इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी भारतीय क्रिकेट टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के अंत में खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है. 21 नवंबर को इस सीरीज की शुरुआत होगी. सबसे पहले 3 टी-20 खेले जाएंगे जो 25 नवंबर तक चलेंगे. उसके बाद 6 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. अंत में 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेली जाएंगी जिसका प्रारंभ 12 जनवरी से होगा.

कहा जारा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहती हैं कि 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाला पहला टेस्ट मैच डे -नाइट हो पर बी.सी.सी.आई पिंक बाल से मैच खेले जाने के समर्थन में नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड का कहना है कि एडिलेड में होने वाले इस मैच को लेकर उनकी बी.सी.सी.आई से बात चल रही है. अब देखना होगा कि भारत अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच इस साल खेलता है कि नहीं.

वैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिये इस बार भारत का सामना करना उतना आसान नहीं होगा क्योंकि वे अपने 2 स्टार बल्लेबाजों के बिना मैदान पर उतरेंगे. आपको बता दे कि बॉल-टैम्पेरिंग विवाद में दोषी पाएं गए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर एक साल के बैन के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पूरा शेड्यूल :-

टी-20 सीरीज

पहला टी20 -21 नवंबर- ब्रिसबेन
दूसरा टी20 – 23 नवंबर – मेलबर्न
तीसरा टी20 – 25 नवंबर- सिडनी

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 6-10 दिसंबर-एडिलेड
दूसरा टेस्ट- 14-18 दिसंबर- पर्थ
तीसरा टेस्ट- 26-30 दिसंबर-मेलबर्न
चौथा टेस्ट- 3-7 जनवरी-सिडनी

वनडे सीरीज

पहला वनडे-12 जनवरी-सिडनी
दूसरा वनडे-15 जनवरी-एडिलेड
तीसरा वनडे-18 जनवरी- मेलबर्न

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने घोषणा-पत्र में किया 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा

मंगलुरू| कर्नाटक में सत्ता में वापसी करने के प्रयास में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 12 मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा-पत्र में दक्षिणी राज्य में एक करोड़ नौकरियां सृजित करने का वादा किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा-पत्र जारी करते हुए कहा, “हमारा मकसद राज्य में कम से कम 15 से 20 लाख रोजगार हर साल सृजित करने और कौशल विकास कार्यक्रम संचालित करने, उद्यमशीलता को प्रोत्साहन व युवाओं की रोजगार हिस्सेदारी में वृद्धि करना है.”

कांग्रेस ने 47 पृष्ठों के घोषणा-पत्र को ‘जनता का घोषणा-पत्र’ बताते हुए कहा कि वह कर्नाटक को झोपड़ी मुक्त बनाना चाहते हैं और राज्य के ग्रामीण इलाकों में 50 लाख घरों का निर्माण करेंगे. घोषणा-पत्र में कहा गया है, “हम शहरी आवास की चुनौती को लेकर प्रतिबद्ध हैं और राज्य के लोगों के लिए 15 लाख घर (हर साल तीन लाख घर) बनाने का प्रस्ताव करते हैं.”

सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना ‘आरोग्य कर्नाटक’ को लागू करने वाला देश का पहला राज्य होने का दावा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि स्वास्थ्य के मौजूदा बजट 0.9 फीसदी को बढ़ाकर 1.5 फीसदी किया जाएगा. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दो मार्च को राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की थी, जिससे 1.43 करोड़ परिवारों को फायदा पहुंचने की उम्मीद है. इससे गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के सभी परिवारों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा.

पार्टी ने कक्षा एक से 12 तक के सभी विद्यार्थियों को राज्य के सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने का वादा किया है. वर्तमान में राज्य में सरकारी व वित्तीय सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक सभी बच्चों को मुफ्त में प्राथमिक शिक्षा मिलती है.

लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत सिद्धारमैया ने 16 फरवरी को राज्य का बजट पेश करते हुए कहा था कि सभी लड़कियों को सरकारी संस्थानों में स्नातकोत्तर तक शिक्षा मुफ्त दी जाएगी. घोषणा-पत्र में कहा गया है कि सभी कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा.

सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) को राज्य की अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा बनाया जाएगा, और इसके लिए इस क्षेत्र में मौजूदा 60 अरब डॉलर के योगदान को बढ़ाकर 300 अरब डॉलर किया जाएगा.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-भ्रष्टाचार के मुद्दों पर देश का चौकीदार मौन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खोखले वादे करने और झूठ बोलने का आरोप लगाया, और कहा कि न्यायपालिका, महिला सुरक्षा, दलितों, युवाओं, किसानों के अलावा भ्रष्टाचार के मुद्दों पर देश का चौकीदार मौन है. राहुल ने मोदी पर तीखा हमला किया और भ्रष्टाचार, किसानों की समस्या, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, राफेल सौदे में घोटाला, और एजेंडा-विहीन चीन दौरे सहित कई सारे मुद्दों पर मोदी को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस वर्ष सभी विधानसभा चुनाव जीतेगी और 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतेगी.

राहुल ने कहा, “मोदी सरकार ने चार वर्षो में बेरोजगारी दी, भाजपा विधायकों ने महिलाओं पर अत्याचार किए, अनौपचारिक क्षेत्र बर्बाद हो गए, मोदीजी चीन का सामना नहीं कर सके.” राहुल ने लगभग 30 मिनट के अपने भाषण में कहा कि मोदी अपने भाषणों में वादे तो करते रहते हैं, लेकिन जनता उनके वादों में सच्चाई नहीं ढूढ़ पाती.

राहुल गांधी ने वरिष्ठ पार्टी नेता सलमान खुर्शीद का उनकी हाल की टिप्पणी के लिए बचाव करते हुए कहा कि वह पार्टी में विभिन्न विचारों को मौका देते हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने पार्टी के लोगों से यह भी कहा कि आरएसएस के खिलाफ वैचारिक लड़ाई मिलकर लड़नी है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने न्यायाधीश बी.एच. लोया की मौत पर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के लोग कहते हैं कि न्यायालय पर दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन मोदी चुप हैं, और वह उस समय भी चुप रहे, जब जनवरी में चार न्यायाधीशों ने अभूतपूर्व संवाददाता सम्मेलन किया, देश को सच्चाई बताई। क्या देश को लोया की मौत का सच जानने का हक नहीं है?

राहुल को पिछले दिनों हवाईयात्रा के दौरान संभावित खतरे का सामना करना पड़ा था, जब उन्हें नई दिल्ली से लेकर कर्नाटक के हुबली जा रहे विमान ने आसमान में गोता लगाया था। इस घटना को याद करते हुए उन्होंने कर्नाटक चुनाव के बाद कैलाश मानसरोवर की तीर्थयात्रा करने की घोषणा की. कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा एक निजी कंपनी के शेयरों को लगभग 1000 गुना अधिक मूल्य पर कथित तौर पर बेचने के मुद्दे पर चुप रहने का भी आरोप लगाया।

राहुल ने कहा, “पीयूष गोयल मंत्री बने, लेकिन उन्होंने अपनी कंपनी की घोषणा नहीं की। बाद में उन्होंने अपनी कंपनी को एक बिजली कंपनी के हाथों 48 करोड़ रुपये में बेच दिए. पहली बार किसी बिजली मंत्री ने अपनी कंपनी को किसी बिजली कंपनी के हाथों बेचा है और नरेंद्र मोदी इस पर एक शब्द नहीं बोलेंगे.” भाजपा हालांकि इन आरोपों को पहले ही निराधार और दुर्भावनापूर्ण करार दे चुकी है.

रामलीला मैदान में उमड़ी भारी भीड़ वाली यह रैली ऐसे समय में आयोजित की गई है, जब लगभग एक साल बाद अगला आम चुनाव होना है. इस रैली ने मोदी पर तीखे हमलों के साथ चुनावी माहौल को गरमाने के राहुल के इरादे को साफ कर दिया है। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रैली को संबोधित करने वालों में शामिल रहे.

राहुल गांधी ने कहा कि भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी जतना के 30,000 करोड़ रुपये लेकर लंदन भाग गया, लेकिन चौकीदार ने एक नीरव मोदी के बारे में एक शब्द नहीं कहा.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं, और मोदी कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने बी.एस. येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है, जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं.

फ्रांस के साथ राफेल सौदे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने जिस दाम पर लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे तय किए थे, उस सौदे को मोदी ने खत्म कर दिया, और उन्होंने उसी विमान को दोगुने दाम पर खरीदे. यही नहीं, उन्होंने एचएएल से ठेके छीनकर अपने एक उद्योगपति मित्र को दे दिए.

राहुल ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की एक कंपनी का कारोबार एक छोटी-सी अवधि में ही 50,000 रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये हो गया और भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करने वाले चौकीदार एक शब्द नहीं बोले.

राहुल ने कहा कि मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था और युवाओं ने उनपर भरोसा किया, लेकिन आज बेरोजगारी पिछले आठ वर्षो में सबसे ऊपर है. दूसरी तरफ नोटबंदी और जीएसटी को गलत तरीके से लागू किए जाने के कारण अनौपचारिक क्षेत्र की कमर टूट गई है.

राहुल ने कहा, “चीन 24 घंटे में 50,000 नौकरियां पैदा करता है, जबकि भारत 450 नौकरियां पैदा करता है। युवा वर्ग नरेंद्र मोदी की तरफ देख रहा है और कह रहा है कि वह झूठे हैं, उनके शब्द खोखले हैं. वह बहुत झूठ बोलते हैं और सिर्फ झूठ ही बोलते हैं.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों के 2.5 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए, लेकिन वह किसानों के कर्ज माफ करने को तैयार नहीं हैं, जिस कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं.

राहुल ने कहा, “हमें किसानों को बचाना है. किसान कांग्रेस के बगैर नहीं जिंदा रह सकते। यदि कांग्रेस खड़ी नहीं हुई होती, तो किसानों की सभी जमीन नरेंद्र मोदी ने छीन लिया होता.”

उन्होंने कहा कि दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन मोदी एक शब्द नहीं बोलते. देश के विभिन्न हिस्सों में दुष्कर्म की घटनाओं का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री के सामने विदेश की धरती पर कहा गया कि उनकी सरकार महिलाओं की हिफाजत के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है. यह कितनी शर्मनाक बात है.

मोदी के चीन दौरे का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, “चीनी सेना डोकलाम में घुस गई है, वह वहां हेलीपैड बना रही है, हवाईमार्ग का विस्तार कर रही है और भारत के प्रधानमंत्री बगैर एजेंडे के वहां वार्ता कर रहे हैं. इसके क्या मायने हैं?” उन्होंने कहा कि देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने इस तरह का काम नहीं किया, लेकिन मोदी कर सकते हैं, क्योंकि वह मोदी हैं.

गुजरात में कांग्रेस के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, “आप देखेंगे कि कर्नाटक में हमारी” जीत होगी, और पार्टी इस वर्ष मध्यप्रदेश, राजस्थान, और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव जीतेगी और उसके बाद 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतेगी. लोग मोदी सरकार से निराश हो चुके हैं.

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाकर जानें किस देश ने वसूलें अरबों रुपये

भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भ्रष्टाचार की मार से पीड़ित है. जहां कुछ देश भ्रष्टाचार की वजह से तरक्की से वंचित हो जा रहे है तो वहीं दूसरी ओर सऊदी अरब ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ मिसाल मिसाल पेश की है. विश्व के अग्रणी तेल निर्यातक देश सऊदी अरब ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाकर करीब 106.7 अरब डॉलर की वसूली की, जो कि भारतीय मुद्रा में करीब 6,805 अरब 32 करोड़ 60 लाख रुपये होती है.

सऊदी अरब ने कहा है कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत अब तक 201 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गौरतलब है कि सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जदान ने कुछ समय पहले कहा था कि वसूल किए गए पैसे का इस्तेमाल सऊदी नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम में खर्च किया जाएगा.

सऊदी अरब के अटॉर्नी जनरल के मुताबिक, इस अभियान में भ्रष्टाचार के बड़े मामले उजागर हुए हैं. सरकार का अनुमान है कि पिछले कुछ दशकों में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार से करीब 6515 अरब रुपये की हेराफेरी की गई. वहीं, यह भी कहा गया है कि इन लोगों की पहचान को उजागर नहीं किया जाएगा.

क्या है कानून-

-भ्रष्टाचार मुक्त सऊदी के लिए एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कानून लागू किया गया है

-यह कानून देश में चल रहे अवैध पैसों की हेराफेरी पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया है.

-इसमें संपत्ति या आय से जुड़ी किसी भी अवैध लेनदेन या किसी अन्य गतिविधि व्यक्ति को छुपाने या उसकी मदद करने जैसे मूल अपराध शामिल हैं

-नए कानून के अंतर्गत दोषी पाए जाने पर 3 से लेकर 15 साल तक कैद की सजा हो सकती है.

-इसके अलावा $ 1.87 मिलियन का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

-गैर सऊदी शख्स के और कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है

-अगर कोई विदेशी दोषी पाया जाता है तो पहले उसे सजा भुगतनी होगी और इसके बाद सऊदी से निकाल दिया जाएगा

-नए कानून के तहत उस शख्स को फिर कभी सऊदी अरब आने की इजाजत नहीं मिलेगी.

क्यों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ‘बॉलीवुड’ के नाम से जाना जाता है ?

बॉलीवुड, यह शब्द न जाने आपने कितनी बार सुना होगा और कितनी बार इसका प्रयोग किया होगा पर क्या आप जानते हैं कि क्यों यह इंडस्ट्री ‘बॉलीवुड’ के नाम से जानी जाती है ? ज्यादातर लोगों को यही लगता हैं कि ‘हॉलीवुड’ को ध्यान में रख कर बॉलीवुड शब्द बनाया गया. उन्हें लगता हैं कि ‘बॉम्बे’ और ‘हॉलीवुड’ को जोड़ कर इस इंडस्ट्री का नाम ‘बॉलीवुड’ रखा गया पर इसके पीछे की असल वजह कुछ और है.

दरअसल बॉलीवुड शब्द ‘टॉलीवुड’ से प्रेरित है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक जगह है जिसे ‘टालिगंज’ नाम से जाना जाता है. यह नाम कर्नल विलियम टॉली के नाम पर रखा गया था. जब ज्यादातर बंगाली फिल्मे इस राज्य में बनने लगी तो इस इंडस्ट्री का नाम टॉलीवुड पड़ गया और इससे प्रेरित होकर एक कॉलमिस्ट बेविंडा कोलैको ने बॉम्बे के लिए बॉलीवुड शब्द का उपयोग किया. वैसे फिल्म मेकर अमित खन्ना दावा करते हैं कि बॉलीवुड शब्द का प्रयोग सबसे पहले उन्होंने किया था.

आपको बता दे कि तब से अब तक इस इंडस्ट्री को ‘बॉलीवुड’ के नाम से ही जाना जाता है. फिल्म प्रोडक्शन की बात करें तो बॉलीवुड को दुनिया के सबसे बड़े सेंटर्स में से एक गिना जाता है. हर साल इस इंडस्ट्री में 350 से ज्यादा फिल्में बनती हैं और पूरे विश्व में करीबन 360 करोड़ टिकटों की बिक्री होती हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: ये तीन मोबाइल ऐप करेंगे मतदाताओं की मुश्किल आसान

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. सियासी पार्टियां सूबे की राजनीतिक बाजी जीतने के लिए समीकरण बनाने में जुट गई हैं. राज्य में 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और नतीजे 15 मई को आएंगे. एक ओर बीजेपी ने सत्ता में वापसी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के चेहरे को आगे किया है तो वहीं कांग्रेस का चेहरा सीएम सिद्धारमैया खुद हैं.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को होने वाली समस्याओं को मोबाइल 3 ऐप के जरिए आसान किया जाएगा. इन तीन मोबाइल ऐप का नाम इलेक्शन ऑफिसर्स डायरेक्टरी, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट रिपोर्टिंग और इलेक्शन क्विज हैं. इन ऐप के जरिये वोटर्स को पोल अधिकारियों के नंबर, आचार संहिता और मतदान से जुड़ी सभी सूचनाएं प्राप्त हो सकती है.

इलेक्शन डायरेक्टरी:
इस ऐप के जरिये विधानसभा के चुनाव अधिकारियों और पोलिंग स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट:
इस ऐप से कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकता हैं. ऑडियो और वीडियो के जरिए सबूत भी अपलोड किया जा सकता है.

जनरल इलेक्शन क्विज:
इस ऐप में यूजर से चुनाव से जुड़े दस सवाल पूछे जाएंगे और सही जवाब देने पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इससे मतदाताओं को वोटिंग करने में प्रोत्साहन मिलेगा.

ये हैं भारत के घातक हथियार जो दुश्मन देश को पल भर में कर सकते हैं तबाह

भारत अब अपनी आधुनिक सैन्य शक्ति की बदौलत वैश्विक ताकत के रूप में उभर रहा है. आजादी के बाद से भारत ने थल, जल और वायु सेनाओं में काफी निवेश किया और आधुनिक हथियार विकसित किए. आईए जानते है देश को शक्तिशाली बनाने वालें उन हथियारों के बारें में जिनसे दुश्मन डर से थर्राते है.

Photo Credit: PTI

सुखोई-30: नई तकनीक से पूरी तरह से लैस सुखोई-30 भारतीय सैन्य शक्ति की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है. रूस में निर्मित इस जेट फाइटर को दुनिया के बेहतरीन एयरक्राफ्ट्स में गिना जाता है. यह विमान आकाश में 2100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 3 हजार किलोमीटर तक की गहराई में जाकर हमला करने में सक्षम है. इसे हर मौसम में उड़ान भरकर हवा से हवा सहित हवा से जमीन पर हमला करने में महारथ हासिल है.

Photo Credit: Facebook

ब्रह्मोस मिसाइल: ध्वनि से तीन गुना तेज ब्रह्मोस मिसाइल देश की थल और जल दोनों सेनाओं को शक्तिशाली बनाती है. साथ ही वायुसेना में सुखोई-30 के साथ शामिल करने की तैयारी की जा रही है. ब्रह्मोस मिसाइल जमीन तथा समुद्र में स्थित टारगेट को भेद सकती है. इसका इस्तेमाल पहाड़ी क्षेत्रों में छिपे दुश्मनों के लिए भी किया जा सकता है. नेवी ने अपनी कई युद्धपोतों पर इस मिसाइल को तैनात किया है.

Photo Credit: Facebook

आईएनएस विक्रमादित्य: लगभग 20 मंजिला इमारत जितना ऊंचा यह युद्धपोत समुद्र में चलते फिरते किले के समान है. आईएनएस विक्रमादित्य 8 हजार टन से अधिक भार ढोने और 13 हजार किलोमीटर तक अपनी गतिविधियां चलाने में सक्षम है. इस पर 1600 नौसैनिकों सहित मिग-29-के लड़ाकू विमान, कामोव-31, कामोव-28, सीकिंग, एएलएच ध्रुव और चेतक हेलिकॉप्टरों के अलावा तीस विमान और एंटी मिसाइल प्रणालियां तैनात होती है.

आईएनएस अरिहंत: यह देश की पहली स्वदेशी परमाणु पनडुब्बी है. आईएनएस अरिहंत बेहद उन्नत पनडुब्बी है जो कई महीनों तक बिना दुश्मन को पता चले पानी के अन्दर छिपी रह सकती है. छह हजार टन वजनी अरिहंत में 750 किलोमीटर से लेकर 3500 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली मिसाइलों से सुसज्जित हैं.

Photo Credit: Facebook

अग्नि-3 मिसाइल: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अग्नि-3 मिसाइल को देश में ही विकसित किया है. परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम अग्नि-3 की मारक क्षमता 3,000 किलोमीटर से 5,000 किलोमीटर है. अग्नि-3 को 600 से 1800 किलो तक परमाणु विस्फोटकों  के साथ देश के किसी भी हिस्से से दागा जा सकता है. जून 2011 से यह सेना के बेड़े में शामिल है.

Photo Credit: Facebook

अर्जुन टैंक: स्टील और सेरेमिक से बना भारत का आक्रामक अर्जुन टैंक थल सेना की ताकत को कई गुना बढ़ता है. आधुनिक हथियार और तकनीक इस टैंक को और भी विध्वंसक बनाती है. इसकी 120 एमएम की तोप से परंपरागत गोलों के साथ ही निर्देशित मिसाइलें भी दागी जा सकती हैं. इससे रात के समय में दुश्मन के छुपे हुये ठिकानों को भी स्कैन किया जा सकता है. अर्जुन टैंक में लेजर चेतावनी रिसीवर और जैमर लगा हुआ है जिससे दुश्मनों की तरफ से होने वाले हमलों को भापकर जवाबी कार्यवाही की जा सकती है.

भारत में हनीमून मानाने के टॉप 5 डेस्टिनेशन

शादी दो दिलों का मिलन और दो आत्माओं का संगम होता है. ये वो खूबसूरत एहसास है जिसे महसूस करने के लिए ज्यादातर लोग बेकरार रहते हैं. दो लोगों की शादी से दो परिवार भी करीब आते हैं. शादी के बाद पति-पत्नी एक दुसरे को समझने के लिए हनीमून पर जाते हैं.

ज्यादातर कपल्स यह तय नहीं कर पाते हैं हनीमून पर कहां जाएं. आइए हम आपको बताते हैं कि भारत में आप कहां अपने हमसफर के साथ हनीमून मानाने जा सकते हैं.

उदयपुर:

उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. हनीमून मानाने वाले कपल्स के लिए यह बेहद खुबसूरत विकल्प है. इस जगह पर आप राजाओं जैसे ठाठ के साथ सुंदर नजारों की लुत्फ उठा सकते हैं. उदयपुर में एयरपोर्ट भी है जहां मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और एनी शहरों से फ्लाइट जाती हैं.

कश्मीर:

कश्मीर घाटी को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. हनीमून के लिए कश्मीर किसी सपने से कम नहीं. कश्मीर के बर्फीले पहाड़ और खूबसूरत वादियां अपने हमसफ़र के साथ वक्त बिताने के लिए बेस्ट जगह हैं. यहां अप्रैल-मई में भी गर्मी नहीं होती. कश्मीर की गुलमर्ग, सोनमर्ग की हसीन वादियां आपके हनीमून को सदा के लिए यादगार बना देगी.

मनाली:

हिमाचल प्रदेश यह शहर साल भर पर्यटकों को आकर्षित करते है. हनीमून के लिए ये बहुत ही अच्छा विकल्प है. मनाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर. इस शहर के चारों ओर हरे-भरे जंगल और पहाड़ों की चोटियां हैं. बर्फ से ढकी वादियों के बीच आप अपनी साथी के साथ खुबसूरत वक्त बिता सकते हैं.

केरल:

कहते हैं कि दक्षिण भारत के इस शहर में हर किसी को एक बार जरुर जाना चाहिए. केरल को गॉड्स ओन कंट्री भी कहा जाता है. हनीमून के लिए जाना हो केरल दुनिया में सबसे अच्छी जगहों में से एक है. केरल में आप मुन्नार, अलेप्पी, कोच्ची और थेक्कडी जा सकते हैं. यहां हाउस बोट में आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं. केरल में झीलें, कॉफी के बागान, स्पा और स्पाइस सब कुछ है.

गोवा:

गोवा के बीच हनीमून कपल्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. गोवा में वह सबकुछ है जो कपल्स को चाहिए होता है. यहां की सफेद रेत में हाथों में हाथ डालकर चलना हर कपल का सपना होता है. चमकती रेत, बड़ी-बड़ी समुद्री लहरें, आसमान छूते नारियल के पेड़ और शानदार सी-फूड यहां के मुख्य आकर्षण है.

रेसिपी: गर्मी के मौसम में कूल रहने के लिए पिए Apple Mojito

गर्मी का मौसम चल रहा है और इस मौसम में सभी का दिल कोई भी ठंडी ड्रिंक पीने का करता है. ये ड्रिंक्स हमें तरोताज़ा रखती हैं, हमारे शरीर में पानी की कमी को पूरा करती हैं. अगर ड्रिंक्स किसी फल से बनाई जाए तो इससे हमें जरुरी विटामिन भी मिलते हैं.

इस गर्मी में अपनी प्यास को बुझाने और अपने शारीर को हाईड्रेट रखने के लिए आप एप्पल मोजितो का सेवन कर सकते हैं. यह ड्रिंक घर पर मिनटों में आसानी से बनाई जा सकती है. यह गर्मियों में आपके सेहत के लिए बेहद फायदेमंद और रिफ्रेशिंग ड्रिंक है.

Apple Mojito बनाने के लिए लगने वाली सामग्री

ताजा सेब

नींबू का रस

पुदीने की पत्तियां

चीनी स्वाद अनुसार

सोडा

बर्फ

बनाने की विधि

बारीक कटे हुए सेब के टुकड़े और पुदीने की पत्तियों को एक गिलास में डालें

बेहतर स्वाद के लिए उन्हें से अच्छे से मिक्स करके शेक कर लें

अब इसमें थोड़ा नींबू का रस, चीनी का घोल और सोडा डालें

अपने ड्रिंक को रिफ्रेसिंग बनाने के लिए इसमें बर्फ को तोड़कर डालें

इसे बारीक कटे हुए सेब और पुदीने की पत्तियों से गार्निश कर सर्व करें.

Credit: Delhi Highway Restaurant

दुनिया के वो 5 खतरनाक बम, जो पल भर में कर सकते हैं लाखों को खत्म

आज दुनियाभर में विध्वंसक हथियार बनाने की होड मची हुई है. हिरोशिमा व नागासाकी में दो परमाणु बमों के हमलें के बाद हुई तबाही से कोई अनजान नहीं है लेकिन इसके बावजूद हर देश सुरक्षा के नाम पर खतरनाक हथियारों के भंडार बढा रहा है. तो आईये आज जानते है की कौन से हथियार सबसे ज्यादा विध्वंसक है और कितनी तबाही मचा सकते है.

Photo Credit: Facebook

हाइड्रोजन बम:

शायद आप नहीं जानते होंगे की हाइड्रोजन बम परमाणु बम से भी जादा खतरनाक  है. इसे थर्मो-न्यूक्लियर बम भी कहा जाता है क्योंकि संलयन की प्रक्रिया के लिए बहुत ज्यादा ऊष्मा ऊर्जा की जरूरत होती है. अमेरिका ने हाइड्रोजन बम का पहला सफल परीक्षण किया था. इस दौरान 10 हजार किलोटन ऊर्जा का उत्पन्न हुआ था जो हिरोशिमा और नागासाकी पर गिरे बम की तुलना में कई सौ गुना ज्यादा है.

Photo Credit: Facebook

परमाणु बम:

यह दुनिया का दूसरा सबसे खरतनाक हथियार है. थोड़ी से यूरेनियम या प्लुटोनियम के साथ भी परमाणु बम एक पूरे शहर को नष्ट करने की ताकत रखता है. इसके अलावा विस्फोट के बाद होनेवाले घातक विकिरण से कई वर्षों तक शहर को निर्वासित कर सकता है. आज लगभग हर शक्तिशाली देश के पास परमाणु बम मौजूद है.

Photo Credit: Facebook

फादर ऑफ ऑल बम (एफओएबी):

एफओएबी सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम माना जाता है. रूस ने सबसे पहले इसका परीक्षण 11 सितंबर, 2007 में किया था. यह लगभग परमाणु बम जितनी ही तबाही मचा सकता है, लेकिन इससे रेडिएशन का खतरा नहीं होता है. यह जमीं से ऊपर ही फटता है और फिर हवा में मौजूद ऑक्सीजन के साथ क्रिया करता है और अपनी ताकत को कई गुना बढ़ा लेता है.

Photo Credit: Facebook

मदर ऑफ ऑल बम (एमओएबी):

यह बम लगभग एफओएबी जैसा ही होता है, लेकिन विनाश करने की इसकी क्षमता आधी होती है. एमओएबी बम लगभग सवा तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाली हर एक चीज को बर्बाद करने की क्षमता रखता है. अमेरिका ने पहली बार इसका परीक्षण 2003 में इराक युद्ध शुरू होने से पहले किया गया था.

Photo Credit: Facebook

नापलम बम:

इसे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान विकसित किया गया था. नापलम बम जेलिंग एजेंट और पेट्रोलियम का मिश्रण है जो विस्फोट के बाद त्वचा को गंभीर रूप से जख्मी कर इंसान को मौत के घाट उतार देता है. वर्ष 1945 में अमेरिका ने टोक्यो पर नापलम बम गिराया था जिसमें 100,000 नागरिकों की मौत हुई थी.