॉरेंस रॉबर्ट्स, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

कैलिफोर्निया: इंटरनेट (Internet) के शुरुआती आर्किटेक्ट में से एक लॉरेंस रॉबर्ट्स (Lawrence Roberts) अब इस दुनिया में नहीं है. लॉरेंस रॉबर्ट्स का निधन बुधवार को हो गया. वह 81 साल के थे. रॉबर्ट्स के एक करीबी ने यह जानकारी दी है. रॉबर्ट्स पेंटागन के एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (एआरपीए) में एक प्रोग्राम मैनेजर के रूप में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं, जहाँ पर उन्होंने इंटरनेट के विकास की नींव रखी.

रॉबर्ट्स ने 1960 के दशक में कंप्यूटर-से-कंप्यूटर नेटवर्क के सिद्धांत को आगे बढ़ाया. जो कि आगे चलकर कंप्यूटर नेटवर्किंग के क्षेत्र में रीढ़ की हड्डी बन गई. इस तकनीक की मदद से इंटरनेट को संभव बनाया जा सका. जिसका नतीजा है की आज दुनिया इंटरनेट कनेक्टिविटी के दम पर किसी भी काम को आसानी से पूरा कर सकती है.


1966 में एआरपीए आने के कुछ समय बाद ही लॉरेंस रॉबर्ट्स ने पैकेट स्विचिंग नेटवर्क (एआरपीएनईटी) के लिए एक योजना प्रकाशित की जिसके द्वारा विकसित एक कंप्यूटर नेटवर्क की अवधारणा का उपयोग किया गया.

नए साल पर मोदी सरकार का तोहफा, 120 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, मंगलवार से लागू होगी नई कीमत

नई दिल्ली: देश में महंगाई को लेकर आम जनता परेशान है. ऐसे में नए साल पर मोदी सरकार ने देशवासियों को तोहफा देते हुए गैस सिलेंडर के कीमत में कटौती करने को लेकर फैसला लिया है. सरकार के फैसले के मुताबिक सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर 5.91 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 120.50 रुपये की राहत दी गई है. ये नई कीमतें आज रात से लागू होंगी. ऐसे में गैर- सब्सिडी वाला सिलेंडर अब तक लोगों को जो 809.50 रुपये में मिलता था. कीमत घटने के बाद वह सिलेंडर 689 रुपये में मिलेगा. वहीं सब्सिडी वाला सिलेंडर जो लोगों को 500.90 मिलाता था. वह अब लोगों को 494.99 रुपये में मिलेगा.
इससे पहले 1 दिसंबर को तेल कपनियों ने कीमतों में कटौती की थी. उस समय सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर को 6.52 रुपये सस्ता किया गया था. कीमत घटने के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 500.90 रुपये हो गई थी. जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 133 रुपये तक की कमी की गई थी. जिसके बाद बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर की कीमत 809.50 रुपया हो गया था. यह भी पढ़े: महंगाई की मार झेल रही जनता को मिली बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर भी सस्ते हुए

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही है लगातार गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के विनिमय दर में सुधार की वजह से इन कीमतों में कटौती की गई है.

अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बयान, कहा- गांधी परिवार के बीच मिशेल से गहरी दोस्ती

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit ने सोमवार को गांधी परिवार पर 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिया ब्रिटिश कारोबारी क्रिश्चियन मिशेल के साथ गहरा दोस्ताना रिश्ता होने का आरोप लगाया. भाजपा अध्यक्ष ने यह जानना चाहा कि मिशेल ने श्रीमती गांधी के बारे में पूछताछ का विवरण अपने वकील को क्यों सौंपा. यहां श्रीमती गांधी से मतलब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगाया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में मिशेल द्वारा एक पर्ची उनके वकील अलजो जोसेफ को दिए जाने का जिक्र करते हुए शाह ने ट्विटर के माध्यम से सवालिया किया,

“क्या कोई जानता है कि क्रिश्चियन मिशेल ने श्रीमती गांधी से जुड़े सवालों का विवरण अपने वकील को क्यों दिया? क्या वह उसकी मंजूरी खुद श्रीमती गांधी से चाहते थे? क्यों?” बताया गया है कि पर्ची में मिसेज गांधी से जुड़े सवालों की एक सूची थी. इससे पहले ईडी द्वारा विशेष अदालत में मिसेज गांधी (श्रीमती गांधी) और बिग मैन (बड़ा आदमी) का जिक्र स्पष्ट तौर पर सोनिया गांधी और उनके बेटे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में किया गया. अदालत ने मिशेल की ईडी की हिरासत की अवधि सात दिन के लिए बढ़ा दी है. यह भी पढ़े: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भारत को बड़ी कामयाबी, दुबई से दिल्ली लाया जा रहा है बिचौलिया मिशेल

शाह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “मिशेल के वकील ने स्वीकार किया कि पर्ची वास्तव में उनको बढ़ाया गया था.उनको लगा कि उसमें दवाओं की सूची है, जो पारदर्शिता के साथ किसी भी मामले में दी जा सकती है। मैंने झंडू बाम और टाइगर बाम के बारे में सुना है, लेकिन यह फैमिली बाम क्या है, उसे हर बिचौलिया जानता है. उन्होंने कांग्रेस पर पार्टी के नेता अलजो जोसेफ को अस्थाई तौर पर निष्कासित करने को लेकर हमला बोला. यह भी पढ़े: अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का बयान, कहा- ED और CBI का प्रतिनिधित्व करनेवाला सरकारी वकील कैसे कर सकता है कोर्ट में राजनीति ?

उन्होंने कहा, “मिशेल के वकील जोसेफ की पृष्ठभूमि, कांग्रेस की बात बार-बार उठनी चाहिए. तथाकथित निष्कासन बहाना है. वह मिशेल और श्रीमती गांधी के बीच वाहक हैं.”उन्होंने कहा, “राष्ट्रहित में मिशेल के वकील को हमें 2008 के कागजात के बारे में अवश्य बताना चाहिए, जिसमें श्रीमती गांधी का जिक्र है. इससे साफ है कि मिशेल और भारत में एक परिवार के बीच दोस्ती गहरी और लंबे समय से है.”

2019 से पहले ममता बनर्जी ने किसानों के लिए खोला पिटारा, साल के अंतिम दिन की यह बड़ी घोषणा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के किसानों के लिए साल की आखिरी बड़ी घोषणा की है. नए साल की पूर्व संध्या पर सीएम ममता ने किसानों को सौगात देते हुए फसल बीमा और मुआवाज को लेकर बड़ा ऐलान किया. इसके तहत राज्य सरकार किसानों को प्रति एकड़ भूमि पर सालाना 5000 रुपये देगी. साथ ही किसान की मौत होने पर परिवार को दो लाख रुपये तक मुआवजा दिया जाएगा.

सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा “हम दो योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं. किसान बीमा योजना के तहत किसानों का प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी. वहीं एक दूसरी योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ एक फसल उगाने के लिए साल में दो बार 2,500 रुपये भी दिए जाएंगे.”


ममता ने कहा की कृषि कृषक बंधु योजना के तहत 18 से 60 साल की उम्र के बीच किसी किसान की मौत होने पर उसके परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. यह भी पढ़े- ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा- चाय बागान के कामगारों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए

बनर्जी ने कहा, ‘‘राज्य में कुल 72 लाख किसान परिवार हैं. हम नहीं चाहते कि उन्हें नुकसान हो. हम कल से कार्यक्रम शुरू करेंगे और किसान फरवरी से आवेदन कर पाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना के तहत हम किसानों के लिए सैकड़ों करोड़ रूपये खर्च करेंगे.’’

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए देश के सभी दल किसानों को लुभाने में जुटे हुए है. इस वजह से आने वाले समय में और कई योजनाओं का ऐलान होना लगभग तय है. इसी क्रम तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कर्जमाफी की घोषणा की. जिसके बाद गुजरात में भी बीजेपी की सरकार ने किसानों का बिजली बिल माफ कर दिया. साथ ही गुजरात के किसानों के लिए 2285 करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा भी कर दी.

पूर्व रक्षामंत्री ए. के. एंटनी का बयान, कहा- सोनिया गांधी या राहुल ने कभी किसी रक्षा सौदे में हस्तक्षेप नहीं किया

नई दिल्ली: पूर्व रक्षामंत्री ए. के. एंटनी(A. k. Antony) ने सोमवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कभी रक्षा सौदों में हस्तक्षेप नहीं किया. एंटनी का यह बयान अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल द्वारा कथित तौर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए जाने के बाद आया है. पूर्व रक्षामंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘झूठ गढ़ने’ के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

एंटनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “झूठ पर झूठ, वे (भाजपा) कुछ नहीं से कुछ गढ़ना चाहते हैं. वे झूठ गढ़ने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं.”उन्होंने कहा, “मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कभी रक्षा सौदों में हस्तक्षेप नहीं किया। रक्षामंत्री के रूप में मेरे पूरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी रक्षा सौदों में हस्तक्षेप नहीं किया.” उधर, करोड़ों रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड सौदा मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष अदालत को बताया कि मिशेल ने मामले में मिसेज गांधी और एक बड़ा आदमी ‘आर’ का नाम लिया है. यह भी पढ़े: राफेल डील: कांग्रेस के आरोपों पर रक्षा मंत्री का पलटवार, कहा-यूपीए की नीतियों के चलते HAL की नहीं हुई भागीदा

जोकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बारे में मालूम होता है. ईडी के इस खुलासे के बाद भाजपा गांधी परिवार पर निशाना साध रही है. मिशेल का संयुक्त अरब अमीरात से इस महीने प्रत्यर्पण होने के बाद भाजपा गांधी परिवार पर हमले बोल रही है.भाजपा का दावा है कि ब्रिटिश कारोबारी मिशेल रिश्वत के इस मामले में सोनिया और राहुल के शामिल होने की पोल खोलेंगे. वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि नरेंद्र मोदी सरकार गांधी परिवार को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है.

सीएम कमलनाथ का बयान, कहा- विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए सौंसर सीट को दूंगा प्राथमिकता

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief minister kamal-nath) ने रविवार को कहा कि वह छिन्दवाड़ा ( District chhindwara) जिले की सौंसर (sausar) विधानसभा सीट से विधानसभा उपचुनाव लड़ने को प्राथमिकता देंगे. इसके लिए वह सौंसर की जनता से बात करके अंतिम निर्णय लेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह नगर छिन्दवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने रोडशो एवं जनसभा को संबोधित करने के बाद यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं सौंसर विधानसभा सीट का वोटर हूं. छिन्दवाड़ा जिले की सात सीटों में से इस सीट पर कांग्रेस सबसे ज्यादा मतों से जीती है. इसलिए मैं चुनाव लड़ने के लिए इसी सीट को प्राथमिकता दूंगा.’’उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए मैं सौंसर की जनता से बात करके निर्णय लूंगा.’’
नौ बार छिन्दवाड़ा सीट से सांसद रहे कमलनाथ ने 28 नवंबर को हुए विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. नियम के अनुसार उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह माह के अंदर मध्यप्रदेश विधानसभा का सदस्य बनना जरुरी है. छिंदवाड़ा जिले में विधानसभा की सात सीटें हैं और इनमें से चार सीटें अमरवाड़ा :एसटी:, परासिया :एससी: , जुन्नारदेव :एसटी: और पांढुर्णा :एसटी: आरक्षित वर्ग के लिये हैं. जबकि कमलनाथ सामान्य वर्ग से ताल्लुक रखते हैं इसलिये वह जिले में तीन बची सामान्य सीटों छिंदवाड़ा, सौंसर और चौरई से ही उपचुनाव में प्रत्याशी बन सकते हैं. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश: सर्किट हाउस से पीएम मोदी की तस्वीर अपनी जगह से गायब, बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को घेरा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जनता घोषणाओं से थक चुकी है. इसलिये अब मैं कोई घोषणा नहीं करूंगा. होने वाले कार्यों की संपूर्ण जानकारी जिम्मेदार अधिकारी देंगे और कार्य के पूरा होने की समय-सीमा भी बतायेंगे.’’कमलनाथ ने कहा है कि किसानों, युवाओं और महिलाओं के हितों के संरक्षण और विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार सदैव तत्पर रहेगी.उनकी चुनौतियां अब हमारी होंगी. प्रदेश में कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जायेगा। युवाओं के लिये बेहतर रोजगार,महिलाओं की उन्नति और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिये राज्य सरकार वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र अर्थव्यवस्था की बुनियाद है. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभागों का किया बंटवारा, जानिए किसको क्या मिला ?

किसानों को उनकी उपज की सही कीमत दिलाई जायेगी. जब किसान समृद्ध होगा, उसकी क्रय शक्ति बढ़ेगी, तभी गांव और शहर का व्यापार बढ़ सकेगा।कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर उनके हित में बड़ा निर्णय लिया है. राज्य सरकार वचनपत्र के वायदे के मुताबिक ही किसानों को न्याय दिलाएगी. वचनपत्र को जमीनी हकीकत और आवश्यकता के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें हर वर्ग, हर व्यक्ति के चहुंमुखी विकास और उन्नति की बातों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में नौजवानों का बहुत बड़ा योगदान होगा। आज नौजवान इंटरनेट और नई तकनीकी विकास से लैस है। अब उनके हाथों को काम चाहिये, उन्हें व्यवसाय चाहिये. यह पढ़े: कांग्रेस पार्टी की तरह ही कमलनाथ के मंत्रिमंडल में भी दिखा परिवारवाद, नवनिर्वाचित 7 मंत्री किसी नेता के पुत्र, भाई और भतीजे

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के प्रति निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा, उद्योग-धन्धे आयेंगे तथा युवाओं के लिये नये-नये रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि चुनौतियों को विकास, खुशहाली और उन्नति में बदलने के लिये प्रदेश सरकार सही सोच के साथ कार्य करेगी। उन्होंने छिंदवाड़ा की जनता के साथ प्रदेश के नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि 40 वर्ष पहले छिंदवाड़ा के लोगों के प्यार के साथ भरपूर विश्वास मिला था, जो आज तक कायम है.कमलनाथ ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में छिंदवाड़ा विकास यात्रा में बहुत आगे निकल गया है. पहले छिंदवाड़ा में उद्योग नहीं थे, आज उद्योग-धन्धों की कमी नहीं हैं। युवाओं को रोजगार में स्थापित करने और उनके कौशल विकास के लिये प्रशिक्षण संस्थाओं की श्रृंखला है.  ऐसी सुविधा पूरे विश्व में किसी एक जिले में नहीं है..