Miss Diva 2018 Winner : मुंबई की नेहल चुडास्मा मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

शुक्रवार को मिस डीवा प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में किया गया था. मुंबई की नेहल चुडास्मा इस प्रतियोगिता की विजेता बनी. 19 कंटेस्टेंट ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और नेहल टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक थी. टॉप 5 कंटेस्टेंट में नेहल के अलावा रौशनी शेओरण, लवीना इसरानी, अदिति हंडिया और हना रेजी कोशी ने जगह बनाई थी. इस समारोह में सोनाक्षी सिन्हा और टाइगर श्रॉफ ने जबरदस्त परफॉर्मेंस भी दी. टाइगर ने डांस कर माइकल जैक्सन को ट्रिब्यूट दिया. अब नेहल चुडास्मा मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने इस प्रतियोगिता को होस्ट किया. लारा दत्ता, शिल्पा शेट्टी और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों ने इस प्रतियोगिता को जज किया था. इसके अलावा वहां पर कई डिज़ाइनर्स भी मौजूद थे.

इससे पहले इसी साल अनुकृति वास को मिस इंडिया चुना गया था. उस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी दूसरे स्थान पर रही थी और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. 2018 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 19 साल की अनुकृति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

शनि देव के प्रकोप से बचना है तो, भूलकर भी शनिवार को न खरीदें ये चीजें…

नई दिल्ली. सभी देवताओं में शनिदेव को बहुत गुस्से वाला देवता माना जाता है. शनि देव के प्रकोप से राजा हो या रंक हर कोई भयभीत रहता है. शनि की कृपा हुई तो इंसान की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. लेकिन अगर उनकी कुदृष्टि पड़ जाए तो तो आप दिन प्रतिदिन सर्वनाश की ओर बढ़ाने लग जाता है. शनिदेव को न्याय का देवता भी माना जाता है यही कारण है शनि हमेशा अपने भक्तों को उनके कर्मों के आधार पर फल देते हैं. शनिवार को शनि देव का दिन माना जाता है. अगर शनि के प्रकोप से आपको बचना है तो शनिवार के दिन भूलकर भी इन चीजों को न खरीदें…

शनिवार को भूलकर न खरीदें ये चीज.

  • लोहा: शनिवार को भूलकर लोहे का बना सामान नहीं खरीदना चाहिए. कहा जाता है शनिवार के दिन लोहा खरीदने से शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं. बल्कि शनिवार को लोहे से बना सामान दान करें इससे लाभ मिलता है.
  • तेल: शनिवार के दिन तेल खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन तेल का दान करना लाभकारी होता है. इस दिन तेल से में हलुवा बनाकर काले कुत्ते को खिलाना लाभदायक होता है.
  • नमक: आम जीवन में नमक इंसान के लिए बेहद उपयोगी होता है. लेकिन याद रखें नमक खाने में बेहद जरुरी होती है पर शनिवार के दिन अगर खत्म हो जाए तो मत खरीदें. इस नमक खरीदने से घर पर कर्ज बढ़ता है.
  • कैंची: शनिवार के दिन कैंची खरीदने से परिवार में तनाव बढ़ता है. वैसे आप देखें होंगे कि कपड़े के व्यपारी और टेलर नहीं खरीदते हैं.
  • काला जूता: शनिवार के दिन काले रंग का जूता कभी न खरीदें. मान्यता है कि शनिवार को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता मिलता हैं.
  • झाड़ू: वैसे तो झाड़ू घर की गंदगी साफ करती है. लेकिन आप जानते हैं क्या शनिवार को झाड़ू घर लाने से दरिद्रता का आगमन होता है.

राजस्थान: बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को 20 दिन के भीतर सजा-ए-मौत

जयपुर. राजस्थान में झुंझुनू पोक्सो (बाल यौन अपराध एंव संरक्षण) अदालत ने शुक्रवार को दुष्कर्म के एक आरोपी व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाई है. अपराधी ने दो अगस्त को एक बच्ची से दुष्कर्म किया था. पोक्सो अदालत में विशेष लोक अभियोजक नंद किशोर ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि अदालत में चालान पेश होने के 20 दिन के अंदर दुष्कर्म के अपराधी को मौत की सजा सुनाई गई हो.

किशोर ने कहा कि दौसा निवासी आरोपी विनोद बंजारा (23) बर्तन बेचता था. आरोपी ने दो अगस्त को एक बच्ची से उस समय दुष्कर्म किया जब उसके नाना-नानी वहां नहीं थे. यह भी पढ़े-राजस्थान: 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामला, अदालत ने 19 वर्षीय किशोर को सुनाया मृत्युदंड

किशोर ने कहा, “मामले की जांच के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया. सीसीटीवी कैमरे की सहायता से आरोपी की पहचान की गई और उसे तीन अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया जहां उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.”

किशोर ने कहा कि बंजारा की पत्नी ने सात दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया है.

Miss Diva 2018 Winner: घोषणा से पहले ही विकिपीडिया ने नेहल चुडास्मा को बता दिया प्रतियोगिता का विजेता ?

शुक्रवार को मिस डीवा प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में किया गया लेकिन विकिपीडिया ने पहले ही इसके विजेता का नाम घोषित कर दिया था. जब उस समय इस प्रतियोगिता के विजेता का नाम सर्च किया गया, तब विकिपीडिया पर नेहल चुडास्मा का नाम दिख रहा था. कलर्स इंफिनिटी चैनल पर इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण किया गया. इस प्रतियोगिता की विजेता भारत को मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में प्रेजेंट करेंगी. विकिपीडिया ने नेहल को पहले ही मिस डीवा प्रतियोगिता का विजेता घोषित कर दिया था जबकि उस वक्त तक इसके विनर का नाम घोषित नहीं किया गया था.

आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने इस प्रतियोगिता को होस्ट किया. लारा दत्ता, शिल्पा शेट्टी और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों ने इस प्रतियोगिता को जज किया. इसके अलावा वहां पर कई डिज़ाइनर्स भी मौजूद थे.

इससे पहले इसी साल अनुकृति वास को मिस इंडिया चुना गया था. उस प्रतियोगिता में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी दूसरे स्थान पर रही थी और आंध्र प्रदेश की श्रेया राव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. 2018 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में 19 साल की अनुकृति भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

 

साउथम्पटन टेस्ट: भारत 273 पर ऑल आउट, पुजारा का नाबाद शतक

साउथम्पटन. भारत ने यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 273 रन बनाए हैं. इसी के साथ उसने इंग्लैंड पर 27 रनों की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे. एक समय इंग्लैंड के स्कोर से पीछे रहती दिख रही भारत को बढ़त दिलाने में चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा. पुजारा 257 गेंदों में 16 चौकों के साथ 132 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके अलावा विराट कोहली ने 46 रन बनाए.

इंग्लैंड के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मोइन अली ने 53 रन देकर पांच विकेट लिए. स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए. सैम कुरैन और बेन स्टोक्स के हिस्से एक-एक विकेट आया. यह भी पढ़े-IND Vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने लगाया टेस्ट करियर का 15वां शतक

गौरतलब है कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रनों पर समेट दिया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 78 रन सैम कुरेन ने बनाए. उनके अलावा मोइन अली ने 40 रन बनाए.

IND Vs ENG: चेतेश्वर पुजारा ने लगाया टेस्ट करियर का 15वां शतक

साउथम्पटन: भारत और इंग्लैंड के बीच साउथैप्टन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का आज दूसरा दिन है. टी ब्रेक के बाद मोइन अली ने जादू दिखाया और भारत के चार बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया. हालांकि चेतेश्वर पुजारा एक तरफ जमे रहे और करियर का 15वां शतक मार दिया है. टीम इंडिया के नौ खिलाड़ी आउट हो चुके हैं. इससे पहले, बिना किसी विकेट के 19 रनों से दिन की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम को पहला झटका राहुल के रूप में लगा जो 37 के कुल स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. ब्रॉड ने ही धवन को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों आउट कराया। धवन का विकेट 50 के कुल स्कोर पर गिरा.

बता दें कि विराट कोहली ने पहली बार अपनी कप्तानी में वहीं टीम मैदान पर उतारी है जो पिछले टेस्ट में खेली थी. इससे पहले कोहली ने अपनी कप्तानी में लगातार 38 टेस्ट में अलग-अलग टीम उतारी थी. यह भी पढ़े-साउथम्पटन टेस्ट: विराट कोहली के 6000 रन पूरे 

टीम इंडिया इस सीरीज़ में पीछे चल रही है और सीरीज़ का स्कोर 2-2 करने के लिए टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतना जरुरी है. यह भी पढ़े-साउथैम्पटन टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, 246 रन के जवाब में भारत ने बनाए 19/0 रन 

वही इससे पहले राहुल और धवन के आउट होने के बाद पुजारा और कोहली के बीच लगभग 90 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. लेकिन विराट कोहली 46 रनों पर आउट हो गए. मोइन ने हार्दिक, अश्विन, शमी और ईशांत शर्मा को आउट किया.

गौरतलब है कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रनों पर समेट दिया. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 78 रन सैम कुरेन ने बनाए. उनके अलावा मोइन अली ने 40 रन बनाए.

Bigg Boss Flash Back: सलमान खान से पंगा ले चुके हैं ये 9 सितारें, कइयों को दिखा दिया गया था बाहर का रास्ता, देखें तस्वीरें

जुबैर खान ने घर में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था और इस वजह से सलमान उनसे खफा हो गए थे ( Photo Credits : Still)
सीजन 8 में सलमान ने करिश्मा तन्ना को जमकर फटकार लगाई थी. बहुत कोशिश करने के बाद भी करिश्मा गौतम गुलाटी को माफ नहीं कर रही थी. इस वजह से सलमान उनसे गुस्सा थे (Photo Credits : Facebook)
कुशाल टंडन ने तनीषा मुख़र्जी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था. इस वजह से सलमान उनसे खफा हो गए थे (Photo Credits : Still)
आकाशदीप ने सलमान पर उनका करियर चौपट करने का आरोप लगाया था (Photo Credits : Facebook)
इमाम सिद्दीकी घर के नियमों का पालन नहीं करते थे और इसी वजह से सलमान उससे गुस्सा थे (Photo Credits : Still)
सपना भवनानी और सलमान खान के बीच भी कई दफा बहस हुई थी (Photo Credits : Instagram)
सलमान ने परेशान होकर प्रियंका जग्गा को घर से बाहर जाने के लिए कहा था (Photo Credits : Still)
सिद्धार्थ भारद्वाज को भी सलमान के गुस्से का सामना करना पड़ा है (Photo Credits : Instagram)
शक्ति कपूर सलमान द्वारा कही गई एक बात से नाराज हो गए थे (Photo Credits : Still)

मोदी सरकार को विधि आयोग ने दिया बड़ा झटका, कहा-समान नागरिक संहिता की जरूरत नहीं

नई दिल्‍ली: मोदी सरकार के एजेंडा में शामिल समान नागरिक संहिता के विचार पर झटका देते हुए विधि आयोग ने कहा है कि फिलहाल देश में समान नागरिक संहिता की जरूरत नहीं है. साथ ही कहा कि समान नागरिक संहिता (UCC) एक बहुत विस्तृत विषय है. इसे पूरा तैयार करने में समय लगेगा.हालांकि आयोग ने विस्तृत परिचर्चा के बाद जारी कंसल्टेशन पेपर में विभिन्न धर्मों, मतों और आस्था के अनुयायियों के पर्सनल लॉ को संहिताबद्ध करने और उन पर अमल की जरूरत बताई है.

बता दें कि अपने कार्यकाल के अंतिम दिन विधि आयोग ने पारिवारिक कानून को लेकर कंसल्टेशन पेपर जारी किया. इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी सहित कई धर्मों के मुताबिक मान्य पर्सनल लॉ या धार्मिक नियमों के मुताबिक विवाह, संतान, दत्तक यानी गोद लेने, विवाह विच्छेद, विरासत और संपत्ति बंटवारा कानून जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी है. यह भी पढ़े-अमित शाह ने विधि आयोग को लिखा खत, कहा- बीजेपी एक साथ चुनाव के पक्ष में

समान नागरिक संहिता पर भारतीय विधि आयोग का कंसल्टेशन पेपर और सभी धर्मों के पर्सनल लॉ में सुधार की बात आयोग ने कही है. यह भी पढ़े-महिलाओं को व्यभिचार का ज़िम्मेदार ठहराने वाली याचिका का केंद्र ने SC में विरोध किया

वही आयोग ने अपने पेपर में कहा है कि हम पर्सनल लॉ में इन बिंदुओं पर चर्चा चाहते हैं जिसमें सुधार की आवश्यकता है-
1- विवाह
2-तलाक
3-एडॉप्‍शन
4-इनहेरिटेंस
5-सक्‍सेशन

आयोग ने कहा कि ट्रिपल तलाक सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध बताया गया है. इसका विवाह पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. एकतरफा तलाक को घरेलू हिंसा अधिनियम, महिलाओं पर क्रूरता, और आईपीसी की धारा 498 के तहत दंडित किया जाना चाहिए. हालांकि रिपोर्ट ट्रिपल तलाक से निपटने के लिए किसी भी विशेष कानून की बात नहीं करती है.

डोनाल्ड ट्रंप ने दी WTO को धमकी, ‘सुधर जाओ वरना हम…

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को चेतावनी दी है कि वह जिस तरह से अमेरिका के साथ व्यवहार करता है, अगर इसमें बदलाव नहीं किया तो वह अमेरिका को इस संगठन से अलग कर देंगे. बीबीसी ने शुक्रवार को ब्लूमबर्ग को दिए ट्रंप के साक्षात्कार के हवाले से बताया, “अगर वे हमें आगे बढ़ने नहीं देते, तो मैं डब्ल्यूटीओ से अलग हो जाऊंगा.”विश्व व्यापार के लिए नियम प्रदान करने और देशों के बीच विवादों को हल करने के लिए डब्ल्यूटीओ की स्थापना की गई थी.

बीबीसी के मुताबिक, संरक्षणवादी नीतियों को बढ़ावा देने वाले ट्रम्प का कहना है कि संगठन ने अमेरिका के साथ गलत व्यवहार किया है. यह भी पढ़े-बदनामी से बचने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने दो महिलाओं को दिए थे पैसे

उन्होंने संगठन से अमेरिका के अलग होने की संभावना को लेकर चेतावनी दी, जो राष्ट्रपति की व्यापार नीतियों और डब्ल्यूटीओ की खुली व्यापार प्रणाली के बीच संघर्ष को दर्शाती है. अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटारा प्रणाली में नए न्यायाधीशों के चयन को भी अवरुद्ध कर दिया है, ताकि वह इसके निर्णय जारी करने की क्षमता को प्रभावित कर सके.

ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले भी डब्ल्यूटीओ पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते रहे हैं. 2017 में, ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा था, “डब्ल्यूटीओ को सभी को लाभ पहुंचाने के लिए स्थापित किया गया था, लेकिन हम डब्ल्यूटीओ में लगभग सभी मुकदमे हार जाते हैं.”

एशियाई खेल 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम गोल्ड मेडल से चूकी, जापान से मिली हार

जकार्ता. भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां 18वें एशियाई खेलों के फाइनल में शुक्रवार को जापान के हाथों 1-2 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. जापान के लिए शिहोरी ओइकावा ने 11वें, मोतोमी कावामुरा ने 44वें मिनट में गोल किए. वहीं भारतीय टीम के लिए नेहाल गोयल ने 25वें मिनट में एकमात्र गोल किया. इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम एशियाई खेलों में 36 साल बाद दूसरा स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं. भारत ने 1982 में नई दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था.

स्वर्ण से चूकने के कारण भारतीय महिला टीम को टोक्यो ओलम्पिक-2020 का टिकट भी गंवाना पड़ा. टोक्यो ओलम्पिक खेलने के लिए भारतीय टीम को अब क्वालिफाईंग मैच खेलने होंगे. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: बॉक्सर अमित पंघल की सेमीफाइनल में जीत, फाइनल में गोल्ड के लिए भिड़ेंगे

ज्ञात हो कि एशियन गेम्स 2018 में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. ग्रुप मुकाबले में भारत ने इंडोनेशिया को 8-0, कजाकिस्तान को 21-0, दक्षिण कोरिया को 4-1, और थाइलैंड को 5-0 से हराया था.

इसके बाद सेमीफाइनल में भारत ने चीन को कड़ी टक्कर के बाद 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि फाइनल में भारत को जापान के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी.