साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप 16 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए साइना ने  अपनी शादी की तारीख का खुलासा किया था. साइना ने बताया था कि 20 दिसंबर से उन्हें प्रीमियर बैडमिंटन लीग खेलनी है और उसके बाद टोक्यो गेम्स के क्वालीफायर्स की शुरुआत हो जाएगी. इसलिए उन्होंने 16 दिसंबर को शादी करने का निर्णय लिया है. पारुपल्ली कश्यप के साथ अपने रिश्ते को लेकर साइना ने कहा था कि तकरीबन 10 साल से वह उन्हें जानती है. साइना ने बताया था कि वे दोनों एक-दूसरे से बातचीत के दौरान सहज महसूस करते हैं.

अब साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्ड पर छपी डिटेल्स के अनुसार 16 दिसंबर को शाम 7 बजे से इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की शुरुआत होगी. हैदराबाद के नोवोटेल होटल में इस समारोह का आयोजन किया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

Saina’s ma’am wedding card.. #weddingcard #sainanehwal #parupallikashyap #harvirnehwal #badminton #teamindia #india #16desember2018

A post shared by cjl? (@itscjl_india06) on

खबरों की माने तो शादी में सिर्फ परिवार के नजदीकी लोग शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि 21 दिसंबर को साइना और पारुपल्ली कश्यप की शादी का एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा जाएगा. यह भी पढ़ें:- बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल करने जा रहीं है इस स्टार खिलाड़ी से शादी

बिहार: दलित महिला को निर्वस्त्र घुमाने व पीटने का मामला, RJD नेता सहित 5 आरोपियों को 7 वर्ष और 14 लोगों को 2 साल की सजा 

आरा: बिहार (Bihar) में आरा (aarah) की एक अदालत (Local Court) ने इसी साल अगस्त महीने में एक दलित महिला को पीटने और उसे निर्वस्त्र घुमाने के मामले में अहम फैसला सुनाते हुए सभी 20 आरोपियों को सजा सुनाई है. इस मामले में कोर्ट ने आरजेडी नेता किशोरी यादव (RJD Leader Kishori Yadav) सहित पांच लोगों को सात साल की सजा (Imprisonment) सुनाई है. इसके साथ ही 14 अन्य आरोपियों को 2 साल कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में एक 19 वर्षीय युवक की हत्या में शामिल होने के संदेह पर एक महिला को निर्वस्त्र घुमाया और उसे पीटा गया था.

बता दें कि इस मामले में शामिल 20 आरोपियों को 28 नवंबर को सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को अहम फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने इन आरोपियों को सजा सुनाई.

घटना 20 अगस्त को बिहियां इलाके में रेल पटरी के किनारे स्थित एक रेड लाइट क्षेत्र में हुई थी, जहां दामोदरपुर गांव निवासी विमलेश साह का शव, उसके लापता होने के एक दिन बाद मिला था. भीड़ ने इस संदेह में वहां बड़े पैमाने पर आगजनी की थी कि रेडलाइट क्षेत्र के निवासी हत्या में शामिल थे. यह भी पढ़ें: बिहार: ट्रेन से 50 नरकंकाल मिलने पर मचा हड़कंप, एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भीड़ ने इसके साथ ही दलित महिला की पिटायी की थी और उसके कपड़े फाड़कर उसे सड़कों पर निर्वस्त्र घुमाया था. जिन पांच व्यक्तियों को सात वर्ष की सजा सुनायी गई है, उन पर 10-10 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है और बाकी आरोपियों को 2-2 हजार रूपये का जुर्माना चुकाना होगा.

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी के भाई का बयान, कहा- वोटरों से करेंगे राष्ट्रवादी पार्टी को वोट देने की अपील

अहमदाबाद: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के बड़े भाई और  ग्लोबल इंडियंस फॉर भारतीय विकास (जीआईबीवी) (Global Indians For Bhartiya Vikas) के उपाध्यक्ष सोमभाई मोदी (Sombhai Modi) ने शुक्रवार को कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections) में ‘‘राष्ट्रवादी पार्टी’’ के लिए बहुमत सुनिश्चित करने की मतदाताओं से अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि वे वोटरों से राष्ट्रवादी पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे. बता दें कि सोमभाई मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई हैं.

सोमभाई मोदी ने यहां पत्रकारों से कहा कि करीब 5,000 अप्रवासी भारतीय और हजारों स्थानीय युवक देशभर में इस अभियान में भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि जीआईबीवी लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए एक अभियान जल्द ही शुरू करेगा. यह भी पढ़ें: अर्जेंटीना में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को दिया है योग का तोहफा, हर तरफ सुनाई दी ‘ओम नम: शिवाय’ की गूंज

उन्होंने कहा, ‘‘हम मतदाताओं से एक राष्ट्रवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत देने की अपील करेंगे.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा के लिए समर्थन जुटाएंगे, इस पर सोमभाई ने कहा कि हम मतदाताओं से किसी खास पार्टी के लिए वोट देने के लिए नहीं कहेंगे बल्कि उन्हें एक राष्ट्रवादी पार्टी को वोट देने के लिए कहेंगे.

फिल्म ‘2.0’ में अक्षय कुमार का किरदार इस मशहूर हस्ती से है प्रभावित ?

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में अक्षय ने पक्षीराजन नामक  व्यक्ति का किरदार निभाया है. फिल्म में अक्षय एक ऑर्निथोलॉजिस्ट प्रोफेसर होते हैं और पक्षियों से बहुत प्रेम करते हैं. अब ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार का किरदार सलीम अली से प्रेरित है. अक्षय कुमार का लुक भी काफी हद तक सलीम अली से मिलता जुलता है. सलीम एक ऑर्निथोलॉजिस्ट और नेचुरलिस्ट थे. उनको ‘बर्ड मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से जाना जाता था. उन्होंने कई किताबें भी लिखी है.

अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक नेगेटिव किरदार निभाया है. दर्शकों को खिलाड़ी कुमार का विलेन वाला रूप बेहद पसंद आ रहा है लेकिन फिल्म की बात करें तो ‘2.0’ को दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हम भी आपको हमारे रिव्यू में पहले यह बता चुके है कि इस फिल्म के दूसरे हाफ ने हमे काफी निराश किया है. कमजोर कहानी के चलते यह फिल्म थोड़ी फीकी पड़ जाती है. अक्षय कुमार और रजनीकांत की इस फिल्म को हमने 3 स्टार्स दिए थे.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘2.0’ ने पहले दिन काफी अच्छी कमाई की है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 20.25 करोड़ कमाए है. अब यह देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर अक्षय कुमार और रजनीकांत की यह फिल्म कैसा प्रदर्शन  करती है. यह भी पढ़ें:-  2.0 Film Review: सुपरहिट है रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी लेकिन दूसरे हाफ ने मजा किया किरकिरा

पाकिस्तान को भारत से वार्ता के लिए बनना होगा सेक्यूलर:आर्मी चीफ बिपिन रावत

पुणे: सेना प्रमुख बिपिन रावत (Army Chief Bipin Rawat) ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) इस्लामिक स्टेट (Islamic State) बन गया है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान को अगर साथ रहना है तो पाकिस्तान को सेक्यूलर (Secular) बनना होगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pm Imran Khan) द्वारा बुधवार को दिए बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आर्मी चीफ रावत ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद (Terrorism) पर रोक लगाने के लिए कुछ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक वार्ता नहीं हो सकती, क्योंकि वार्ता और आतंक एक साथ संभव नहीं है.

बता दें कि इमरान खान ने हाल ही में कहा था कि बातचीत के लिए अगर भारत एक कदम आगे बढ़ेगा तो उनका देश दो कदम आगे बढ़ाएगा.

सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी वर्तमान स्थिति पर गौर करना होगा. उन्होंने अपने देश को इस्मामिक स्टेट बना लिया है. अब अगर उनको भारत के साथ रहना है तो उनको सेक्यूलर स्टेट बनना होगा. यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का बड़ा दावा, कहा- पाकिस्तान ने POK में चालाकी से कश्मीरियों की पहचान बदल दी

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) कैडेट के पासिंग आउट परेड के मौके पर यहां उन्होंने कहा कि हम कैसे साथ रह सकते हैं अगर आप कहते हो कि आप इस्लामिक स्टेट हैं  और इसमें किसी अन्य की कोई भूमिका नहीं है. हम सेक्यूलर स्टेट हैं, इसलिए साथ रहने के लिए हमें सेक्यूलर बनना होगा.  अगर वे हमारी तरह सेक्यूलर बनने के लिए इच्छुक हैं तो मुझे लगता है कि थोड़ा अवसर है.

महाराष्ट्र: राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने मराठा आरक्षण बिल पर किया हस्ताक्षर, विधानसभा के दोनों सदनों में हो चुका है पारित

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में गुरुवार को मराठा आरक्षण बिल (Maratha Reservation Bill) को पेश किया गया और इस बिल को दोनों सदनों में पारित किया गया, जिसके बाद शुक्रवार को राज्य के राज्यपाल सी विद्यासागर राव (Governor C VidyaSagar Rao) ने इस बिल पर हस्ताक्षर किया. बता दें कि मराठा समुदाय काफी लंबे समय से आरक्षण की मांग कर रहा है, जिसमें नौकरी और शिक्षा में 16 फीसदी आरक्षण देने मांग की जा रही थी.

दरअसल, गुरुवार को दोनों सदनों में बिल के पारित होने से पहले महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Bacchu Patil) ने कहा था कि इस विधेयक को पारित कराने के लिए आवश्यकता पड़ी तो विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) की अवधि को बढ़ाई जा सकती है.

हालांकि इससे पहले मराठा समुदाय (Maratha Community) के लिए आरक्षण (Reservation) की सिफारिश करने वाली राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (Backward Classes Commission) की रिपोर्ट को महाराष्ट्र विधानसभा में पेश करने के मुद्दे पर सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई थी. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, मराठा समाज को 16% आरक्षण देने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश

गौरतलब है कि पिछले काफी सालों से मराठा समुदाय के लोग आरक्षण की मांग कर रहे थे. इन लोगों की मांग थी कि उन्हें सरकारी नौकरी और शिक्षा में 16 फीसदी आरक्षण दिया जाए और अब दोनों सदनों में इस विधेयक के पारित हो जाने के बाद राज्यपाल ने भी इस पर हस्ताक्षर कर दिया है.

क्रिकेट के बाद टेनिस में भी दिखा धोनी का जलवा, मेंस डबल्स टूर्नामेंट में हासिल की जीत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी ने कई दफा लोगों का दिल जीता है लेकिन अभी तक उनके एक खास टैलेंट के बारे में किसी को भी नहीं पता है. क्रिकेट के अलावा धोनी को लॉन टेनिस भी काफी अच्छे से खेलना आता है. इन दिनों धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इसलिए वह टेनिस खेलकर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था और साथ ही उन्होंने सुमित के साथ मेंस डबल्स के फाइनल में भी प्रवेश किया.

फाइनल में भी धोनी और सुमित की जोड़ी ने जीत दर्ज की. उन्होंने कन्हैया और रोहित की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया. दर्शकों में इस मैच को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई थी. इस खास अवसर पर झारखण्ड ओलिंपिक फेडरेशन के सह-सचिव संजय पांडेय ने कहा कि, “महेंद्र सिंह धोनी का जुनून सभी खेलों के प्रति है. इसलिए वह सभी खेलों में रूचि दिखाते हैं.”

यह भी पढ़ें:-  पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि हाल ही में धोनी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनकी बेटी जीवा को भी देखा जा सकता था. जीवा भोजपुरी में कहती हैं, “ए महेंद्र सिंह धोनी कइसन बा?” इसका जवाब देते हुए धोनी कहते हैं, “ठीक बा.” साथ ही धोनी और जीवा तमिल में भी एक दूसरे से बात करते हैं. जीवा तमिल में पूछती हैं, “इपड्डी इरुकिंगा (आप कैसे हो).” फिर धोनी जवाब देते हैं कि, “नान नल्ला इरुकेन ( मैं अच्छा हूं).”

नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं, उनके कहने पर गया था पाकिस्तान

हैदराबाद: करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) गए कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अब इस मसले पर सफाई देते हुए कहा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के कहने पर ही पाकिस्तान (Pakistan) गए थे. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू हैदराबाद (Hyderabad) में कांग्रेस के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी मेरे कैप्टन हैं और उन्होंने ही मुझे हर जगह भेजा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से लौटने के बाद जब मैंने करतारपुर कॉरिडोर की बात की थी, तब लोगों ने मेरा मजाक बनाया था, लेकिन अब वही लोग अपने बयान से यूटर्न ले रहे हैं.

इस मसले पर आगे उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें पाकिस्तान जाने से मना किया था, लेकिन 20 कांग्रेसी नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर वो पाकिस्तान गए. अपनी दलील पेश करते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब के सीएम उनके पिता समान हैं, लेकिन उनके कप्तान राहुल गांधी हैं, वही सीएम साहब के भी कप्तान हैं और हम राहुल गांधी के सिपाही हैं.

गौरतलब है कि सिद्धू का पाकिस्तान दौरा काफी विवादित रहा. दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) में खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला (Gopal Chawla) के साथ उनकी तस्वीर सामने आने के बाद से देश में बीजेपी (BJP) समेत विपक्षी नेता सिद्धू की जमकर आलोचना कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: गोपाल चावला को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया जवाब, कहा- कौन सी फोटो, मैं किसी चावला को नहीं जानता

हम आपको बता दें कि गोपाल चावला को मुंबई हमले के गुनहगार हाफिज सईद का करीबी माना जाता है. गोपाल चावला का कई बार आतंकी हाफिज सईद के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया और अखबारों में सामने आ चुकी हैं.

Gionee के चेयरमैन का निकला दिवाला, जुए में गवाएं एक खरब रुपये

बीजिंग: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) भले ही ओप्पो, वीवो और शियोमी जैसी पॉपुलैरिटी हासिल न कर पाई हो लेकिन इसे एक बड़े ब्रांड के रूप में सभी जानते हैं. एक खबर के अनुसार चीन की यह कंपनी मुश्किल दौर से गुजर रही है और दिवालियेपन की कगार पर आ गई है. हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार जियोनी के चेयरमैन लियो लिरोंग (Liu Lirong) साइपैन के एक कसीनो में जुआ खेलने के दौरान कथित तौर पर 10 अरब युआन (करीब 1 खरब रुपये) हार गए.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार जियोनी के संस्थापक ने माना कि उसने हांग-कांग लिस्टेड साइपैन के एक कसीनो में जुआ खेलने के लिए कंपनी के एसेट का प्रयोग किया. लेकिन उसने 10 अरब युआन हारने की बात से साफ इंकार किया है, और कहा इसका काफी छोटा हिस्सा जुए में लगाया है. लिरोंग ने कहा कि यह कैसे संभव है कि मैं इतनी रकम हार जाऊ. अगर लिरोंग के इतनी बड़ी रकम साइपैन के कसीनो में हारने की बात सही है तो कसीनो के मालिक की बल्ले बल्ले हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- देश के 50 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के नंबर हो सकते हैं बंद, जानें क्या है वजह?

जियोनी दुनिया में छठी सबसे बड़ी हैंडसेट निर्माता कंपनी है. अब जब जियोनी के दिवालियेपन की खबर आ रही है तो ऐसे में जियोनी के मार्केट में विपरीत असर पड़ सकता है. मीडिया रिपोटर्स में कहा जा रहा है कि जियोनी अपने सप्लायर्स को भुगतान नहीं कर पाई. खबरों में कहा जा रहा है कि करीब 20 सप्लायरों ने 20 नवंबर को शेनजेन इंटमीडिएट पीपल्स कोर्ट में दिवालियेपन का आवेदन दिया है.

दीपक कलाल से शादी के लिए राखी सावंत दुबई में कर रही हैं शॉपिंग, देखें Video

हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने दीपक कलाल के साथ अपनी शादी की घोषणा की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया था. इस कार्ड में लिखा था कि राखी दीपक कलाल (Deepak Kalal) से शादी करने जा रही हैं.साथ ही कार्ड पर यह भी लिखा गया था कि दो प्रेमी शादी करने जा रहे हैं. वे एक दूसरे से वादा कर रहे हैं कि वे हमेशा एक दूसरे से प्यार करेंगे. कार्ड के मुताबिक राखी और दीपक की शादी 31 दिसंबर को शाम 5 बजकर 55 मिनट पर लॉस एंजलेस में होगी.

इसी बीच राखी ने सोशल मीडिया पर दो वीडियोज शेयर किए हैं. इन वीडियोज में वह अपनी शादी के लिए दुबई में शॉपिंग करती हुई नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

My shooping

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

 

View this post on Instagram

 

Im in Dubai 4 my shopping ? 4 my marriage thanks deepu u speening lots off Mony on me

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या सच में दीपक और राखी शादी के बंधन में बंधते हैं कि नहीं. दोनों की शादी को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है. कल राखी ने मुंबई में  3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है. इस प्रेस कॉन्फ्रेस में वह अपनी शादी के बारे में बात करेगी.  यह भी पढ़ें:-  क्या स्वयं घोषित इंटरनेट सेंसेशन दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं राखी सावंत?