लोकसभा में दिवालिया संहिता संशोधन विधेयक पारित, गोयल ने 23 जुलाई को पेश किया था

नई दिल्ली. दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी), 2016 में घरेलू खरीदारों को वित्तीय लेनदारों के रूप में स्वीकारने के लिए लाए गए संशोधन को लोकसभा में मंगलवार को पारित कर दिया गया, जबकि विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि “यह बदलाव केवल एक उद्योग की मदद के लिए किया गया है.” वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिवाला और दिवालियापन संहिता (दूसरा संशोधन) विधेयक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी मामलों के परिसमापन के बजाए उनका समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि दिवालियापन कानून समिति ने 26 मार्च को अपनी रिपोर्ट जमा की और समिति की हर सिफारिश को संशोधन में स्वीकार कर लिया गया है.

इस विधेयक को इस साल की शुरुआत में सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश की जगह लेने के लिए लाया गया है, जिसे गोयल ने 23 जुलाई को पेश किया था. लोकसभा में विधेयक पर चर्चा के दौरान गोयल ने अपने जवाब में कहा, “हम चाहते थे कि लाभ (समिति की सिफारिशों के) को तुरंत समाधान प्रक्रिया में शामिल किया जाए. मुझे लगता है कि सरकार का ध्यान समाधान पर होना चाहिए, तरलता पर नहीं. तरलता हमारा अंतिम विकल्प होना चाहिए. और प्रक्रिया में देरी से नौकरियों के नुकसान की संभावना अधिक है.”

उन्होंने अध्यादेश लाने की आवश्यकता को भी घर खरीदारों के हितों की रक्षा से जोड़ा, जो अब वित्तीय लेनदारों के रूप में माने जाएंगे.

उन्होंने कहा, “घर खरीदारों के हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है और यही कारण है कि अध्यादेश लाया गया. हालांकि कोई भी प्रावधान पूर्व प्रभाव से लागू नहीं किया गया है, इसलिए किसी को भी व्यक्ति विशेष या उद्योग को लाभ पहुंचाने के लिए इसे लाने का कोई सवाल नहीं है.”

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के दौरान, बड़े कर्जदारों ने वापस भुगतान करने की चिंता नहीं की थी, क्योंकि ऐसा माहौल बनाया गया था कि उन्हें लगता था कि कर्ज वसूलने की जिम्मेदारी बैंकों की ही है, न कि कर्ज चुकाने की जिम्मेदारी उनकी है.

उन्होंने कहा, “हमने उस स्थिति को बदल दिया है. अब, बड़े कर्जदारों द्वारा बैंकों से लिए गए कर्ज चुकाए जा रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि पहले की प्रक्रिया के दौरान समाधान की लागत बहुत अधिक थी, जिसे अब कम किया गया है.

उन्होंने कहा, “इससे पहले, वसूली की लागत नौ फीसदी थी और इसमें सात से आठ साल लगते थे. उसके बाद भी वसूली की प्रक्रिया अटक जाती थी. आईबीसी के तहत, वसूली की लागत को एक फीसदी से भी कम कर दिया गया है और औसत वसूली 55 फीसदी रही है, जबकि कुछ मामलों में 100 फीसदी तक वसूली की गई है.”

दिल्ली के पांच स्टेडियम होंगे ‘प्लास्टिक फ्री जोन’

नई दिल्ली. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के दिल्ली स्थित पांच स्टेडियमों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इन्हें ‘प्लास्टिक फ्री जोन’ में शामिल किया जाएगा. यह अभियान एक अगस्त से दो अक्टूबर के बीच चलाया जाएगा जिसके बाद इन सभी स्टेडियमों को स्वच्छता के आधार पर रैंक दी जाएगी. एक बयान जारी कर मंगलवार को इस बात की जानकारी दी गई.

इन पांच स्टेडियमों में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, मेजर ध्यानंचद नेशनल स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और डॉ. एसपीएम स्विमिंग पूल कॉम्पलेक्स के नाम शामिल हैं.

यह सभी स्टेडियम अपने आंतरिक ढांचे को मजबूत करेंगे और सही जगह साफ पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराएंगे. इसके अलावा प्लास्टिक डिस्पोजल के विकल्प रखेंगे, कचरे को फेंकने की सही व्यवस्था के साथ स्टेडियम को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे.

स्टेडियम में प्रवेश गेट और बाकी जगह सही बैनर, पोस्टर लगाए जाएंगे. साथ ही साई में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों, साई के अधिकारियों तथा बाकी लोगों को अपने साथ प्लास्टिक के आइटम रखने की मनाही होगी.

खेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि वह अभियान खत्म होने के बाद हर स्टेडियम को सफाई के अनुसार रैंक प्रदान की जाएगी.

Vogue Beauty Awards: कंगना रनौत, सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम, चित्रांगदा सिंह समेत इन एक्ट्रेसेस ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

मुंबई में आयोजित ‘वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018’ के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेस ने हिस्सा लिया. फोटो में दिया मिर्जा (Photo Credits: Yogen Shah)
वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ से अपनी बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहीं एक्ट्रेस बनिता संधू भी यहां नजर आईं (Photo Credits: Yogen Shah)
जाह्नवी कपूर ने रेड कार्पेट पर अपना खूबसूरत अंदाज दिखाया (Photo Credits: Yogen Shah)
अपने हॉट स्टाइल में पोज करती हुईं चित्रांगदा सिंह (Photo Credits: Yogen Shah)
ईशा गुप्ता भी यहां किसी दिवा से कम नहीं लग रही हैं (Photo Credits: Yogen Shah)
रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की मौजूदा एक्ट्रेसेस को कड़ी चुनौती देती दिखीं एक्ट्रेस रवीना टंडन (Photo Credits: Yogen Shah)
गॉर्जियस लुक में नजर आईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Yogen Shah)
‘प्यार का पंचनामा फेम’ नुसरत भरुचा भी इस इवेंट में नजर आईं (Photo Credits: Yogen Shah)
सोनाक्षी सिन्हा यहां गोल्डन शाइनिंग ड्रेस में कहर ढहा रहीं थी (Photo Credits: Yogen Shah)
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत यहां अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस से सभी का ध्यान आकर्षित करती नजर आईं (Photo Credits: Yogen Shah)
रेड गेटअप में यामी गौतम का ये सेमी फॉर्मल लुक काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है (Photo Credits: Yogen Shah)
डेजी शाह यहां अपनी इस शाइनिंग ड्रेस में किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं थी (Photo Credits: Yogen Shah)

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने की इस ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ की बराबरी, पारी के बाद इस स्पेशल इंसान से हुई मुलाकात..देखें तस्वीर

नई दिल्लीः भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टर्न स्टोर्म और लोबोरो लाइटनिंग के बीच किया सुपर लीग के मैच के दौरान महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मंधाना ने न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन के रिकॉर्ड की बराबरी की जिसने भारत के खिलाफ 2015 में यह रिकॉर्ड बनाया था. वही इस पारी के बाद स्मृति की खुशी में तब इजाफा हो गया जब कुमार संगाकारा ने ट्वीट करके उनको बधाई दी और बाद में स्मृति से मुलाकात भी की.

बता दें कि मंधाना ने 19 गेंद में 52 रन बनाए और उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और पांच चौके जड़े. मंधाना की टीम वेस्टर्न स्टोर्म ने छह ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाए थे. लेकिन स्टोर्म ने लाइटनिंग को बिना किसी नुकसान के 67 रन पर रोक दिया. पराजित टीम की ओर से डेवाइन ने 46 रन बनाए.

स्मृति मंधाना की इस धुआंधार रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद हर तरफ से तारीफें हुईं. इन्हीं में एक नाम श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा का भी है जिन्होंने ट्वीट करके स्मृति को बधाई दी. संगकारा ने लिखा, ‘टॉनटन में स्मृति मंधाना को गेंदबाजों की धुनाई करते हुए देख रहा हूं. उनको खेलते देखना शानदार अनुभव है। खेल की बेहतरीन एम्बेसडर और शानदार हुनर.

वही बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में स्मृति मंधाना की पारी के दम पर उनकी टीम वेस्टर्न स्टॉर्म ने 6 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाए. जवाब में उतरी लॉबोरो लाइटनिंग टीम 17 रन से चूक गई और वेस्टर्न स्टॉर्म को शानदार जीत हासिल हुई.

HQ PICS: बॉलीवुड कल्चर में ढल चुकी हैं जाह्नवी कपूर, यकीन न आए तो देखें ये फोटोज

जाह्नवी कपूर आज मुंबई में आयोजित वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2018 इवेंट के रेड कार्पेट पर नजर आईं (Photo Credits: Yogen Shah)
जाह्नवी यहां ‘राल्फ एंड रूसो’ के शानदार ड्रेस में नजर आईं (Photo Credits: Yogen Shah)
यहां अपनी खूबसूरती और स्टाइल से जाह्नवी ने सभी का दिल जीत लिया (Photo Credits: Yogen Shah)
जाह्नवी कपूर ने अपनी अदा से इस बात को भी कन्फर्म कर दिया है कि अब वो बॉलीवुड कल्चर में पूरी तरह से ढल चुकी हैं (Photo Credits: Instagram)
एक्टिंग के साथ ही जाह्नवी अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन पर भी काफी काम कर रही हैं (Photo Credits: Instagram)

गौ-तस्कर को पीटकर पेड़ में बांधो फिर पुलिस को बताओ, BJP विधायक का विवादित बयान

नई दिल्ली. गौ-तस्करी के नाम पर मॉब लिंचिंग पूरे देश में विवाद का विषय बना हुआ है. भीड़ की हरकतों पर लगाम लगाने के बजाए कुछ नेता अपने बयान के जरिए उसे सही करार दे रहे हैं. ताजा बयान राजस्थान के बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा का आया है. अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित रहने वाले आहूजा ने अब गोकशी को आतंकवाद से भी बड़ा अपराध करार दिया है. आहूजा ने अलवर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है- अगर लोग गौ-तस्करों को पकड़े तो उसे मार कर पेड़ से बांध दें. फिर पुलिस को सूचना दें.

हालांकि उनके इस बयान पर विवाद होने के बाद विधायक ने इस पर सफाई दी है. उनका कहना है कि मैंने लोगों से ये अपील की थी कि वो गौ-तस्करों को गंभीर रूप से ना मारे. बल्कि दो-चार हाथ लगाकर पेड़ से बांध दे.

गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान के अलवर में हरियाणा के रबकर ऊर्फ अकबर खान की भीड़ ने गौ-तस्करी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब ज्ञानदेव आहूजा ने गौ-तस्करी से जुड़ा ऐसा बयान दिया है. अप्रैल 2017 में जब अलवर में गौ तस्करी के शक में 55 साल के पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी तब आहूजा ने कहा था कि ‘जो गौ तस्करी करेगा वो मरेगा.

देश में चल रहे हैं 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज, जानिए आपके राज्य में है कितने….

नई दिल्ली: देश में फर्जी तरीके से चलने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. खबरों की माने तो देश में करीब 277 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज धड़ल्ले से चल रहे हैं. शिक्षा विभाग में फर्जी वाड़ा करने वाले राज्यों में दिल्ली सबसे पहले स्थान पर है. वही तेलंगाना दूसरे स्थान पर है. लोकसभा में सोमवार को मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह द्वारा पेश किए गए दस्तावेज के मुताबिक दिल्ली में 66 इंजीनियरिंग कॉलेज, तेलंगाना में 35 और पश्चिम बंगाल में 27 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहा है. जिन संस्थानों को छात्रों के भविष्य को उन्हें कोई  चिंता नही है.

वही कर्नाटक में 23 कॉलेज, उत्तर प्रदेश 22 कॉलेज, हरियाणा में 18 कॉलेज, महाराष्ट्र में 16 कॉलेज और तमिलनाडु में 11 फर्जी टेक्निकल संस्थान शामिल हैं. ये सभी संस्थान बिना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के मंजूरी के बिना ही इन  कॉलेजों में भिन्न- भिन्न प्रकार के कोर्स चलाएं जा रहे हैं.

देश में चलने वाले इन सभी संस्थानों को सरकार की तरफ से नोटिस जारी कर कहा गया है कि वे तुरन्त AICTE से अप्प्रूवल लें, नही तो उनके संस्थान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बंद कर दिया जाएगा .
इसके अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) इस मुद्दे पर निगरानी कर रहा है , और राज्य के प्रमुखो को अपने अधिकार क्षेत्र में चल रहे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश भी भेजा है.

ये है फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज सूची
दिल्ली- 66
तेलंगाना- 35
पश्चिम बंगाल- 27
कर्नाटक- 23
उत्तर प्रदेश- 22
हिमाचल प्रदेश- 18
बिहार -17
महाराष्ट्र -16
तमिलनाडु- 11
गुजरात- 8
आंध्र प्रदेश- 7
चंडीगढ़- 7
पंजाब- 5
राजस्थान -3
उत्तराखंड -3

GQ मैगजीन के कवर पर दिखा विराट कोहली का डैशिंग लुक, सामने आई ये शानदार फोटो

जीक्यू मैगजीन के आनेवाले एडिशन के कवर पर इस बार भारतीय कप्तान विराट कोहली नजर आएंगे. विराट ने आज अपने इंस्टाग्राम पर इस मैगजीन से अपना कवर पोस्टर शेयर किया है. फोटो को शेयर करके विराट ने लिखा, “अगर आपमें हिम्मत नहीं तो आपकी कोई प्रतिष्ठा नहीं होगी और ना ही कोई कहानी.” विराट की इस फोटो को सोशल मीडिया पर ढ़ेरों लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं. फैंस ने इस फोटो को पसंद किया और इसी के चलते वो सभी ये फोटो देखने के बाद उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

इस फोटो में विराट का चेहरा चेहरा ब्लैक एंड वाइट इफेक्ट में पेश किया गया है और वो एक दम हैंडसम स्टाइल में नजर आ रहे हैं. फोटो में विराट अपने रेग्यूलर वाले बियर्ड लुक में दिखाई दे रहे हैं.

No guts -No glory-No story! On stands tomorrow ✌? @gqindia

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब विराट किसी मैगजीन कवर पर नजर आए हो. क्रिकेट ग्राउंड के साथ ही कमर्शियल ब्रैंड्स और मार्किट के बीच भी उनकी काफी डिमांड है. उनकी पॉपुलैरिटी भी ऐसी है कि ब्रैंड इंडोर्समेंट के लिए उन्हें गाढ़ी रकम फीस के तौर पर दी जाती है.

विराट हमेशा से अपने फैंस के चहेते रहे हैं. ऐसे में वो भी अपने फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. बता दें कि टीम इंडिया किसी भी देश का दौरा करती हैं तो वहां फैन्स बड़ी तादाद में होटल और स्टेडियम के बाहर अपने पसंदीदा खिलाडियों को देखने के लिए आते हैं. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका सभी जहां भारतीय क्रिकेटरों की एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ती हैं. कई बार खिलाड़ियों को इससे दिक्कत भी होती हैं मगर कोहली हमेशा कोशिश करते हैं कि वो अपने प्रशंसकों की इच्छा पूरी करें और उनके सामने जाकर एक बार उनसे मिले.

करुणानिधि से मिले राहुल गांधी, कहा-उनकी हालत में हो रहा है सुधार

चेन्नई:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां कावेरी अस्पताल में द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि से मुलाकात की. गांधी ने चिकित्सकों के साथ ही उनके बेटे और द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन से करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ली.गांधी ने बाद में संवाददाताओं से  बात करते हुए कहा कहा, “मैं यहां आकर करुणानिधि को देखना और उनके साथ खड़ा होना चाहता था. मैंने उनसे मुलाकात की. वह ठीक हैं.”

गांधी ने कहा कि “94 वर्षीय करुणानिधि में तमिलनाडु की आत्मा बसी है. वह एक मजबूत इंसान हैं. उनकी हालस स्थिर है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, “उनके (करुणानिधि) साथ हमारे लंबे समय से रिश्ते रहे हैं. सोनिया जी ने करुणानिधि के परिवार को शुभकामनाएं व आदर भेजा है.”

पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि 13 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और हमेशा अजेय रहे हैं. रक्तचाप में गिरावट आने के बाद करुणानिधि को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके पहले उनका इलाज उनके घर पर ही चल रहा था.

शुक्रवार को तबियत खराब होने के बाद  डॅाक्टरों की एक टीम ने फैसला लिया कि  उन्हें अस्पताल में भर्ति करवाना ही पडेगा जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हे कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया है .

यहां बाढ़ से 10 मरे, 100000 लोग घरों को छोड़ने पर मजबूर..बाढ़ ने मचाई तबाही

नेपेडा. म्यांमार में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 100,000 लोगों को अपने घरों को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है. म्यांमार के गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. सीएनएन ने आपदा प्रबंधन एजेंसी के निदेशक मिन थेइन के हवाले से कहा कि पांच प्रांतों के 119,000 लोगों को मंगलवार को बढ़ते पानी की वजह से विस्थापित होना पड़ा है. बाढ़ से मागवे क्षेत्र खास तौर से प्रभावित है.

सूचना मंत्रालय द्वारा जारी चित्रों में दिखाई दे रहा है कि बचाव कार्य में जुटी नौकाएं लोगों को निकाल रही हैं, जबकि बच्चे व परिवार बढ़ते जल स्तर से बचने के लिए छतों पर बैठे हुए हैं. हालांकि, इनमें से बहुत से लोगों तक पहुंचने की कोशिश भारी बारिश से प्रभावित हुई है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनडीएमसी) के अनुसार, विस्थापितों में बहुतों को अस्थायी आश्रयों में रखा गया है. इन परिवारों के लिए मठों व चक्रवात आश्रय केंद्रों ने अपने दरवाजे खोले हैं.

समिति ने कहा कि गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों के साथ माताओं के लिए अतिरिक्त आश्रय खोले गए हैं.